Placeholder canvas

IPL 2022: मैच से पहले श्रेयस अय्यर को लगा झटका, KKR के 2 दिग्गज खिलाड़ी पांच मैच से हुए बाहर

kkr

IPL 2022 का इंतजार लगभग समाप्त होने वाला है। 26 मार्च को इस नए सीजन का आगाज हो जायेगा जहा कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगी। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2022 की शुरूआत से पहले ही बड़ा झटका लग चुका है। 

ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी मिस करेंगे मैच

Aaron Finch Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और एरॉन फिंच कोलकाता के पहले पांच मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इसका खुलासा खुद केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने किया है। कोलकाता ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

वहीं फिंच को इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा, लेकिन अब ये दोनों ही खिलाड़ी शुरुआती पांच मैचों के लिए अवेलेबल नहीं होंगे। दोनों ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर टीमों का हिस्सा हैं और वो सीरीज खत्म होने के बाद ही वो IPL के लिए उपलब्ध होंगे।

हसी ने कहा, इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे पहले

David Hussey 1

डेविड हसी ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। डेविड हसी ने कहा, 

“ये एक चिंता की बात है। आप हमेशा अपने बेस्ट खिलाड़ियों को उपलब्ध चाहते हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट ही प्राथमिकता होनी चाहिए। हर क्रिकेटर अपने देश के लिए खेलना चाहता है।”

कहा जा रहा था कि कोलकाता के पास एक अच्छा विकेटकीपर नही है जिससे उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। लेकिन माइकल हसी ने कहा कि ऐसा नहीं है। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि,

“नहीं ऐसा नहीं है मुझे नहीं लगता कि हमारे पास अच्छे विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं हैं। हमारे पास शेल्डन जैक्सन हैं जो रणजी ट्रॉफी में कमाल फॉर्म में रहे हैं। वो टीम के साथ काफी समय से जुड़े हुए हैं। हमारे पास सैम बिलिंग्स भी हैं जो इंग्लैंड के लिए विकेटकीपिंग भी करते हैं। अब सपोर्ट स्टाफ की जिम्मेदारी है कि वो खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन कैसे लेते हैं।”

ALSO READ:धोनी-कोहली नहीं, श्रेयस अय्यर ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय टीम का सबसे बेहतरीन कप्तान, जमकर किया तारीफ़

IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस को क्यों नहीं किया रिटेन, Rohit Sharma ने खुद खोला राज़

Rohit Sharma

IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च को होने वाली है। इसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारी पूरी कर रही हैं। अलग अलग टीमों के कप्तान और कोच मीडिया से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत कर रहे है। ऐसे में बुधवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान Rohit Sharma ने गुजरात टाइटंस के कप्तान और अपने IPL के पूर्व साथी हार्दिक पंड्या के बारे में भी बात की। 

Rohit Sharma ने कहा हार्दिक का बड़ा योगदान

rohit hardik

Rohit Sharma ने प्रेस से बातचीत में हार्दिक पांड्या के योगदान और भूमिका के बारे में बात की और कहा,

“देखिए इसमें तो कोई शक ही नहीं है कि हार्दिक पांड्या हमारी टीम के बेहद अहम सदस्य थे। ये बात तो मैंने शुरुआत में ही कही थी कि जो भूमिका उन्होंने इस फ्रेंचाइजी टीम के लिए निभाई है उसका बहुत ही बड़ा असर है। उनके योगदान को किसी भी तरह से अनदेखा नहीं किया जा सकता या भुलाया नहीं जाएगा। हमारी टीम ने जो कुछ भी सफलता हासिल की है इसमें उनका योगदान बहुत ही बड़ा रहा है जब तक वह इस टीम में थे।”

Rohit Sharma ने बताया कि आगे हार्दिक पांड्या के करियर में बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि वे अब खुद एक कप्तान बन गए हैं। उन्होंने कहा,

“अब उनके लिए भी एक बहुत अलग की चुनौती सामने आने वाली है क्योंकि वह अब टीम के कप्तान की भूमिका में होंगे। उनको लिए अब उस फ्रेंचाइजी टीम के साथ चुनौती बड़ी होने वाली है। लेकिन जब तक वो इस टीम में थे तो जो भी उनको भूमिका दी गई थी उसे बेहद शानदार तरीके के साथ निभाया। हर कोई तो उनके जैसा इस भूमिका को नहीं निभा सकता है लेकिन और भी कई ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने टीम की सफलता में उतना ही योगदान दिया। उन सभी के बारे में हमेशा बात नहीं की जाती है लेकिन हम किसी भी एक को अनदेखा नहीं कर सकते।”

Hardik Pandya

ALSO READ:सारा टेलर और रविंद्र जडेजा का प्राइवेट चैट हुआ लीक, अकेले में पूल के पास मिलने को हुई थी बेताब, किया था 12 मैसेज

घर में खेलने का कोई फायदा नही

rohit sharma mi

इस साल सभी मुकाबले महाराष्ट्र में होने है जिसको लेके Rohit Sharma शर्मा ने कहा कि इसमें कोई होम एडवांटेज नही है। Rohit Sharma ने कहा,

“देखिए अगर आपने देखा तो टीम नई है और ज्यादातर खिलाड़ियों को मुंबई में खेलने का अनुभव नहीं है। मैं, इशान, बुमराह और सूर्या ही ऐसे हैं जो यहां खेल चुके हैं। लिहाजा होम कंडीशन का फायदा जैसा कुछ नहीं होने वाला।”

ALSO READ:IPL 2022: इन 3 खिलाड़ियों को धोनी नहीं देंगे Chennai Super Kings के प्लेइंग XI में मौका, बेंच पर ही बैठेंगे पूरा सीजन

ICC ने जारी की रैंकिंग Ravindra Jadeja बने विश्व के नंबर 1 ऑलराउंडर, जानिए रोहित और कोहली की रैंकिंग

Ravindra Jadeja

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में ताज़ा टेस्ट रैंकिंग जारी की दी है। भारतीय ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे छोड़ एक बार फिर से नंबर-1 रैंकिंग हासिल कर ली है। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करे तो रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह 7वें स्थान पर आ गए हैं। 

बता दे की काफी समय से Ravindra Jadeja और कैरेबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर के बीच लगातार नंबर एक ऑलराउंडर की जंग चल रही थी। जडेजा के 385 और होल्डर के 357 रेटिंग पॉइंट हैं। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

बाबर आजम ने रैंकिंग में लगाई छलांग 

ICC

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 196 की शानदार पारी खेली जिससे उन्हें अपनी रैंकिंग में फायदा मिला। बाबर अब 8वें स्थान से तीन पायदान छलांग लगाकर टॉप-5 में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप-10 में रोहित के अलावा विराट कोहली और ऋषभ पंत समेत तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं।

Ravindra Jadeja

विराट कोहली 9वें और ऋषभ पंत 10वें स्थान पर बरकरार हैं। श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को एक स्थान का नुकसान हुआ और अब वह टॉप-5 से बाहर होकर छठे स्थान पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन अभी भी टॉप पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ तीसरे और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चौथे स्थान पर हैं।

ALSO READ:ICC WWC 2022: कप्तान मिताली राज ने यास्तिका भाटिया को नहीं, इन्हें बताया जीत का असली हीरो, अगले मैच का बताया प्लान

Ravindra Jadeja बने दुनिया एक नंबर 1 ऑलराउंडर

ICC 1

ऑलराउंडर रैंकिंग की बात करे तो Ravindra Jadeja ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है वही ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को ऑलराउंडर्स की लिस्ट में फायदा हुआ है। वह अब 9वें से 8वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन चौथे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांचवें स्थान पर हैं। भारत के रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर बने हुए हैं, जिसमें टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस अभी भी मौजूद हैं। 

ALSO READ:ICC WWC 2022: बांग्लादेश पर बंपर जीत के बाद भारत का सेमीफाइनल पहुंचने का समीकरण हुआ तैयार, ऐसे समझे पूरी गणित

IPL 2022: मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, पहले दो मैच से बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी

DELHI CAPITALS

फैंस का इंतजार लगभग खत्म होने को है क्यूंकि IPL 2022 एक हफ्ते के अंदर शुरू होने वाला है। सभी टीमें अपनी तैयारियां पूरी करने में लगी है लेकिन एक टीम है जिसके प्लान में खलल डल चुका है। दिल्ली कैपिटल्स का सबसे खतरनाक खिलाड़ी पहले दो मैच में खेलता नही नजर आएगा। 

ये तेज गेंदबाज नही खेलेगा पहले दो मैच

anrich delhi

दिल्ली कैपिटल्स के घातक तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे अभी भी पूरी तरह से अपनी चोट से ठीक नही हुए हैं। कुछ दिन पहले वह IPL के 15वें सीजन में शामिल होने के लिए मुंबई तो पहुंच गए हैं, लेकिन कम से कम दो शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। दिल्ली को उम्मीद है कि सात अप्रैल तक नोर्त्जे फिट हो जाएंगे। वे लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलते दिख सकते हैं।

एनरिक नॉर्खिया

यह दिल्ली के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि नोर्त्जे टीम के एक अहम खिलाड़ी है और अपने बल पे मैच पलटने का दम रखते हैं। दिल्ली को अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को मुंबई इंडियंस, दूसरा मुकाबला दो अप्रैल को गुजरात टाइटंस और तीसरा मुकाबला सात अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलना है।

28 वर्षीय नोर्त्जे फिलहाल क्वॉरंटीन में हैं और वह जल्दी ही इसे खत्म कर अभ्यास शुरू कर देंगे। मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली की टीम ने उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उन्हें कगिसो रबाडा के ऊपर तरजीह दी गई। नोर्त्जे नवंबर 2021 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। नोर्त्जे ने 2020 के IPL सीजन में 16 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे।

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल की शुरुआत से पहले मयंक अग्रवाल ने की विजेता की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सबसे मजबूत

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

DELHI CAPITALS

ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेब्बर, अभिषेक शर्मा, कमलेश नागरकोटी, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव , रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, विक्की ओस्तवाल, सरफराज खान।

ALSO READ:IPL में नया रोल मिलने के बाद सुरेश रैना ने CSK के साथी खिलाड़ी को दिया खास संदेश, इस सीजन में दिखेगा नया अवतार

AUS vs PAK: हसन अली की यॉर्कर गेंद स्टंप पर लगने पर भी नहीं गिरी बेल्स, फिर भी अंपायर ने दिया आउट, जाने क्यों

alex carey

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे AUS vs PAK) पर है और दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और अंतिम टेस्ट लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन, यानी मंगलवार को मैदान पर एक ऐसा वाक्य हुआ जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए। 

स्टंप पर गेंद लगकर भी नही गिरी बेल्स

Pakistan vs Australia 3rd Test alex carey

दरअसल हुआ यूं कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ओवर कर रहे थे। अपने ओवर में हसन अली ने एक खतरनाक यॉर्कर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को डाली जो सीधे ऑफ स्टंप पर जा कर लगी। लेकिन उस गेंद के स्टंप पर लगने के बाद भी गि​ल्लियां नहीं गिरी। 

ऐसा होने पर सब जानते हैं कि यह आउट नही होता पर फिर भी इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे सबने चौंका दिया। इस यॉर्कर के बाद मैदानी अंपायर अलीम दार ने कैरी को आउट दे दिया और सबको हैरान कर दिया। यह नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

क्यों दिया अंपायर ने आउट

Pak

रिप्ले में साफ दिख जाता है कि गेंद स्टंप को छूकर निकली है, लेकिन उससे बेल्स नहीं गिरी। गेंद स्टंप पर लगने के बाद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के पास पहुंच गई। रिजवान के पास भी गेंद एक थप्पा लगने के बाद पहुंची। लेकिन फिर भी अंपायर दार ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आउट दे दिया। 

दरअसल अंपायर को यह लगा कि गेंद बल्ले के किनारे से लगी है, जबकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है। एलेक्स कैरी ने इसके तुरंत बाद रिव्यू लेने का फैसला लिया और वह उनके पक्ष में गया। 

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल की शुरुआत से पहले मयंक अग्रवाल ने की विजेता की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सबसे मजबूत

कैरी ने इसके बाद टीम के लिए एक शानदार हाफ सेंचुरी लगा दी। अपनी फिफ्टी जड़ने के बाद एलेक्स केरी पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 105 गेंदों पर 67 रन बनाए। बाद में कैरी को नोमान अली ने अपना शिकार बनाया।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और विकेटकीपर एलेक्स कैरी की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 135 रन की शानदार साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में 391 रन बनाये। जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 1 विकेट गंवाते हुए 90 रन बना लिए।

ALSO READ:IPL 2022: Lucknow Super Giants को मिला मार्क वुड का रिप्लेसमेंट, इस खिलाड़ी की एंट्री से दहशत में विरोधी टीमें

ICC WWC 2022: भारत हो सकता है वर्ल्ड कप का तीसरा सेमीफाइनलिस्ट, जानिए कैसे बन रहा है समीकरण

INDIA WOMAN TEAM

ICC महिला विश्व कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022) के आधे से ज्यादा मैच पूरे हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस ICC विश्व कप पहली सेमीफाइनलिस्ट बन चुकी है। यानी, अब सिर्फ 3 टीमों का टिकट और कन्फर्म होना है। इसके लिए काफी सारे दावेदार हैं और उनमें एक भारतीय टीम भी है। 

कैसे पहुंचेंगे सेमीफाइनल में?

india icc womens world cup 2022

मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मंगलवार यानी 22 मार्च को अपने ICC महिला विश्व कप 2022 के छठे मैच में हैमिल्टन में बांग्लादेश को 110 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। जीत के लिए 230 रनों का पीछा करते हुए, बांग्लादेश 40.3 ओवर में सिर्फ 119 रनों पर सिमट गया और भारत ने विश्व कप की अपनी तीसरी जीत हासिल की। 

इस बड़ी जीत से भारत ने अपने NRR (+0.768) को काफी अच्छा कर लिया है और वे अब छह मैचों में छह अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजदू है। अगर भारत रविवार यानी 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत लेता है, तो वह सेमीफाइनल के लिए बिना किसी दिक्कत के क्वालीफाई कर लेगा।  

हालांकि, अगर टीम हार जाती है, तो केवल अच्छी NRR से ही भारतीय टीम अपनी सेमीफाइनल बर्थ बचा सकती है। फिलहाल भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने का प्रबल दावेदार है, लेकिन अगर वह साउथ अफ्रीका से बुरी तरह हारती है तो वह अपनी जगह इंग्लैंड या वेस्टइंडीज के हाथों गंवा सकता है।  

ALSO READ:ICC WWC Point Table: बांग्लादेश को बुरी तरह से हराने के बाद पॉइंट टेबल में भारत को मिला जबरदस्त फायदा, देखें भारत की रैंकिंग

भारत की बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत

india vs ban

मंगलवार को भारत ने बांग्लादेश को 110 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 119 रन ही बना सकी। भारत की ओर से गेंदबाजी में स्नेह राणा ने सबसे अधिक 4 विकेट 10 ओवर में 30 रन देते हुए लिए। वहीं 50 रन की पारी खेलने वाली यस्तिका भाटिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ALSO READ:IPL 2022: Lucknow Super Giants को मिला मार्क वुड का रिप्लेसमेंट, इस खिलाड़ी की एंट्री से दहशत में विरोधी टीमें

IPL 2022: नई टीम, नया कोच, अब लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच से पहले लॉन्च की नयी जर्सी, देखें तस्वीरें

Lucknow Super Giants

IPL के 15वा सीजन शुरू होने में चंद दिन बाकी है और इसके शुरू होने से पहले नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। लखनऊ की टीम ने अपनी जर्सी का आखिरकार खुलासा कर दिया है। लखनऊ ने जर्सी का रंग बाकी सभी टीमों से काफी अलग रखा है। 

गाने के साथ की जर्सी लॉन्च

badshah lsg

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना टीम एंथम भी लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘अब अपनी बारी है’। अहमदाबाद के अलावा लखनऊ भी इस साल पहली बार इस लीग में एंट्री कर रही है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम एंथम के साथ जर्सी को पोस्ट किया है। कुछ समय पहले अहमदाबाद ने अपनी जर्सी लॉन्च की थी जिसके बाद लखनऊ की जर्सी को देखने के लिए फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। टीम की जर्सी का रंग नीले रंग के शेड में है। 

हालांकि फैन्स को लखनऊ की प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों द्वारा पहनी गई जर्सी से काफी अंदाजा हो गया था कि लखनऊ के खिलाड़ी किस रंग में खेलते दिखने वाले है। लखनऊ ने अपनी जर्सी के लिए फैन्स को काफी लंबा इंतजार करवाया। 

ALSO READ: IPL 2022: धोनी को मिला दीपक चाहर का रिप्लेसमेंट, 19 साल का यह खिलाड़ी लेगा जगह, वर्ल्ड कप में भी मचा चुका धमाल

लखनऊ ने बनाई तगड़ी टीम

Lucknow Supergiants

लखनऊ टीम की कमान भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पंजाब के पूर्व कप्तान केएल राहुल के हाथों में है। वही, लखनऊ ने एंडी फ्लॉवर को अपना कोच नियुक्त किया है। लखनऊ ने मेगा ऑक्शन से पहले राहुल, मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ा था। 

जिसके बाद मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने दुश्मंता चमीरा, दीपक हु्ड्डा, मनीष पांडे, आवेश खान जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। गौतम गंभीर टीम के मेंटर की भूमिका में दिखेंगे। वही, लखनऊ अपने पहले IPL सीजन की शुरुआत दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से करेगी जो कि 28 मार्च को खेला जाना है। 

ALSO READ:IPL 2022: PUNJAB KINGS छोड़ने के बाद पहली बार बोले KL Rahul, बताया- प्रीति जिंटा की टीम से अलग होने का कारण

IPL 2022: स्टार्स स्पोर्ट्स ने किया ऐलान, अनसोल्ड सुरेश रैना को इस रोल में किया लांच फैंस हुए उत्साहित

Suresh Raina

IPL 2022 के लिए अब एक हफ्ता भी बाकी नही रह गया है और फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। वही, एक खिलाड़ी जो मेगा नीलामी में अनसोल्‍ड रह गया था, वो अब इस टूर्नामेंट में वापसी कर रहा है और यह खबर पक्की हो गई है। सुरेश रैना अब नए अवतार में आगामी टूर्नामेंट में नज़र आएंगे। 

दिखेगा मिस्टर IPL का नया अंदाज़

Suresh raina commentary

मिस्‍टर IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना IPL के 15वें संस्‍करण में कमेंट्री में डेब्‍यू करने वाले हैं और यह अब पक्का हो गया है। बेंगलुरु में हुए दो दिन के मेगा नीलामी में सुरेश रैना को कोई खरीदार नहीं मिला था। उनका नाम नीलामी के दौरान एक बार आया था। रैना ने IPL से संन्‍यास नहीं लिया है और विकल्‍प खिलाड़ी के रूप में उन्‍हें कोई भी फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ सकती है।

स्टार स्पोर्ट्स की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि सुरेश रैना इस बार उनके कमेंट्री पैनल में शामिल होंगे और कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी कमेंट्री करते दिखेंगे।  

Screenshot 20220322 193924 Chrome

रवि शास्त्री ने पहले भी खूब कमेंट्री की हैं, लेकिन सुरेश रैना पहली बार इस भूमिका में नजर आएंगे। इसको लेकर फैंस उस वक्त का इंतजार कर रहे हैं, जब लोग उन्हें टीवी पर कमेंट्री करते हुए सुनेंगे और देखेंगे।

ALSO READ:IPL में नया रोल मिलने के बाद सुरेश रैना ने CSK के साथी खिलाड़ी को दिया खास संदेश, इस सीजन में दिखेगा नया अवतार

नही मिला रिप्लेसमेंट के तौर पर भी मौका

suresh raina

सुरेश रैना इससे पहले IPL मे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए काफी नजर हैं। जब दो साल के लिए सीएसके पर बैन लगा था तब वे गुजरात लायंस की टीम से जुड़े थे और कप्तानी भी कर रहे थे। मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना ने अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा था। 

लेकिन उन्हें इतनी बड़ी कीमत पर खरीदेन में किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई। हाल ही में कुछ खिलाड़ी चोटिल होकर IPL से बाहर हुए तो सबको लगा कि सुरेश रैना उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पर अब सुरेश रैना नए अंदाज में दिखने को पूरी तरह तैयार हैं। 

ALSO READ:धोनी-कोहली नहीं, श्रेयस अय्यर ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय टीम का सबसे बेहतरीन कप्तान, जमकर किया तारीफ़

IPL 2022: धोनी को मिला दीपक चाहर का रिप्लेसमेंट, 19 साल का यह खिलाड़ी लेगा जगह, वर्ल्ड कप में भी मचा चुका धमाल

दीपक चाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। इस नए सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। हाल ही में कुछ दिन पहले मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा जब दीपक चाहर लगभग आधे सीजन के लिए चोट के चलते बाहर हो गए। 

CSK के स्टार गेंदबाज की अनुपस्थिति से टीम को काफी नुकसान हुआ क्योंकि IPL मेगा ऑक्शन में चहर को 14 करोड़ में खरीदा गया था। वही वह टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी भी हैं। अब कप्तान धोनी भी इस वक्त यही सोच रहे होंगे कि IPL के इस सीजन कौन दीपक चाहर को रिप्लेस करेगा।

ये युवा खिलाड़ी IPL में कमाल करने को तैयार

Rajvardhan Hangargekar CSK

पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने चेन्नई को सलाह देते हुए बताया है कि चहर की जगह अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ी 19 साल के राजवर्धन हंगारेकर को खिलाना चाहिए। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में उन्होंने कहा, 

इरफ़ान पठान

“CSK के पास शार्दुल ठाकुर नहीं हैं तो इसलिए आपको यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि एक  रिप्लेसमेंट मिल जाए। उनके पास एक लड़का है जो जवान है, अभी अपनी छाप छोड़ रहा है। उसका नाम हंगारेकर है। आप जानते हैं कि वह एक शानदार युवा प्रतिभा है। अगर कोई युवा खिलाड़ी दूसरी टीम में आता है तो मैं थोड़ा अधिक चिंतित हो सकता हूं, लेकिन सीएसके में एमएस धोनी जैसा कप्तान है। उनका कप्तान स्टंप के पीछे है और इससे युवा खिलाड़ियों के लिए चीजें बहुत आसान हो जाती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि चेन्नई को लगभग रिप्लेसमेंट मिल गया है।” 

ALSO READ:ICC Women’s World Cup पाकिस्तान की जीत के बाद भारत को फायदा, भारतीय टीम खेलेगी सेमीफाइनल, जानिए कैसे बनेगा समीकरण

राजवर्धन हैगरगेकर

राजवर्धन हंगरगेकर ने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था, जिस वजह से IPL मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा था।

IPL 2022 के लिए CSK की टीम

रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, दीपक चाहर, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, डेवोन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो , शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, एन जगदीसन, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा।

ALSO READ:IPL 2022: विराट कोहली या रोहित शर्मा को नहीं, इस खिलाड़ी को संगकारा ने बताया सबसे विनाशकरी प्लेयर

ICC Women’s World Cup पाकिस्तान की जीत के बाद भारत को फायदा, भारतीय टीम खेलेगी सेमीफाइनल, जानिए कैसे बनेगा समीकरण

INDIA WOMEN

ICC महिला विश्व कप 2022 इस समय न्यूजीलैंड में चल रहा है, जहा कुल 31 मुकाबलों में से 20 मैच पूरे हो चुके हैं। भारतीय टीम इस समय चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का अपना पहला मैच जीत लिया जिससे कैरिबियाई टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।

वही  पाकिस्तान की टीम को ICC वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 को पहली जीत के साथ पाकिस्तान की टीम के सेमीफाइनल की रेस में कुछ ही फीसदी तक चांस बने हुए हैं। हालांकि, पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से मिली जीत के कारण भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना अब आसान हो गया है।

वही, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 मार्च को रोमांचक मैच में भारत को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया और टूर्नामेंट में अब तक अपने सारे मैच जीते। अब सवाल ये है कि भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना पड़ेगा। 

भारत के अभी भी बचे हैं दो मुकाबले

india bcci women

भारत की महिला क्रिकेट टीम अब तक अपने पांच मैच खेलने के बाद दो जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, उनके पास में चार अंक हैं। अब, ऑस्ट्रेलिया के अलावा किस टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है, यह सबसे बड़ा सवाल है। 

ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में पांच जीत के बाद 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। कैरेबियाई टीम पाकिस्तान से हार के बाद तीसरे स्थान पर बना हुआ है, जबकि भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड चार अंकों के साथ बराबरी पर हैं और क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

ALSO READ:WWC Points Table: पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद पॉइंट टेबल में देखें किसे हुआ फायदा, जानिए भारत की रैंकिंग में क्या हुआ बदलाव

कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम ICC वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

CRICKET WC 2022 Women

भारत अभी भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है, यह देखते हुए कि वे अगले दो मैच बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत जाता है। अगर भारत बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है तो उसके कुल आठ अंक हो जाएंगे। 

हालाँकि, वेस्टइंडीज भी लीग राउंड को आठ अंकों के साथ समाप्त कर सकता है और कम NRR के साथ भारत से नीचे, चौथे स्थान पर रह जाएगा। वही, अगले दो मैचों में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान और बांग्लादेश से होगा और अगर वह दोनों मैच जीत जाती है तो उसके भी आठ अंक हो जाएंगे। 

इसलिए, यदि वेस्टइंडीज अपने अगले गेम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने में फेल हो जाता है, और भारत बांग्लादेश के खिलाफ बड़े अंतर से जीतता है, तो वे NRR के कारण अंक तालिका में विंडीज से ऊपर आ जाएंगे और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।

ALSO READ:ऋषभ पंत की वजह से बेंच पर बैठे ख़त्म हो रहा इन 3 युवा विकेटकीपर का करियर, बल्लेबाजी में पंत पर भी भारी