Placeholder canvas

IPL 2024: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर विराट कोहली की RCB ने की बड़ी गलती, हर हाल में इन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदेंगे धोनी

RCB TEAM (विराट कोहली)

आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट पेश कर दी है। कुल 81 रिलीज किए खिलाड़ियों में कई नाम ऐसे हैं, जिनके ऊपर कई आईपीएल फ्रैंचाइजी की नजर रहने वाली है। जिसमें आज हम आपको आरसीबी के तीन ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जोकि इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी की टीम का हिस्सा बनने की दावेदारी रखते हैं।

हर्षल पटेल

33 साल के हर्षल पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए साल 2021 में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। फिर साल 2022 में 19 और 2023 में 14 विकेट अपने नाम किए। हर्षल पटेल ने विकेट खूब लिए, लेकिन डेथ ओवर्स में काफी रन भी खर्च किए। जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया है।

आरसीबी ने हर्षल पटेल को 10 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। अब इस साल के ऑक्शन में हर्षल पटेल की गेंदबाजी को देखते हुए सीएसके उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है।

हर्षल पटेल डेथ ओवर्स में काफी अच्छी यॉर्कर भी फेकते हैं, तो ऐसे में कप्तान महेद्र सिंह धोनी उन्हें काफी बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं।

वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के मेन स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी पिछले सीजन आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन इस बार फ्रैंचाइजी ने इस अनुभवी गेंदबाज को ऑक्शन में उतारा है। वानिंदु हसरंगा का आरसीबी के साथ सफर काफी अच्छा रहा।

गेंदबाज ने कुल 26 मैचों में 35 विकेट अपने नाम किए हैं। साल 2022 आईपीएल वानिंदु हसरंगा ने 8.13 की इकोनॉमी से 26 विकेट चटकाए थे।

ऐसे में सीएसके लिए वानिंदु हसरंगा एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। चेन्नई की पिच पर स्पिनर्स काफी कमाल करते हैं। इसका सटीक उदाहरण हम पथिराना और महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी के तौर पर पिछले आईपीएल में देख चुके हैं।

जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को एक बार फिर सीएसके अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर सकती है। आईपीएल 2021 में जोश हेजलवुड चेन्नई सुपरकिंग्स का ही हिस्सा थे। लेकिन इसके बाद को दो साल वो आरसीबी के साथ रहे।

हालांकि आईपीएल 2023 में वो चोटों से काफी परेशान रहे थे, सिर्फ तीन मैच खेलने के बाद ही वापस लौट गए थे। आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में 20 विकेट लिए थे।

जोश हेजलवुड को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। अगर वो एक बार फिर सीएसके साथ जुड़ जाते हैं, तो टीम के लिए अच्छे गेंदबाज साबित हो सकते है। साल 2021 में सीएसके से खेलते हुए जोश हेजलवुड ने 9 मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर लिए थे।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज

IND vs SA: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज

suryakumar yadav toss statement

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) साउथ अफ्रीका टीम ( IND vs SA T20I) के साथ 3 टी-20 मैच की सीरीज के लिए रवाना हो चुकी है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में युवा टीम को चुना गया है। लेकिन चोट के बाद वापसी कर रहे गेंदबाज दीपक चाहर टीम (Deepak Chahar) के साथ नहीं गए हैं।

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने साफतौर पर बताया है कि उनके पिता की तबियत खराब होने के चलते उन्होंने ये निर्णय लिया है। साथ ही दीपक चाहर ने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) समेत चयनकर्ताओं से इस बारे में बात की है।

इस वजह से दीपक चाहर नहीं होंगे टीम का हिस्सा

दीपक चाहर ने पिता लोकेंद्र सिंह चाहर को लेकर बताया कि

‘हम उन्हें वक्त रहते अस्पताल लेकर आए, नहीं तो ये खतरनाक हो सकता था। फिलहाल उनकी कंडीशन बेहतर है।’

साथ ही दीपक चाहर ने कहा कि

“वो टीम के साथ सीरीज का हिस्सा होंगें या नहीं, ये पिता की तबियत पर निर्भर करता है।”

दीपक चाहर ने टीम से जुड़ने को लेकर बताया-

“ये मेरे पिता की तबियत पर निर्भर करता है। फिलहाल, मैं उन्हें छोड़कर नहीं जा सकता। देखिए मेरे लिए मेरा पिता ज़रूरी हैं।उन्होंने मुझे वो खिलाड़ी बनाया है, जो आज में हूं.। मैं उन्हें इस कंडीशन में छोड़कर कहीं नहीं जा सकता, मैंने कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं से इसके बारे में बात की है, अब मेरे पिता जब ठीक हो जाएंगे तो मैं फिर वहां जाउंगा।”

उन्होंने आगे बताया,

“मैंने सभी से बात कर ली है। अब जब मेरे पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते मैं नहीं जा पाउंगा, मैंने इस समय सीरीज से खुद को अलग कर दिया है। दीपक ने कहा कि अभी मैं बेटे का धर्म निभाना चाह रहा हूं।”

10 दिसम्बर से होगी दौरे की शुरुआत

वैसे बता दें टीम इंडि साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है, जिसका पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा।

सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान और रविंद्र जडेडा को उप-कप्तान बनाया गया है। टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर दो टेस्ट मैच भी खेलेगी।

तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

ALSO READ: IND W vs ENG W: शेफाली वर्मा का तूफानी अर्द्धशतक गया बेकार, इंग्लैंड की इन 2 खिलाड़ियों के आगे भारतीय टीम ने टेके घुटने, 38 रनों से मिली हार

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान? भारतीय ओपनर ने खुद बताया भविष्य के कप्तान का नाम

ROHIT SHARMA POST MATCH INDIA

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 10 दिसम्बर से साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम (Team India) को पहले साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुकी है. इसके बाद वनडे और फिर टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़ेंगे. इसी सीरीज से एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम की कप्तानी सम्भालेंगे.

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारतीय टीम का कप्तान

रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा ये बड़ा सवाल है. रोहित शर्मा अब 35 साल के हो चुके हैं और अब ज्यादा से ज्यादा वो 2 साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. ऐसे में जब रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ेंगे तो कौन भारतीय टेस्ट टीम का का अगला कप्तान होगा.

वनडे में केएल राहुल मौजूदा समय में विकल्प दिख रहे हैं. वहीं टी20 की कप्तानी के दावेदार हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव हैं, लेकिन टेस्ट टीम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2 नाम सुझाए हैं जो भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं.

आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम का फ्यूचर कप्तान बताया है. शुभमन गिल तो मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आते हैं, लेकिन ऋषभ पंत पिछले साल दिसम्बर में कार एक्सीडेंट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं और भारतीय टीम में उनकी वापसी कब होगी इसका कोई अधिकारिक ऐलान नही हुआ है.

आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को बताया दावेदार

आकाश चोपड़ा ने भविष्य के टेस्ट कप्तान को लेकर बात करते हुए कहा कि

“मैं लंबे समय के बारे में बात कर रहा हूं. यह शुभमन गिल हो सकते हैं. मैं इस समय की बात नहीं कर रहा हूं. मैं बस भविष्‍य के बारे में बात कर रहा हूं. ऋषभ पंत एक और मजबूत दावेदार हैं. ऋषभ पंत बतौर टेस्‍ट क्रिकेटर 24 कैरेट गोल्‍ड हैं. ऋषभ पंत गेम चेंजर हैं. एक बार जब रोहित शर्मा टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ेंगे तो आप इन दो विकल्‍प पर गौर कर सकते हैं.”

वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि

“भारत जीत सकता है, लेकिन यह बिलकुल भी आसान नहीं होगा क्‍योंकि ये केवल दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज है. दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में ड्रॉ होने के मौके कम हैं. हमें स्थितियों को समझने में समय लगेगा. भले ही हम वहां पहुंचने के बाद पूरी तरह तैयार हो, लेकिन फिर भी दक्षिण अफ्रीका से पार पाना आसान नहीं होगा.”

बात अगर इन 2 खिलाड़ियों के कप्तानी अनुभव का करें तो ऋषभ पंत के पास आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का अनुभव है. वहीं उनके पास टी20 में भी 5 बार भारतीय टीम की कप्तानी का अनुभव है, लेकिन उनके पास वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी का अनुभव अभी नहीं है. वहीं शुभमन गिल के पास किसी भी तरह की कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन इस बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने उन्हें टीम का कप्तान बनाया है.

ALSO READ: W W W W W केकेआर के इस गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में काटा गदर मात्र 9 रन देकर झटके 5 सबसे बड़े विकेट

W W W W W केकेआर के इस गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में काटा गदर मात्र 9 रन देकर झटके 5 सबसे बड़े विकेट

varun chkravarty vijay hazare trophy

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की घूमती गेंदों का जादू विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में जमकर बोल रहा है. नागालैंड (Nagaland) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 9 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वरुण चक्रवर्ती ने पांच ओवर के स्पेल में तीन ओवर मेडन भी फेंके.

महज 9 रन खर्च कर वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 महत्वपूर्ण विकेट

नागालैंड के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपनी गेंदबाजी से कहर मचाए हुए हैं. वरुण की घूमती गेंदों पर नागालैंड के बल्लेबाज नाचते हुए नजर आए और पूरी टीम महज 69 रन बनाकर सिमट गई.

वरुण चक्रवर्ती ने अपने पांच ओवर के स्पेल में सिर्फ 9 रन खर्च किए और पांच बड़े विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती के अलावा तमिलनाडु की ओर से टी नटराजन और संदीप वॉरियर ने भी बढ़िया गेंदबाजी की.

विजय हजारे ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती अब तक शानदार रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती ने अब तक इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गये 6 मैचों में अब तक 14 विकेट अपने नाम किए हैं.

महज 7.5 ओवर में जीता तमिलनाडु

वरुण चक्रवर्ती के अलावा साई किशोर ने भी गेंद से कमाल दिखाया और तीन विकेट चटकाए, जिसके चलते नागालैंड की पूरी टीम सिर्फ 69 रन बनाकर ऑलाआउट हुई. 70 रन के लक्ष्य को तमिलनाडु ने बिना कोई विकेट गंवाए महज 7.5 ओवर में हासिल कर लिया.

गेंद से तीन विकेट चटकाने के साथ-साथ साई किशोर ने बल्ले से भी रंग जमाया और 37 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि एन जगदीशन ने 22 गेंदों पर 30 रन जड़े.

ALSO READ: भारत को मिल गया रोहित शर्मा का विकल्प, विजय मर्चेंट ट्रॉफी में वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने बल्ले से मचाया कोहराम

भारत को मिल गया रोहित शर्मा का विकल्प, विजय मर्चेंट ट्रॉफी में वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने बल्ले से मचाया कोहराम

VIRENDRA SEHWAG AND ARYAVEER

भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) आज कल जिस तरह की बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं, कुछ वैसा ही कारनामा सालों पहले वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) कर चुके हैं. वीरेंद्र सहवाग ने ही भारत में विस्फोटक बल्लेबाजी करने की नींव रखी थी, वीरेंद्र सहवाग हमेशा अपने बेख़ौफ़ अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे.

वीरेंद्र सहवाग का करियर तो खत्म हो चूका और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अब अपने करियर के ढलान पर हैं, लेकिन भारत (Team India) को नया वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा मिलता नजर आ रहा है.

वीरेंद्र सहवाग का बेटा उन्ही के अंदाज में करता है पारी की शुरुआत

भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग का बेटा आर्यवीर भी उन्ही के अंदाज में बल्लेबाजी करता है. हमने कई बार आर्यवीर की बल्लेबाजी करते हुए वीडियो देखा है. अब वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर को उनके ही अंदाज में मैच का आगाज करते हुए देखा गया.

भले ही आर्यवीर छोटी पारी खेल सके हों, लेकिन उन्होंने कुछ ही देर बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों को खूब परेशान किया.

पहले ही गेंद पर चौका लगा किया पारी की शुरुआत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sri Harsha Majji (@sreeharshacricket)

वीरेंद्र सहवाग जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरते थे तो वो पारी की शुरुआत अक्सर बाउंड्री के साथ करते थे, अगर वो 99 पर भी बल्लेबाजी कर रहे हों, तो भी 1 रन लेकर शतक पूरा करने के बारे में नहीं सोचते थे, बल्कि चौके और छक्के से ही शतक पूरा करते थे. अब वीरेंद्र सहवाग का बेटा आर्यवीर ने भी अपने पिता के ही अंदाज में पहले गेंद पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि आर्यवीर अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में खेलने के लिए उतरे. उन्होंने अपनी पारी का आगाज वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में एक चौका लगाकर की.

मैच में वह 45 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन ही बना सके और कैच आउट हो गए. इस तरह उन्होंन पारी भले ही छोटी खेली हो, लेकिन उन्होंने दुनिया को अपनी ताकत की झलक दिखा दी.

ALSO READ:6 6 6 6 4 4 4 4 4 4 4…भारतीय टीम में जगह मिलते ही संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में मनाई दिवाली, चौके छक्के की बरसात से गूंजा स्टेडियम

IND vs AUS: 5वें टी20 में भारतीय टीम में होगी हार्दिक पंड्या जैसे घातक आलराउंडर की एंट्री, 1 ओवर में 6 छक्के लगाने की है काबिलियत

shivam dubey team india

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम  (Chinnaswamy Stadium Bengaluru)  में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. जहां भारतीय टीम (Indian Cricket Team) हर हाल में इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 4-1 से मात देकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

भारत (Team India) के पास ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 4-1 से मात देकर आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल (ICC World Cup 2023 Final) में मिली शर्मनाक हार का बदला लेने का सुनहरा अवसर है. भारतीय टीम (Team India) अगर आज का मैच जीतती है, तो भारतीय फैंस के घाव थोड़े जरुर भरेंगे.

शिवम दुबे को आज मिल सकता है मौका

हार्दिक पंड्या आईसीसी विश्व कप 2023 के तीसरे मैच में चोटिल होने के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. हार्दिक पंड्या की अभी टीम इंडिया में वापसी में अभी और समय लगेगा, लेकिन भारतीय टीम के पास हार्दिक पंड्या जैसा एक और घातक आलराउंडर है, जो हार्दिक पंड्या की तरह ही तेज गेंदबाजी और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है.

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले शिवम दुबे हैं, जिन्होंने आईपीएल के पिछले 2 सीजन में अपने अकेले के दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है.

हालांकि भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को मौका तो मिल रहा है, लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पा रहा है. अब भारत जब सीरीज जीत चूका है, तो उम्मीद है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 में आज शिवम दुबे को मौका दे सकते हैं.

हार्दिक पंड्या जैसी काबिलियत रखते हैं शिवम दुबे

भारतीय विस्फोटक आलराउंडर शिवम दुबे के पास पारी को संभालने और मैच फिनिश करने की दोहरी काबिलियत है. ये आलराउंडर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है.

शिवम दुबे काफी हद तक हार्दिक पांड्या जैसे ही खतरनाक ऑलराउंडर नजर आते हैं. शिवम दुबे बाएं हाथ से बल्लेबाजी जबकि दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे बड़े-बड़े छक्के जड़ सकते हैं. शिवम दुबे ने आईपीएल में अभी तक 51 मैचों में 1106 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं.

शिवम दुबे निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2019 में किया. शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए 19 टी20 मैचों में 154 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी झटके हैं. साल 2018 में बड़ोदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में शिवम दुबे ने एक ओवर में पांच छक्के लगा दिए थे.

ALSO READ: IND vs AUS: आखिरी टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव करेंगे बड़े बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका

IND vs AUS: 5वें मैच में बदलेगी भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी, सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को देंगे मौका

team india playing xi for 4th t20i

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 5वां और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीम बैंगलोर पहुंच चुकी है. अब तक खेले गये 5 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 से बढ़त बनाया हुआ है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक 4 मैचों में सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है. भारत आज का मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त देना चाहेगा. भारतीय टीम ये सीरीज जीत चुकी है ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है आराम

अब तक खेले गये 4 मैचों में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. भारत का ऑस्ट्रेलिया पर जीत की सबसे बड़ी वजह टीम की ओपनिंग जोड़ी रही है. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत को वैसा ही शुरुआत दिया है, जिसकी टीम इंडिया को जरूरत थी. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक शतक भी जड़ा, लेकिन इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

ये दोनों ही ओपनर बल्लेबाज पिछले 4 मैचों से लगातार खेल रहे हैं और भारत ये सीरीज जीत चूका है ऐसे में उम्मीद है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दोनों को 5वें टी20 से आराम देने का फैसला कर सकते हैं.

ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत

बात करें अगर भारत के ओपनिंग जोड़ी की तो अगर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को आज के मैच से आराम दिया जाता है, तो टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और तिलक वर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ईशान किशन भले ही मिडिल ऑर्डर में उतना शानदार प्रदर्शन नही कर सके हैं, लेकिन ओपनिंग में ये भारतीय खिलाड़ी हमेशा ही बेहद शानदार रहा है. इसी वजह से कप्तान सूर्यकुमार यादव ईशान किशन पर भरोसा जता सकते हैं.

वहीं बात अगर तिलक वर्मा की करें तो इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह तो अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं, लेकिन तिलक वर्मा का बल्ला अब तक शांत रहा है. सिर्फ तीसरे टी20 में ही उनके बल्ले से 31 रनों की धीमी पारी निकली थी, इसके अलावा वो पुरे सीरीज में फ्लॉप ही रहे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर इस खिलाड़ी पर विश्वास कर उन्हें मिडिल ऑर्डर की जगह ओपनिंग में आजमा सकती है.

ALSO READ: IND vs AUS: पांचवे टी20 से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, अगला जसप्रीत बुमराह माने जाने वाला खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर!

“मुझे उसे दबाव में रखना पसंद है…” अपने सबसे बड़े मैच विनर के बारे में सीरीज जीतते ही ये क्या बोल गये भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव

SURYAKUMAR YADAV AND ISHAN KISHAN POST MATCH

टी20 विश्वकप 2024 (ICC T20 WORLD CUP 2024) के पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज पाने नाम कर लिए है. भारत (Team India) ने अब तक 3 मैच में जीत के साथ यह सीरीज जीत चुका है, वहीं अभी 1 मैच खेलना बाकी है.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारत (Indian Cricket Team) ने इतिहास रच दिया है. चौथे टी20 में भारत ने 174 रन का लक्ष्य रखा, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया 154 रन पर ही सिमट गयी. और 20 रन से भारत को जीत हासिल हुई.

जितेश शर्मा और रिंकू सिंह ने सेट किया प्लेटफॉर्म

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने बेहद ही विस्फोटक अंदाज में शुरुआत किया. यशस्वी जायसवाल ने जहां 28 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 32 रनों की पारी खेल, भारत के जीत की नींव रखी.

इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान श्रेयस अय्यर रहे, लेकिन दोनों ही आज नाकामयाब रहे. हालांकि इसके बाद रिंकू सिंह और अपना पहला मैच खेल रहे जितेश शर्मा ने भारत की जिम्मेदारी संभाली.

रिंकू सिंह ने जहां 29 गेंदों में 46 रन बनाए तो वहीं जितेश शर्मा ने मात्र 19 गेंदों में ही 35 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर भारत के स्कोर को निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रनों तक पहुंचाया.

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

3-1 से सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“टॉस हारने के अलावा, सब कुछ अच्छा रहा. लड़कों ने चरित्र दिखाया और यह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण था. हमने खेल से पहले बैठक में बाहर जाकर खुद को अभिव्यक्त करने और निडर बनने की बात कही. मुझे अक्षर को हमेशा दबाव में रखना पसंद है और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था. योजना (डेथ ओवरों के दौरान) यॉर्कर डालने की थी और फिर देखना था कि क्या होता है.”

ALSO READ: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, युवा खिलाड़ियों की है टीम में भरमार

WTC Points Table 2023-25: 150 रनों से न्यूजीलैंड को मात देकर बांग्लादेश ने भारत को दिया गहरा जख्म, WTC फाइनल से बाहर होने की कगार पर भारत

ICC WTC point table 2023-25

WTC Points Table 2023-25: आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) खत्म होने के बाद अब सभी टीमों का लक्ष्य आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) जीतने का है, इसके लिए टॉप की 2 टीमों के बीच में ही फाइनल होता है बाकि टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाती हैं. पिछली बार फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुआ था, जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिस्क्त दी थी और भारतीय टीम (Team India) को एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा था.

इस हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) की शुरुआत वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ किया था, जिसमे 1 मैच में भारत को जीत हासिल हुई थी तो दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा था.

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) के पॉइंट टेबल के टॉप पर मौजूद थी, लेकिन अब बांग्लादेश की वजह से भारत को बड़ा झटका लगा है.

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रनों से दी शिकस्त

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और महमुदुल हसन जॉय के 87 रनों की पारी की बदौलत पहली पारी में 310 रन बनाने में सफल रही, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन की शतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश के सामने 317 रन पहली पारी में बनाया और 7 रनों की बढ़त हासिल की.

7 रनों से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में नजमुल हसन शंटो की 105 रनों की शतकीय पारी की मदद से 338 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 181 रन पर ही ढेर हो गई और बांग्लादेश ने ये टेस्ट मैच 150 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

WTC POINT TABLE में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत

न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रनों की जीत के वजह से बांग्लादेश ने WTC Points Table में भारतीय टीम को एक स्थान पीछे खिसका दिया है. इस मैच से पहले भारतीय टीम WTC Points Table में दूसरे स्थान पर मौजूद थी, लेकिन बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड की टीम को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नबंर पर अपनी जगह बना ली है और भारतीय टीम अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

वहीं 2 मैचों में 2 जीत के साथ पाकिस्तान की टीम WTC Points Table में पहले स्थान पर मौजूद है, तो पिछले बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) में चौथे स्थान पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों में 2 में जीत तो 2 में हार और 1 में ड्रा का सामना करना पड़ा है.

ALSO READ: पैसे के लिए इस भारतीय खिलाड़ी ने देश को दिया धोखा, आईपीएल 2024 से पहले भारत के लिए खेलने से किया इनकार

पैसे के लिए इस भारतीय खिलाड़ी ने देश को दिया धोखा, आईपीएल 2024 से पहले भारत के लिए खेलने से किया इनकार

IPL 2023 MUMBAI INDIANS HARDIK PANDYA

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023 Final) फाइनल हारने के गम को भुलाने के लिए ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को टी20 में शिकस्त देकर अपने दर्द को थोड़ा कम करने की कोशिस कर रही है. भारतीय टीम (Team India) इस समय सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है.

इसके बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए बीते गुरुवार की रात को टीम की घोषणा हो चुकी है.

हार्दिक पंड्या ने इस बार भी टेस्ट खेलने से किया मना

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. हार्दिक पंड्या का नाम इस बार भी टीम में नजर नहीं आ रहा है. हार्दिक पंड्या ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 5 साल पहले 30 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, उसके बाद से उन्होंने वनडे और टी20 तो खेलना जारी रखा, लेकिन टेस्ट खेलने से वो लगातार मना करते आ रहे हैं.

विश्व कप 2023 में ही हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल होकर आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गये थे, इसके बाद उम्मीद थी कि वो 2-3 मैचों बाद वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और खबर आई कि उन्हें पुरे विश्व कप 2023 से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि अभी उन्हें अपने चोट से उबरने में समय लगेगा.

आईपीएल खेलने के लिए हमेशा होते हैं फिट

हार्दिक पंड्या जब भारत के लिए खेलते हैं, तो उन्हें कोई न कोई इंजरी लगी रहती है, लेकिन जब बात आईपीएल की आती है, तो वो पुरे सीजन फिट रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा है आईपीएल की शुरुआत कुछ महीने में ही होने वाली है और उससे पहले हार्दिक पंड्या भारत के लिए नहीं खेल रहे हैं. अब वो दर्शकों को सीधे आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे.

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताने वाले हार्दिक पंड्या ने अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस से खेलने का फैसला किया है. खबरों की माने तो इसके लिए उन्हें मुंबई इंडियंस से बड़ा ऑफर मिला है, जिसमे 15 करोड़ की रकम के साथ रोहित शर्मा के बाद कप्तानी मिलना भी शामिल है. वहीं आईपीएल 2023 के बीच ही हार्दिक पंड्या और गुजरात टाइटंस के बीच आपसी मतभेद की खबर भी सामने आई थी.

ALSO READ: BAN vs NZ: W,W,W,W,W.. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में बांग्लादेश ने मचाया हाहाकार, न्यूजीलैंड टीम 150 रन से रौंद जीता मैच, तैजुल ने झटके 10 विकेट