Placeholder canvas

WTC Points Table 2023-25: 150 रनों से न्यूजीलैंड को मात देकर बांग्लादेश ने भारत को दिया गहरा जख्म, WTC फाइनल से बाहर होने की कगार पर भारत

WTC Points Table 2023-25: आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) खत्म होने के बाद अब सभी टीमों का लक्ष्य आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) जीतने का है, इसके लिए टॉप की 2 टीमों के बीच में ही फाइनल होता है बाकि टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाती हैं. पिछली बार फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुआ था, जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिस्क्त दी थी और भारतीय टीम (Team India) को एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा था.

इस हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) की शुरुआत वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ किया था, जिसमे 1 मैच में भारत को जीत हासिल हुई थी तो दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा था.

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) के पॉइंट टेबल के टॉप पर मौजूद थी, लेकिन अब बांग्लादेश की वजह से भारत को बड़ा झटका लगा है.

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रनों से दी शिकस्त

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और महमुदुल हसन जॉय के 87 रनों की पारी की बदौलत पहली पारी में 310 रन बनाने में सफल रही, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन की शतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश के सामने 317 रन पहली पारी में बनाया और 7 रनों की बढ़त हासिल की.

7 रनों से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में नजमुल हसन शंटो की 105 रनों की शतकीय पारी की मदद से 338 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 181 रन पर ही ढेर हो गई और बांग्लादेश ने ये टेस्ट मैच 150 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

WTC POINT TABLE में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत

न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रनों की जीत के वजह से बांग्लादेश ने WTC Points Table में भारतीय टीम को एक स्थान पीछे खिसका दिया है. इस मैच से पहले भारतीय टीम WTC Points Table में दूसरे स्थान पर मौजूद थी, लेकिन बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड की टीम को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नबंर पर अपनी जगह बना ली है और भारतीय टीम अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

वहीं 2 मैचों में 2 जीत के साथ पाकिस्तान की टीम WTC Points Table में पहले स्थान पर मौजूद है, तो पिछले बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) में चौथे स्थान पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों में 2 में जीत तो 2 में हार और 1 में ड्रा का सामना करना पड़ा है.

ALSO READ: पैसे के लिए इस भारतीय खिलाड़ी ने देश को दिया धोखा, आईपीएल 2024 से पहले भारत के लिए खेलने से किया इनकार