Placeholder canvas
suryakumar yadav toss statement
क्रिकेट न्यूज

IND vs SA: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) साउथ अफ्रीका टीम ( IND vs SA T20I) के साथ 3 टी-20 मैच की सीरीज के लिए रवाना हो चुकी है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में युवा टीम को चुना गया है। लेकिन चोट के बाद वापसी कर रहे गेंदबाज दीपक चाहर टीम (Deepak Chahar) के साथ नहीं गए हैं।

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने साफतौर पर बताया है कि उनके पिता की तबियत खराब होने के चलते उन्होंने ये निर्णय लिया है। साथ ही दीपक चाहर ने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) समेत चयनकर्ताओं से इस बारे में बात की है।

इस वजह से दीपक चाहर नहीं होंगे टीम का हिस्सा

दीपक चाहर ने पिता लोकेंद्र सिंह चाहर को लेकर बताया कि

‘हम उन्हें वक्त रहते अस्पताल लेकर आए, नहीं तो ये खतरनाक हो सकता था। फिलहाल उनकी कंडीशन बेहतर है।’

साथ ही दीपक चाहर ने कहा कि

“वो टीम के साथ सीरीज का हिस्सा होंगें या नहीं, ये पिता की तबियत पर निर्भर करता है।”

दीपक चाहर ने टीम से जुड़ने को लेकर बताया-

“ये मेरे पिता की तबियत पर निर्भर करता है। फिलहाल, मैं उन्हें छोड़कर नहीं जा सकता। देखिए मेरे लिए मेरा पिता ज़रूरी हैं।उन्होंने मुझे वो खिलाड़ी बनाया है, जो आज में हूं.। मैं उन्हें इस कंडीशन में छोड़कर कहीं नहीं जा सकता, मैंने कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं से इसके बारे में बात की है, अब मेरे पिता जब ठीक हो जाएंगे तो मैं फिर वहां जाउंगा।”

उन्होंने आगे बताया,

“मैंने सभी से बात कर ली है। अब जब मेरे पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते मैं नहीं जा पाउंगा, मैंने इस समय सीरीज से खुद को अलग कर दिया है। दीपक ने कहा कि अभी मैं बेटे का धर्म निभाना चाह रहा हूं।”

10 दिसम्बर से होगी दौरे की शुरुआत

वैसे बता दें टीम इंडि साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है, जिसका पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा।

सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान और रविंद्र जडेडा को उप-कप्तान बनाया गया है। टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर दो टेस्ट मैच भी खेलेगी।

तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

ALSO READ: IND W vs ENG W: शेफाली वर्मा का तूफानी अर्द्धशतक गया बेकार, इंग्लैंड की इन 2 खिलाड़ियों के आगे भारतीय टीम ने टेके घुटने, 38 रनों से मिली हार