Placeholder canvas

IPL 2022 : ऋषभ पंत की वजह से इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने का फैसला, टीम मैनजमेंट को होगा बड़ा नुकसान

RISHABH PANT DC

Player’s Update : दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी के दम पर फाइनल तक ले जाने वाले श्रेयस अय्यर अब किसी और टीम की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं। 2020 के सीजन में अय्यर ने कमाल किया था, लेकिन फिर भी दिल्ली कैपिटल की पसंद की लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम सबसे ऊपर खा जा सकता है। क्या है पूरी बात आइए बताते हैं……..

श्रेयस अय्यर को चोट की वजह से गंवानी पड़ी थी कप्तानी

SHREYASH IYER
युवा श्रेयस अय्यर को उनके फैंस ना सिर्फ उनकी बल्लेबाजी के लिए, बल्कि कप्तानी के लिए भी जानते हैं। गौतम गंभीर ने जब 2019 के सीजन में बीच आईपीएल मैचों में कप्तानी छोड़ दी थी। तब श्रेयस अय्यर को टीम की भागदौड़ का मुखिया यानी कैप्टन बनाया गया था। हालांकि ये कहा जा रहा था कि उस समय इन फॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कप्तानी करने से मना किया था, जिसके बाद अय्यर को कप्तान बनाया गया था।

ALSO READ: “मैं इमरान खान से पाकिस्तान में ऐसा स्कूल खोलने का अनुरोध करूंगा, जहां तमीज सिखाया जाए”- हरभजन सिंह

2020 के आईपीएल सीजन में श्रेयस अय्यर ने दिल्ली की टीम को फाइनल तक पहुंचा था। आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर के कंधे पर चोट लग गई थी। जिसके बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था। लेकिन दिल्ली कैपिटल के ओनर्स ने अय्यर से किनारा कर लिया है। ये बात मीडिया में चल रही है। अय्यर को भविष्य के लिए भारतीय टीम का कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में कोई भी बल्लेबाज, अच्छे फील्डर और बेहतरीन कप्तान श्रेयस को अपनी टीम का हिस्सा बनना चाहेगा।

SHREYASH IYER TEAM INDIA
फिट होने के बाद दिल्ली टीम की कप्तानी अल्पकालीन कप्तान ऋषभ पंत के पास ही थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अय्यर आईपीएल के अगले सीजन के लिए खुद को ऑक्शन में उतरने का निर्णय ले चुके हैं। श्रेयस अय्यर के करियर के लिहाज से ये काफी बड़ा फैसला होगा।

ALSO READ: IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल जीताने का ऋतुराज गायकवाड़ को मिला बड़ा ईनाम, इस टीम ने बनाया अपना कप्तान

दिल्ली की टीम में हैं और भी बड़े-बड़े नाम

DELHI CAPITALS
नए नियमों की बात की तो प्रत्येक टीम कुल टीम खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। आईपीएल की टीमों के पास ये सवाल है कि वो किसे रिटेन करें। ऐसे में अगर बात दिल्ली कैपिटल्स की हो तो इस टीम में काफी स्टार खिलाड़ी मौजूद है। पृथ्वी शाह, शिखर धवन, आर अश्विन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोयनिस, कगिसो रबाड़ा, स्मिथ, आवेश खान, हेटमायर, अक्षर पटेल, जैसे प्रसिद्ध नाम टीम में मौजूद हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए ये चुनौती होगी कि वो किन तीन खिलाड़ियों को रिटेन करें।

श्रेयस अय्यर कर सकते हैं इन टीमों की कप्तानी

IPL AUCTION
आईपीएल की नई दो टीमों के साथ-साथ, राजस्थान, पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी इस सीजन में कप्तान की जरूरत है। अगर श्रेयस अय्यर ऑक्शन में आए तब इन सभी टीमों के बीच अच्छी बिडिंग देखी जा सकती है। बता दें नेशनल टीम के लिए भी अय्यर और राहुल का नाम कप्तानी के लिए सबसे ऊपर है। हालांकि श्रेयस इस भारतीय टीम की स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अय्यर के चोट लगने से पहले वो मॉडल ऑर्डर की समस्या का इलाज बनकर टीम के साथ थे।

ALSO READ: ICC T20 WC : “किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी, ये वर्ल्ड कप है कोई सीरीज या मैच नहीं” हार्दिक पांड्या के सिलेक्शन पर भड़के पूर्व चीफ सिलेक्टर

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल जीताने का ऋतुराज गायकवाड़ को मिला बड़ा ईनाम, इस टीम ने बनाया अपना कप्तान

ruturaj gaikwad MS DHONI

आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को एक और अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें महाराष्ट्र की टीम से आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कप्तान के तौर पर चुना गया है।

आईपीएल में मचाई थी अपने बल्ले से सनसनी

ruturaj gaikwad
चेन्नई की टीम से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के 14 संस्करण में कुल 635 रन बनाए। ये रन उन्होंने कुल 16 मैचो में बनाए थे, जिसमे उन्होने एक शतक औऱ चार अर्द्धशतक लगाया था। ऋतुराज गायकवाड़ ने 45.35 की औसत से 126.36 की स्ट्राइट रेट से ये रन बनाए थे।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: पॉइंट टेबल में सबसे नीचे पहुंची भारतीय टीम तो वीरेंद्र सहवाग ने अब इस टीम को बताया विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में सबसे कम उम्र में ये रन बनाकर ऑरेंज कैप प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। चेन्नई की टीम आईपीएल 2021 में चौथी बार विजेता बनी है। इस बार सीएसके के विजेता बनने में ऋतुराज के बल्ले ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। आईपीएल के फाइनल में ऋतुराज ने 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी फॉफ डू प्लेसी के साथ मिलकर बनाए थे। जिसमें ऋतुराज ने 32 रनो का महत्वपुर्ण पारी खेली थी।

पहले मैच में तमिलनाडु से होगी भिड़ंत

ruturaj gaikwad TEAM INDIA

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की ट्रॉफी में महाराष्ट्र को एलीट के ग्रुप-ए में जगह दी गई है। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम लीग चरण के अपने सारे मैच लखनऊ के मैदान पर खेलेगी। सैयद मुश्ताक अली महाराष्ट्र की टूर्नामेंट का पहला मैच तमिलनाडु की टीम के साथ खेला जाएगा। महत्वपूर्ण बात ये है कि युवा ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में केदार जाधव जैसे दिग्गज क्रिकेट भी खेलते हुए नज़र आएंगे। हालांकि केदार जाधव लम्बे समय से भारतीय नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। केदार के साथ टीम में 20 और सदस्य भी हैं। टीम की कमान ऋतुराज के हाथ में होगी। साथ ही टाम का उप कप्तान नौशाद शेख को बनाया गया है।

ALSO READ:IPL 2022: विराट कोहली की जगह इस भारतीय खिलाड़ी को आरसीबी बनाएगी नया कप्तान!

इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

KEDAR JADHAV

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम मे ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), नौशाद शेख(उपकप्तान), केदार जाधव, तरनजीत सिंह ढिल्लों, शमशुजामा काजी, यश नाहरसत्यजीत बछव, रंजीत निकम, मुकेश चौधरी, आशा पालकर, स्वप्निल फुलपागर, दिव्यांग हिंगानेकर, मनोज इंगले, अजीम काजी, प्रदीप दाधेपवन शाह, जगदीश जोप, सुनील यादव, धनराजसिंह परदेशी, स्वप्निल गुगले शामिल किए गए हैं।

ALSO READ: T20 Worldcup 2021: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बीसीसीआई ने इस भारतीय गेंदबाज को वापस बुलाया भारत, आईपीएल में मचाया था धमाल

T20 Worldcup 2021: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बीसीसीआई ने इस भारतीय गेंदबाज को वापस बुलाया भारत, आईपीएल में मचाया था धमाल

टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप में भारत रविवार को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से हार चुकी है। ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को एकीकृत होकर अगले मुकाबले में खेलने की जरूरत है। आवेश खान एक बेहतरीन गेंदबाज है। आईपीएल के सीजन 2021 में उन्ही ने कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन भारतीय टीम में नेट बॉलर के रूप जुड़े आवेश खान स्वदेश लौट आए है….

आवेश खान दुबई से भारत लौटे।

IMG 20211029 013317
आवेश खान 28 अक्टूबर की सुबह दुबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। ये खबर खुद आवेश ने अपने इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर स्टेटस पोस्ट करके सबको दी। स्वदेश वापस लौटने के कारण पर अभी पर्दा पड़ा हुआ है, लेकिन भारतीय बॉलर टीम को दुबई में छोड़कर स्वदेश लौट रहा है। ये बात फैंस को समझ में नहीं आ रही है। आपको बता दे टीम इंडिया के लिए आवेश का चयन एक नेट बॉलर के रूप में किया गया था।

आईपीएल सीजन 2021 में की थी दमदार बालिंग।

23 1

आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सीजन के कुल15 मैचों में की 18.75 औसत के साथ और 7.37 की इकॉनमी रेट के साथ से सीजन के कुल 24 विकेट हासिल किए थे। विकेट लेने की लिस्ट में बस हर्षल पटेल से पीछे थे। लेकिन वो दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई हुए थे।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

आईपीएल सीजन 2021 में हासिल किए थे कुल 24 विकेट।

avesh khan iplt20 1633179601 1634037540 1634039635

रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाज हर्षल ने 32 विकेट और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले आवेश खान ने कुल 24 विकेट हासिल किए थे।आवेश खान ने टूर्नामेंट में 140 की गति के साथ आवेश को बालिंग करते हुए देखा था। जिसके बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम से नेट बॉलर के रूप में जोड़ लिया। लेकिन 28 अक्टूबर की सुबह उनकी घर वापसी हो चुकी है। आवेश किन कारणों के चलते वापस लौटे है, इसका अभी सही से पता नही चला है।

ALSO READ: ICC T20 वर्ल्ड कप 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

T20 World Cup 2021: पॉइंट टेबल में सबसे नीचे पहुंची भारतीय टीम तो वीरेंद्र सहवाग ने अब इस टीम को बताया विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार

‘वो 2-3 मैच के बाद खिलाड़ियों को ड्रॉप करता था, जो टीम के लिए सही नहीं होता’: वीरेंद्र सहवाग

India in World Cup 2021 : दुबई में टी20 वर्ल्डकप 2021 के खिताब के लिए मैच खेले जा रहे है। भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के विरूद्ध हार चुकी है। लेकिन फिर भी वह क्रिकेट दिग्गजों को फेवरेट टीमों में से एक है। वीरेंद्र सहवाग ने भी टी20 वर्ल्ड कप विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है.

वीरेंद्र सहवाग ने की विश्व विजेता की भविष्यवाणी

11 5

भारत की टीम पाकिस्तान से मैच हारने से पहले ज्यादातर क्रिकेट पंडितों के अनुसार सबसे प्रबल टीम थी। वीरेंद्र सहवाग ने अपने फेसबुक पर विरुगिरी डॉट कॉम में बात करते हुए यू कहा कि भारतीय टीम इस बार विश्वकप को जीतने के लिए सबसे प्रबल दावेदार है। भारतीय क्रिकेट टीम भले ही पाकिस्तान से मैच में पराजित होने के बाद कुछ बैकफुट पर आ गई हो, लेकिन अब भी सबसे मजबूत टीमों में से एक है। भारत आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके मैच प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर अपना स्थान बनाएगी। आपको बता दे पाक टीम के साथ मैच हारने के बाद भारत 6वें नबर पर सबसे नीचे मौजूद है।

भारत है टी20 विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार: सहवाग

13 4

वीरेंद्र सहवाग के अनुसार वो भारतीय टीम को विश्वकप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार मान रहे हैं। अपने फेसबुक पर वीरुगिरी डॉट कॉम पर उन्होंने कहा कि “उनके हिसाब से 2021 का टी-20 विश्वकप भारतीय क्रिकेट टीम ही जीतेगी। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में केवल और केवल बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हमसभी अपनी टीम ( भारत)की टीम के जीत के लिए हमेशा खुश होते है, लेकिन जब भारत मैच हार जाता है तब हमें उसका और अधिक समर्थन करना चाहिए। इसलिए, मेरा यह मानना ​​है कि भारत की क्रिकेट टीम ये टी-20 वर्ल्ड कप 2021 जीत सकती है।”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: पाकिस्तान समेत इन 3 टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना तय, अफगानिस्तान ने बढ़ाई भारत की परेशानी

पाकिस्तान टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल में: सहवाग

14 4

किसी भी ग्रुप से दो टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है।जो भी टीम ग्रुप में एक और दो नंबर की टीम होने का गौरव हासिल करेगी वो ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। सहवाग के अनुसार पाकिस्तान की टीम अपने दोनो मैच जीत चुकी है। अब उसे अफगानिस्तान,स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ मैच करना है। जिसमे यदि वो दो भी मैच जीत जाता है तब वो खुद ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगा। इस पर सहवाग ने कहा कि “पाकिस्तान की टीम का विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग तय ही है, क्योंकि अब पाकिस्तान के बचे हुए मैच अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ होने हैं। अगर पाकिस्तान अपने होने वाले दो मुकाबले भी जीत जाता हैं तब वह सेमीफाइनल के लिए आसानी से क्वालीफाई कर लेगा।

भारत को अपना अगला मैच 31 अक्टूबर को दुबई के उसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों (भारत बनाम न्यूजीलैड) के लिए ये होने वाला मैच करो या मरो स्तिथि जैसा ही होगा है।”

ALSO READ : IPL 2021: मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने मुकेश अंबानी को दिया सलाह, इन 3 खिलाड़ियों को छोड़ सभी को करो टीम से बाहर

ICC T20 World Cup 2021: “चलो निकलो यहां से बाहर…..” लाइव शो में एंकर ने बेइज्जती कर शोएब अख्तर को किया बाहर, जानिए पूरा मामला

SHOAIB AKHTAR

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड : टी20 विश्वकप 2021 में 26 अक्टूबर की रात को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड़ का मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान में इसी मुकाबले को लेकर एक प्राइवेट न्यूज चैनल पर शो का आयोजन था। इस पर एंकर ने वहां मौजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर को वहां से जाने के लिए कह दिया। क्या था पूरा मामला….लाइव शो को छोड़कर क्यों गए शोएब अख्तर?

ये है पूरा मामला 

शोएब अख्तर

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले के लिए पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर शो का आयेजन था। शो में क्रिकेत जगत के बहुत मशहूर नाम शोएब अख्तर, विवियन रिचर्ड्स और सना मीर भी मौजूद थे। दरअसल शो के दौरान शो की एंकर नौमान ने शोएब अख्तर को किसी बात से नाराज होकर शो छोड़कर जाने के लिए कह दिया।

ALSO READ: “तुम्हारे रिफरेंस के लिए अनपढ़….” मोहम्मद आमिर के बाद हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिखाई उसकी जगह, दिया मुंहतोड़ जवाब

एंकर के शो छोड़कर जाने की बात कहते ही लाइव शो में ब्रेक दे दिया गया। ब्रेक के बाद दोबारा शो शुरू हुआ, तब शोएब अख्तर ने कहा कि

“जिस तरह नेशनल टीवी पर मेरे साथ व्यवहार किया गया है, मुझे नहीं लगता कि मुझे इस शो का हिस्सा रहना चाहिए। मैं इस टीवी से इस्तीफा दे रहा हूं।”

बस इतना बोलते ही वो बीच शो को छोड़कर वहां से चले गए।

यहां देखें पूरे मामले का वीडियो 


खुद वीडियो डालकर दी जानकारी।


चैनल में लाइव शो के दौरान पाकिस्तानी एंकर नौमान ने जिस तरह से शोएब अख्तर को शो से बाहर जाने के लिए कहा था। उसके बाद शोएब का शो से जाने के बीच का वीडियो, ये दोनों वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। जबकि इसी घटना के बारे में शोएब अख्तर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके अपनी ओर से लाइव शो से जुड़ी सारी जानकारी सामने रखी है।

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने बंद कर दिए हैं भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता, अब सिर्फ इस शर्त पर जगह बना सकती है टीम इंडिया

क्या हुआ पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड मैच में

pakistan and newzeland team
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच से जुड़े शो के बीच में ये घटना हुई थी। पाकिस्तान ने इस मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद खुद को प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है। बता दें, न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ अपनी सीरीज को रद्द कर दिया था, जिसके बाद दोनो टीमों का आपस में ये पहला मुकाबला था।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

ipl 2022 new team

आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ेगी, इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। साथ ही अब ये भी तय है कि दो नए कप्तान भी होंगे। ऐसे में रिपोर्ट्स का दावा है कि राहुल और वार्नर को प्राथमिकता दी जाएगी। क्यों राहुल और वार्नर हैं आगे कौन सी टीमें है, आइए जानते हैं।

दो नई आईपीएल टीम लखनऊ : अहमदाबाद

ipl 2022 mega auction
आईपीएल का अगला संस्करण बहुत बदलावों के साथ आता नजर आ रहा है। भारतीय और आईपीएल क्रिकेट प्रशंसकों का आईपीएल 2022 में बहुत मनोरंजन होने वाला है। आईपीएल में दो नई टीमें एक साथ नज़र आयेंगी। अब आईपीएल में कुल 10 टीमें होंगी, जिनके बीच 74 मैच खेले जाएंगे।

पहली टीम है लखनऊ की मैनचेस्टर फुटबॉल क्लब ने एक इक्वाटी शेयर के माध्यम से इस टीम को ऑक्शन में बिडिंग में जीता है। टीम को नया कैप्टन और पूरी टीम चाहिए होगी। ऐसे में नए चेहरे को खेलने का मौका मिलेगा।

ALSO READ: ICC T20 वर्ल्ड कप 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

दूसरी टीम है अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की अहमदाबाद की टीम। इस टीम को भी ऑक्शन में खिलाड़ी और कप्तान की बोली लगानी होगी।

बता दें, आईपीएल की अभी तक की 8 टीमें कुल 4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है। ऐसे में ऑक्शन में टीमों के बड़े-बड़े नाम बोली का हिस्सा होते दिखाई देंगे।

क्या केएल राहुल छोड़ेंगे पंजाब की टीम?

KL RAHUL
मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि पंजाब इलेवन की टीम कैप्टन केएल राहुल को रिटेन नही कर सकती है। अगर राहुल ऑक्शन में आए, तब ये बात तय है कि दोनो नई टीमों से कोई एक उन्हें खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी। साथ-साथ कप्तानी भी सौंपेगी। राहुल ने आईपीएल के 2021 सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ALSO READ: ICC T20 WORLDCUP 2021: अंग्रेजी का दर्द: आपके जितने सवाल हैं जल्दी पूछ लो पॉच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी: मोहम्मद नबी

केएल राहुल ने अब तक आईपीएल के 94 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 47 की औसत से कुल 3273 रन बटोरे हैं। इन रन में राहुल की 2 शतकीय और 27 अर्द्धशतकीय पारियां शामिल हैं। बतौर बल्लेबाज उनका कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन जब कप्तानी की बारी आती तब उन्होंने अब तब 27 मैचों में कप्तानी की है, जहां 14 मैचो में ही जीत मिली है। इसलिए वो अपनी टीम पंजाब को प्लेऑफ में नही पहुंचा सके।

डेविड वार्नर की कप्तानी में हो सकती है वापसी

David Warner
ऑस्ट्रेलिया धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर जोकि सनराइजर्स के लिए कप्तानी करते नजर आते थे। इस सीजन में उनकी जगह केन विलियमसन को टीम का कैप्टन बनाया गया था। बतौर बल्लेबाज वार्नर का प्रदर्शन बेहतरीन है। वो ऐसे पहले विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि इस सीजन में उनका बल्ला उनके नाम के अनुसार नही बोला था। फिर भी अगर वार्नर ऑक्शन में आए तो टीमें पूरे दम से उन्हे अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगी।

ALSO READ: ICC T20 WorldCup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी लेगा हार्दिक पंड्या की जगह

ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने बंद कर दिए हैं भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता, अब सिर्फ इस शर्त पर जगह बना सकती है टीम इंडिया

T20-World-Cup-2021-Team-India

टी20 विश्व कप 2021 में अब तक पाकिस्तान की टीम ने अपने दोनो मैच जीते हैं, जिसमें उसने भारत और न्यूजीलैंड़ जोकि ग्रुप2 की सबसे मजबूत टीमें कहीं जा रही थीं, उन्हे हराया है। ऐसे पाकिस्तान को बचे हुए दो और मैच जीतने की जरुरत है और वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। लेकिन पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत से भारत को एक अप्रत्यक्ष फायदा भी हुआ है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं…..

अपना पहला मैच भारत से जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम ने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को भी हरा दिया है। भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ ही खेला जाना है। न्यूजीलैंड की टीम भी अपना पहला मैच हारने के बाद भारत से भिड़ेगी। अगर ऐसे में कीवी टीम पाकिस्तान को हरा देती, तब भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता कुछ मुश्किल हो जाता।

टी20 विश्वकप का पहला मैच हार चुकी है टीम इंडिया

INDIAN  CRICKET TEAM
विश्वकप का अपना पहला ही मैच टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत मात्र 151 रनो का स्कोर ही बना पाई। जोकि विरोधी टीम ने बिना कोई संघर्ष किए एक भी विकेट खोए बिना बना लिया। भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो ही पुरी तरह फ्लॉप रही थी। मात्र विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होने टीम के लिए पचास रन से ज्यादा बनाए थे।

ALSO READ: T20 World Cup Point Table: इस नए-नवेले टीम ने भारत और न्यूजीलैंड़ को पछाड़ा….. देखें क्या है प्वाइंट टेबल की स्थिती

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को करना होगा ये काम

ICC WC 2021 POINT TABLE
पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ दोनो मैच जीते हैं, बल्कि अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी आसान कर ली है। अब दो मैच की जीत के बाद टीम टॉप चार में पहुंच जाएगी। भारत के लिए टॉप चार का सफर न्यूजीलैंड की हार से होकर जाता है। अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे न्यूजीलैंड को हराना होगा, क्योंकि एक ग्रुप से केवल दो ही टीम टॉप चार के लिए प्रवेश कर सकती हैं।

ALSO READ: सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को दी सलाह, बोले- इन 2 खिलाड़ी को करो प्लेइंग IX से बाहर, जीत पक्की

T20 World Cup Point Table: इस नए-नवेले टीम ने भारत और न्यूजीलैंड़ को पछाड़ा….. देखें क्या है प्वाइंट टेबल की स्थिती

नामीबिया

भारत नामीबिया की किक्रेट टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वह प्वाइंट टेबल में भारत और न्यूजीलैंड़ की टीम से आगे निकल गई है। विश्वकप में टीमों की क्या स्थिती है। आइए जानते है….

नामीबिया का बेहतरीन प्रदर्शन।

नामीबिया टी20

वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 के मुकाबलो में भी नामीबिया की किक्रेट टीम का उम्दा प्रदर्शन जारी है। नामीबिया का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड़ की टीम के साथ हुआ। जहॉ तेज गेंदबाज रुबेन ट्रपलमैन और जेन फ्राइलिंग ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई। नामीबिया ने चार विकेट से स्कॉटलैंड़ को हराया है। स्कॉटलैंड़ को हराने के बाद नामीबिया की टीम को दो प्वाइंट मिल गए। जिसके बाद ग्रुप 2 के प्वाइंट टेबल में टीमों की जगह में उपर नीचे हो गई।

ग्रुप 1 की टीमों की स्थिती।

point table ग्रुप 1

विश्वकप में ग्रुप 1 को पुल ऑफ डेथ के नाम से बुलाया जाता है। बांग्लादेश की टीम को 8 विकेट से हराने के बाद इंग्लैड़ की टीम शिखर पर है। ग्रुप 1 में इंग्लैड़, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें है। श्रीलंका औऱ ऑस्ट्रेलिया की टीम को छोड़कर बाकी की टीमें अपने दो दो मुकाबले खेल चुकी है। इंग्लैड़ की टीम दोनो मैच जीतकर शिखर पर है। वेस्टइडीज की अपने दोनो मैच गंवाने के बाद सबसे नीचे है।

ALSO READ:T20 World Cup: अफगानिस्तान ने Points Table में लगाई छलांग, पाकिस्तान को पछाड़ा, देखिये किस स्थान पर है टीम इंडिया

ग्रुप 2 की टीमों की स्थिती।

point table

भारत की टीम ग्रुप 2 का हिस्सा है। ग्रुप 2 में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नामीबिया, न्यूजीलैंड़, भारत और स्कॉटलैड़ की टीमें है। अपने दोनो मुकाबले जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम सबसे ऊपर शिखर पर है। पाकिस्तान ने ग्रुप की दो सबसे मजबूत टीम कही जा रही भारत औऱ न्यूजीलैंड़ को हराया है। जिसके बाद वह ग्रुप में सबसे ऊपर है। इस ग्रुप में केवल पाकिस्तान और स्कॉटलैंड़ ने 2-2 मुकाबले खेले है। स्कॉटलैड़ की टीम जीरो अंको के साथ सबसे नीचे है। भारत ने अपना एक मैच पाकिस्तान के साथ खेला है। जिसमें उसकी हार हुई है। जीरो अंक के साथ भारत 6 में से 5वे स्थान पर है।

ALSO READ: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की वजह से टूट सकता है भारत के टी20 विश्व कप जीतने का सपना

“तुम्हारे रिफरेंस के लिए अनपढ़….” मोहम्मद आमिर के बाद हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिखाई उसकी जगह, दिया मुंहतोड़ जवाब

Harbhajan-singh

भारत बनाम पाकिस्तान: भारत रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से परास्त हुआ। जिससे भारतीय प्रशासको में बहुत निराशा हुई। साथ ही बाद विवाद का सिलसिला भी शुरू हो गया। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि बीती रात हरभजन सिंह ने एक महिला पत्रकार को अनपढ़ जर्नलिस्ट कहा और पाकिस्तानी क्रिकेटर को नो बॉल की याद दिलाई। आइए जानते हैं।

पाकिस्तानी पत्रकार इकरा नासिर को कहा अनपढ़

IMG 20211028 001212

मोहम्मद आमिर से विवाद के चलते आमिर ने हरभजन को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमे शाहिद अफरीदी, हरभजन सिंह के ओवर में 4 छक्के लगाते नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार इकरा नासिर ने भी हरभजन के मजाक के तौर पर पेश कर दिया और साथ में लिखा ये लो हरभजन आपके याद के लिए, 4 सिक्स टेस्ट मैच में। जिसके बाद हरभजन सिंह ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पत्रकार के लिए एक वीडियो पोस्ट कर डाला। जिसमे वो पाकिस्तान के मैच का प्रदर्शन दिखाना चाह रहे थे। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ये लो तुम्हारे रिफ्रेंस के लिए अनपढ़ पत्रकार।

ALSO READ: IPL 2022 : जानिए कौन है CVC कैपिटल्स का मालिक जिसने 5625 करोड़ रुपए में खरीदी है अहमदाबाद की आईपीएल टीम

मोहम्मद आमिर को दिलाई नो बॉल की याद

IMG 20211028 001254

मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के गेंदबाज हैं, लेकिन बीती रात आमिर और हरभजन के बीच सोशल मीडिया साइट पर काफी बाद विवाद हो गया। आमिर ने अपने हैंडल पर टेस्ट मैच के एक ओवर में अफरीदी द्वारा 4 सिक्स खाने पर हरभजन का मजाक उठाया। तो हरभजन ने जवाब में नो बॉल का जिक्र करके उनको आड़े हाथ लिया। जब अमीर ने वीडियो शेयर किया, उसके बाद हरभजन को टैग करके लिखा

“मैं बिजी था हरभजन की बालिंग देख रहा था। जब लाला ने एक ओवर में उन्हें 4 छक्के मारे थे। क्रिकेट में ऐसा हो सकता है लेकिन टेस्ट मैच में ऐसा थोड़ी होता है”।

इसके बाद हरभजन सिंह ने रीट्वीट करते हुए टेस्ट मैच ही में ही उनके नो बॉल करने की बात को लेकर उनका मजाक उड़ाया। हरभजन ने लिखा

“लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था। कितना लिया, किसने दिया। टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है। आप और आपके साथियों पर शर्म आती है इस खूबसूरत खेल को नीचा दिखाने के लिए”

क्यों हुआ विवाद?

india vs pakistan

दरअसल हाल ही में टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच खेला गया, जिसमे पाकिस्तान ने पहली बार टी20 विश्वकप भारत को हराया था। जिसके बाद पाकिस्तानी समर्थक खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस बाद विवाद को उसी का एक साइड इफेक्ट समझ जा सकता है।

ALSO READ: IPL 2022: क्या आईपीएल 2022 में केएल राहुल को रिटेन करेगी पंजाब किंग्स? टीम के मालिक नेस वाडिया ने दिया ये जवाब

IPL 2022: क्या आईपीएल 2022 में केएल राहुल को रिटेन करेगी पंजाब किंग्स? टीम के मालिक नेस वाडिया ने दिया ये जवाब

KL RAHUL NESS WADIA

यूं तो इस समय टी20 विश्वकप 2021 दुबई में खेला गया, लेकिन इसी के साथ क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आईपीएल 2022 से जुड़ी खबर भी आ रही है। आईपीएल 2022 में काफी बदलाव होने वाले हैं। दो नई टीमों के आने के बाद कौन खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा रहेगा फैंस इस खबर के इंतजार में हैं। राहुल को लेकर एक बड़ी खबर आई है। क्या वो पंजाब टीम का हिस्सा रहेंगे या किसी और टीम में जा सकते हैं….

केएल राहुल पर क्यों उठ रहे है सवाल!

KL RAHUL PUNJAB KINGS
केएल राहुल आईपीएल 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कप्तानी करते नजर आए। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर सकी। जबकि बतौर बल्लेबाज केएल राहुल टीम के लिए उपयुक्त साबित हुए। ऐसे में केएल राहुल के ऊपर सवाल उठाया जा रहा है कि क्या वो आगे के सीजन में कप्तानी करते नजर आएंगे? पंजाब की टीम में ही होंगे? या किसी और टीम का हिस्सा बनेंगे?

ALSO READ: ICC T20 WORLDCUP 2021: अंग्रेजी का दर्द: आपके जितने सवाल हैं जल्दी पूछ लो पॉच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी: मोहम्मद नबी

दरअसल राहुल ने राहुल ने IPL 2021 में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं और अब तक 94 मैच खेल चुके हैं। इन 94 मैचों में उन्होंने 47 की औसत से 3273 रन बनाए हैं, जिसमे केएल राहुल की 2 शानदार शतकीय पारियां और 27 अर्द्धशतक शामिल हैं।

नेस वाडिया ने कही ये बात

NESS WADIA PNJAB KINGS
राहुल को रिटेन करने के सवाल का जवाब पंजाब किंग्स 11 के सह पार्टनर नेस वाडिया ने एक चैनल पर अपने इंटरव्यू के दौरान दिया। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि

“पहले मैं ये बता देना चाहता हूं कि केएल राहुल के अलावा टीम में और खिलाड़ी भी हैं। किसी एक खिलाड़ी से कोई टीम नहीं बनती है। प्रत्येक खिलाड़ी का अपना एक मूल्य होता है और हमने खिलाड़ियों को समायोजित करना सीख लिया है। कोई भी टीम जो एक किसी खिलाड़ी पर बहुत अधिक निर्भर सकती है, अगर ऐसा होता है तब उस तरह से एक प्वाइंट पर जाकर बोझ साबित होने लगती है।”

जिससे साफ पता चल रहा है कि टीम राहुल को रिटेन नही करना चाह रही है।

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

आगे उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि

“उन्हें लगता है कि राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दो सालों में उन्होंने जिस तरह से वापसी की वह शानदार है। लेकिन जैसा मैंने कहा कि क्रिकेट टीम में 11 सदस्य होते हैं, किसी एक पर पूरी तरह निर्भर नहीं हुआ जा सकता है। जहां तक रिटेंशन की बात की जाए चाहे कुछ भी हो, प्रबंधन तैयार है।”

विश्व कप के पहले ही मैच में फ्लॉप हुए केएल राहुल

KL RAHUL T20 WC

केएल राहुल इस समय दुबई में हो रहे टी20 विश्वकप का हिस्सा हैं, जहां पहले मैच में उन्हें पाकिस्तान के साथ मैदान पर उतारा गया। राहुल बिना कोई खास बल्लेबाजी नही कर पाए। लेकिन टीम और फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। राहुल ने आईपीएल 2021 में 600 से ज्यादा रन बनाए थे, भारतीय क्रिकेट प्रशासन टी20 वर्ल्डकप में भी उनसे ऐसे ही रन बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।

ALSO READ: IPL 2022 : जानिए कौन है CVC कैपिटल्स का मालिक जिसने 5625 करोड़ रुपए में खरीदी है अहमदाबाद की आईपीएल टीम