टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप में भारत रविवार को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से हार चुकी है। ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को एकीकृत होकर अगले मुकाबले में खेलने की जरूरत है। आवेश खान एक बेहतरीन गेंदबाज है। आईपीएल के सीजन 2021 में उन्ही ने कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन भारतीय टीम में नेट बॉलर के रूप जुड़े आवेश खान स्वदेश लौट आए है….

आवेश खान दुबई से भारत लौटे।

IMG 20211029 013317
आवेश खान 28 अक्टूबर की सुबह दुबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। ये खबर खुद आवेश ने अपने इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर स्टेटस पोस्ट करके सबको दी। स्वदेश वापस लौटने के कारण पर अभी पर्दा पड़ा हुआ है, लेकिन भारतीय बॉलर टीम को दुबई में छोड़कर स्वदेश लौट रहा है। ये बात फैंस को समझ में नहीं आ रही है। आपको बता दे टीम इंडिया के लिए आवेश का चयन एक नेट बॉलर के रूप में किया गया था।

आईपीएल सीजन 2021 में की थी दमदार बालिंग।

23 1

आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सीजन के कुल15 मैचों में की 18.75 औसत के साथ और 7.37 की इकॉनमी रेट के साथ से सीजन के कुल 24 विकेट हासिल किए थे। विकेट लेने की लिस्ट में बस हर्षल पटेल से पीछे थे। लेकिन वो दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई हुए थे।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

आईपीएल सीजन 2021 में हासिल किए थे कुल 24 विकेट।

avesh khan iplt20 1633179601 1634037540 1634039635

रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाज हर्षल ने 32 विकेट और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले आवेश खान ने कुल 24 विकेट हासिल किए थे।आवेश खान ने टूर्नामेंट में 140 की गति के साथ आवेश को बालिंग करते हुए देखा था। जिसके बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम से नेट बॉलर के रूप में जोड़ लिया। लेकिन 28 अक्टूबर की सुबह उनकी घर वापसी हो चुकी है। आवेश किन कारणों के चलते वापस लौटे है, इसका अभी सही से पता नही चला है।

ALSO READ: ICC T20 वर्ल्ड कप 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

Published on October 29, 2021 3:31 pm