हार्दिक पांड्या

T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकबला हारने के बाद टीम के सिलेक्शन को लेकर चौतरफा आलोचना हो रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप  में हार्दिक पांड्या को टीम में चयन करने का फैसल कई दिग्गजों को चुभा था. अब जब पहला ही मैच भारतीय टीम हार गयी हैं तो अब ये मामला काफी चर्चा में आ गया है.

बता दें T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या के फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहा और उनके चयन पर सवाल उठने लगे थे. अब जब टीम में बतौर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को खेलाया जा रहा है तो उनके बल्ले से भी रन नहीं निकल रहें हैं. ऐसे में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने पर खूब आलोचना हो रही हैं. रन बनाने में नाकाम पांड्या पर पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल ने सवाल उठाए हैं.

संदीप पाटिल

ALSO READ: IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल जीताने का ऋतुराज गायकवाड़ को मिला बड़ा ईनाम, इस टीम ने बनाया अपना कप्तान

संदीप पाटिल ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,

प्लेइंग इलेवन में उनका चयन कप्तान और कोच पर निर्भर है और केवल बीसीसीआई ही इस बारे में जानता होगा। लेकिन, अगर खिलाड़ी फिट नहीं है, तो ये बात सिलेक्टर्स पर आती है। उन्होंने आईपीएल 2021 में गेंदबाजी नहीं की थी, इस पर तो सिलेक्टर्स को फैसला लेना था। चयनकर्ता को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम में शामिल करने से पहले हार्दिक पांड्या को फिटनेस टेस्ट के लिए कहना चाहिए था।’

जब वह अनफिट है तो आप कैसे कह सकते है फिट है

आगे पूर्व चयनकर्ता कहते है कि,

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य ने कहा कि इसके लिए किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी। उन्होंने कहा, ‘किसी न किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी। रवि शास्त्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पहले कहा था कि वह फिट हैं। ये वर्ल्ड कप है कोई सीरीज या मैच नहीं। अगर वह मैच में अनफिट हैं तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह फिट हैं?।’

ALSO READ: ICC T20 WC: न्यूजीलैण्ड के साथ करो या मरो वाले मैच में नहीं ले सकते रिस्क, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- इन 2 खिलाड़ियों को करो बाहर, इन्हें दो मौका