Placeholder canvas

ICC T20 World Cup 2021: ‘BCCI वालों तुम भगवान नहीं हो, जब भी घमंड दिखाओगे तो टीम का यही हाल होगा’

FANS BLAST ON TEAM INDIA

T20 World Cup : दुनिया की सबसे मजबूत टीम होने का दावा करने वाली टीम भारत जब विश्वकप की शुरुआत में ही दो लगातार मैच हारी, तब भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला। बीसीसीआई और आईपीएल को बंद करने के साथ-साथ प्लेयर्स को भी आड़े हाथ लिया, जिसके बाद अब भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीता है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार पर भड़के भारतीय फैंस

IMG 20211106 111924

विश्वकप के शुरू होने से पहले भारतीय फैंस टीम इंडिया को विश्वकप का सबसे मजबूत दावेदार मान रहे थे, लेकिन अपने पहले मैच में पाकिस्तान के साथ करारी हार के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा, लेकिन उसके बाद भी सेमीफाइनल की उम्मीदें करकरार थीं। अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के सामने भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था।

33 बॉल रहते ही न्यूजीलैंड ने मैच अपने नाम कर लिया था, जिसके बाद भारतीय फैंस टीम इंडिया से बहुत नाराज़ हुए। हार के साथ-साथ भारतीय टीम के खेल के प्रति रवैये से भी फैंस बहुत नाराज़ थे। जिसका गुस्सा उन्होंने सोशल मीडिया पर निकाला।

ALSO READ:ICC T20 WC: पत्रकार- क्या होगा अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा ही नही पाए ? जडेजा के जवाब ने होश उड़ा दिए

दोनो मैच के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी हैं, अब भारतीय टीम अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड पर नीर निर्भर है। जिस पर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने बहुत नाराजगी जताई।

भारत में बैन हो IPL

IMG 20211106 111948

भारतीय टीम की हार के बाद फैंस ने आईपीएल और बीसीसीआई को भी अपना निशाना बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और कमेंट्स में साफतौर पर देखा गया कि फैंस भारतीय क्रिकेट खेलने के प्लेयर्स के तरीकों पर बहुत नाराज हैं। उन्होंने बीसीसीआई और आईपीएल को भी टारगेट करते हुए अपना निशाना बनाया और कहा “भारतीए टीम की इस हार का कारण आईपीएल है। बीसीसीआई खुद को बहुत मजबूत बोर्ड समझता है। जब भी आप खुद को घमंडी समझते हो, तब आपके साथ ऐसा होता है।”

IMG 20211106 111911

बीसीसीआई और आईपीएल अब खुद को संभालो। बीसीसीआई और आईपीएल तुम दोनो कोई भगवान नही हो और यही सच भी है।  वहीं फैंस ने प्लेयर्स को कहा कि तुम लोग देश के लिए खेलते हो आईपीएल के लिए नही। ये बात याद रखो। साथ ही याद रखो टीम इंडिया और बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड जरूर है। ये बात मैदान पर भी दिखनी चाहिए। फैंस ने गुस्सा दिखाते हुए कहा कि मैदान पर खेल दिखाया जाता है, ना कि घमंड।

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इस युवा टीम को मौका दे सकते हैं राहुल द्रविड़ और चयनकर्ता

दो मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल का सपना बरकरार

IMG 20211106 111935

अपने दो मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से करारी हार के बाद अब भारतीय टीम दो मैच अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीती है। हालांकि ग्रुप की सभी टीमों में स्कॉटलैंड की सबसे कमजोर माना जाता है, लेकिन सेमीफाइनल में जाने के लिए पॉइंट्स मायने रखते हैं, जीत किस टीम के खिलाफ मिली है ये ज्यादा मायने नहीं रखता है।

ALSO READ:ICC T20 WORLD CUP 2021: स्कॉटलैंड पर मिली बड़ी जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान विराट कोहली, बताई मायूसी की वजह

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर लग चूका है यौन शोषण का आरोप, अब अपनी ही बहन से करने वाले हैं शादी

बाबर आज़म

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय टी20 विश्वकप का हिस्सा है। बाबर आजम अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। अपनी बेहतरान कप्तानी के दम पर विश्वकप में अपने ग्रुप की दो सबसे मजबूत कही जाने वाली टीमों भारत और न्यूजीलैंड़ को हराया है। टीम को एकीकृत रखने वाले आजम अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर भी चर्चा में है। वो अपनी चचेरी बहन से सगाई कर चुके है। इसका खुलासा एक किक्रेटर ने अपनी चैट के दौरान किया है। साथ ही एक महिला ने आजम पर यौन शोषण का आरोप भी लगाया था। क्या है पूरा मामला…….

बाबर आजम कर चुके है सगाई, जल्द करेंगे शादी

2 18


पाकिस्तान के कप्तान आजम अपनी चचेरी बहन से सगाई कर चुके है। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने के अनुसार जून में खेले गए पाकिस्तानी किक्रेट लीग से पहले आजम सगाई कर चुके है। साथ ही पूर्व कप्तान अजहर अली के ट्विटर पर चल रहे लाइव सवाल जवाब के दौर में एक फैन ने आजम के लिए सलाह के बारे में पूछा तब उन्होंने जवाब में कहा कि“शादी कर लें”

ALSO READ: T20 World Cup: Ind Vs Pak : ईशान के जरिए धोनी ने भेजा था मैच जीतने का प्लान…कोहली ने कर दिया था अनसुना

लग चुका है ये गंभीर आरोप

1 17

पाक के कप्ताम और पीसीएल में कराची किंग्स के लिए खेलने वाले आजम पर यौन शोषण के आरोप भी लग चुके है। पाक की एक महिला हमिजा मुख्तार ने पाक कप्तान आजम पर यौन शोषण का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि “आजम ने उनका यौन शोषण किया है। शादी का झूठा वादा किया और जबरदस्ती उनका गर्भपात कराया। आगे महिला ने कहा कि वो और आजम एक ही स्कूल में पढ़ते थे। एक ही मौहल्ले में भी रहते है।आजम ने उन्हे प्रपोज किया और महिला ने उसे स्वीकार कर लिया। ये उस वक्त की बात है जब आजम ने किक्रेट खेलना शुरु नही किया था“।

विश्वकप का है हिस्सा

3 18

इस समय आजम दुबई में पाकिस्तान की टीम के साथ विश्वकप का हिस्सा है। अपना बेहतरीन कप्तानी के दम पर दो दमदार टीमों भारत और न्यूजीलैंड़ को हरा चुके है।

ALSO READ: बाबर आजम ने कहा सानिया मिर्जा से मेरा अलग तरह का है रिश्ता, “अलग तरह के रिश्ते” पर लोगों ने किया ट्रोल

IPL 2022 MEGA AUCTION: RCB इन तीन खिलाड़ियों को किसी भी हालत में करेगी रिटेन, टीम के इस हीरो को लगेगा झटका

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) आईपीएल में उन टीम में गिनी जाती है, जो अपने मेहनत के दम पर हर साल बेहतरीन प्रदर्शन करती है। लेकिन आईपीएल के इतिहास का एक ही खिताफ अपने नाम नही कर पाई है। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन 2022 में आरसीबी की टीम में काफी फेर बदल हो सकते हैं। आरसीबी में कई मैच विनर प्लेयर है लेकिन टीम प्रबंधन सिर्फ टीम खिलाड़ियों को ही आगे अपने सफर के लिए रिटेन कर सकती है। आइए जानते है कौन है वो टीम खिलाड़ी और किसकी लगेगी बोली…

RCB के ये तीन खिलाड़ी होंगे रिटेन


विराट कोहली

 

112

विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले चुके है। नेशनल और लीग किसी टीम में वर्ल्ड कप के बाद विराट कप्तानी करते नही दिखाई देंगे। लेकिन विराट कोहली को इनकी कप्तानी के लिए नहीं बल्कि आक्रामक बैटिंग के लिए जाना जाता है। इसलिए आरसीबी का टीम प्रबंधन ये जरूर चाहेगा कि विराट आगे के सफर में भी उन्ही की टीम का हिस्सा रहे। कोहली न सिर्फ खुद बल्कि अपने साथी बल्लेबाज के लिए भी अच्छे पार्टनर साबित होते है। वो एक टॉप क्लास बैट्समैन के साथ साथ अच्छे फील्डर भी है। जो पूरी टीम को अपनी फिटनेस लेवल बरकरार रखने के लिए संकेत करते रहते है। इसलिए रॉयल चैलेंजर्स इस महान खिलाड़ी को अपने पक्ष में ही रखना चाहेगा।


हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल

 

114

आईपीएल 2021 के सीज़न में जिस तरह से मैक्सवेल का बल्ला रनों की बारिश कर रहा था, उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स की टीम उन्हें रिटेन कर सकती है। मैक्सवेल इससे पहले दिल्ली और पंजाब आईपीएल टीम का हिस्सा भी रह चुके है। दिल्ली से रिलीज किए जाने के बाद मैक्सवेल को ऑक्शन में आरसीबी ने सीएसके से काफी बिडिंग के बाद 14.25 करोड़ के प्राइज़ पर खरीदा था। ऐसे में वो दोबारा उन्हें ऑक्शन में नही भेजना चाहेगी।


ए बी डिविलियर्स

113

रॉयल चैलेंजर्स टीम के स्टार खिलाड़ी डिविलियर्स पिछले कई सालों से रॉयल जर्सी में दिखाई दे रहे है। भारत में डिविलियर्स के बहुत चाहने वाले है, इसी के चलते उन्होंने इंटरनेशनल मैच से संन्यास लेने के बाद भी आरसीबी का साथ नही छोड़ा है। डिविलियर्स न सिर्फ टीम की बैक बोन है बल्कि आईपीएल के बेस्ट विकेट कीपर भी है। ऐसे में इतने वैल्युएबल प्लेयर को रॉयल चैलेंजर्स की टीम रिटेन करके अपने पक्ष में रखना चाहेगी।

ALSO READ: IPL 2022: मुंबई इंडियंस से निकलने के बाद इस आईपीएल टीम की कप्तानी करते नजर आयेंगे हार्दिक पंड्या


आईपीएल 2021 के अपने स्टार बॉलर को आरसीबी लाएगी मेगा ऑक्शन में


1111
हर्षल पटेल जोकि आरसीबी से पहले दिल्ली टीम का हिस्सा था, जहां उन्हें अपने करिश्माई खेल को दिखाने का मौका नहीं मिल पाया था। दिल्ली द्वारा हर्षल को ऑक्शन में उतारा जाना उनके लिए फायदे का सौदा साबित हुआ था। आरसीबी ने बिडिंग में हर्षल पटेल को जीत लिया और 2021 के आईपीएल सीजन में हर्षल ने पर्पल कैप जीती है। लेकिन आरसीबी शायद इन्हे दोबारा ऑक्शन का हिस्सा बनाकर मेगा ऑक्शन में जीतना चाहेगा।

ALSO READ: आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी नहीं होंगे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा, टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने बताया क्यों नहीं करेंगे रिटेन

IPL 2022 : बदल गए आईपीएल रिटेंशन के नियम, नए नियम से मिलेगा लखनऊ और अहमदाबाद टीम को फायदा

ipl AUCTION

New Team IPL : आईपीएल 2022 के संस्करण में होने वाले मेगा ऑक्शन से ठीक पहले आईपीएल 2022 के लिए रिटेंशन नियम टीम प्रबधन के सामने आ चुके हैं। नई टीमों के लिए रिटेंशन की चुनौती है तो साथ नई दोनो टीमों को पूरे प्रबंध और खिलाड़ियों सभी पर ध्यान देना है। ऐसे में रिटेंशन के नियमों के चलते कौन सा खिलाड़ी कहा जायेगा दे देखने वाली बात होगी।

क्या है आईपीएल 2022 के नए नियम?

12 3

2022 के रिटेशन नियमों के अनुसार आईपीएल की पुरानी टीमें अपने ज्यादा से ज्यादा चार पुराने खिलाड़ियों को रिटेन करके अपनी टीम का हिस्सा बनाया रख सकती है। इसी के साथ आईपीएल 2022 में जुड़ी दो नई टीमों को इस नियम से फायदा दिया गया है। नई आईपीएल 2022 नीलामी से पहले बचे खिलाड़ियों के समूह से तीन खिलाड़ियों चुन सकती है।

लेकिन बता दे आईपीएल 2022 के किए नीलामी की तारीख अभी से नही रखी गई है। टीमों को अपने परफॉर्मिंग खिलाड़ियों को लेकर बहुत चिंता हो रही है। एक पुरानी टीम सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। साथ ही बाकी के प्लेयर्स को बोली के लिए उतरना पड़ेगा। बोली लगाकर टीम अपने बेहतरीन परफॉर्मिंग खिलाड़ियों को अपने आगे के सफर में अपने साथ रखना चाहेंगे।

कौन सा नियम देगा नई टीमों को फायदा!

13 3

आईपीएल 2022 के सीजन में प्रत्येक टीम अपनी पर्स में कुल तकरीबन 90 करोड़ रुपये लेकर आएगी। 90 करोड़ की ये रकम आईपीएल 2021 की तय की गई नीलामी की रकम 85 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के ने दावा किया है कि अभी तक 2021 तक आईपीएल का हिस्सा रह चुकी टीमें आठ टीमों में तीन भारतीय खिलाड़ी जिनमे एक विदेशी या दो भारतीय खिलाड़ी और दो विदेशी खिलाड़ियों और एक देशी खिलाड़ी समेत कुल चार खिलाड़ियों को कोई भी टीम रिटेन कर सकती है।


इसके साथ ही, आईपीएल 2018 के सीजन से पहले पिछली बड़ी नीलामी के विपरीत नीलामी में कोई राइट-टू-मैच कार्ड (आरटीएम) नहीं होगा आईपीएल में जुड़ने वाली दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद में जाने वाले तीन खिलाड़ियों के लिए ए दो भारतीय खिलाड़ियों और एक विदेशी खिलाड़ी का नियम बनाया गया है।

ALSO READ: IPL 2022: मुंबई इंडियंस से निकलने के बाद इस आईपीएल टीम की कप्तानी करते नजर आयेंगे हार्दिक पंड्या

आईपीएल 2022 लाएगा कई नए बदलाव!

14 3

आईपीएल के रिटेंशन पॉलिसी के साथ साथ आईपीएल सीजन 2022 कई और भी बदलाव लेकर आयेगा। 8 टीमों की जगह 10 टीम होगी। मैचों की संख्या भी बदल जायेगी। साथ ही साथ आईपीएल सीजन का समय भी ज्यादा हो जाएगा। ज्यादातर टीमों के कप्तान भी बदल जायेंगे। रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट ने खुद ही कप्तानी छोड़ने की बात कही है। हैदराबाद की टीम के व्यवहार को देख कर भी यही लग रहा कि टीम में बदलाव होगा। दिल्ली की टीम का कैप्टन कौन होगा। दोनो नई टीमें किस खिलाड़ी को चुनेगी और किस्से बनाएगी कैप्टन ये इस सवाल है जोकि ज्यादातर क्रिकेट प्रेमियों के में चल रहे हैं। जिसके जवाब ऑक्शन शुरू होने के साथ धीरे धीरे मिलेंगे। हालांकि अभी बोली की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

ALSO READ: आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी नहीं होंगे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा, टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने बताया क्यों नहीं करेंगे रिटेन

बाबर आजम ने कहा सानिया मिर्जा से मेरा अलग तरह का है रिश्ता, “अलग तरह के रिश्ते” पर लोगों ने किया ट्रोल

सानिया

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा किसी के परिचय की मौहताज नही हैं। भारत में क्रिकेट के अलावा अगर लोग टेनिस खेल को इतना पसंद करते है, तब इसके पीछे सानिया मिर्जा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस समय टी20 विश्वकप खेला जा रहा है। जिसमे पाकिस्तान टीम लगातार तीन जीत के साथ विजय रथ पर सवार है। लेकिन पाक टीम के कप्तान बाबर आज़म ने सानिया मिर्जा के बारे में कुछ ऐसा कहा जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

सानिया हैं मेरी फेवरेट भाभी : बाबर आज़म

a6

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने एक समय पर अपने टेनिस के खेल से देश भर को अपने रन में रंग दिया था। भारत की ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सानिया ने अपने खेल से लोगो को बहुत प्रभावित किया है। ऐसे में अगर पाक टीम के कप्तान ने सानिया को अपनी पसंदीदा भाभी कहा है तब कोई बड़ी बात नहीं है।

लेकिन सोशल मीडिया पर आज़म का ये बयान बहुत वायरल हुआ है। जिसमे बाबर आज़म ने कहा कि

“सानिया मिर्जा और मेरे बीच एक अलग ही रिश्ता है और वो इसलिए क्योंकि वो मेरी सबसे पसंदीदा भाभी हैं। जिनसे मैं हर तरह की बात शेयर कर सकता हूँ।”

फैंस को एक अलग तरह का रिश्ता की बात कुछ समझ में नहीं आई। इसलिए वो बहुत वायरल हुई है।

एक समय जब भारतीय फैंस ने सानिया को निकाला था अपने दिलो से

सानिया मिर्ज़ा

भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने जब पाकिस्तानी क्रिकेटर साहब अख्तर से शादी की थी। तब भारतीय टीमफैंस ने इस पर जोरदार गुस्सा दिखाया था। अपने देश की होनहार बेटी का बॉर्डर पर दूसरे देश में शादी करके जाना पसंद नही आया था। फैंस ने सोशल मीडिया पर सानिया के खिलाफ और शादी के खिलाफ बहुत ट्रोलिंग की थी।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: भारत पर मिली जीत के बाद बाबर आजम ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

सानिया ने भारत के लिए जीते कई खिताब

a3

सानिया मिर्जा ने भारत के लिए कई टूर्नामेंट और बड़े बड़े खिलाफ अपने नाम किए हैं। बीबीसी वेबसाइट ने उन्हें 2015 में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले लोगो की 100 लोगो में रखा था। भारत में उन्होंने अर्जुन अवार्ड,पदम श्री, ध्यानचंद खेल रत्न, पदम भूषण और एनआरआई ऑफ द ईयर (2016) में जीता है। साथ ही साथ और भी कई अवॉर्ड्स पर अपना नाम अंकित किया है।

लड़कियों ने फॉलो किया सानिया फैशन

a5

सानिया मिर्जा ने अपने खेल से ही नही बल्कि अपने स्टाइल से भी लोगो को प्रभावित किया है। सानिया मिर्जा को नोजपिन को आज भी उनके नाम से जानी जाती है।

ALSO READ:T 20 World Cup 2021: अगर हो जाएं ये 2 चमत्कार तो अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम, जानिए क्या हैं वो 2 रास्ते 

क्रिस मॉरिस हैं बोर्ड से खफा, कहा संन्यास नहीं ले रहा, लेकिन अब कभी साउथ अफ्रीका के लिए नहीं खेलूँगा

क्रिस मॉरिस

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस अब साउथ अफ्रीका की जर्सी में क्रिकेट खेलते नज़र नही आएंगे। उन्होने अपने संयास की घोषणा नही की है, लेकिन अब वो नेशनल टीम का हिस्सा नही होंगे, ऐसा उन्होने खुद कहा है। जानिए क्या है पूरा मामला…..

संन्यास नहीं लिया लेकिन नहीं खेलूँगा साउथ अफ्रीका के लिए

a4 7

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने कहा कि अब वो शायद नेशनल टीम के साथ टीम का हिस्सा नही होंगे। ये आधिकारिक तौर पर संयास का ऐलान नही था। लेकिन अब वो टीम के लिए खेलते दिखाई नही देंगे। स्पोटर्स वेबसाइट स्पोर्ट्सक्रीड़ा से बातचीत के दौरान मॉरिस ने कहा कि

दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ उनका सफ़र लगभग खत्म हो चुका है। हालांकि वो ऑफिशियल तौर पर संन्यास का ऐलान नहीं कर रहे हैं। लेकिन उन्हे पता है कि बोर्ड़ का फैसला क्या है और बोर्ड को भी पता है कि उनका फैसला क्या है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को पता है कि अब वो साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलते नज़र नही आएंगे। अब वो डोमेस्टिक क्रिकेट पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं“।

साउथ अफ्रीका बोर्ड से हो चुकी है बातचीत…

a3 7
इस मामले में मॉरिस से बोर्ड की सारी बाते हो चुकी हैं। उन्होने अपने इंटरव्यू में बताया कि “बोर्ड से उनकी बात हो चुकी है। बोर्ड को उनका फैसला पता है और क्रिस को भी बोर्ड का फैसला पता है“। इस जवाब से क्रिस ने अपने प्रशंसको को ये बता दिया कि वो अब नेशनल जर्सी का हिस्सा नही होंगे। लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में भागदार रहेंगे। मॉरिस ने टीम के सीनियर खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी और इमरान ताहिर पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

हर फ़ॉर्मेट में रहे हैं साउथ अफ्रीका का हिस्सा

a1 7
क्रिस मॉरिस एक उम्दा खिलाड़ी हैं। साउथ अफ्रीका के लिए उन्होने तीनों फ़ॉर्मेट में अच्छा प्रर्दशन किया है। मॉरिस ने अभी तक अपने करियर में 4 टेस्ट मैच, 42 वन डे इंटरनेशनल और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। क्रिस एक अच्छे ऑल राउंडर हैं। वो विश्व की लगभग सभी टी20 लीग खेलते हैं। आईपीएल में हाल के सीजन में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नज़र आए थे।

T20 Worldcup: महेंद्र सिंह धोनी और कोच रवि शास्त्री ने मिलकर किया कप्तान कोहली का बंटाधार

रवि शास्त्री

T20 Worldcup: भारत की हार के बाद क्रिकेट के फैंस के मन में कुछ सवाल को छोड़ गए है। न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय टीम के साथ साथ कोचिंग स्टाफ पर भी सवाल उठ रहे हैं। खासतौर पर भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और विश्वकप में टीम के मेंटर चुने गए, पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर। भारतीय टीम के प्रशंसकों को धोनी के मेंटर चुने जाने के बाद उनसे काफी उम्मीदें थी, जोकि वो पूरी नहीं कर सके। जिसके बाद भारतीय फैंस ने उनके और मुख्य शास्त्री के कुछ फैसलों पर सवाल उठा रहे है।

अनफिट हार्दिक की प्लेइंग 11 में जगह किसकी गलती?

2 2

जब कोई टीम जीतती है तब श्रेय प्रत्यक्ष रूप से टीम को जाता है। लेकिन भारतीय टीम की टी20 में करारी हारों के बाद टीम के साथ साथ कोचिंग स्टाफ पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। विराट कोहली हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में खिलाड़ी के रूप में हमेशा रखते देखा गया है। लेकिन विश्वकप में भारतीय टीम के दोनो महत्वपूर्ण मैचों में हार्दिक पांड्या को रखने के फैसले में विराट के साथ कोचिंग स्टाफ का भी पूरा योगदान था। अगर हार्दिक फिट नहीं थे, तब क्या कोचिंग स्टाफ खासतौर पर रवि शास्त्री और टीम के मेंटल कंडीशनिंग कोच धोनी ने विराट को विश्वकप के महत्वपूर्ण मैच में ऐसा करने से क्यों नही रोका?

श्रेयस अय्यर टीम में क्यों नहीं?

श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम की नंबर 4 की पोजिशन पर सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे श्रेयस अय्यर अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर थे। लेकिन आईपीएल में फैंस ने उनकी अच्छी पारियों को देखा है। अगर फिटनेस के प्रश्नों के साथ हार्दिक पांड्या को टीम में जगह दी जा सकती है, तब श्रेयस अय्यर जोकि टीम इंडिया की बैटिंग के लिए सही साबित हो सकते हैं, टीम में क्यों नहीं है? खासतौर पर तब जब टीम की बैटिंग खराब चल रही है और भारतीय इंटरनेशनल मैचों में अय्यर के क्रीज पर होने पर विकेट के पतन होने में ठहराव देखा गया है। बता दे श्रेयस टीम के साथ स्टैंडबाई के रूप में दुबई में ही हैं, लेकिन वो टीम का हिस्सा नहीं है।

ALSO READ: T20 WorldCup: रोहित की जगह किसने भेजा ईशान को ओपन करने, खुद बैटिंग कोच ने बताया किसने लिया ये गलत फैसला

रोहित और विराट के बीच क्या अब भी है विवाद?

4 2

मैदान पर रोहित और विराट के बीच में तालमेल में कमी दिखी गए है। भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा है, जबकि विराट मैदान पर मैच के दौरान विराट से मैच के संबंध में बात करते दिखाई दे चुके है। ऐसे में क्या रोहित और विराट के बीच अभी भी विवाद है?

धोनी को दवाब में खेलने के अनुभव फिर भी टीम को दबाव से दूर नही रख सके माही।

5 1

विश्वकप से पहले भारतीय टीम में मेंटर कोच के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को लिया गया था। भारतीय फैंस को बहुत राहत थी कि धोनी टीम के साथ होंगे तब टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। वो टीम को दवाब में होने पर सहायता कर सकते है, टीम को समझा कर दबाव को कम कर सकते हैं। लेकिन टीम में इसके विपरीत होते दिखा है। न्यूजीलैंड के साथ मैच में भारतीय टीम पहली बार से अंतिम गेंद तक दबाव में दिखी थी।

ALSO READ: आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी नहीं होंगे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा, टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने बताया क्यों नहीं करेंगे रिटेन

IND vs NZ: अब खिलाड़ियों पर चलेगा BCCI का चाबुक, इन सीनियर खिलाड़ियों को रखा जायेगा बाहर

टीम इंडिया

विश्वकप 2021 के बाद भारत न्यूजीलैंड की टीम के साथ घर में ही सीरीज खेलेगा।लेकिन कौन से खिलाड़ियों के साथ टीम उतरेगी इसका फैसला होना बाकी हैं. साथ में ये भी की विराट कोहली के बाद कप्तान कौन होगा? इस सवाल के जवाब का इंतजार सभी को है। 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के साथ सीरीज का आगाज होना है। ऐसे में अगर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जायेगा तो कौन संभालेगा भारत की कप्तानी?

विश्वकप के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम तय।

s1 1

दुबई में आईपीएल के तुरंत बाद ही विश्वकप के मैचों की शुरुआत हो गई। भारत टीम इन मैचों में खास प्रदर्शन नही कर पाई है। जिसके पीछे थकान को भी एक वजह माना जा रहा है। भारत के सेमीफाइनल में भी पहुंचने की उम्मीद नहीं को जा रही है। 14 नवंबर को विश्वकप का फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसके तुरंत बाद ही 17 नवंबर से भारत बनाम न्यूजीलैंड की द्विपक्षीय सीरीज शुरू हो जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विश्वकप के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे दिया जाएगा। इस विश्वकप के बाद कप्तान और कोच दोनो ही बदल जायेंगे। हालांकि अभी तक इनका ऐलान नही किया गया है। भारतीय क्रिकेट काउंसिल (BCCI) के कार्यरत अधिकारी ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान कहा, ” भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम की जरूरत है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि केएल राहुल टी20 मैचों में भारत का एक अहम हिस्सा हैं। यह लगभग तय माना जा सकता है कि आगे के मैच में केएल राहुल भारतीय टीम की बागडोर संभाल सकते हैं।”

युवा कप्तान के हाथ में जा सकती है कप्तानी ।

rohit sharma with kl rahul 4717568 835x547 m 1

आने वाले दिनों में युवा चेहरे टीम इंडिया में दिखाई देंगे। कप्तानी की कमान के लिए युवा बल्लेबाज केएल राहुल का नाम सामने आ रहा है। न्यूजीलैंड सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों के आराम की बात मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। ऐसे में केएल राहुल ही टीम में ऐसे खिलाड़ी है जोकि टीम को संभाल सकते हैं। राहुल के पास आईपीएल के मैचो में कप्तानी का अनुभव है। किंग्स 11 पंजाब के किए राहुल कप्तानी करते है। हालांकि वो टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सके, लेकिन बतौर बल्लेबाज उन्होंने सीजन में 600 से ज्यादा रन अपने खाते में जोड़ हैं।

ALSO READ: T20 WorldCup: रोहित की जगह किसने भेजा ईशान को ओपन करने, खुद बैटिंग कोच ने बताया किसने लिया ये गलत फैसला

नए चेहरे को मिलेगा मौका, स्टेडियम भी रहेंगे फुल ।

s2 1

सीनियर खिलाड़ियों के आराम के बाद भारतीय टीम को कुछ नए युवा चहेरे भी टीम का हिस्सा दिखेंगे। आईपीएल में अपना कमाल दिखाने वाले खिलाड़ियों को आने वाली सीरीज में मौका दिया जा सकता है।भारत बनाम न्यूजीलैंड की सीरीज में फैंस को क्रिकेट स्टेडियम में आने की छूट दी जाएगी। छूट के साथ फैंस को प्रोटोकॉल का ध्यान देना होगा।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि, ” फैंस को सस्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन सीट की पूरी क्षमता के साथ नही। हम मैच की जग के स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर उनका पक्ष जानकर ही आगे काम करेंगे।”

विश्वकप के बाद से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से इस सीरीज का शुभारंभ होना है। पहले 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला टी20 मैच जयपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद के दोनों मैच भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 19 नवंबर को रांची के स्टेडियम में और 20 नवंबर को कोलकाता के स्टेडियम में खेलेंगी। इस सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे। जोकि 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीमपार्क स्टेडियम से शुरू होगा।

ALSO READ: ICC T20 WC: IND vs NZ: विराट कोहली के इस एक जिद्द ने डूबा दिया भारतीय टीम की नैया, टूट गया करोड़ो भारतीय फैंस का दिल

“मुंह में राम बगल में छुड़ी” भारत की हार पर लाइव शो में ही डांस करने लगे वसीम अकरम और युनिस खान, वीडियो वायरल

India vs New Zealand Probable Playing XI Copy

बीते रविवार भरता की टीम न्यूजीलैंड से 8 विकेट से विश्वकप का अपना दूसरा मैच हार गई। इस हार के बाद फैंस ने भारतीय टीम से नाराजगी जताई है, क्योंकि इसके बाद लगभग टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर ही गई है। क्रिकेट के महान खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की ऐसी हर का बाद टीम की परफॉर्मेंस की जमकर आलोचना की है। लेकिन वसीम टीम इंडिया की हार से इतना खुश हुए कि लाइव शो के दौरान ही नाचने लगे।

लाइव शो में वसीम अकरम ने किया डांस

Wasim akram Dance on India loosing Match NZ

बीते रविवार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 8 विकेट से मैच गवां दिया है। 33 गेंद शेष रहते ही न्यूजीलैंड की टीम ने ये मुकाबला जीत लिया था। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 110 रन बनाए। 11 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर मात्र 14.3 ओवर में 33 बॉल रहते ही मुकाबला अपने नाम पर कर लिया।

 ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: “सिर्फ चमत्कार ही भारत को सेमीफाइनल तक ले जा सकता है” अफरीदी और शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के हार पर कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम की इस करारी हार के बाद फैंस को काफी निराशा हुई, लेकिन भारत की हार के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम और वकार युनुस बहुत खुश हुए। एक लाइव शो के समय ही स्टूडियो में ही खुशी से नाचने लगे। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच मिस्बाह-उल-हक और वहाब रियाज को वाकर युनिस और वसीम अकमर के साथ देख जा सकता है। वो दोनो भी शो में पैनल का हिस्सा थे।

शाहिद अफरीदी पहले ही कर चुके हैं आलोचना

navbharat times 5

भारत की हार के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी भी तंज कस चुके हैं। मैच के तुरंत बाद ही शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर ट्वीट किया। जिसमे वो भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार की बात कर रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने लिखा

“भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस है। लेकिन इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने जिस तरह खराब प्रदर्शन से अपने दो बड़े मुकाबले हारी है। उसके बाद अगर वो सेमीफाइनल में पहुंचना चाहती है, तब उसका सेमीफाइनल में पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।”

 ALSO READ: पाकिस्तान से मिली हार बर्दास्त नहीं कर सका ये दिग्गज खिलाड़ी, टी20 विश्व कप के बीच किया संन्यास का ऐलान

जमकर ट्रोल हुए भारतीय खिलाड़ी

MOHMMAD SHAMI, VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA
MOHMMAD SHAMI, VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA

मैच में हार के बाद #BANIPL ट्विटर पर बहुत इस्तेमाल हुआ। इसी के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया गया, जिसमे कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को ज्यादा ट्रोल किया गया।

 ALSO READ: T20 WorldCup: रोहित की जगह किसने भेजा ईशान को ओपन करने, खुद बैटिंग कोच ने बताया किसने लिया ये गलत फैसला

T20 WorldCup: रोहित की जगह किसने भेजा ईशान को ओपन करने, खुद बैटिंग कोच ने बताया किसने लिया ये गलत फैसला

VIKRAM राठौर

भारत बनाम न्यूजीलैंड : न्यूजीलैंड के साथ खेले भारत के मैच में ओपनर रोहित शर्मा की जगह मिडिल ऑर्डर इंडियन बैट्समैन ईशान किशन पारी की शुरुआत करते नज़रे आए। टीम की हार के बाद फैंस ने टीम के इस फैसले को आड़े हाथ लिया। बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये फैसला किसका था, इसका खुलासा किया है।

ईशान रोहित की जगह कैसे?

z3

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले मैच में भारत हार चुका है, लेकिन ओपनर रोहित शर्मा के स्थान पर ईशान किशन को भेजने के फैसला फैंस को अभी तक समझ में नहीं आया है। जिसका जवाब भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि “ न्यूजीलैंड से पहले की रात को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पीठ में ऐंठन महसूस हुई थी। इसलिए उनकी जगह ईशान टीम में आए और ईशान पहले के मैचों में बतौर ओपनर बल्लेबाज भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके है। न्यूजीलैंड के मैच में ईशान को ओपनिंग कराने का अहम फैसला पूरे भारतीय टीम मैनेजमेंट का था” ।

रोहित शर्मा पर उठे सवालों पर उन्होंने बताया कि ” निश्चित तौर पर रोहित शर्मा भी भारतीय टीम मैनेजमेंट का ही हिस्सा हैं और ईशान के ओपनिंग के फैसले में उनका भी पूरा योगदान था।”

ALSO READ: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद माइकल वॉन ने बनाया भारतीय टीम का मजाक तो वसीम जाफर ने बंद की बोलती

राठौड़ ने आगे बताया ” टीम में एक बाएं हाथ के बैट्समैन को आगे रखना टेक्निकल रूप से अच्छा समझा जाता है। प्लेइंग 11 में हम टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर में बाएं हाथ के ज्यादा बल्लेबाज नहीं रखना चाह रहे थे। टीम में मिडल ऑर्डर के बैट्समैन के रूप में ऋषभ पंत औऱ रवींद्र जडेजा पहले ही मौजूद है। ते टेक्निकल रूप से ईशान का ओपन करना सही था। जिसके चलते ये फैसला लिया गया था।”

सूर्यकुमार को हुए पीठ में ऐठन ।

z4

न्यूजीलैंड की टीम के साथ मैच में भारत की प्लेइंग 11 में भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दुल ठाकुर टीम में थे। साथ ही सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन टीम का हिस्सा थे। ईशान ने ओपनिंग करते हुए बैटिंग की। लेकिन वो इस मौका को अपने पक्ष में नहीं कर सके। महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद ये खुलासा हुआ कि उन्हें टीम में जगह सूर्य कुमार यादव की पीठ में ऐठन आ जाने के चलते दी गई थी।

ALSO READ: रोहित-राहुल नहीं ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, धोनी को भी देता है टक्कर !