Virat-Kohli-PC

भारत और स्कॉटलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दुबई में टी20 विश्व कप 2021 का बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम अपने पहले 2 मैच हारने के बाद जिस अंदाज में वापसी की है वो काबिलेतारीफ है. भारतीय टीम, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद एक अलग अंदाज में ही बल्लेबाजी के और गेंदबाजी के लिए उतर रही है. भारत ने पहले अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराया और फिर उसके बाद स्कॉटलैंड को भी उतनी ही बुरी तरीके से हराया, जिसके बाद निगेटिव में चल रहा रनरेट पॉजिटिव में पहुंच गया है.

भारतीय गेंदबाजो के सामने बेबस नजर आई स्कॉटलैंड

भारतीय गेंदबाजो ने कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजो  ने गदर मचा दिया. स्कॉटलैंड के तरफ से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही 10 रनों का आंकड़ा पार कर सके,बाकी उनका कोई भी बल्लेबाज 10 के स्कोर तक नहीं पहुंच सका. भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए तो जसप्रीत बुमराह ने 2 और रविचन्द्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया. और पूरी स्कॉटलैंड टीम को 85 रनों पर समेत दिया.

ALSO READ: ICC T20 WC: जब विराट और रोहित अचानक पहुंचे स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूम में, देखें कैसा था स्कॉटिश खिलाड़ियों का रिएक्शन

भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने गेंद को कराई बाउंड्री की सैर

86 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने गजब का बल्लेबाजी प्रदर्शन दिखाया. भारत की तरफ से केएल राहुल ने 18 गेंदों में 50 रन बनाए तो 19वें गेंद पर आउट हो गये. वहीं रोहित शर्मा  ने 15 गेंदों में 30 रन बनाया तो 16वें गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के लिए कुछ बचा ही नहीं था.

दोनों बल्लेबाजों को मिलकर सिर्फ 6 रन ही बनाने थे. जिसके कप्तान विराट कोहली के बल्ले से 2 गेंदों में 2 रन निकले तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 1 डॉट बॉल खेली और दूसरे पर गगनचुंबी छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाया.

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट, रोहित नही ये खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का कप्तान!

जीत पर कप्तान विराट कोहली ने कही ये बात

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, कि

‘यह शानदार प्रदर्शन था. हम ऐसा करने की ही कोशिश कर रहे थे. आज के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि हमें पता है कि हम कैसा खेल सकते हैं. टी20 क्रिकेट में टॉस और हालात काफी मायने रखते हैं. हमें लय फिर हासिल करने की खुशी है.’

विराट कोहली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

 ‘हमने उन्हें ऐसे स्कोर पर रोक दिया कि बाकी सभी टीमों को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे. हमने लक्ष्य जल्दी हासिल करने की भी योजना बनाई थी. हमने आठ से दस ओवर का लक्ष्य रखा था, क्योंकि अतिरिक्त प्रयास से बचना चाहते थे.’

वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से कप्तान विराट कोहली नाराज दिखे, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि

‘उन दो मैचों में दो ओवर भी फर्क पैदा कर सकते थे. मुझे खुशी है कि अब हर कोई लय में दिख रहा है.’

ALSO READ:IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इस युवा टीम को मौका दे सकते हैं राहुल द्रविड़ और चयनकर्ता

Published on November 6, 2021 11:34 am