BABAR AAZAM PC

भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच कल रात दुबई में महा मुकाबला देखने को मिला,लेकिन भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम को ये मैच गंवाना पड़ा. भारतीय टीम पुरे मैच में लय में नजर नहीं आई, जिसकी वजह से पहली बार भारत को विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा. भारत पर पहली बार मिली जीत की वजह से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी उत्साहित हैं.

बाबर आजम ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

BABAR AAZAM

बाबर आज़म ने मैच में अपनी कप्तानी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी का भी परिचय दिया. मैच के अंत में प्रेजेंटेशन के समय उन्होंने कहा कि

“पूरी टीम ने प्लान को पूरी तरह से अनुकरण किया. पूरा क्रेडिट पाक टीम के बॉलर्स को जाता है. खासतौर पर शुरुआत में जिस तरह से शाहीन ने गेंदबाजी की थी. बैटिंग में कप्तान खुद और रिज़वान चीजों को आसान रखना चाह रहे थे. एक बार मैदान पर आने के बाद सोचा कि अंत तक बैटिंग करके वापस जाऊंगा. ये सिर्फ टूर्नामेंट की पहली जीत है. टूर्नामेंट में एक एक गेम पर ध्यान देना चाहेंगे.”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

विराट कोहली ने ड्यू को बताया हार का जिम्मेदार

PAKISTAN CRICKET TEAM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार के बाद ड्यू को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि

“ओस आने के बाद बैटिंग करना आसान था और हम ये जानते थे कि एक बार जब ओस आ जाएगी बैटिंग करना और आसान हो जाएगा. हमने बोर्ड पर 15- 20 रन काम लगाए थे. अब अगले मैच के लिए इन बातों का ध्यान रखेंगे और उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में अच्छा करेंगे.”

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि

” ये वो शुरुआत नहीं थी, जो हम चाहते थे और मैं ये मानता हूँ कि पाकिस्तान अच्छा खेली। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और जब ओस आ जाती है उस कंडीशन पर बैटिंग करना आसान नहीं होता है. पाकिस्तानी टीम एक प्रोफेशनल टीम की तरह खेली और एक भी गलती नही की.”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: विराट कोहली की एक छोटी सी गलती की वजह से भारत को करना पड़ा पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना, जानिए कहां हुई गलती