Placeholder canvas

भारतीय टीम पर बोझ बन गया है ये खिलाड़ी, अब BCCI नहीं देगी और मौका, न्यूजीलैंड सीरीज के साथ ही खत्म होगा करियर!

team india

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा बुधवार को समाप्त हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेंग्ली ओवल में खेला जाएगा। इस समय सीरीज में न्यूजीलैंड की 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। टीम अपना अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। वहीं अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी।

युजवेंद्र चहल बन गए हैं टीम पर बोझ

हालांकि इस मैच के पहले भारतीय टीम को अपनी पुरानी गलतियों से सीखना होगा। टीम को अपने सेलेक्शन में बदलाव करना होगा। टीम को अंतिम मुकाबले में उन खिलाड़ियों को मौका देना होगा जो टीम के लिए परफार्म करें न कि टीम के लिए बोझ बनें। इसलिए टीम के कप्तान शिखर धवन को तीसरे मैच से पहले कड़े फैसले लेने होगें और उन्हें टीम के लिए बोझ बन रहे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर अच्छे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।

इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम उभरकर सामने आ रहा है युजवेंद्र चहल का। जिनका हालिया प्रदर्शन देखकर ऐसा लगता है जैसे वह टीम के लिए बोझ बन गए हैं। उन्होंने पहले मैच में 10 ओवर में 67 रन दिए और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया था। इसके अलावा अब टी20 सीरीज़ में भी कुछ खास नहीं कर सके। जिसके बाद उन्हें अब टीम से बाहर किया जा सकता है। टीम उनकी जगह कुलदीप यादव को शामिल कर सकती है।

ALSO READ:धोनी, रोहित या गौतम गंभीर कौन है IPL इतिहास का अब तक का सबसे बेस्ट कप्तान, आंकड़े देख हो जायेगा साफ़

ऋषभ पंत का भी कट सकता है पत्ता

इस समय जैसा टीम में हाल युजवेंद्र चहल का वैसा ही हाल ऋषभ पंत का भी है। रिषभ इस समय बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक इस दौरे पर चारी पारी खेली है लेकिन एक भी पारी में 50 रन का आकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। जिसके कारण ऐसा लग रहा है कि वह टीम के लिए बोझ बन चुके हैं।

इसके अलावा उनकी टीम तीसरे वनडे मे संजू सैमसन को मौका दे सकती है। जिन्होंने पहले वन-डे मैच में शानदार 31 रन की पारी खेली थी।

संभावित भारतीय टीम – शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन ( विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर.

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल नीलामी से पहले आई बड़ी खबर, श्रीसंत की होगी IPL 2023 में वापसी, शुरू हुई तैयारी

ये है IPL इतिहास का सबसे तेज गेंद फेंकने वाले टॉप 3 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

ये है IPL इतिहास का सबसे तेज गेंद फेंकने वाले टॉप 3 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

इन दिनों IPL को लेकर चर्चा जोरों पर है। अगले महीने 23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन होना है। इसके बाद आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू हो जाएगा।

हर साल IPL में कई रिकार्ड बनते है और टूटते हैं। लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो बहुत कम टूटते हैं। कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड है, आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वालों गेंदबाजों के बारे का। जो अब तक कई बार IPL  में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड दर्ज करा चुके हैं।

शाॅन टेट

जब भी क्रिकेट में स्पीड की बात की तो सभी के जहन में सबसे पहला नाम आता है आस्ट्रेलिया के शाॅन टेट का। जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे।

शाॅन टेट ने अपनी तेज गेंदबाजी का करिश्मा आईपीएल में दिखाया है। उन्होंने आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स की ओर से खेलते हुए साल 2010 में 157.7 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंद फेंकी। जो भी आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद होने का रिकॉर्ड दर्ज है।

लॉकी फर्ग्यूसन

लाॅकी फर्ग्यूसन दुनिया के सबसे गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। वें आईपीएल में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेवते हुए इस साल IPL के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी। जो कि गोली की रफ्तार से गई थी। अब अगले सीजन में एक बार फिर लाॅकी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी केकेआर की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।

ALSO READ:IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर बदल जाएगी पूरी टीम इंडिया, कप्तान और उपकप्तान बनेंगे ये खिलाड़ी, ये दिग्गज लेगा सूर्या की जगह

उमरान मालिक

उमरान मालिक भारत के तेजी से उभरते हुए तेज गेंदबाज है। वह इस समय गोली की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। इसका उदाहरण हमें पिछले आईपीएल सीजन में देखने को भी मिला था।

उन्होंने आईपीएल के कई मैचों में 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदें फेंकी थी। उन्होंने इस साल आईपीएल में आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद 153.63 फेंकी थी। उनकी तेज रफ्तार की गेंदों के कारण ही उन्हें आईपीएल की फ्रेंचाइजी हैदराबाद ने इस साल रिटेन कर लिया है।

ALSO READ:IND vs NZ: तीसरे वनडे के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11 आई सामने, बेंच करते ही दिखेंगे ये खिलाड़ी!

IPL 2023: भारतीय खिलाड़ी नही इस विदेशी खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी पानी की तरह बहाएगी पैसा

IPL 2023: भारतीय खिलाड़ी नही इस विदेशी खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी पानी की तरह बहाएगी पैसा

इन दिनों IPL को लेकर महौल बना हुआ है। IPL  का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होना है। इसके पहले 15 दिसंबर को इस साल आॅक्शन में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने नाम आॅक्शन सूची में नाम दर्ज कराने होगें। ताकि उन पर IPL  की सभी फ्रेंचाइजी बोली लगा सके और उन्हें अपनी टीमों में शामिल कर सके।

आज हम इस लेख में एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारें बताने वाले हैं। जो आने वाले मिनी ऑक्शन में सबसे महंगा बिक सकता है।

विश्व कप में रहा शानदार प्रदर्शन

इस साल IPL के मिनी आॅक्शन में सबसे ज्यादा जो नाम चर्चा में रहने वाला है वह नाम इंग्लैंड के सैम करन का है। जो इस साल आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिक सकते हैं। सैम करन इस साल गजब के फॉर्म में चल रहे हैं। इसका उदाहरण हमें बीते दिनों टी20 विश्व कप में देखने को मिला था।

जहां उन्होेंने अपनी टीम को विश्व चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था। यही कारण था कि उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला था।उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिसके कारण मुंबई इंडिडंस से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स तक की सभी फ्रेंचाइजी उनकी ओर भागने वाली और सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगाने वाली है।

ALSO READ:IND VS NZ : दूसरे टी20 के लिए शिखर धवन करेंगे टीम में 3 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता

अब तक रहा जबरदस्त रिकॉर्ड

सैम करन का अब तक आईपीएल का करियर बड़ा ही शानदार रहा है। उन्होंने अब तक आईपीएल में 32 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 37 विकेट लिए और 337 रन बनाए है ।

वह IPL  में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की ओर से खेल चुके हैं। वें साल 2021 में आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा भी थे। इसके अलावा साल 2019 में पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में हैट्रिक भी ले चुके हैं। यही कारण है कि उन्हें इस साल हर आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

ALSO READ:IND vs NZ: तीसरे वनडे में भारत के लिए आई बुरी खबर, बिना खेले शिखर धवन की टीम को लौटना होगा भारत

REPORTS: रोहित शर्मा से BCCI और दिग्गज खिलाड़ी नाराज, अब कप्तानी से हटा इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है नया टी20 कप्तान

ROHIT SHARMA ANGRY

पिछले दिनों आस्ट्रेलिया में हुआ टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को बहुत बड़ी निराशा हाथ लगी। भारतीय टीम अपने पिछले 15 साल के इंतजार को एक बार फिर खत्म नहीं पाई और टीम एक बार विश्व कप की ट्रॉफी बिना जीते अपने देश वापस लौट आई। इस विश्व कप में भारत के प्रदर्शन के लिए काफी लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया, जिसमें कई बड़े और दिग्गज भी शामिल थे। जिन्होंने जरूरत पड़ने पर टीम के लिए दमदार प्रदर्शन नहीं किया।

रोहित शर्मा ने किया सबसे ज्यादा निराश

इसमें सबसे नाम उभरकर सामने आए भारत के दोनों के एल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा का। दोनों खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप के किसी भी मैच में भारत को धमाकेदार शुरूआत नहीं दी। दोनों खिलाड़ियों ने मिलाकर कुल 3 अर्धशतक लगाए। दोनों खिलाड़ियों ने किसी भी मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं की। जिसका नतीजा भारतीय टीम को भुगतान पड़ा।

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी में भी अपनी गहरी छाप नहीं छोड़ पाए। वह लगातार एक के एक बाद गलत निर्णय लेते हुए नजर आए और कई बार गलतियां करने पर अपनी टीम के साथियों पर गुस्सा करते नजर आए, जिसके कारण भारतीय फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी काफी नाराज नजर आए।

ALSO READ: IPL 2023: इस खिलाड़ी को रिलीज कर पंजाब किंग्स ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, विराट कोहली को आउट करना इसके बाएं हाथ का खेल

हार्दिक पंड्या कप्तानी का अच्छा विकल्प

टीम के इस प्रदर्शन के बाद कायस लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही रोहित शर्मा से टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है। अब उनकी जगह टीम का किसी और नया कप्तान बनाया जा सकता है। इसमें सबसे आगे नाम हार्दिक पंड्या का आ रहा है।

हार्दिक ने इस साल आईपीएल में अपनी टीम को पहली बार में ही चैंपियन बना दिया था। इसके बाद उन्हें अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार कप्तानी का मौका मिला और दोनों बार ही उन्होंने भारतीय टीम को सीरीज में जीत दर्ज कराई है।

इसके अलावा मैचों के दौरान अपनी कप्तानी से भी काफी प्रभावित किया। वहीं मैच में उन्होंने आगे आकर प्रदर्शन कर उदाहरण सेट किए हैं, जिससे पता चलता है कि आने वाले भविष्य के लिए वह भारत के लिए एक बहुत अच्छे कप्तान होगें।

ALSO READ: अफगानिस्तान से मिली हार के बाद आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से बाहर होने की कगार पर है श्रीलंका, ये टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं दिनेश कार्तिक, इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उठा सवाल

DINESH KARTHIK

आईसीसी विश्व कप खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ही आईसीसी टूर्नामेंट खेल पाते हैं। इनमें ही एक खिलाड़ी है, दिनेश कार्तिक। जिन्होंने आईपीएल के दौरान टी20 खेलने का सपना देखा था, जो पिछले दिनों पूरा भी हुआ। अब दिनेश कार्तिक ने विश्व कप के बाद अपनी एक पोस्ट साझा कर। आने वाले समय में रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं।

दिनेश कार्तिक ने शेयर की वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

दिनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-

‘भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत की और ऐसा करना गर्व की अनुकंपा थी। मेरे सभी साथी खिलाड़ी, कोच, दोस्त और सबसे महत्वपूर्ण रूप से समर्थन के लिए प्रशंसकों #DreamsDoComeTrue का धन्यवाद।’

दिनेश कार्तिक ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे का एक वीडियो मोंटाज शेयर किया है। जिसमें साथियों और उनके परिवार के सदस्यों को भी दिखाया गया है। रोहित शर्मा की अगुआई टीम कार्तिक को इस विश्व कप में कई मैचों में शामिल हुई, लेकिन उन्होंने विशेष प्रदर्शन नहीं किया। भारतीय टीम प्रबंधन ने फिनिशर के रूप में कार्तिक की भूमिका पर भरोसा किया था और उन्हें ऋषभ पंत से पहले 11 में चुना गया था।

ALSO READ: अफगानिस्तान से मिली हार के बाद आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से बाहर होने की कगार पर है श्रीलंका, ये टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई

विश्व कप में रहा निराशाजनक प्रदर्शन

दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन आस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक रन की पारी खेली थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वह महज 6 रन ही बना पाए। इसके बाद उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं और अंतिम दो मैचों में उन्हें भारत की अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली।

हालांकि कई लोग यह टूर्नामेंट दिनेश कार्तिक का आखिरी टूर्नामेंट मान रहे हैं और जिनके अनुसार उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी खेल लिया। बहरहाल यह तो समय ही बताएगा कि वह कब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेते हैं।

ALSO READ: IPL 2023: BCCI देगी महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा झटका, आईपीएल से पहले CSK को है इस बात का खतरा!

IPL 2023: इस खिलाड़ी को रिलीज कर पंजाब किंग्स ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, विराट कोहली को आउट करना इसके बाएं हाथ का खेल

VIRAT KOHLI PUNJAB KINGS

बीते 15 नवंबर को आईपीएल की सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी की। जिसमें सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिलीज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने किए। हैदराबाद ने 12 खिलाड़ी रिलीज किए। वही पंजाब किंग्स ने 9 खिलाड़ी रिलीज किए हैं। इसमें टीम के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल सहित बड़े खिलाड़ी थे। रिलीज लिस्ट के बाद पंजाब ने अपने नए कप्तान की घोषणा की। फ्रेंचाइजी ने नया कप्तान शिखर धवन को बनाया है। जो अगले सीजन टीम की कमान संभालेंगे।

कोहली को किया 7 बार आउट

पंजाब टीम के द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम संदीप शर्मा का रहा। जिन्हें पंजाब अच्छा प्रदर्शन के करने बाबजूद पंजाब टीम ने रिलीज कर दिया। वह पंजाब की टीम से वर्तमान में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वह पंजाब की ओर से 61 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 73 विकेट हासिल किए हैं। वह पंजाब किंग्स की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है।

इसके अलावा वह आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सबसे ज्यादा 7 बार आउट करने वाले आईपीएल में एकमात्र गेंदबाज है। इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पंजाब किंग्स ने अपने इतने बड़े खिलाड़ी को छोड़ दिया। जिसके कारण उन्हें आईपीएल के आने वाले में बहुत बड़ा खामियाजा भुगतान पड़ सकता है।

ALSO READ:IPL 2023 : आईपीएल मिनी ऑक्शन में इस खिलाड़ी के पीछे भागेंगे महेंद्र सिंह धोनी, खरीदने के लिए लगा देंगे पूरी जान

अब करनी होगी नए गेंदबाज की तलाश

पंजाब को संदीप शर्मा को छोड़ने के बाद टीम को तीसरे नए तेज गेंदबाज की तलाश करनी होगी। जो शुरुआती ओवर में टीम के लिए अर्शदीप सिंह के साथ टीम के लिए विकेट चटका सके साथ ही टीम के लिए कगिसो रबाडा के साथ अंतिम ओवरों में रन रोककर विकेट चटका पाए।

बहरहाल यह आक्शन में पता चलेगा कि फ्रेंचाइजी संदीप की जगह किसे अपनी टीम में शामिल करती है।

ALSO READ: अफगानिस्तान से मिली हार के बाद आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से बाहर होने की कगार पर है श्रीलंका, ये टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई

अफगानिस्तान से मिली हार के बाद आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से बाहर होने की कगार पर है श्रीलंका, ये टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई

SL vs AFG

अगले साल यानि 2023 में भारत में अगला विश्व कप होना है। जिसके लिए सभी टीमें वर्ल्ड सुपर लीग के जरिए क्वालीफाई करेगी। यही कारण है कि इस समय वर्ल्ड सुपर लीग की अंक तालिका की स्थिति काफी रोचक बनी हुई है। तालिका में रोजाना उठा पटक है रही है। जहां कोई टीम में तालिका में ऊपर की जा रही तो वही कोई टीम अंक तालिका में नीचे की ओर आ रही है।

अफगानिस्तान ने दी श्रीलंका को शिकस्त

बीते दिन शुक्रवार को अफगानिस्तान ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में 60 रन से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ अफगानिस्तान को 3 अंक मिले और वह वर्ल्ड सुपर लीग की अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गई। वही दूसरी ओर श्रीलंका को इस हार से नुकसान हुआ और अब वह 10वें स्थान पर है।

अब यदि श्रीलंका को सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है तो इस सीरीज को भी जीतना होगा। इसके अलावा भविष्य में आने वाली सभी सीरीजों में भी जीत दर्ज करनी होगी। तब जाकर श्रीलंका की टीम विश्व कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई कर पाएगी।

ALSO READ:IPL 2023: कोलकाता नाईट राइडर्स लेगी बड़ा फैसला, श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी होगा KKR का नया कप्तान!

भारत मेजबान के तौर पर करेगा सीधे प्रवेश

वही आपको बता दें कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए मेजबान देश के साथ लीग की टाॅप 6 टीमें सीधे तौर पर क्वालीफाई करेगी और बाकी तीन टीमों को क्वालीफिकेशन के राउंड से गुजर कर वर्ल्ड कप तक पहुंचाना होगा। मेजबान के देश के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे पहले क्वालीफाई कर लिया है।

वहीं भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सीधे तौर पर इस वक्त तक विश्व कप में क्वालीफाई कर पा रहे हैं। बहरहाल यह तो समय ही बताएंगे कि भारत के अलावा कौन सी 9 टीमें अगले साल विश्व कप में शिरकत करेगी।

ALSO READ: IPL 2023 : आईपीएल मिनी ऑक्शन में इस खिलाड़ी के पीछे भागेंगे महेंद्र सिंह धोनी, खरीदने के लिए लगा देंगे पूरी जान

भारत-न्यूजीलैंड के बाद भारत को हुआ वर्ल्ड सुपर लीग के पॉइंट टेबल में नुकसान, चौथे स्थान पर पहुंची न्यूजीलैंड, जानिए किस स्थान पर है भारत

IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला गया। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने बड़ी ही आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मैच के बाद न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आईये जानते हैं, इस मैच का असर वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका पर क्या पड़ा।

भारत पर नहीं हुआ कोई असर 

आपको बता दें कि यह सीरीज़ वर्ल्ड सुपर लीग के तहत खेली रही है। सीरीज के पहले मैच में मिली हार के कारण भारतीय टीम को तो कोई नुकसान नहीं हुआ है। टीम अब भी आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका में टॉप पर बरकरार है। इस वक्त टीम इंडिया के सबसे ज्यादा 129 अंक हैं। वर्ल्ड कप सुपर लीग में भारत ने अभी तक 19 मैच खेले हैं, टीम इनमें से 13 मैच जीतने में सफल रही है, वहीं 6 मैचों में हार का सामना किया है. भारत का नेट रन रेट भी इस दौरान +0.782 का रहा है।

हालांकि वर्ल्ड कप 2023 भारत में ही खेला जाना है, ऐसे में टीम इंडिया को इस प्वाइंट्स टेबल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह मेजबान होने के नाते डायरेक्ट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेगी।

ALSO READ:IND vs NZ: संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर को दिखाया गया टीम इंडिया से बाहर का रास्ता, कप्तान शिखर धवन ने बताई वजह

न्यूजीलैंड को हुआ फायदा

पहले वनडे मैच में जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड की टीम को जीत से वर्ल्ड सुपर लीग में दो स्थानों का फायदा हुआ। न्यूजीलैंड इस जीत से पहले अंक तालिका में छठवें स्थान पर थी। इस जीत के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वर्तमान में टीम के 120 अंक हैं।

न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के भी 120-120 अंक हैं। लेकिन आस्ट्रेलिया बेहतर नेट रन रेट से तीसरे स्थान पर जबकि बांग्लादेश पांचवें स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है।

ALSO READ: IND vs NZ: “73.5 की औसत से रन बना रहा है क्यों उसका करियर बर्बाद करने पर लगे हो…..” संजू सैमसन को बाहर करने के बाद BCCI पर भड़के फैंस, बताया शर्मनाक

अश्विनी अहीर ने कहा था श्रेयस अय्यर मेरे साथ कॉफ़ी पी लेते तो खूब रन बनते, अब तूफानी पारी खेलने के बाद क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

Shreyas Iyer on Ashwini Aheer

भारत में क्रिकेट और बाॅलीवुड को झोली और दामन का साथ माना जाता है। देश में अक्सर कई क्रिकेटर बाॅलीवुड अभिनेत्रियों के साथ नजर आते हैं। जिसके कारण कई बार क्रिकेटर और बाॅलीवुड स्टार सुर्खियों में रहते हैं। अब एक बार क्रिकेट और बाॅलीवुड स्टार्स साथ में सुर्खियां में आए हैं। इस बार सुर्खियों में आए भारत के क्रिकेट स्टार श्रेयस अय्यर और बाॅलीवुड माॅडल अश्विनी अहीर दोनों ही एक दूसरे की सोशल मीडिया स्टोरी के कारण चर्चा में आए हैं।

पहले वनडे के बाद दिया रिएक्शन

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से अश्विनी अहीर भारत के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को टैग कर स्टोरी डाल थी। अब पहले वनडे के बाद श्रेयस अय्यर ने उनकी स्टोरी का रिएक्शन दिया है। अश्विनी ने पहले वनडे से पहले स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था,

‘विराट कोहली सहित हर क्रिकेटर बुरे दौर से गुजर चुके हैं। श्रेयस भी इसका सामना कर रहे हैं। लेकिन वह शानदार कमबैक करेंगे। मैं उन पर विश्वास करती हूं।’

श्रेयस ने इसी स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक्शन का रिएक्शन’

पहले भी डाल चुकीं थीं कई स्टोरी

हालांकि यह अश्विनी की अय्यर को टैग करते हुए पहली स्टोरी नहीं थी। इसके पहले भी वह कई स्टोरी शेयर कर चुकीं थीं। उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के बाद अश्वनी अहीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा था,

‘श्रेयस अय्यर अगर मैच से पहले मेरे साथ कॉफी पी लेता तो वह भी SKY (सूर्यकुमार यादव) की तरह शतक मारते।’

उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

अगले ही मैच में श्रेयस अय्यर तीसरे टी20 मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। इस मैच के बाद भी अश्वनी अहीर ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी। इस बार उन्होंने लिखा था,

‘मैंने पहले ही कहा था मेरे साथ कॉफी पीकर जाना, अब मुझे ब्लेम मत करना।’

उन्होंने इस स्टोरी में भी श्रेयस अय्यर को टैग किया है। हालांकि श्रेयस ने उस स्टोरी का कोई रिएक्शन नहीं दिया था।

वहीं आपको बता दें कि अश्वनी अहीर के इंस्टाग्राम पर 2 लाख 16 हजार फॉलोवर्स हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिख रखा है कि ‘Is it pyaar’ उनकी आने वाली फिल्म का नाम है। अश्वनी अहीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर फैंस के बीच काफी छाई रहती हैं।

ALSO READ: IND vs NZ: दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में होंगे ये 2 बड़े बदलाव, इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका!

IND vs NZ: दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में होंगे ये 2 बड़े बदलाव, इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका!

DHAWAN TEAM INDIA

शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को करारी हार मिली। हार के बाद शिखर धवन के टीम सेलेक्शन पर लगातार सवाल उठ हो रहे हैं। उन्होंने मैच के लिए की गई टीम सेलेक्शन में काफी गलती की। टीम के गेंदबाज 307 रन के विशाल स्कोर को भी नहीं बचा पाए, जिसके कारण टीम को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी।

इस हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में काफी बदलावों के साथ उतर सकती है। आईये जानते हैं इन बदलावों के बारें में।

युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप को मिल सकता है मौका

सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ मैदान पर उतरा था। टीम के पास दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजी के विकल्प थे। जहां टीम के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया और 10 ओवरो में महज 42 रन दिए थे।

वहीं टीम के दूसरे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतने ही ओवरों में 67 रन दिए थे और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। जिसके बाद अब दूसरे वनडे मैच में उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह टीम में बेंच पर बैठे कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। जो दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान गजब के फॉर्म में दिखाई दिए थे।

ALSO READ: 10 चौके..3 छक्के..IPL 2023 से पहले निकोलस पूरन ने बल्ले से बरसाई आग, 250 की स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 80 रन

शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक हुड्डा को मिल सकता है मौका

चहल के अलावा टीम से शादुल ठाकुर को भी बाहर किया जा सकता है। वह भी पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने 9 ओवरों में 63 रन दिए थे और केवल एक विकेट लिया था। इसमें 40वां महत्वपूर्ण ओवर भी था। जहां इन्हें एक ओवर में 25 रन पडे थे। जहां से न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी की थी।

शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था औय महज 1 रन बनाया। उनकी जगह टीम में दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 9 वनडे मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, बल्ले से उन्होंने 180 रन बनाए हैं, जिसमें 2 तूफानी हाफ सेंचुरी शामिल है। इन दोनों के अलावा टीम में दीपक हुड्डा को भी मौका मिल सकता है।

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के साथ ही खत्म है इन 3 खिलाड़ियों का वनडे करियर, बार-बार मिले मौके को कर रहे बर्बाद