IND vs BAN

भारत इस समय न्यूजीलैंड से एकदिवसीय सीरीज खेल रहा है. तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है. पहला मैच न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत लिया था जबकि दूसरा मुक़ाबला बारिश के वजह से रद्द हो गया था. सीरीज का अगला मुक़ाबला 30 तारीख को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

इस मुकाबले के बाद भारत का न्यूजीलैंड टूर समाप्त हो जाएगा. इसके बाद भारत को बंग्लादेश दौरे पर जाना है जहाँ उसे 3 एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने है. बंग्लादेश दौरे के लिए टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

रोहित और विराट की वापसी

टी20 विश्व कप के बाद कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया गया था. बंग्लादेश दौरे के लिए यह तीनो वापस आ रहे है. वही तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को भी टीम में जगह दी गई है. युवा खिलाड़ियों के रूप में रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप सेन को टीम में मौका मिल रहा है.

युवाओं और अनुभवी खिलाडियों से लैस भारत किसे खिलाएगा और किसे बैठेएगा यह सबसे बड़ा सवाल है. दिलचस्प बात यह है कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और मिस्टर 360 सुर्यकुमार यादव को जगह नही दी गई है. इस पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और क्रिकेट फैन्स ने लगातार बीसीसीआई को टार्गेट किया है कि आखिर संजू और सुर्यकुमार को टीम से बाहर क्यों किया गया है.

ALSO READ:दूसरा वनडे रद्द होने के बाद टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, पूरे विश्व में नाम हुआ रोशन

बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया

वनडे सीरीज: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.

टेस्ट सीरीज:  रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, सौरभ कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

ALSO READ:IND vs NZ: दूसरा वनडे रद्द होने के बाद अब तीसरे वनडे में बदलेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

Published on November 28, 2022 7:19 pm