SHIKHAR DHAWAN IND VS NZ

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बीसीसीआई का नाम मैदान पर टी-ट्वेंटी मुक़ाबले में सबसे ज्यादा दर्शकों के उपस्थित होने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जुड़ गया है. आईपीएल फाइनल में 101566 लोगों ने मैदान पर आकर मैच देखा था.

यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रिसीव किया है.

बीसीसीआई ने किया ट्वीट

इस उपलब्धि के बाद बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि,

‘हर भारतीय के लिए यह बहुत बड़ा क्षण है क्योंकि भारत ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. हमारे सभी प्रशंसको और दर्शकों को उनके बेजोड़ जुनून और अटूट समर्थन की वजह से ऐसा संभव हो पाया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम और आईपीएल को शुभकामनाएं.’

जय शाह ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने भी अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए कहा कि,

‘टी-ट्वेंटी मैच में सबसे बड़ी उपस्थिति के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करना बेहद खुशी और गर्व की बात है. उस मैच में 101566 लोगों की उपस्थिति थी. 29 मई 2022 को आईपीएल फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद.’

ALSO READ: विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी फिर आएगी साथ नजर, बतौर हेड कोच टीम से जुड़ेंगे रवि शास्त्री

नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना सबसे बड़ा स्टेडियम

दर्शकों के बैठने की क्षमता के हिसाब से नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बडा स्टेडियम बन गया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1,32,000 है और यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था. अब यह उपलब्धि भारत के पास आ गई है.

आप से बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बनाने में लगभग 800 करोड़ रुपये लगे थे. इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम के अलावा तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं.

ALSO READ: IND vs NZ: दूसरा वनडे रद्द होने के बाद अब तीसरे वनडे में बदलेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

Published on November 28, 2022 12:10 pm