Placeholder canvas

नेपाल का टमाटर खाएगा इंडिया! इंपोर्ट करने की तैयारी, मगर पड़ोसी देश ने रखी ये शर्त

TOMATO PRICE DROP

देश में इन दिनों टमाटर की कीमतें लगातार आसमान पर है। देश के ज्यादातर हिस्सों में टमाटर जहां 150 रुपए प्रति किलो से ज्यादा बिक रहा है। ऐसे में सरकार लगातार टमाटर की कीमतों को कम करने का प्रयास कर रही है, जिसके चलते भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे ना सिर्फ टमाटर की कीमत में कमी आएगी। बल्कि यह आपको बाजार में भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।

भारत में निर्यात होंगे टमाटर

लगातार भारत में बढ़ते टमाटर के दाम को देखकर के केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है जिसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी हैं। उन्होंने बताया है कि नेपाल दीर्घकालिक आधार पर भारत को बड़ी मात्रा में टमाटर निर्यात करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन इसके लिए नेपाल ने भी अपनी शर्त रखी है।

भारी बारिश की वजह से आपूर्ति बाधित होने के कारण भारत में टमाटर की खुदरा कीमतें लगभग 242 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं और देश में पहली बार टमाटर का आयात हो रहा है।

टमाटर का बड़ा बाजार है भारत

दूसरी तरफ कालीमाटी फल और सब्जी बाजार विकास बोर्ड के उप निर्देशक बिनया श्रेष्ठ ने बताया है कि,

“अगर हमें भारतीय बाजार तक आसान पहुंच प्रदान की जाती है, तो नेपाल भारत को भारी मात्रा में टमाटर निर्यात कर सकता है.” उन्होंने बताया, “नेपाली टमाटरों के लिए भारत एक अच्छा बाज़ार है.”

नेपाल की कृषि मंत्री से हुई नरेंद्र तोमर

जुलाई में अपनी हालिया यात्रा के दौरान किसी मंत्री बेदूराम ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ टमाटर सहित ही उत्पादकों को भारत में लाने की सुविधा पर भी चर्चा की।

कृषि मंत्रालय के प्रवक्ता शिवकुटी ने बताया कि नेपाल मैं भारतीय अधिकारों से चमाटर मटर और हरी मिर्च के निर्यात के लिए बगरू और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है।

ALSO READ: लगातार दो जीतों के बाद भी बदलेगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11! पांचवें टी20 में उतरेंगे ये खिलाड़ी

Tomato Price Hike: ₹ 250 के र‍िकॉर्ड पर पहुंचने के बाद टमाटर धड़ाम! अब घटकर सिर्फ इतनी रह गई है कीमत

Tomato Price

बीते कुछ समय से जहां टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं तो वही भारत की आम जनता को टमाटर खरीदने से पहले भी 10 बार सोचना पड़ रहा है। लेकिन इन सबके बीच में सबसे बड़ी राहत की खबर आई है दरअसल एक बार फिर से टमाटर और सब्जियों के दाम से लोगों को राहत मिलने के संकेत मिले हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए रियायती दर पर बेचे जा रहे टमाटर की कीमत पर भी कटौती की है।

दिल्ली में घटी टमाटर की कीमत

जहां अखिल भारतीय औषधि खुदरा कीमत लगभग 120 प्रति किलो है तो वहीं कुछ जगहों पर सब्जी मंडी में सब्जी वाले मनमाने तरीके से 250 रुपए किलो तक टमाटर बेच रहे हैं। वही राष्ट्रीय राजधानी में इसकी कीमत घटकर महज 120 प्रति किलो हो गई है सरकारी बयान के मुताबिक,

‘उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने टमाटर की कीमत में गिरावट के मद्देनजर एनसीसीएफ और एनएएफईडी (NAFED) को 20 जुलाई 2023 से 70 रुपये प्रति किलो की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है.’

शुरुआत में 90 प्रति किलो बेचे गए टमाटर

एनसीसीएफ और एनपीडी द्वारा खरीदे गए टमाटर शुरुआत में 90 प्रति किलो थी तो वहीं इसके बाद 16 जुलाई साल 2023 से जुड़े कीमत घटाकर 80 प्रति किलो कर दी गई सामने आए एक बयान के मुताबिक

“दाम में कटौती कर इसे 70 रुपये प्रति किलो पर बेचने से उपभोक्ताओं को और लाभ होगा. सरकार के निर्देश पर, एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने उन प्रमुख उपभोग केंद्रों में एक साथ उपलब्धता बढ़ाने के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीद शुरू की थी, जहां खुदरा कीमतों में पिछले एक महीने में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है.”

14 जुलाई से शुरू हुई खुदरा बिक्री

दरअसल दिल्ली एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई 2023 से शुरू हो गई थी। बता दें कि 18 जुलाई 2023 तक दोनों एजेंसियों ने 391 टमाटर की खरीद की थी। जिसे दिल्ली के आस पास शहर जैसे राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार के प्रमुख उद्योग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को लगातार उपलब्ध किया गया था।

दिल्ली के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमत रविवार को 178 प्रति किलोग्राम से घटकर गुरुवार को औसतन 120 प्रति किलोग्राम पर आ गई

वहीं महानगरों में मुंबई में 155 और चेन्नई में 132 प्रति किलो जबकि कोलकाता में 147 प्रति किलो बिक रहा था। टमाटर की कीमत आमतौर पर जुलाई से अक्टूबर के महीने में बढ़ती है यह आमतौर पर कम टमाटर उत्पादन वाले महीने होते हैं।

ALSO READ: जहीर इक़बाल से पहले इन 4 अभिनेताओं से सम्बंध बना चुकी हैं सोनाक्षी सिंहा, 1 है सलमान खान का करीबी

मोदी सरकार ने दिल्ली के आम आदमी को दी सस्ता टमाटर की सौगात, आज से मात्र इतने रुपये में मिलेगा 1 किलो टमाटर

व 4

लगातार बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ अन्य शहरों में किफायती दरों में टमाटर की बिक्री करने की योजना बनाई है। जिसकी वजह से टमाटर 30 प्रतिशत कम कीमत  में बेचा जा सकेगा। उपभोक्ता मामले के मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय किसी सहकारी विपणन महासंघ और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ को आंध्र प्रदेश कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद कर किफायती दामों में लाने के निर्देश  दिए गए हैं।

नई दिल्ली एनसीआर में एनसीसीएफ और अपने बिक्री केंद्रों मोबाइल, मदर डेयरी के सफल स्टोर और केंद्रीय भंडार बिक्री केंद्रों के जरिए टमाटर बेचने की अनुमति मिलेगी। मंत्रालय के अनुसार कीमतें कम होने तक टमाटर की किफायती दर पर बिक्री होती रहेगी। अगस्त की रात में टमाटर के दाम कम होने की संभावना है ।

इन शहरों में किफायती दरों में होगी टमाटर की बिक्री

मंत्रालय के अनुसार कानपुर, पटना ,वाराणसी कोलकाता में भी टमाटर कम कीमत में बेचे जाएंगे। पूरे देश में टमाटर की कीमतों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जो टमाटर कुछ समय पहले तक 20 से 30 रुपए प्रति किलो हुआ करती थी, लेकिन अब इसकी कीमत 150 से 180 रुपए प्रति किलो है।

ऐसे में अधिकतर शहरों में टमाटर कीमत 120 रुपए प्रति किलो है। लगातार सब्जियों के बढ़ती कीमतो से आम जनता काफी परेशान है।  बाजार में  सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।

कब कम होंगे टमाटर के दाम

बता दें कि बारिश की वजह से सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं। वहीं ग्रहाकों को टमाटर सहित सब्जियों के दाम कम होने का इंतजार है। अब अगस्त में कुछ दाम कम होने की उम्मीद है। टमाटर के बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है।

ये भी पढ़ें-“उसे शिरिया के अदालत में….” पाकिस्तानी पत्रकार ने बताया पाकिस्तान आने पर क्या होगा सीमा हैदर के साथ

TOMATO PRICE: सस्ता हुआ टमाटर मात्र 20 रूपये में मिल रहा है 1 किलो, झोला भर ले जाएं घर

TOMATO PRICE

पूरे देश में टमाटर की कीमतों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। कुछ समय पहले तो टमाटर की कीमत 20 से 30 रुपए प्रति किलो हुआ करती थी, लेकिन अब इसकी कीमत 150 से 180 रुपए प्रति किलो है। ऐसे में अधिकतर शहरों में टमाटर कीमत 120 रुपए प्रति किलो है।

इस शहर में कम हुई टमाटर की कीमत

टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच एक ऐसा शहर है जहां पर टमाटर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जहां सिर्फ 20 रुपए में 1 किलो टमाटर मिल रहा है और यह शहर तमिलनाडु का कडलोर है। जहां पर 20 रुपए में 1 किलो टमाटर मिल रहा है।

व्यापारी ने सस्ता टमाटर बेचने का किया फैसला

बता दें कि एक व्यापारी ने अपनी दुकान पर 20 रुपए प्रति किलो टमाटर बेचने का फैसला किया है। व्यापारी ने कर्नाटक से 60 रुपए प्रति किलो पर 550 किलो टमाटर खरीदा था। अब वह जरूरतमंदों को सस्ते मूल्य पर बेचेगा। उन्होंने कहा कि यह ऑफर ग्राहकों के लिए है।

उन्होंने एक शर्त रखी है कि एक ग्राहक एक किलो से अधिक टमाटर नहीं खरीद सकता। ऐसा करने से सभी लोगों को टमाटर मिल सकेगा।

सब्जियों की कीमत छू रहे आसमान

बता दें कि टमाटर की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं, जो कि ग्राहकों की परेशानी का सबब बना हुआ है। सब्जी मंडी में सारी सब्जियां बेहद ही महंगी हो गई है कोई भी सब्जी ₹60 किलो से नीचे की नहीं है। ऐसे में टमाटर के दाम तो आसमानी छू रहे हैं।

एक तरफ मौसम की मार तो दूसरी तरफ महंगाई ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। आमजनता परेशान है। क्योंकि बढ़ती महंगाई से निजात मिलता नहीं दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक अगस्त के बाद सब्जियां सस्ती हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें-Mustard Oil Price: खुशखबरी! अब सिर्फ 60 से 70 रुपए में घर ले आएं सरसों का तेल, खूब बनाएं पकवान

31 रुपये किलो मिल रहा टमाटर, जल्दी करें वरना मसलते रह जाएंगे हाथ

ु

लोगों को टमाटर की महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है। ऐसे में सारी सब्जियों के भाव बढ़े हुए हैं। बाजार में  कोई भी सब्जी 60 रुपए से कम नहीं है। पूरे देश में टमाटर के दाम 160 से ₹180 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं देश  के एक राज्य में 31 रुपए प्रति किलो तक टमाटर बिक रहा है, तो वहीं महानगरों में टमाटर की खुदरा दाम कोलकाता में सबसे अधिक है।  दिल्ली में 120 और चेन्नई में 117 तो मुंबई में 108 प्रति किलो है।

टमाटर के दाम छू रहे आसमान

टमाटर के दाम इन दिनों काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में लोगों की पहुंच से टमाटर दूर होता चला जा रहा है। शाहजहांपुर में टमाटर की सबसे ज्यादा दाम देखने को मिले।  टमाटर ₹162 प्रति किलो है। वहीं राजस्थान के चूरू में टमाटर सबसे सस्ता है । वहां 31रुपए किलो टमाटर मिल रहा है।

देश के शहरों के में टमाटर की कीमत

गुरुग्राम में टमाटर की कीमत 140 तो बेंगलुरु में 110 है वहीं वाराणसी में 107 हैदराबाद में 98 तो भोपाल में 90 रुपए प्रति किलो टमाटर बिक रहा है। जुलाई और अगस्त के महीने में टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं। क्योंकि मौसम खराब रहता है। मॉनसून की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं।

दालों के भी बड़े दाम

सब्जियां नहीं बल्कि दालों के भी दाम बढ़ चुके हैं अरहर की दाल की कीमत ₹132 प्रति किलो पर है वही उड़द की दाल ₹113 तो मूंग की दाल ₹110 प्रति किलो है।

बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं। लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। सभी शहरों में टमाटर 140 से 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं बाजार में सब्जी बहुत महंगी है। लोग परेशान हैं।

ये भी पढ़ें-प्रतिभाशाली होने के बावजूद एक मौके की तलाश में भटक रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ नहीं दे रहे टीम इंडिया में मौका!

Tomato Price Drop: शुरू हुई सस्ते टमाटर का बिक्री, 2 किलो से ज़्यादा ले जाने वालों पर पर्तिबंध, इन जगहों पर मिल रहे हैं मात्र 50 रूपये किलो

TOMATO PRICE DROP

इन दिनों देश में बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। सभी समानों के कीमत बढ़ते ही जा रहा हैं। लगातार बढ़ती महंगाई से आम लोग परेशान हैं। ऐसे में उत्तराखंड की मंडी परिषद ने आम आदमी की जेब पर ज्यादा भारी असर ना पड़े इसके लिए एक पहल की शुरुआत की है।

हाल ही में टमाटर के दाम 150 से ₹180 प्रति किलो तक पहुंच गया है। इसको देखते हुए उत्तराखंड में एक पहल की गई है। जहां पर अब टमाटर 50 से ₹70 किलो में मिल सकेगा।

टमाटर की सस्ते दाम के लिए की गई है ये तैयारी

बता दें कि देहरादून स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी में सुबह 2 घंटे सस्ते टमाटर की बिक्री की तैयारी की गई है। वहीं ऋषिकेश और रुड़की में भी मंडी के काउंटर पर सस्ते टमाटर को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके बाद खरीदारों का मोबाइल नंबर और नाम के रजिस्टर में दर्ज कराया जा रहा है। जिससे कि बार-बार टमाटर खरीदने वालों पर नजर रख सके और एक व्यक्ति को 2 किलो से ज्यादा टमाटर नहीं खरीदने को मिलेगा।

उत्तराखंड में सस्ते हुए टमाटर

उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ हर राज्य में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड राज्य में भी टमाटर के दाम में आग लगा हुआ है। बारिश की वजह से टमाटर की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है।

ऐसे में पहाड़ी इलाकों में सड़कें बंद हो गई हैं। बाढ़ के हालात हैं ऐसे में और भी ज्यादा महंगाई है। इसलिए वहां एक नई पहल शुरू की गई है। जिसमें सुबह 2 घंटे तक टमाटर सस्ते रेट में मिलेंगे।

चार धाम यात्रा के मार्ग पर टमाटर 160 से ₹180 प्रति किलो तक बिक रहा है, जिसको देखते हुए एक नई शुरुआत की गई।

ये भी पढ़ें- सनी देओल और ऐश्वर्या राय पहली बार इस फिल्म में किए गये थे कास्ट, इस वजह से आज तक रिलीज नही हुई फिल्म

हरी सब्जियों की कीमत छू रही है आसमान, जानिए क्या है टमाटर की कीमत

tomato price and vegetable price

बढ़ती महंगाई से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सब्जियों के दाम लोगों को खूब रुला रहे हैं। टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। कहीं 120 तो कहीं 140 तो कहीं 180 रुपए किलो टमाटर मिल रहा है। टमाटर खरीदने वाले लोगों के पसीने छूट रहे हैं। कहीं 180 तो कहीं 140 तो कहीं 120 में मिल टमाटर बिक रहा है।

ऐसे लोग टमाटर खरीदने से बच रहे हैं। सिर्फ यही नहीं टमाटर बेचने वाले दुकानदारों के भी भाव बढ़े हुए हैं। टमाटर की कीमत पूछे तो वह कहते हैं कि अगर लेना है तो ले लो सिर्फ भाव मत पूछो।

180 रुपए किलो मिल रहा है टमाटर

बता दें कि टमाटर की कीमत 180 रुपए किलो पहुंच चुका है। ऐसे में आम जनता बहुत परेशान है। टमाटर के महंगा होने का वजह कोल्ड स्टोरेज में टमाटर को देर तक रखना सामने आ रहा है। वहीं टमाटर के थोक और फुटकर विक्रेताओं का कहना है कि टमाटर की आवक कम हो रही है जिसकी वजह से टमाटर महंगा है।

डेढ़ महीने बाद टमाटर की नई आवक आनी शुरू हो जाएगी फिर टमाटर के दाम गिर जाएंगे। गर्मी में पैदावार अच्छी थी टमाटर इसलिए टमाटर 10 से 20 रुपए प्रति किलो तक बिका था।

टमाटर की हो रही जमाखोरी

सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि टमाटर की जमाखोरी हो रही है जिसकी वजह से टमाटर इतने महंगे बिक रहे हैं । टमाटर  की जमाखोरी हो रहे हैं। उसमें सफेद कीड़े लग गए हैं इसलिए 10 से 15 दिनों तक टमाटर ना खाएं। वहीं जब बिना जमाखोरी के टमाटर बाजार में आएंगे तो सस्ते होकर आएंगे।

टमाटर के साथ इन सब्जियों के भी बढ़े दाम

बता दें कि टमाटर ही नहीं बल्कि अन्य सब्जियों की भी दाम बढ़े हैं। लोगों को सब्जी खरीदना बहुत ही महंगा पड़ रहा है। टमाटर मिर्ची के दाम आसमान छू रहे हैं। बाजार में कोई भी सब्जी ₹40 कम से कम नहीं है।

सारी सब्जियां 40 रुपए  के ऊपर बिक रही है। सब्जी दुकानदारों की मानें तो टमाटर 120 तो वही भिंडी ₹60 प्रति किलो फूलगोभी या पत्तागोभी ₹40 प्रति किलो मिर्ची डेढ़ सौ से ₹160 प्रति किलो मिल रही है तो वही बैगन ₹40 प्रति किलो बिक रहा है।

ये भी पढ़ें-एशियन गेम्स खेलने चीन जायेगी भारतीय टीम, जय शाह ने दी जानकारी, रोहित, हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी होगा कप्तान

ONION & POTATO PRICE: खुशखबरी! प्याज की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है अब आलू और प्याज की नई कीमत

Onion & Potato Price

आलू और प्याज की कीमत: फिर से आम -आदमी के घरों में सब्जियों के दामों को लेकर बजट बिगड़ने वाला है। टमाटर और प्याज के रेट फिर से बढ़ने लगे हैं वहीं आलू के दामों ने राहत दी है। बड़ी बात ये है कि थोक मंडी में दोनों की कीमतों में कोई भी इजाफा नहीं हुआ है, लेकिन लोकल मंडी में टमाटर और प्याज दोनों के दामों में 15 से 20 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते कुछ मंडियों में मनमानी दामों को लेकर ग्राहकों ने विरोध भी जताया है।  वहीं दूसरी ओर आलू के दामों में 5 से 10 रुपए तक की गिरावट आई है। 

सस्ती हुईं सब्जियां

Onion & Potato Price

दिल्‍ली में आजादपुर मंडी के अलावा लोकल मंडियों में प्‍याज और टमाटर की कीमत में इजाफा देखने को मिल रही है। वहीं आजादपुर मंडी के लोगों का कहना है कि थोक में प्याज और टमाटर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं है। आजादपुर मंडी के ओनियन ट्रेडर्स असोसिएशन के सचिव श्रीकांत के अनुसार प्याज की सप्‍लाई में कोई परेशानी नहीं है।

ALSO READ:41 साल की उम्र में श्वेता तिवारी ने तोड़ी हॉटनेस की सभी हदें, भाई की शादी में पहनी ऐसी ड्रेस

थोक में प्याज की कीमत 10 से 27.50 रुपए प्रति किलो है। वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन लोकल मंडियों में टमाटर, प्याज की कीमतों में प्रति किलो 15 से 20 रुपए रुपये किलो का इजाफा देखने को मिल रहा है। साथ ही आलू के दामों में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है।

टमाटर और प्याज हुए सस्ते

Onion & Tomato Price

टमाटर और प्याज की कीमतों के बढ़ते हुए आलू ने थोड़ी राहत दी है। करीब दो हफ्ते पहले आलू की कीमत 20 रुपये प्रति किलो था जो अब 10 से 15 रुपए प्रत‍ि किलो तक बिक रहा है। साथ ही हरी सब्‍ज‍ियों की बात करें तो मटर, गोभी, बैगन समेत कई सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

ALSO READ: “भाभी जी घर पर हैं” में सिर्फ 2 एपिसोड के लिए किया गया था हप्पू सिंह को कास्ट, इस वजह से हमेशा के लिए बने शो का हिस्सा

घंटाघर सब्‍जी मंडी में सब्जी विक्रता अशोक महतो ने बताया कि थोक रेट हमेशा से लोकल मंडियों में कीमतों में फर्क रहता है। क्‍योंकि लोडिंग, अनलोडिंग, किराए के अलावा सब्जियां भी खराब हो जाती है। प्याज और टमाटर कई बार खराब निकल जाते हैं। जिसकी वजह से कीमतों तेजी देखने को मिलती है।