Tomato Price

बीते कुछ समय से जहां टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं तो वही भारत की आम जनता को टमाटर खरीदने से पहले भी 10 बार सोचना पड़ रहा है। लेकिन इन सबके बीच में सबसे बड़ी राहत की खबर आई है दरअसल एक बार फिर से टमाटर और सब्जियों के दाम से लोगों को राहत मिलने के संकेत मिले हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए रियायती दर पर बेचे जा रहे टमाटर की कीमत पर भी कटौती की है।

दिल्ली में घटी टमाटर की कीमत

जहां अखिल भारतीय औषधि खुदरा कीमत लगभग 120 प्रति किलो है तो वहीं कुछ जगहों पर सब्जी मंडी में सब्जी वाले मनमाने तरीके से 250 रुपए किलो तक टमाटर बेच रहे हैं। वही राष्ट्रीय राजधानी में इसकी कीमत घटकर महज 120 प्रति किलो हो गई है सरकारी बयान के मुताबिक,

‘उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने टमाटर की कीमत में गिरावट के मद्देनजर एनसीसीएफ और एनएएफईडी (NAFED) को 20 जुलाई 2023 से 70 रुपये प्रति किलो की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है.’

शुरुआत में 90 प्रति किलो बेचे गए टमाटर

एनसीसीएफ और एनपीडी द्वारा खरीदे गए टमाटर शुरुआत में 90 प्रति किलो थी तो वहीं इसके बाद 16 जुलाई साल 2023 से जुड़े कीमत घटाकर 80 प्रति किलो कर दी गई सामने आए एक बयान के मुताबिक

“दाम में कटौती कर इसे 70 रुपये प्रति किलो पर बेचने से उपभोक्ताओं को और लाभ होगा. सरकार के निर्देश पर, एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने उन प्रमुख उपभोग केंद्रों में एक साथ उपलब्धता बढ़ाने के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीद शुरू की थी, जहां खुदरा कीमतों में पिछले एक महीने में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है.”

14 जुलाई से शुरू हुई खुदरा बिक्री

दरअसल दिल्ली एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई 2023 से शुरू हो गई थी। बता दें कि 18 जुलाई 2023 तक दोनों एजेंसियों ने 391 टमाटर की खरीद की थी। जिसे दिल्ली के आस पास शहर जैसे राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार के प्रमुख उद्योग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को लगातार उपलब्ध किया गया था।

दिल्ली के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमत रविवार को 178 प्रति किलोग्राम से घटकर गुरुवार को औसतन 120 प्रति किलोग्राम पर आ गई

वहीं महानगरों में मुंबई में 155 और चेन्नई में 132 प्रति किलो जबकि कोलकाता में 147 प्रति किलो बिक रहा था। टमाटर की कीमत आमतौर पर जुलाई से अक्टूबर के महीने में बढ़ती है यह आमतौर पर कम टमाटर उत्पादन वाले महीने होते हैं।

ALSO READ: जहीर इक़बाल से पहले इन 4 अभिनेताओं से सम्बंध बना चुकी हैं सोनाक्षी सिंहा, 1 है सलमान खान का करीबी

Published on July 24, 2023 11:52 am