उद्घाटन मैच में बने 8 रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी का ऐतिहासिक कारनामा

महेंद्र सिंह धोनी

1.चेन्नई और कोलकाता की टीम आईपीएल के इतिहास में 29 बार एक दूसर के खिलाफ़ खेल चुकी हैं. इस दौरान चेन्नई ने 18 मैच जीते हैं तो दूसरी ओर कोलकाता ने भी 10 मैचों में चेन्नई को हराया. इसके अलावा एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था.

2.रविंद्र जडेजा आईपीएल के इतिहास में पहले क्रिकेटर बन चुके हैं, जिसे 200 मैच पहले बतौर खिलाड़ी खेलने के बाद कप्तानी का मौका मिला.

3.ऋतुराज गायकवाड़ के लिए पिछली 20 पारियों में ये पहला मौका था जब वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

ALSO READ: IPL 2022: CSK vs KKR: “अभी ठंड रखो अभी तो CSK को आईपीएल से बाहर भी होना है…” केकेआर से मिली हार के बाद जडेजा पर भड़के फैंस

4.अपने आईपीएल करियर में सीनियर क्रिकेटर अंबाती रायडू कुल 15 बार रन आउट हो चुके हैं. अब रन आउट होने के मामले में उनसे आगे केवल शिखर धवन और गौतम गंभीर हैं.

महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा

5. आईपीएल में पूरे 2 साल के इंतज़ार के बाद महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से अर्धशतक निकला है. आखिरी बार उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ खेलते हुए साल 2019 में 48 गेंद खेल कर 84 रन बनाए थे.

6. कप्तानी छोड़ने के बाद खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए एमएस धोनी ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया है.

7. आईपीएल 2022 में सीज़न का पहला अर्धशतक भी धोनी ने ही लगाया है.

8. कैरिबियाई दिग्गज ड्वेन ब्रावो आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं. वो कुल 170 विकेट चटका चुके हैं. इस लिस्ट में अब उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है.

ALSO READ: IPL 2022: CSK vs KKR: रविंद्र जडेजा की एक छोटी सी गलती की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को करना पड़ा केकेआर के खिलाफ हार का सामना