Placeholder canvas

IPL 2022: मैन ऑफ द मैच लेते हुए उमेश यादव ने इस खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय

कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमेश यादव की घातक गेंदबाज की बदौलत IPL के 15वें सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बनाकर ये मैच जीता। इस जीत के साथ KKR ने दो अंक हासिल कर लिए हैं।

उमेश यादव का शानदार प्रदर्शन, जीता मैन ऑफ द मैच

उमेश यादव

इस मैच में KKR के लिए उमेश यादव शानदार रहे। उन्होंने पहली गेंद से ही CSK के बल्लेबाजों को परेशान किया। उमेश यादव ने अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“2 साल बाद यह मिल रहा है और मैं प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मैंने कुछ समय के लिए सफेद गेंद वाली क्रिकेट नहीं खेली है और मुझ पर भरोसा रखने और मुझे यह बताने के लिए कि मैं शुरुआती ग्यारह में शामिल होने जा रहा हूं, मुख्य कोच और कप्तान का धन्यवाद। मैं वास्तव में अपनी लय पर काम कर रहा हूं क्योंकि बहुत सारे टेस्ट खेलने के बाद, लय ऐसी है कि जब आपको शुरुआत करनी होती है तो आपको स्विंग निकालने के लिए सही क्षेत्रों में उतरना होता है। एक तेज गेंदबाज और आउटस्विंग गेंदबाज के तौर पर आपको पहले ओवर में विकेट लेना हमेशा अच्छा लगता है और इससे दबाव बनाने में मदद मिलती है। आमतौर पर, मैं अपने प्रशिक्षण और कार्य नीति को बहुत गंभीरता से लेता हूं और वास्तव में अच्छा महसूस करता हूं।”

ALSO READ: IPL 2022: CSK vs KKR: रविंद्र जडेजा की एक छोटी सी गलती की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को करना पड़ा केकेआर के खिलाफ हार का सामना

पहले ही मैच में रविंद्र जडेजा ने किया निराश

रविंद्र जडेजा

चेन्नई ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी के शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 131 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया, जबकि KKR में 18.3 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर चार बार के चैंपियन चेन्नई को हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया। 

KKR की जीत में उसके गेंदबाजों का प्रमुख योगदान रहा, जिन्होंने नए कप्तान रवींद्र जडेजा की अगुवाई में उतरे चेन्नई को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया। KKR की तरफ से ओपनर अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों पर 44 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया।

ALSO READ: IPL 2022: सालों बाद किसी टीम ने इस खिलाड़ी को आईपीएल खेलने का दिया मौका, धोनी को मानता है गुरु, भावुक हो कर कही ये बात