Placeholder canvas

IND vs SL, STATS: पहले मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 89 रनों की पारी में ईशान किशन ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

ISHAN KISHAN

लखनऊ के मैदान पर आज श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. जहाँ पर दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने शानदार बल्लेबाजी करके 20 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए हैं. श्रीलंका की टीम लक्ष्य की पीछा नहीं कर पाई और मैच 62 रनों से हार गई. इस मैच में 11 बड़े रिकॉर्ड बने हैं, कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने आज के मैच में इतिहास रच दिया.

मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, ISHAN KISHAN ने रच दिया इतिहास

ROHIT SHARMA AND ISHAN KISHAN

1. ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया अपना दूसरा अर्धशतक

2. श्रेयस अय्यर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया अपना चौथा अर्धशतक

3. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 23 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें 15 मैच भारतीय टीम ने जीता तो वहीं 7 मैचों में श्रीलंका ने जीता. जबकि एक बीच बेनतीजा भी रहा है.

INDIAN TEAM

4. लखनऊ के मैदान पर भारतीय टीम ने दूसरा टी20 मैच आज खेला. जहाँ दोनों ही मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है.

5. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने 37 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.

6. भुवनेश्वर कुमार ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 200वां मैच खेला है.

ALSO READ: IPL 2022 SHEDULE: हो गया खुलासा, नए सीजन का शेड्यूल आया सामने, इन 2 टीमों के बीच होगा आईपीएल का पहला मैच, यहां खेला जाएगा फाइनल

7. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने आज 34 रन बनाते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

INDIAN TEAM

8. चरित असलंका ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरा अर्धशतक जड़ा.

9. युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने आज 1 विकेट लेकर भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम अब 67 विकेट हैं, वहीं बुमराह ने 66 विकेट अपने नाम किया है.

10. भारतीय टीम ने पहली बार लगातार 10 टी20 मैच जीतें हैं.

11. बतौर पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने लगातार अपना 7वां टी20 मैच जीता है. अभी तक इस बीच वो एक भी मैच नहीं हारे हैं.

ALSO READ: IND vs SL: 6 6 6 6…. और 4 4 4 4 4 4..की मदद से इशान किशन ने खेली तूफानी पारी, भारत ने 1-0 से बनाई श्रीलंका पर बढ़त

IND vs SL: 6 6 6 6…. और 4 4 4 4 4 4..की मदद से इशान किशन ने खेली तूफानी पारी, भारत ने 1-0 से बनाई श्रीलंका पर बढ़त

INDIAN TEAM

श्रीलंका के खिलाफ आज टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. जहाँ पर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने 20 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए हैं. जिस लक्ष्य का पीछा श्रीलंका की टीम नहीं कर पाई और मैच 62 रनों से हार गई.

भारतीय टीम ने दिया 200 रनों का लक्ष्य

ROHIT SHARMA AND ISHAN KISHAN

टॉस हारने के बाद जब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने 44 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि उनका देते हुए सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने भी 56 गेंदो में 89 रनों की पारी खेली. जहाँ पर उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने मात्र 28 गेंदो में ही नाबाद 57 रनों की शानदार पारी खेली.

जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. जडेजा ने भी अंत में नाबाद 3 रन बनाए. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 199 रन बनाए. वहीं श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है. इन दोनों गेंदबाजों को अन्य खिलाड़ियो का साथ नहीं मिल सका. जिसके कारण ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) बड़ा लक्ष्य बना पाई.

ALSO READ: IPL 2022 SHEDULE: हो गया खुलासा, नए सीजन का शेड्यूल आया सामने, इन 2 टीमों के बीच होगा आईपीएल का पहला मैच, यहां खेला जाएगा फाइनल

पहला मैच 62 रनों से जीत भारतीय टीम ने सीरीज में बनाई बढ़त

INDIAN TEAM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के पथुम निसांका अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि कमिल मिश्ररा 13 रन ही जोड़ सके. वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए जनिथ लियानंगे ने 11 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल भी मात्र 10 रन ही बना सके. वहीं कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) भी 3 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गए.

चरित असलंका ने लड़ते हुए नाबाद 53 रन बनाए लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम 62 रनों से मैच हार गई. भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट अपने नाम किया तो वहीं युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इस मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम ने सीरीज ने 1-0 से बढ़त बना लिया है.

ALSO READ: IND vs SL: भारतीय टीम टॉस हारकर करेगी पहली बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी का कप्तान रोहित शर्मा ने कराया डेब्यू

IND vs SL: भारतीय टीम टॉस हारकर करेगी पहली बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी का कप्तान रोहित शर्मा ने कराया डेब्यू

INDIAN TEAM

वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयार है. जिसका पहला मैच आज लखनऊ के अटल विहारी बाजपेई स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने का प्रयास करेगी. वहीं श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) अब जीत से आगाज करना चाहेगी.

जीत से शुरूआत करना चाहेगी भारतीय टीम

INDIAN team

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की कप्तानी में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को लगातार जीत मिली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर चुकी है. इस सीरीज में ऋषभ पंत (RISHABH PANT), दिग्गज विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) नहीं नजर आयेंगे.

वहीं ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं. युवा खिलाड़ियो के पास सीरीज में खुद को साबित करने का मौका है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद श्रीलंका की टीम वापसी करने का प्रयास करेगी. भारत के पिछले सीरीज में इनकी टीम ने जीत दर्ज की थी.

INDIAN TEAM टॉस हारकर करेगी बल्लेबाजी

IND vs SL

सीरीज के पहले टी20 मैच में टॉस के लिए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) आए. जहाँ पर श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ में दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान माना जाता है. जिसकी वजह से सभी कप्तान टॉस जीतकर ऐसा ही फैसला करना चाहते हैं. इस मैच में जीत दर्ज करके दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त बनाने की प्रयास करती हुई नजर आयेंगी.

यहाँ पर देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

INDIAN TEAM

इंडिया की प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन – पथुम निसांका, कामिल मिक्षारा, चरित असलंका, जनिथ लियानंगे,  दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुसमंथा चमीरा, प्रवीण जायाविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा.

IND vs SL: भारत के खिलाफ पहले टी20 में इस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे DASUN SHANAKA, दिखेंगे कई बड़े बदलाव

DASUN SHANAKA

ऑस्ट्रेलिया से 4-1 सीरीज हारने के बाद अब श्रीलंका की टीम भारतीय दौरे पर आ गई है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के खिलाफ उन्हें 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ के मैदान पर खेला जाना है. इस मैच के प्लेइंग इलेवन में कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं.

बल्लेबाजी में मजबूत नजर आ रही है श्रीलंका की टीम

SRI LANKA CRICKET TEAM

बात करें सलामी बल्लेबाजी को तो पथुम निसांका (Pathum Nissanka) का नजर आना तय नजर आ रहा है. वहीं उनका साथ देने के लिए दनुष्का गुणथिलका को कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) मौका दे सकते हैं. टीम को ये दोनों खिलाड़ी अच्छी शुरूआत दे सकते हैं. वहीं नंबर 3 पर श्रीलंका टीम के अनुभवी बल्लेबाज कुशल मेंडिस का नजर आना तय नजर आ रहा है.

जो टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. नंबर 4 पर चरित असलंका (Charith Asalanka) का नजर आना तय माना जा रहा है. जो फॉर्म में भी चल रहे हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं नंबर 6 पर कप्तान दसुन शनाका नजर आयेंगे.

DASUN SHANAKA गेंदबाजी में कर सकते हैं बड़ा बदलाव

SRI LANKA CRICKET TEAM

बात करें नंबर 7 पर खेलने वाले खिलाड़ी की तो ऑलरांउडर चमिका करूणारत्ने (Chamika Karunaratne) का नजर आना तय है. वहीं स्पिन गेंदबाजी में महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे को मौका कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) दे सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में अनुभवी दुसमंथा चमीरा (Dusmantha Chameera) और लाहिरू कुमारा की जोड़ी नजर आने वाली है. इन खिलाड़ियो के पास भारतीय टीम को चैलेंज करने की क्षमता है.

यहाँ पर देखें श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

SRI LANKA TEAM

पथुम निसांका, दनुष्का गुणथिलका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुसमंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा.

IND vs SL: लखनऊ से शुरू होगा भारतीय टीम का जीत का आगाज, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पहला टी20

IPL 2022

IND vs SL: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) घरेलू मैदान पर ही श्रीलंका के खिलाफ खेलती हुई नजर आयेगी. सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ के अटल विहारी बाजपेई स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को फैंस कहाँ पर फ्री में देख सकते हैं, ये इस लेख में बताया गया है.

जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगा भारतीय टीम

IND vs SL

कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने अब तक भारतीय टीम को लगातार जीत दिलाई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर रही है. इस सीरीज में ऋषभ पंत (RISHABH PANT) , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर नहीं नजर आयेंगे.

वहीं रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) और जसप्रीत लंबे समय के बाद वापसी करेगी. युवा खिलाड़ियो के पास सीरीज में खुद को साबित करने का मौका है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद श्रीलंका की टीम वापसी करने का प्रयास करेगी. भारत के पिछले सीरीज में इनकी टीम ने जीत दर्ज की थी.

जानिए कहाँ फ्री में देख सकते हैं IND vs SL का दूसरा टी20 मैच

IND vs SL

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2022 के सभी मैचों का आधिकारिक प्रसारक है. इसलिए, IND vs SL टी20 सीरीज का पहला मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर होगा. मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी. तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होंगे. आप फ्री में इस मैच को जिओ टीवी पर देख सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट IND vs SL टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण प्रस्तुत करेगा. ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज का फॉक्स क्रिकेट पर सीधा प्रसारण होगा. इसके अलावा, फैंस मैचों को फॉक्सटेल गो ऐप या कायो स्पोर्ट्स पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. न्यूजीलैंड में स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मुहैया कराएगा.

IND vs SL

फैंस मैच देखने के लिए स्काई स्पोर्ट 3 चैनल पर स्विच कर सकते हैं. यूनाइटेड किंगडम में स्काईस्पोर्ट्स क्रिकेट IND बनाम SL टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण प्रस्तुत करेगा. संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में फैन विलो टीवी पर IND vs SL टी20 मैच लाइव देख सकते हैं.

ALSO READ:IND vs SL: दीपक चाहर के बाद अब भारतीय टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर, वेस्टइंडीज सीरीज अपने दम पर दिलाई थी जीत

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के पहले टी20 में बारिश डालेगा खलल? जानिए क्या कहता है WEATHER REPORT

INDIA vs SL

वेस्टइंडीज को टी20 और वनडे सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) के खिलाफ सीरीज खेलने को तैयार है. सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ के मैदान पर खेला जाना है. जहाँ पर सभी की नजरें मौसम पर टिकी हुई है. इस दौरान मैच पर उसका क्या प्रभाव होगा, ये इस लेख में बताया गया है.

INDIAN TEAM जीत के साथ करना चाहेगी सीरीज का आगाज

INDIAN TEAM

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को लगातार जीत मिल रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर रही है. इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (RISHABH PANT), दिग्गज विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) नहीं नजर आयेंगे.

वहीं ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) लंबे समय के बाद वापसी करेगी. युवा खिलाड़ियो के पास सीरीज में खुद को साबित करने का मौका है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद श्रीलंका की टीम वापसी करने का प्रयास करेगी. भारत के पिछले सीरीज में इनकी टीम ने जीत दर्ज की थी.

जानिए क्या बारिश डाल सकती है मैच में खलल

Screenshot 2022 02 23 194703

बात करें अगर 24 फरवरी को लखनऊ में होने वाले मैच के दौरान मौसम की तो वो साफ रहने वाला है. इस दौरान नमी 57% रहने वाली है. जो मौसम को साफ रखने में अहम भूमिका निभाने वाली है. मौसम की बात करें तो हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान हवा 11 KMPH की गति से बहने वाली है.

जिसका असर खेल पर बहुत ज्यादा नहीं रहने वाला है. शाम के समय मौसम थोड़ा थंडा रह सकता है. जो श्रीलंका टीम को दिक्कते दे सकता है. लेकिन भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए इसे अच्छा संकेत कहा जा सकता है. टॉस जीतकर दोनों ही टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.

ALSO READ:IND vs WI: धोनी रिव्यु सिस्टम DRS का दौर हुआ खत्म, अब रोहित शर्मा के DRS लेने का अंदाज हुआ वायरल, जानिए क्या है वजह

IND vs SL: भारत से दो-दो हाथ करने को तैयार श्रीलंका ने टीम की घोषणा, अपने 3 अहम खिलाड़ियों को किया बाहर

SRI LANKA TEAM

ऑस्ट्रेलिया में 4-1 से टी20 सीरीज हारने के बाद अब श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) भारतीय दौरे पर आ गई. जहाँ पर टीम को 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. अब श्रीलंका के चयनकर्ताओ ने टी20 सीरीज के लिए टीम हुई घोषित. जहाँ पर 3 अहम खिलाड़ियो को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं कुछ युवा खिलाड़ियो को टीम में मौका दिया जा रहा है.

SRI LANKA TEAM अब भारत दौरे के लिए हुई घोषित

SRI LANKA TEAM

लखनऊ से श्रीलंका के भारत दौरा शुरू होने वाला है. जहाँ पर टीम को पहला टी20 मैच खेलना है. जहाँ पर कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) पर अहम जिम्मेदारी दी गई है. जबकि टीम ने चरिथ अंसालका को उपकप्तान बनाया है. वहीं श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) में अनुभवी दिनेश चंडीमल और वांनिदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando), नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस को चोट के चलते श्रीलंका वापस भेज दिया गया है.

वहीं बाकी खिलाड़ियो को भारतीय दौरे के लिए चुना गया है. नए खिलाड़ी आशियान डेनियल (Ashian Daniel) को अभी मंत्रालय से अप्रूवल का इंतजार है, जिसके बाद ही वो टीम से जुड़ सकेंगे. हालांकि अभी टेस्ट टीम घोषित नहीं की गई है. टीम में स्पिन गेंदबाजी बेहद मजबूत नजर आ रही है. पिछला सीरीज भारतीय टीम (INDIAN TEAM) श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) के खिलाफ हार गई थी. हालांकि उस समय टीम में लगभग सभी युवा खिलाड़ी ही शामिल थे.

भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टी20 टीम

SRI LANKA TEAM

दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप-कप्तान), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणातिलाका, कमिल मिशारा, जनिथ लियान्गे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंत चमीरा, लहिरु कुमार, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीष तीक्षाना, जेफरी वेंडर्से, प्रवीण जयाविक्रमा और अशियान डेनियल.

टी20 मैचों की सीरीज: पहला टी20 मैच : 24 फरवरी : लखनऊ, दूसरा टी20 मैच : 26 फरवरी : धर्मशाला, तीसरा टी20 मैच : 27 फरवरी : धर्मशाला

ALSO READ:IND vs WI: जब मैदान पर ही सुपरमैन बन गए ईशान किशन, गुस्से में आग बबूला हुए निकोलस पूरन

देश के लिए खेलना चाहती हो तो बनाना पड़ेगा शारीरिक सम्बंध, चयनकर्ताओं ने महिला टीम से की घिनौनी मांग

srilanka

क्रिकेट के मैदान पर कई दफा खिलाड़ियों के बीच मतभेद देखने को मिला है। मैदान पर ऐसे में बहुत बार स्लेजिंग, बहस बाजी या गली गलोच देखने को मिलता है। लेकिन बात सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। शायद बहुत ही कम लोग ने सुना होगा कि क्रिकेट में सेक्स स्कैंडल की भी कोशिश की गई है। 

एक ऐसी सच्ची घटना जहा क्रिकेट में ऐसा मौका भी आया है जब टीम में जगह बनाए रखने के लिए एक टीम के चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों से शारीरिक संबंध (Sri Lanka Women Cricket Team Sex Scandal) बनाने की मांग कर डाली। एक ऐसा मामला सामने आया जहा श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से साल 2014 में श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने सेलेक्टर्स पर ऐसे आरोप लगाए थे, जिससे क्रिकेट जगत में सब उथल पुथल हो गया था।

घिनौने हरकत की करी मांग

SLC

हुआ यूं था कि साल 2014 में श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने चयनकर्तओं पर आरोप लगाया था कि उन्हें टीम में खेलने के लिए शारीरिक संबंध बनाने होंगे, तभी उनकी जगह पक्की हो पाएगी। महिला क्रिकेट ने आगे बताया कि अगर ऐसा होता है तो उन्हें श्रीलंका टीम में जगह मिल पाएगी।  

ALSO READ:IND vs WI: अपने करियर के बेस्ट प्रदर्शन कर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने Prasidh Krishna हुए भावुक, कहा- लम्बे समय से कड़ी मेहनत..

फिर यह बात महिला खिलाड़ी ने बाहर लेकर आई और इस बात का खुलासा होते ही क्रिकेट जगत में सभी आश्चर्यचकित हो गए। इस घटना के बाद श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने जाँच करने के आदेश दिए। जाँच की जिम्मेदारी उस वक्त के चीफ सेलेक्टर Sanath Jayasuriya और साथ में तीन अधिकारियों को सौंपी गई थी।

Sanath Jayasuriya ने दिलाया इंसाफ

sri-lanka-women

इस पेचीदा मामले की जांच Sanath Jayasuriya ने गौर से की और करीब 7 महीने बाद इस घटना का नतीजा आया। इस जाँच में यह सामने आया कि इसमें कुल तीन अधिकारी शामिल थे। तीन में से दो अधिकारी यौन उत्पीड़न के कुछ मामलों में शामिल थे जबकि एक अधिकारी गलत व्यवहार में दोषी पाया गया।

ALSO READ: IPL 2022: अहमदाबाद टीम का नाम “Gujrat Titans”, फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल से कराया ‘शुभ आरम्भ’

हालांकि, जाँच में शारीरिक संबंध बनाने की पुष्टि नहीं हुई। Sanath Jayasuriya द्वारा किए गए इस जाँच के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तीनों चयनकर्ताओं को तुरंत उनके पद से बर्खास्त कर दिया और फिर Sanath Jayasuriya ने महिला खिलाड़ियों को इन्साफ दिलाया।

IPL 2022 के लिए BCCI ने तैयार किया प्लान B, UAE में नहीं अब इन 2 देशों में है आयोजन की तैयारी

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत में महज कुछ महीने का वक्त शेष है। लेकिन उससे पहले आईपीएल पर विराम लगाने के लिए Covid की तीसरी लहर शुरू हो गई है। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था इस साल का आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा। लेकिन परिस्थितियों को देखकर ऐसा लगता नही है। इसी बीच एक और खबर सामने आई है कि आईपीएल का ये सीजन भारत यूएई के अलावा इस स्थान पर भी कराया जा सकता है।

IPL के लिए UAE के अलावा विकल्प तलाशना जरूरी

IPL

बीसीसीआई की ओर से IPL के लिए की जा रही मशक्कत को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि आईपीएल के15वा सीजन जरूर होगा। इसके किए बीसीसीआई ने अभी से विकल्प तलाशने शुरू कर दिए है। पिछले आईपीएल का हाफ आईपीएल सीज़न यूएई में हुआ था। जिसके बाद टी20 विश्वकप भी यही कराया गया था। जिसके बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आईपीएल के लिए सिर्फ यूएई को ही विकल्प मानकर नही चला जा सकता है। इसलिए हमें और भी विकल्प तलाशने होंगे।

उन्होंने कहा ” हमेशा यूएई के भरोसे नहीं रह सकते हैं। दूसरे विकल्प तलाशने होंगे। दक्षिण अफ्रीका और यूएई के मध्य का समयांतराल खिलाड़ियों और दर्शकों को सूट करता है।”

दोनों देश के बीच समयांतराल दर्शक के साथ खिलाड़ियों को करता है सूट

साउथ अफ्रीका

बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच का समय का अंतर खिलाड़ियों और दर्शको के समय के अनुसार ठीक है। हाल ही में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच खेल रही है। दक्षिण अफ्रीका का समय 3 घंटे 30 में आगे हैं। अगर वहां 4 बजे से खेल शुरू किया जायेगा तो भारत में 7 बजे खेल शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका बीसीसीआई की आईपीएल की पहली पसंद है। जिसके पीछे का कारण दो सीरीज का बिना किसी रुकावट के संपन्न होना। भारतीय टीम और इंडिया ए की टीम का दौरा अच्छी तरह से संपन्न होता नजर आ रहा है।

ALSO READ: IPL 2022 Auction: भारत के इन 5 युवा खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, खरीदने के लिए हर टीम लुटा देगी पूरा पर्स

श्रीलंका को बनाया जा सकता है दूसरा विकल्प

श्रीलंका

भारत में आईपीएल न होने की दशा में यूएई और दक्षिण अफ्रीका के पश्चात श्रीलंका का नाम सामने आया है। श्रीलंका के दौरों पर देखा गया है कि खिलाड़ियों और फैंस दोनो के लिए ही रोमांचित माहौल होता है। साथ ही इससे पहले आईपीएल के सभी 60 मैच मुंबई के तीन मैदान और कराने की बात भी सामने आई है।

ALSO READ: IPL 2022 की मेगा ऑक्शन से पहले हटा ये शानदार ऑलरांउडर, नीलामी में करोड़ो देने के लिए लड़ सकती थीं टीमें

बल्लेबाजों में दिखेगा अब इस गेंदबाज का खौफ, मिल गया क्रिकेट की दुनिया का नया Lasith Malinga, देखें वीडियो

matheesha-pathirana

महान श्रीलंकाई तेज गेंदबाज, Lasith Malinga उन बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में काफी खौफनाक बोलर माना जाता है। वह न केवल अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे, बल्कि अपने अनोखे एक्शन के लिए भी जाने जाते थे, जिसके माध्यम से वह बहुत सालों तक विपक्षी बल्लेबाजों को डरा के रखते थे। 

अंडर 19 एशिया कप में दिखा एक और ‘Lasith Malinga’

अब सामने यह आ रहा है कि श्रीलंका में एक और ‘Lasith Malinga’ उभर के आया है, क्योंकि दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर Lasith Malinga की तरह बॉलिंग एक्शन रखते है और उन्ही की तरह गेंदबाजी कर रहे है। 

ALSO READ: ‘W,W,W,W,’, 23 साल के दर्शन नालकांडे ने लिए 4 बॉल में 4 विकेट, BCCI ने कहा तैयार रहो, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया को अपना लसिथ मलिंगा

मथीशा पथिराना गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे अंडर -19 एशिया कप के पहले मैच में कुवैत अंडर -19 के खिलाफ खेल के दौरान सुर्खियों में आए। 19 वर्षीय पथिराना ने कुछ लाजवाब बाउंसर और यॉर्कर की पेशकश की जिसकी बड़ा से श्रीलंका ने ने 274 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। माथिशा पथिराना ने इस मैच में सिर्फ 3 ओवर की गेंदबाजी की और 7 रन देकर 2 विकेट लिए। अपने इस बॉलिंग एक्शन से सुर्खियां बटोरने वाले मथीशा पथिराना को श्रीलंका क्रिकेट ही नही बल्कि पूरे क्रिकेट जगत का अगला Lasith Malinga बताया जा रहा है।

श्रीलंका अंडर -19 की शानदार जीत

मैच की बात करे तो श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रचंड जीत के साथ शुरुआत की, उन्होंने मैच में 5 विकेट पर 323 रन बनाए। जवाब में कुवैत की पूरी टीम 49 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के पवन पथिराजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच में 86 रन की पारी खेली।

ALSO READ: U-19 Asia Cup: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, फाइनल में पाकिस्तान से बदला लेंगे भारत के युवा खिलाड़ी