Placeholder canvas

IND vs SL: भारत के खिलाफ पहले टी20 में इस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे DASUN SHANAKA, दिखेंगे कई बड़े बदलाव

ऑस्ट्रेलिया से 4-1 सीरीज हारने के बाद अब श्रीलंका की टीम भारतीय दौरे पर आ गई है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के खिलाफ उन्हें 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ के मैदान पर खेला जाना है. इस मैच के प्लेइंग इलेवन में कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं.

बल्लेबाजी में मजबूत नजर आ रही है श्रीलंका की टीम

SRI LANKA CRICKET TEAM

बात करें सलामी बल्लेबाजी को तो पथुम निसांका (Pathum Nissanka) का नजर आना तय नजर आ रहा है. वहीं उनका साथ देने के लिए दनुष्का गुणथिलका को कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) मौका दे सकते हैं. टीम को ये दोनों खिलाड़ी अच्छी शुरूआत दे सकते हैं. वहीं नंबर 3 पर श्रीलंका टीम के अनुभवी बल्लेबाज कुशल मेंडिस का नजर आना तय नजर आ रहा है.

जो टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. नंबर 4 पर चरित असलंका (Charith Asalanka) का नजर आना तय माना जा रहा है. जो फॉर्म में भी चल रहे हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं नंबर 6 पर कप्तान दसुन शनाका नजर आयेंगे.

DASUN SHANAKA गेंदबाजी में कर सकते हैं बड़ा बदलाव

SRI LANKA CRICKET TEAM

बात करें नंबर 7 पर खेलने वाले खिलाड़ी की तो ऑलरांउडर चमिका करूणारत्ने (Chamika Karunaratne) का नजर आना तय है. वहीं स्पिन गेंदबाजी में महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे को मौका कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) दे सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में अनुभवी दुसमंथा चमीरा (Dusmantha Chameera) और लाहिरू कुमारा की जोड़ी नजर आने वाली है. इन खिलाड़ियो के पास भारतीय टीम को चैलेंज करने की क्षमता है.

यहाँ पर देखें श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

SRI LANKA TEAM

पथुम निसांका, दनुष्का गुणथिलका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुसमंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा.