Placeholder canvas

IND vs SL: लखनऊ से शुरू होगा भारतीय टीम का जीत का आगाज, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पहला टी20

IND vs SL: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) घरेलू मैदान पर ही श्रीलंका के खिलाफ खेलती हुई नजर आयेगी. सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ के अटल विहारी बाजपेई स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को फैंस कहाँ पर फ्री में देख सकते हैं, ये इस लेख में बताया गया है.

जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगा भारतीय टीम

IND vs SL

कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने अब तक भारतीय टीम को लगातार जीत दिलाई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर रही है. इस सीरीज में ऋषभ पंत (RISHABH PANT) , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर नहीं नजर आयेंगे.

वहीं रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) और जसप्रीत लंबे समय के बाद वापसी करेगी. युवा खिलाड़ियो के पास सीरीज में खुद को साबित करने का मौका है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद श्रीलंका की टीम वापसी करने का प्रयास करेगी. भारत के पिछले सीरीज में इनकी टीम ने जीत दर्ज की थी.

जानिए कहाँ फ्री में देख सकते हैं IND vs SL का दूसरा टी20 मैच

IND vs SL

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2022 के सभी मैचों का आधिकारिक प्रसारक है. इसलिए, IND vs SL टी20 सीरीज का पहला मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर होगा. मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी. तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होंगे. आप फ्री में इस मैच को जिओ टीवी पर देख सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट IND vs SL टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण प्रस्तुत करेगा. ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज का फॉक्स क्रिकेट पर सीधा प्रसारण होगा. इसके अलावा, फैंस मैचों को फॉक्सटेल गो ऐप या कायो स्पोर्ट्स पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. न्यूजीलैंड में स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मुहैया कराएगा.

IND vs SL

फैंस मैच देखने के लिए स्काई स्पोर्ट 3 चैनल पर स्विच कर सकते हैं. यूनाइटेड किंगडम में स्काईस्पोर्ट्स क्रिकेट IND बनाम SL टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण प्रस्तुत करेगा. संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में फैन विलो टीवी पर IND vs SL टी20 मैच लाइव देख सकते हैं.

ALSO READ:IND vs SL: दीपक चाहर के बाद अब भारतीय टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर, वेस्टइंडीज सीरीज अपने दम पर दिलाई थी जीत