Placeholder canvas

अब कोहली-रोहित के बिना खेलेगी टीम इंडिया, टी20 विश्व कप में ऐसा होगा 15 सदस्यीय स्क्वाड

ajit agarkar team india t20

पिछले चार टी20 विश्व कप से रोहित और कोहली को टीम से जुड़े हुए हैं. इस दौरान किसी भी टाइटल को भारतीय टीम जीतने में नाकामयाब रही है. इसलिए अगले साल 2024 में जब T20 विश्वकप होगा तो कप्तान रोहित शर्मा और सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम के हिस्सा नहीं होंगे.

कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी जाएगी और एक युवा टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज जाएगी 2024 का विश्व कप खेलने. आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं कि हार्दिक की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी मौजूद होंगे.

इन बल्लेबाजों को दिया जाएगा मौका

सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना तय माना जा रहा है. वहीं तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव आएंगे. वेस्टइंडीज दौरे के बाद तिलक वर्मा को कई द्विपक्षीय श्रृंखला में चार नंबर पर बल्लेबाजी करने को मिलेगा.

इसके बाद आईपीएल सुपरस्टार और भारत के नए फिनिशर रिंकू सिंह को मौका दिया जाएगा. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्क्वॉड में दो बल्लेबाज होंगे एक तरफ इशान किशन होंगे दूसरी तरफ जितेश शर्मा होंगे.

स्क्वॉड में मौजूद होंगे ये आलराउंडर

हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल का टीम में होना लाजमी है. अक्षर के अलावा टीम में शिवम दुबे भी होंगे जिनका आईपीएल सीजन शानदार गुजरा है. वहीं कप्तान के रूप में टीम में हार्दिक पांड्या शामिल है जो विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं.

इन गेंदबाजों के साथ उतरेगी भारतीय टीम

तीन तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम शिवम मावी, उमरान मालिक और अर्शदीप सिंह को मौका देगी. आप से बता दें कि पिछले विश्व कप में अर्शदीप सिंह भारत के तरफ से सबसे अधिक विकेट चटकाए थे. वहीं स्पिनर के रूप में टीम में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा.

कुछ ऐसी होगी 2024 टी 20 विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेट कीपर), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह

ALSO READ: क्यों मौका मिलने पर हर मैच में फ्लॉप हो जाते हैं संजू सैमसन? आकाश चोपड़ा ने बताई वजह, इन्हें माना जिम्मेदार

वेस्टइंडीज दौरा कुलदीप समेत इन खिलाड़ियों के लिए साबित हुआ वरदान, वही इन खिलाड़ियों के बना बुरा सपना

hardik-tilak

भारत का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो चुका है. वेस्टइंडीज दौरे के T20 सीरीज में तिलक वर्मा और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज के बाद दोनों को और मौके दिए जा सकते है. वहीं ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. अर्शदीप सिंह ने भी अपना पुराना फॉर्म हासिल कर लिया है. जहां यह कुछ सकारात्मक परिणाम रहे तो वहीं पर इससे इससे कुछ नकारात्मक परिणाम भी भारतीय टीम को मिले. इन दोनों मुद्दों पर इस लेख में बात करेंगे.

तिलक वर्मा और कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचो T20 मैच में तिलक वर्मा को बल्लेबाजी करने का मौका मिला. तिलक वर्मा ने 5 मैचों में 57 की शानदार औसत से 173 रन बनाया. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला था. तिलक वर्मा के इस प्रदर्शन से एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप में भारत को नंबर चार पर एक और विकल्प मिल गया है. वहीं अगर कुलदीप यादव की बात करें तो कुलदीप यादव ने तीन एकदिवसीय माचो में 7 विकेट प्राप्त किए थे और T20 सीरीज के पांच मैचो में उनका 6 विकेट मिला था. कुलदीप यादव के प्रदर्शन से स्पष्ट हो गया है कि उन्हें एशिया कप और विश्व कप में मौका मिलेगा.

ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन

एकदिवसीय सीरीज में ईशान किशन को तीनों मैचों में खेलने का मौका मिला और ईशान किशन ने इस मौके को भुनाते हुए तीनों मैच में शानदार तीन अर्धशतक जड़े. इससे ईशान किशन के रूप में भारत को एक विकल्प के तौर पर सलामी बल्लेबाज मिल गया है. वही सब जायसवाल को तीन मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 90 रन बनाए. एक मैच में उनके बल्ले से 83 रनों की पारी निकली जिससे लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी नाकामयाब

हार्दिक पांड्या को भी कप्तानी करते 9 महीने का वक्त गुजर गया है लेकिन अब धीमे-धीमे लगने लगा है की हार्दिक जितना रेट किया जा रहा हैं वह उतने बेहतर कप्तान नहीं है. वहीं पर उनके मानसिकता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि वह हार को हार के जैसे नहीं ले रहे हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस लगातार हार्दिक के कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं.

ALSO READ:कभी करता था बाज की तरह शिकार, आज भारतीय टीम में जगह बनाने के पड़े हैं लाले, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

एशिया कप और विश्व कप 2023 के लिए भारत की कोर ग्रुप फाइनल, इन 18 खिलाड़ियों को मिली जगह, जानिए कौन है कप्तान और उपकप्तान

team india

इस महीने के 30 तारीख से एशिया कप खेला जाएगा. भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे. इसके तुरंत बाद 5 अक्टूबर से एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप शुरू होगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले से ही 18 खिलाड़ियों का एक कोर स्क्वॉड तैयार किया है. आइए देखते हैं, इस स्क्वॉड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

इन बल्लेबाजों को मिला मौका

सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को खेलते देखना तय माना जा रहा है. रोहित शर्मा कप्तानी भी निभायेंगे. तीन नम्बर पर माॅर्डन मास्टर विराट कोहली को मौका मिलेगा. चार नम्बर पर सुर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को मौका मिलता दिख रहा है.

पांचवे नम्बर पर विकेटकीपर बल्लेबाज को खिलाया जाएग. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में संजू सैमसन, ईशान किशन और केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है.

इन आलराउंडरों का स्क्वॉड में रहना तय

हार्दिक पंड्या जो टीम के प्रमुख हरफनमौला खिलाड़ी है, वह उपकप्तान की भी भूमिका निभायेंगे. वहीं टीम में रवींद्र जडेजा का रोल भी अहम होगा.

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था और सीएसके को चैंपियन बनाया था. वहीं अक्षर पटेल को तीसरे हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जगह दिया जा सकता है.

ऐसी होगी गेंदबाजी यूनिट

भारत के पास तेज गेंदबाजी शानदार है. तीन तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को मौका मिलेगा.

वहीं शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार को भी स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा. स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाएगा.

ऐसा होगा स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार

ALSO READ: क्रिकेट की दुनिया के वो 4 पलटूबाज, जिन्होंने संन्यास का बनाया मजाक, नंबर 3 ने तो कई बार की संन्यास से वापसी

हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को पछाड़कर ये खिलाड़ी बनेगा Team India का अगला वनडे कप्तान

TEAM INDIA HARDIK PANDYA

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए 5 मैचों की टी-20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में थी, जिसमें टीम इंडिया (Team India) को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. यही वजह है कि अब जो काफी लंबे समय से एक नियमित वनडे कप्तान की तलाश हो रही थी, उसमें हार्दिक पांड्या का पत्ता कटता नजर आ रहा है.

इस वक्त टीम इंडिया (Team India) को एक ऐसे वनडे और टी-20 कप्तान की जरूरत है, जो मैदान पर इन दोनों ही फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी की तरह सही तरह से फैसला ले और अपनी रणनीतियों को लागू करें. यह खूबी टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों में नजर आती है.

ऋषभ पंत

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, जिनका वनडे और टी-20 में आंकड़ा बेहद ही शानदार है.

आपको बता दें कि ऋषभ पंत के अंदर धोनी की छवि भी झलकती है. इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट में जैसा प्रदर्शन दिखाया है, वह उसकी कप्तानी करने के सबसे बड़े दावेदार भी माने जाते हैं.

शुभमन गिल

23 साल के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने का काम किया है और ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज है.

यही वजह है कि युवावस्था में वह जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं आने वाले समय में उनके लिए कई सुनहरे अवसर नजर आएंगे. टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी लंबे समय से वह ओपनिंग कर रहे हैं जो भविष्य में वनडे की कप्तानी भी संभाल सकते हैं.

श्रेयस अय्यर

काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर चोटिल चल रहे हैं. आईपीएल में वह दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी कर चुके हैं.

यही वजह है कि टीम इंडिया में वनडे फॉर्मेट में उनकी कप्तानी करने की दावेदारी और भी ज्यादा मजबूत हो जाती है. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कई मौके पर खेलते हुए मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी है.

ALSO READ:IND vs WI: निकोलस पूरन से पंगा लेना पड़ा हार्दिक पंड्या को भारी, लाइव मैच में हो गई बेइज्जती

रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि 23 साल का ये खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया कप्तान

HARDIK PANDYA ON ROHIT SHARMA

एक वायरल रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से विश्व कप के बाद कप्तानी छीन ली जाएगी. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि रोहित के बाद हार्दिक पंड्या को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी दी जा सकती है, लेकिन वहीं कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह मानते हैं कि हार्दिक पंड्या को सिर्फ T20 में ही कप्तानी मिलेगी बाकी फॉर्मेट की कप्तानी एक युवा बल्लेबाज को मिल सकती है.

23 साल के इस युवा खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी

महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया, लेकिन अब तक के खेले गए क्रिकेट से यह समझ में आता है कि एक ही खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाना जोखिम भरा कार्य है.

भारत भी अब बाकी देशों के तरह दो कप्तान या तीन कप्तान के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकता है. ऐसे में जहां T20 के कप्तानी है हार्दिक पंड्या संभालेंगे, वहीं वनडे और टेस्ट की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल संभाल सकते हैं.

शुभमन गिल बना सकते हैं भारत को चैंपियन

शुभमन गिल का उम्र अभी सिर्फ 23 साल है और वह अभी से भारतीय टीम के परमानेंट हिस्सा बन गए हैं. शुभमन गिल मैदान पर बहुत ही शांत दिखते हैं वह फैसला भी शानदार तरीके से लेते हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि उनके अंदर एक भविष्य का कप्तान छिपा हुआ है.

हालांकि कहने वाले यह कह सकते हैं कि शुभमन गिल को कप्तानी का कोई भी अनुभव नहीं है, लेकिन फैक्ट यह भी है कि वहीं कप्तान ज्यादा सक्सेसफुल होते हैं, जिनके पास पहले से कप्तानी का कोई अनुभव नहीं होता है. उदाहरण के लिए हमारे सामने महेंद्र सिंह धोनी स्थापित है.

शुभमन गिल का करियर

वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल ने अब तक 27 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 62 की औसत से साथ 1437 रन बनाया है. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 6 और शतक निकले हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने एक दोहरा शतक भी ठोका था. टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल ने 18 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 32 की औसत से 966 रन बनाया है.

ALSO READ: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश हुई पूरी, 150KMPH से करता है गेंदबाजी, सीधे विश्वकप टीम में करेगा एंट्री

लगातार दो जीतों के बाद भी बदलेगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11! पांचवें टी20 में उतरेंगे ये खिलाड़ी

team india squad

फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। बीते शनिवार खेले गए चौथे T20 मुकाबले में जहां भारत में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकायत देकर इस सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है।

वहीं आज दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगी। हालांकि आज के इस महामुकाबले में भारत किन प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी लिए डालते हैं एक नजर

ये सलामी जोड़ी मचाएगी धमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी निर्णायक मुकाबले में बाद अगर भारत की सलामी जोड़ी की करें तो चौथे मुकाबले में धमाल मचाने वाले शुभ्मन गिल और यशस्वी जयसवाल को आखिरी मुकाबले में भी मौका मिल सकता है।

यशस्वी जायसवाल ने 84 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं गिल 77 रन बनाने में कामयाब रहे थे। वहीं नंबर 3 पर सूर्या मैदान पर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।

तिलक वर्मा के साथ मजबूत होगा मिडिल ऑर्डर

नंबर चार पर तिलक वर्मा उतरेंगी। तिलक इस पूरी सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। वहीं इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन मैदान पर उतरेंगे।

संजू सैमसन बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर भी हैं। अक्षर पटेल के तौर पर टीम के पास एक स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर भी मौजूद है।

वेस्ट इंडीज बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाएंगे यह गेंदबाज

निर्णायक मुकाबले में एक बार फिर से चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी मैदान पर उतरेगी। वहीं अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार टीम के दो मुख्य गेंदबाज होंगे।

हालांकि चौथे मुकाबले में भारत ने जिस तरीके से जीत को अपने नाम किया है। उसको देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि भारत आखिरी मुकाबले में शायद ही अपनी प्लेइंग इलेवन बदलाव करें।

निर्णायक मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

ALSO READ: तिलक वर्मा के साथ लगातार भेदभाव कर रहे हैं कप्तान हार्दिक पंड्या? शुभमन गिल की तारीफ में भूल गये युवा तिलक का नाम

तिलक वर्मा के साथ लगातार भेदभाव कर रहे हैं कप्तान हार्दिक पंड्या? शुभमन गिल की तारीफ में भूल गये युवा तिलक का नाम

hardik pandya and tilak varma ind vs wi

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर मुकाबले में जीत को अपने नाम किया है। टॉस जीतकर मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से जिसको को अपने नाम करते हुए सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। भारत की जीत के बाद भी T20 टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं।

इस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या

दरअसल हार्दिक चौथे मुकाबले की वजह से नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। तीसरे मुकाबले में जहां तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली तो वही वह अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।

भारत की जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में तिलक वर्मा से ज्यादा सूर्यकुमार यादव और गिल की तारीफों के कसीदे पड़े। जो उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

गिल और यशस्वी की तारीफों के पढ़े कसीदे

हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दिल और जायसवाल की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि,

“उनके (गिल और जयसवाल) स्किल्स में कोई शक नहीं है। आगे बढ़ते हुए, हमें एक बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में जिम्मेदारी लेनी होगी और अपने गेंदबाजों की मदद करनी होगी। गेंदबाज मैच जिताते हैं. यदि वे आपको कुछ विकेट दिला सकते हैं, तो आप खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं। शुबमन और यशस्वी शानदार थे। जिस तरह से वे इस गर्मी में खेले और यह सुनिश्चित करते हुए कि उन्होंने काम पूरा किया, यह देखना बहुत सुखद था। ”

तिलक वर्मा के नाम पर नहीं निकला शब्द

हार्दिक पांड्या यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और तिलक वर्मा को छोड़ सूर्या की जमकर तारीफ उन्होंने कहा कि,

“मैं जिस तरह से खेल को देखता हूं उसी तरह से कप्तानी करना पसंद करता हूं। मुझे अपनी प्रवृत्ति के साथ चलना पसंद है। हम दो गेम हार गए लेकिन पहला गेम, यह हमारी अपनी गलती थी, हम काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे, हमने आखिरी चार ओवरों में गड़बड़ कर दी और लाइन पार नहीं की। अगले दो मैचों में हमने कुछ खास नहीं किया। ये सभी खेल हमें बहुत आत्मविश्वास देते हैं। हमें कड़ी मेहनत करनी थी और अच्छी क्रिकेट खेलनी थी, लड़कों ने बिल्कुल वैसा ही किया।”

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की करते हैं आशा

हार्दिक पांड्या ने अपने बयान को आगे बढ़ाया और कहा कि,

“टी20 क्रिकेट में कोई किसी का पसंदीदा नहीं. आपको आगे आना होगा और अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। आपको विपक्ष का सम्मान करना होगा. वे 2-0 से आगे थे, क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला। कल हम आएंगे और वही करेंगे जो हमने आज किया था और सर्वश्रेष्ठ की आशा करते हैं।”

ALSO READ: भारत के पास भी हैं बेन स्टोक्स की टक्कर का ऑलराउंडर, लेकिन टीम इंडिया में भटकने नहीं देते हार्दिक पांड्या

“सपाट पिच पर..” भारत ने चौथे T-20 में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया तो इऱफान पठान ने ऐसा ट्वीट कर मचाई खलबली

irfan pathan

कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया. सीरीज का पहला मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा खेला गया था. पिच बिल्कुल सपाट था और मैच में जमकर रन बने. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 178 रन बनाया था, जिसे भारतीय टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया था. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने एक ट्वीट किया जो वायरल हो गया है.

इरफान पठान ने किया यह ट्वीट

इरफान पठान ने भारत के जीत के बाद अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया. इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा,

‘सपाट पिच पर टीम इंडिया की कम से कम नई गेंद से गेंदबाजी करते समय एक अलग रणनीति थी और जिस तरह से उन्होंने लक्ष्य का पीछा किया, ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से 200 का आंकड़ा पार कर लेंगे… शाबाश.’

वहीं इसके बाद इरफान पठान ने शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी को लेकर कहा कि,

‘मैच में गिल बिल्कुल शांत दिखे और पूरी तरह से अपनी पारी के दौरान कंट्रोल में थे.’

आप से बता दें कि शुभमन गिल का यह वेस्टइंडीज दौरा पर दूसरा अर्धशतक रहा.

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन

वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 179 रनों का लक्ष्य दिया था. इससे पहले हुए तीन मैच में वेस्टइंडीज और भारत ने एक बार भी 170 प्लस रन नही बनाए थे. इसलिए लग रहा था कि मैच बहुत रोमांचक होगा. लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए ही 165 रनों की साझेदारी की.

शुभमन गिल ने 47 गेंदो में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 48 गेंदो में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 83 रन बनाए. इस जीत की मदद से भारत पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-2 से बराबरी कर लिया है.

ALSO READ: आयरलैंड दौरे पर शामिल हुए ये 3 खिलाड़ी, Asia Cup 2023 में भी जगह मिलना तय, 2 को 1 साल बाद मिला है मौका

वनडे विश्व कप 2023 के लिए तय हो गए 19 भारतीय खिलाड़ी, संजू-सूर्या समेत इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!

team india squad

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। टीम इंडिया इस महाकुंभ की मेजबानी करेगी। उम्मीद है कि घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाते हुए भारतीय टीम इस बार खिताब को अपने नाम करने में कामयाब होगी। वनडे विश्व कप के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं।

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। हाल ही में टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया था। अब टीम को अपना अगला वनडे मैच एशिया कप में खेलना है। वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से एशिया कप काफी अहम है। माना जा रहा है कि 31 अगस्त से शुरु होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए सेलेक्ट किए जाने वाला भारतीय स्क्वॉड वनडे विश्व कप में भी खेलता हुआ नज़र आएगा।

इन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इनमें संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव टॉप पर शामिल हैं। दोनों के बल्ले से रन निकलना तो दूर वह विकेट पर टिकने के लिए भी संघर्ष करते दिखे हैं।

ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का विश्व कप स्क्वॉड में शामिल होना मुश्किल माना जा रहा है। इसके अलावा  टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है।

दोनों की हेल्थ में काफी सुधार है। फिलहाल वह एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ऐसे में ये दो खिलाड़ी एशिया कप में वापसी कर सकते हैं।

इन गेंदबाजों पर भरोसा जता सकते हैं सेलेक्टर्स

बात करें गेंदबाजी की तो स्पिनर्स के तौर पर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है। जडेजा और अक्षर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। वहीं, बैकअप के तौर पर कुलदीप यादव को टीम में जगह मिल सकती है। वह इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं।

तेज गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है। बुमराह लंबे वक्त बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे।

इसी के साथ सेलेक्टर्स उनकी फिटनेस का भी परीक्षण करेंगे। वहीं, बैकअप के तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है।

एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल।

ALSO READ: क्या धवन के साथ हो रही है नाइंसाफी? आईपीएल में हिट, फिटनेस में फिट, फिर क्यों किया जा रहा है नजरंदाज? जानिए

Shubman Gill बन चुके हैं टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, वर्ल्ड कप से पहले आरपी सिंह ने बताई खिलाड़ी की कमजोरी

SHUBMAN GILL

टीम इंडिया को इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसने पहले कई खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है, जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भी शामिल हो चुका है. वेस्टइंडीज दौरे पर उनका बल्ला जिस तरह से खामोश रहा, यह इस चर्चा की शुरू होने का सबसे बड़ा कारण है.

यही वजह है कि वर्ल्ड कप से पहले अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की फॉर्म को लेकर एक बहुत बड़ी बात कही है, जो काफी रूप से चर्चा में आ चुका है.

आरपी सिंह ने कही यह बात

इस वक्त टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाजी काफी रूप से चर्चा का विषय बनी हुई है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आरपी सिंह ने इस पर चर्चा करते हुए बताया कि

“मुझे लगता है कि भारतीय टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर पहले से ही चिंतित होगी, क्योंकि वह काफी लंबे समय से बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे हैं. उन्होंने मौके पर बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ अच्छा नहीं किया है.”

उन्होंने आगे कहा कि

“यह थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर आप इंटरनेशनल लेवल पर खेल रहे हैं, तो आपको इसका सामना करना पड़ेगा. ऐसा नहीं है कि भारतीय पिच हर जगह होगी, जहां लाइन में आकर बड़े शॉट खेलते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि अभी भी शुभमन गिल और रोहित शर्मा ही आगे के लिए पारी की शुरुआत करेंगे.”

तीसरे टी-20 में इन खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल

आपको बता दे कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त चल रहे टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और तिलक वर्मा ने अहम योगदान दिया था, जिस वजह से टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर पाई. वहीं दूसरी ओर ईशान किशन को आराम देकर यशस्वी जायसवाल को टी-20 में मौका दिया गया जो पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज का शिकार हो गए.

देखा जाए तो वर्ल्ड कप से पहले यह खिलाड़ी टीम इंडिया की चिंता और बढ़ा रहे हैं क्योंकि इस बड़े टूर्नामेंट में न केवल टीम इंडिया को एक ऐसा सलामी बल्लेबाज चाहिए, जो एक अच्छी शुरुआत दिला सके बल्कि वह काफी लंबे समय तक क्रीज पर टिक कर एक बड़ा स्कोर भी बना पाए.

ALSO READ:‘रोहित फॉर्म में नहीं हैं….’ वनडे विश्व कप से पहले युवराज सिंह ने बताया किस बल्लेबाज के बल्ले से निकलेंगे सबसे ज्यादा रन