Placeholder canvas

एशियन गेम्स 2023 के लिए चीन रवाना हुई टीम इंडिया, देखें शेड्यूल, कब, कहां और किस टीम से होगा भारत का मुकाबला

team india asian games 2023 1

एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन में हो रहा है। इस टूर्नामेंट में पहली बार टीम इंडिया शामिल हो रही है। भारत की अगुवाई का जिम्मा रुतुराज गायकवाड़ को सौंपा गया है। एशियन गेम्स 2023 के तहत टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर से करेगी। बेहतर रैंकिंग के चलते भारतीय सीधा क्वॉर्टर फाइनल में खेलेगी।

महिला टीम ने जीता गोल्ड

इससे पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में भाग लिया। टीम ने अपने अभियान का अंत गोल्ड मेडल के साथ किया। फैंस को अब ऐसी ही उम्मीद भारतीय पुरुष टीम से भी है। एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया को हाल ही में करारा झटका लगा था।

दरअसल, तेज गेंदबाज शिवम मावी को इस टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन वह चोट की वजह से इस स्क्वॉड से बाहर हो गए थे। उनकी जगह बीसीसीआई ने आकाश दीप को टीम में शामिल किया।

कब और कहां होगी टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

मालूम हो कि एशियन गेम्स 2023 में शामिल होने जा रही टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में अफगानिस्तान और मंगोलिया शामिल हैं। ग्रुप बी में कंबोडिया, जापान और नेपाल की टीमें हैं। ग्रुप सी में हांगकांग, सिंगापुर और थाइलैंड, जबकि ग्रुप डी में मलयेशिया, बहरीन और मालदीव हैं। वहीं, शीर्ष वरीयता प्राप्त टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं।

एशियन गेम्स 2023 के तहत खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण सोनी लिव पर होगा। वहीं, टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका टेलीकास्ट किया जाएगा।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आकाश दीप, शिवम दुबे।

रिजर्व खिलाड़ी – साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, साई सुदर्शन, दीपक हुड्डा, यश ठाकुर।

ALSO READ: रोहित शर्मा के दरियादिली ने जीता करोड़ो भारतीयों का दिल, विजेता कप्तान केएल राहुल को दी ट्रॉफी, देखें सेलिब्रेशन का ये मजेदार वीडियो

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के लिए तैयार टीम इंडिया, जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मुकाबले

Asian Games team india

भारत की सीनियर टीम ने एशिया कप 2023 के खिताब पर हाल ही में कब्जा जमाया। अब इस टीम का फोकस वनडे विश्व कप पर है। वहीं, दूसरी तरफ युवा टीम एशियन गेम्स के लिए तैयारियों में जुटी है। इस टूर्नामेंट का आगाज 23 सितंबर से चीन की मेजबानी में होगा। पहली बार एशियन गेम्स में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है।

बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में पुरुष कॉम्पटिशन की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। 7 अक्टूबर को आखिरी मैच खेला जाएगा। इस दिन तय होगा कि कौन सी टीम गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 15 टीमें शामिल होंगी। इनमें शीर्ष वरीयता प्राप्त देश सीधे क्वार्टरफाइनल में उतरेंगे। जबकि बाकी टीमें ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। भारतीय टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में उतरेगी।

कब और कहां होगी टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

मालूम हो कि एशियन गेम्स में शामिल होने जा रही टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में अफगानिस्तान और मंगोलिया शामिल हैं। ग्रुप बी में कंबोडिया, जापान और नेपाल की टीमें हैं। ग्रुप सी में हांगकांग, सिंगापुर और थाइलैंड, जबकि ग्रुप डी में मलयेशिया, बहरीन और मालदीव हैं। वहीं, शीर्ष वरीयता प्राप्त टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं।

एशियन गेम्स 2023 के तहत खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण सोनी लिव पर होगा। वहीं, टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका टेलीकास्ट किया जाएगा।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे।

रिजर्व खिलाड़ी – साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, साई सुदर्शन, दीपक हुड्डा, यश ठाकुर।

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी से मचाया कहर, इतने बल्लेबाजों को दिखाया पवेलियन का रास्ता

संजू सैमसन की खुली किस्मत बने टीम इंडिया के कप्तान, पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा को मिला मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

INDIAN TEAM

एकदिवसीय विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा. इसका फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में संपन्न होगा. विश्व कप के बाद जनवरी में भारत और अफगानिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. यह पहली दफा होगा जब भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज होगा. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई कुछ इस प्रकार की टीम की घोषणा कर सकती है.

संजू सैमसन होंगे कप्तान

टीम मैनेजमेंट अफगानिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन को कप्तान बना सकती है. संजू सैमसन इस वक्त भारतीय स्क्वॉड में शामिल नही है. सैमसन को ही इस दौरे पर विकेटकीपिंग भी करनी होगी. सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शाॅ और वेंकटेश अय्यर को चुना जा सकता है.

वहीं इसके बाद मीडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है. संजू सैमसन के अलावा इस स्क्वॉड में जितेश शर्मा के रूप में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज जुड़ सकता है.

इन हरफनमौला खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इस दौरे पर भारत के प्रमुख हरफनमौला खिलाडी जैसे हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को आराम दिया जाएगा. इनके जगह पर वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है.

सुंदर और दीपक हुड्डा अब घरेलू क्रिकेट में अपना पुराना फाॅर्म हासिल कर चुके हैं, जिनका इनाम उनको अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिलेगा.

इन गेंदबाज पर जताया जाएगा भरोसा

गेंदबाजी यूनिट भारत की बहुत बेहतर होती जा रही है. स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई और वरूण चक्रवर्ती को मौका दिया जाएगा. दोनों का आईपीएल सीजन बेहतरीन गुजरा है.

अगर तेज गेंदबाज की बात करे तो उमरान मलिक, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के रूप में चार तेज गेंदबाजों को चुना जा सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

संजू सैमसन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि विश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

ALSO READ: बारिश की भेंट चढ़ेगा एशिया कप 2023 का फाइनल मैच, कोलंबो में गिरेगा झमाझम पानी, अगर रद्द हुआ मैच तो ये टीम बनेगी विजेता

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की C टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों के साथ जाएगा भारत!

RUTURAJ GAIKWAD TEAM INDIA AGAINST SOUTH AFRICA

भारतीय टीम के लिए ये साल काफी ज्यादा व्यस्त होने वाला है। टीम को वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर भी जाना है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की T20 तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहले T20 सीरीज खेली जाएगी।

हालांकि यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाली है। आपको साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी होगी यह बताते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ संभाल सकते हैं टीम की कमान

भारत को इस साल के आखिरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे तीन मैचों की T20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौपीं जा सकती है।

बता दें कि इस टीम में तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे उभरते हुए सितारों को भी मौका मिल सकता है। वहीं वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

रिंकू सिंह को भी मिल सकता टीम में मौका

बता दे कि आईपीएल 2023 में केकेआर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले रिंकू सिंह का चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज में किया जा सकता है।

हाल ही में खेली गयी आयरलैंड सीरीज में भी खिलाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और भारत की जीत में अहम योगदान दिया। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा हैं कि इस खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

ALSO READ: Asia Cup 2023: इस धुरंधर के बिना ही पाकिस्तान पहुंची टीम, एशिया कप से पहले टीम को लगा जोरदार झटका

IPL 2024 से पहले हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार समेत इन 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज!, लिस्ट में 13.25 करोड़ी खिलाड़ी भी शामिल

SRH IPL 2023 SQUAD

आईपीएल 2024 के लिए अभी 6 से 7 महीने का समय शेष है। अभी से टीमों ने अपनी अपनी तैयारी को शुरू कर दिया है। आईपीएल एक ऐसी लीग है, जिसकी तैयारी में कम से कम 6 से 7 महीने आसानी से लग ही जाते हैं। आईपीएल 2023 के सीजन में चेन्नई गुजरात की टीमों ने काफी शानदार खेल दिखाया। हैदराबाद की टीम ने अपने खराब प्रदर्शन की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी।

हैदराबाद की टीम आगामी आईपीएल से पहले टीम में कई सारे बड़े बदलाव कर सकती है। 5 बड़े खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

हैदराबाद से कटेगा इस सीनियर खिलाड़ी का पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग में हैदराबाद की टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया, जिसकी वजह टीम के मुख्य गेंदबाज भी रहे हैं। हैदराबाद की टीम के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जहां टीम की उप कप्तानी संभाल रहे थे।

वहीं उनका प्रदर्शन भी आईपीएल के सीजन में कुछ खास नहीं था। भुवनेश्वर ने इस सीजन में 14 मुकाबलें खेलते हुए 8 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लेने का काम किया था।

इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से टीम पॉइंट्स टेबल में भी आठवें और नौवें नंबर पर ही टिकी रही।

अपने खराब प्रदर्शन की वजह से सनराइजर्स की टीम बड़ा फैसला लेते हुए टीम के 5 खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। जिसमें राहुल त्रिपाठी, कार्तिक त्यागी, हैरी ब्रूक, आदिल राशिद और मयंक मारकंडे का नाम शामिल हैं।

ALSO READ: विश्व कप से पहले भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, यह चार खिलाड़ी हुए फिट, पहले से दोगुनी हुई भारत की ताकत

इन 3 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जल्द नहीं मिला मौका, तो छोड़ सकते है देश! मिल चुका है ऑफर, तीसरे वाला ब्रेडमैन की तरह बनाता रिकॉर्ड

SANJU SAMSON TEAM INDIA

भारतीय क्रिकेट में हर साल सैकड़ों क्रिकेट घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। जिनमें कई खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इनमें कई खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन बदकिस्मती के कारण इन खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाता है। जिसके कारण आजकल कई खिलाड़ी दूसरे देश से खेल सकते हैं। आईये जानते है ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में।

1. संजू सैमसन

इस सूची में सबसे पहला नाम आता है संजू सैमसन, जो काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट में चर्चा का विषय बने हुए हैं। संजू सैमसन काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बाबजूद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं। जिसके कारण संजू सैमसन जल्द ही भारत छोड दूसरे देश से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

2. राहुल त्रिपाठी

इस सूची में दूसरे नंबर पर नाम आता है महाराष्ट्र के टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का, जिन्होंने कई बार अपनी पारियों से काफी प्रभावित किया है। राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल में भी कई बार अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। इतनी शानदार बल्लेबाजी के बाबज राहुल त्रिपाठी को केवल कुछ ही टी20 मैच में भारत की ओर से खेलने का मौका मिला है। अब यदि आगे भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलेगा तो वो जल्द ही किसी और देश का टीम का रूख कर सकते हैं।

3. सरफराज खान

पिछले दो साल से भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे चर्चित नाम सरफराज खान रहा है। जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए है। वें रणजी ट्रॉफी के लगातार दो सीजन में 100 से ज्यादा के औसत से रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है। इतने शानदार आंकडों के बाबजूद अब तक सरफराज खान को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। अब यदि आगे भी सरफराज खान को खेलने का मौका नहीं मिलता है तो वह किसी और टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ALSO READ:‘टीम जाए भाड़ में..फाइनल में भारतीय टीम का दुर्दशा से फैंस में छाई मायूसी, वही कोहली-गिल ड्रेसिंग रूम में हँसते हुए चटकारे का ले रहे आनंद, देखें

आईपीएल 2023 : फुस्स पटाखा निकले करोड़ों में बिके ये भारतीय बल्लेबाज, 2 तो एक ही टीम के थे कप्तान

IPL 2023 FLOP CRICKETER

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें करोड़ों की रकम के साथ टीम में शामिल किया पर यह अपनी टीम के लिए केवल सिरदर्द बने रहे. इसमें सबसे बड़ा नाम पृथ्वी शॉ का आता है, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की नैया डूबा दी. घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखाने वाले इस खिलाड़ी पर करोड़ों की बोली लगाई गई थी, लेकिन इन्होंने आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पूरा खेल ही बदल दिया.

केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आउट ऑफ फॉर्म रहे. इस सीजन केएल राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ में खरीदा, लेकिन उन्होंने 9 मुकाबले में 274 रन बनाए. उनके बल्ले से केवल 4 ही छक्के निकले. वह फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़े सिरदर्द साबित हुए.

दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक इस सीजन अपने कद के अनुसार प्रदर्शन नहीं दिखा पाए. 13 मैचों में वह केवल 140 रन ही बना पाए.

उन्हें एक फिनीशर के तौर पर जाना जाता है, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई कमाल नहीं दिखाया. फ्रेंचाइजी ने उन्हे 5.50 करोड़ में शामिल किया था.

पृथ्वी शॉ

इस खिलाड़ी को कौन भूल सकता है? खेल से ज्यादा विवादों से जुड़े पृथ्वी शॉ को एक समय में भारत के उभरते बल्लेबाजों में गिना जाता था, लेकिन मारपीट के विवाद के चलते उनकी छवि पूरी तरह खराब हो गई.

इस सीजन 8 मैच खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने केवल 106 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आठ करोड़ में शामिल कर बहुत बड़ी गलती कर दी.

रियान पराग

आईपीएल के पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से हर किसी को प्रभावित किया था, लेकिन इस बार सात पारियों में वह केवल 78 रन बना पाए. इस साल राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 3.8 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी वह परदर्शन नहीं दिखाया जिसके लिए उन्हें शामिल किया गया था.

क्रुणाल पांड्या

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बीच टूर्नामेंट के दौरान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी को लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन इन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. 14 मैचों में वह केवल 188 रन बना सके. इस सीजन लखनऊ ने उन्हें 8.5 करोड़ रुपए में शामिल किया था.

राहुल त्रिपाठी

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को 8.50 करोड़ रुपए में शामिल किया था. इस साल इनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. 13 मैचों की 13 पारियों में वह केवल 273 रन बनाने में कामयाब रहे.

अंबाती रायडू

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले अंबाती रायडू को इस सीजन 6.75 करोड़ रुपए में शामिल किया गया था, लेकिन 12 पारियों में वह केवल 158 रन ही बना पाए.

उनके लिहाजे से उनका आखिरी आईपीएल कुछ खास कमाल नहीं रहा. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

ALSO READ:भारतीय टीम के ये 4 खिलाड़ी बैक टू बैक खेलेंगे 2 फाइनल मुकाबले

RCB को प्लेऑफ से बाहर करने के लिए हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने चली तगड़ी चाल, प्लेइंग 11 में कराई इस घातक खिलाड़ी की एंट्री

SRH NEW JERSEY

इंडियन प्रीमियर लीग का 65 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वैसे तो हैदराबाद के लिए यह सफर समाप्त हो चुका है, क्योंकि अभी तक टीम ने 12 मुकाबले खेलते हुए 8 मुकाबलों में हार और 4 मुकाबलों में जीत का सामना किया है। RCB के खिलाफ कैसी होगी हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं।

टीम का टॉप ऑर्डर

बात अगर हैदराबाद और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले से पहले हैदराबाद की सलामी जोड़ी की करें, तो टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह पारी की शुरुआत कर सकते हैं। बता दें कि अनमोलप्रीत को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया गया था, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी में 33 रन बनाकर टीम में अपना योगदान दिया था।

कुछ ऐसा होगा टीम का मिडिल ऑर्डर

बात अगर हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद का मध्यक्रम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है। क्योंकि मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी सहित टीम के कप्तान एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन के साथ-साथ ग्लेन और अब्दुल समद जैसे धुरंधर बल्लेबाज टीम को मजबूती देने का काम करेंगे। बता दें कि पिछले मुकाबले में हैदराबाद के मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।

इन खिलाड़ियों के हाथ में होगी गेंदबाजी की कमान

बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी यूनिट की करें तो टीम में बनेश्वर कुमार के साथी नटराजन और इमरान मलिक जैसे तीन घातक गेंदबाजों के साथ टीम मैदान में उतर सकती है। हालांकि पिछले मुकाबले में यह खिलाड़ी काफी ज्यादा महंगे साबित हुए थे, जबकि अगर बात स्पिन खिलाड़ियों की करें, तो विक्रांत शर्मा और मयंक मारकंडे टीम में दिखाई दे सकते हैं।

 हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जानसेन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

Read More : IPL और PSL में कौन बेहतरीन लीग?ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा से पूछा तो दिया जवाब, सरेआम PSL की हुई बेइज्जती

IPL 2023 में इस भारतीय खिलाड़ी ने दिखाए तूफानी तेवर, टीम इंडिया से सूर्यकुमार यादव का पत्ता कटना तय!

SURYAKUMR YADAV OUT

पूरे भारत का त्योहार कहा जाने वाला आईपीएल 31 मार्च से शुरू हो गया है. हर साल की तरह इस सीजन में भी भारतीय युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में डेब्यू करने की अपनी दावेदारी पेश की है. जहां एक तरफ युवा बल्लेबाज जलवा काट रहे हैं वही दूसरी तरफ वरिष्ठ और टी-20 इंटरनेशनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुर्यकुमार यादव खराब फॉर्म में चल रहे हैं जिससे उनके जगह पर खतरा मंडरा रहा है.

कौन लेगा सूर्यकुमार यादव की जगह

हालांकि सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन वह पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे हैं. अभी तक हुए दो मैच में भी सुर्यकुमार दहाई के आंकड़े को नही छु सके हैं. वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के अंदाज के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले मैच में राहुल त्रिपाठी ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को पहला जीत दिलाया.

राहुल ने कप्तान एडम मार्करम ने शानदार साझेदारी की और अपने टीम को 8 विकेट से यह मैच जीता दिया. एक तरफ एडम मार्करम ने 37 रन बनाए तो दूति सरी तरफ राहुल त्रिपाठी 48 गेंदो में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 74 रन बनाए.

कैसा है राहुल त्रिपाठी का कैरियर

राहुल त्रिपाठी ने अब तक आईपीएल में कई टीमों से मैच खेला है. उन्होंने अब तक 79 आईपीएल मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट 1906 रन बनाया है. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक जड़ा है. वही इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 5 मैच खेला जिसमे उन्होंने 97 रन बनाया है.

राहुल के नम्बर भले ही उतने खास नही दिख रहे हों, लेकिन राहुल त्रिपाठी ने बहुत मैचों मे बड़ी पारी खेलकर यह दिखा दिया है कि वह लंबे रेस के घोड़े हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस आईपीएल के इस सीजन के बाद राहुल त्रिपाठी का जगह भारतीय टीम में बनता है या नही.

ALSO READ: Rinku Singh, IPL 2023: बीसीसीआई ने लगाया था रिंकू सिंह पर बैन, झाड़ू-पोछा का मिला काम, अब खुद BCCI देगी टीम इंडिया में मौका

“वो भारतीय टीम का अगला सुपरस्टार बनेगा” एडेन मार्करम हुए इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद, बताया भविष्य का स्टार

Aiden-Markram post match

आज आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 143 रन का स्कोर बनाया. दिलचस्प बात यह रही कि 143 रन में 99 रन अकेले कप्तान शिखर धवन ने बनाया.

इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. आइए जानते हैं जीत के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने क्या कहा.

एडेन मार्करम ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

जीत के बाद के सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि,

‘यह खास था. शुरुआत में हमारे लिए थोड़ा मुश्किल था, लेकिन आज जीतकर हम खुश हैं. मेरा मानना ​​है कि आज रात हमारा प्रशंसकों का विशाल आधार एक प्लस प्वाइंट था. उनके सामने जीत हासिल करना काफी खुशी देने वाला था. हम कैसे बेहतर हो सकते हैं, इसकी पहचान करना काफी महत्वपूर्ण था. लेकिन यह अभी भी खुद पर विश्वास करने के बारे में था.’

एडेन मार्करम ने राहुल त्रिपाठी को अगला सुपर स्टार बताते हुए कहा कि

‘(राशिद की जगह मार्कंडे पर) यह अच्छा कदम नहीं है लेकिन मैं मार्कंडे के लिए बहुत खुश हूं. उसने आज रात वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. उसके पास बहुत बड़ा दिल है. (राहुल त्रिपाठी पर) वह कुछ खास करने से बस कुछ गेंद दूर हैं और उन्होंने आज रात अपनी क्लास दिखाई. दूसरे छोर पर राहुल के साथ यह आसान था. महान फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना और यह सीजन की हमारी पहली जीत है, यह बहुत मायने रखता है.’

राहुल त्रिपाठी ने दिखाया क्लास

144 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडम मार्करम ने शानदार साझेदारी की और अपने टीम को 8 विकेट से यह मैच जीता दिया. एक तरफ एडम मार्करम ने 37 रन बनाए तो दूसरी तरफ राहुल त्रिपाठी 48 गेंदो में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 74 रन बनाए.

ALSO READ: चार विकेट लेने वाले मयंक मार्कंडेय ने कप्तान और कोच को नजरअंदाज कर इंग्लैंड के इस स्पिनर को दिया अपनी शानदार स्पेल का श्रेय