Placeholder canvas

“वो भारतीय टीम का अगला सुपरस्टार बनेगा” एडेन मार्करम हुए इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद, बताया भविष्य का स्टार

आज आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 143 रन का स्कोर बनाया. दिलचस्प बात यह रही कि 143 रन में 99 रन अकेले कप्तान शिखर धवन ने बनाया.

इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. आइए जानते हैं जीत के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने क्या कहा.

एडेन मार्करम ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

जीत के बाद के सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि,

‘यह खास था. शुरुआत में हमारे लिए थोड़ा मुश्किल था, लेकिन आज जीतकर हम खुश हैं. मेरा मानना ​​है कि आज रात हमारा प्रशंसकों का विशाल आधार एक प्लस प्वाइंट था. उनके सामने जीत हासिल करना काफी खुशी देने वाला था. हम कैसे बेहतर हो सकते हैं, इसकी पहचान करना काफी महत्वपूर्ण था. लेकिन यह अभी भी खुद पर विश्वास करने के बारे में था.’

एडेन मार्करम ने राहुल त्रिपाठी को अगला सुपर स्टार बताते हुए कहा कि

‘(राशिद की जगह मार्कंडे पर) यह अच्छा कदम नहीं है लेकिन मैं मार्कंडे के लिए बहुत खुश हूं. उसने आज रात वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. उसके पास बहुत बड़ा दिल है. (राहुल त्रिपाठी पर) वह कुछ खास करने से बस कुछ गेंद दूर हैं और उन्होंने आज रात अपनी क्लास दिखाई. दूसरे छोर पर राहुल के साथ यह आसान था. महान फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना और यह सीजन की हमारी पहली जीत है, यह बहुत मायने रखता है.’

राहुल त्रिपाठी ने दिखाया क्लास

144 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडम मार्करम ने शानदार साझेदारी की और अपने टीम को 8 विकेट से यह मैच जीता दिया. एक तरफ एडम मार्करम ने 37 रन बनाए तो दूसरी तरफ राहुल त्रिपाठी 48 गेंदो में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 74 रन बनाए.

ALSO READ: चार विकेट लेने वाले मयंक मार्कंडेय ने कप्तान और कोच को नजरअंदाज कर इंग्लैंड के इस स्पिनर को दिया अपनी शानदार स्पेल का श्रेय