IPL 2023 FLOP CRICKETER

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें करोड़ों की रकम के साथ टीम में शामिल किया पर यह अपनी टीम के लिए केवल सिरदर्द बने रहे. इसमें सबसे बड़ा नाम पृथ्वी शॉ का आता है, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की नैया डूबा दी. घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखाने वाले इस खिलाड़ी पर करोड़ों की बोली लगाई गई थी, लेकिन इन्होंने आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पूरा खेल ही बदल दिया.

केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आउट ऑफ फॉर्म रहे. इस सीजन केएल राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ में खरीदा, लेकिन उन्होंने 9 मुकाबले में 274 रन बनाए. उनके बल्ले से केवल 4 ही छक्के निकले. वह फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़े सिरदर्द साबित हुए.

दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक इस सीजन अपने कद के अनुसार प्रदर्शन नहीं दिखा पाए. 13 मैचों में वह केवल 140 रन ही बना पाए.

उन्हें एक फिनीशर के तौर पर जाना जाता है, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई कमाल नहीं दिखाया. फ्रेंचाइजी ने उन्हे 5.50 करोड़ में शामिल किया था.

पृथ्वी शॉ

इस खिलाड़ी को कौन भूल सकता है? खेल से ज्यादा विवादों से जुड़े पृथ्वी शॉ को एक समय में भारत के उभरते बल्लेबाजों में गिना जाता था, लेकिन मारपीट के विवाद के चलते उनकी छवि पूरी तरह खराब हो गई.

इस सीजन 8 मैच खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने केवल 106 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आठ करोड़ में शामिल कर बहुत बड़ी गलती कर दी.

रियान पराग

आईपीएल के पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से हर किसी को प्रभावित किया था, लेकिन इस बार सात पारियों में वह केवल 78 रन बना पाए. इस साल राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 3.8 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी वह परदर्शन नहीं दिखाया जिसके लिए उन्हें शामिल किया गया था.

क्रुणाल पांड्या

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बीच टूर्नामेंट के दौरान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी को लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन इन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. 14 मैचों में वह केवल 188 रन बना सके. इस सीजन लखनऊ ने उन्हें 8.5 करोड़ रुपए में शामिल किया था.

राहुल त्रिपाठी

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को 8.50 करोड़ रुपए में शामिल किया था. इस साल इनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. 13 मैचों की 13 पारियों में वह केवल 273 रन बनाने में कामयाब रहे.

अंबाती रायडू

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले अंबाती रायडू को इस सीजन 6.75 करोड़ रुपए में शामिल किया गया था, लेकिन 12 पारियों में वह केवल 158 रन ही बना पाए.

उनके लिहाजे से उनका आखिरी आईपीएल कुछ खास कमाल नहीं रहा. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

ALSO READ:भारतीय टीम के ये 4 खिलाड़ी बैक टू बैक खेलेंगे 2 फाइनल मुकाबले

Published on May 31, 2023 11:28 am