Placeholder canvas

WPL 2023: स्मृति मंधाना ने तोड़ा महिला आईपीएल नीलामी में रिकॉर्ड, बेस प्राइस से 7 गुना कीमत पर बनी इस टीम का हिस्सा

smriti MANDHANA

पुरूष आईपीएल के बाद अब भारत में महिला आईपीएल भी शुरू होने वाला है. इस आईपीएल के लिए आज यानि 13 फरवरी को ऑक्शन हो रहा है. इस ऑक्शन में कुल 440 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसमे से कुल 90 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे. आप से बता दें कि विमेन आईपीएल में कुल पांच टीमें खेलेंगी. यह टीमें मुंबई, गुजरात, बंगलोर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली है. हर टीम के पास पर्स में 12 करोड़ रूपये दिए गए है.

स्मृति मंधाना को मिले इतने करोड़

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को बड़ी राशि देकर खरीदा गया है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा. आप से बता दें कि स्मृति को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने पहली बोली लगाई थी.

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी आगे बढ़ाई. दिल्ली के हटने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई में टक्कर शुरू हो गई. अंत में आरसीबी ने बाजी मार ली.

ALSO READ:जीत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने कप्तान और कोच को नजरअंदाज कर इस शख्स को दिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी का श्रेय

कैसा है स्मृति मंधाना का कैरियर

स्मृति मंधाना ने अब तक भारत के लिए 77 एकदिवसीय मैच खेला है जिसमे उन्होंने 43.3 की औसत से 3073 रन बनाए हैं. वही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. स्मृति ने 112 मैचों में 27.3 की औसत से 2651 रन बनाए हैं.

महिला क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट नाम मात्र का होता है. मंधाना ने भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेला है. इन मैचों में उनके बल्ले से 46 की औसत से 325 रन बनाया है.

ALSO READ: “जेमिमा ने धोया पाकिस्तान फूट-फूट कर रोया” टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में पाक को 7 विकेट से हराया

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 से पहले चली बड़ी चाल इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों की कराई एंट्री, इस बार ट्रॉफी जीतना तय!

MUMBAI INDIANS NITA AMBANI

भारत में बीसीसीआई वीमेंस प्रीमियर लीग (महिला आईपीएल) की तैयारियां बड़ी ही जोरो-शोरों से कर रहा है। पिछले दिनों इस लीग की टीमों की घोषणा हुई थी। अब इसके बाद लीग के ऑक्शन को लेकर तैयारियां चल रही है जो आगामी 13 फरवरी को मुंबई में हो सकता है। इसी बीच वीमेंस प्रीमियर लीग की सभी टीमें अपने सपोर्ट स्टाफ को नियुक्त करने में लगी हुई है। इसी क्रम में रविवार को मुंबई इंडियंस ने अपने सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की।

मुंबई ने सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की

महिला वीमेंस आईपीएल के प्रथम चरण हिस्सा लेने के लिए सभी टीमों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। टीमें अभी से अपने साथ बेहतर से बेहतर सपोर्ट स्टाफ जोड़ने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मुंबई की टीम ने रविवार को अपने सपोर्ट स्टाफ की घोषणा की। जहां टीम ने पहले सीजन के लिए शार्लेट एडवर्ड्स को हेड कोच नियुक्त किया है।

इसके अलावा टीम ने अपने सपोर्ट स्टाफ में कई और बड़े नाम जोड़े है। जिसमें सबसे बड़ा नाम महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी का नाम है। जो मेंटोर और गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगी।

इसके अलावा देविका पालिशिकर को मुंबई इंडियंस ने अपनी बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। इस सपोर्ट स्टाफ का सबसे पहला काम ऑक्शन में अच्छी टीम बनाना होगा।

ALSO READ: भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा घातक खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने विश्व कप में दिया मौका तो लगा सकता है रनों का अंबार

पिछले दिनों बिकी थी टीमें

वही आपको बता दें कि इसके पहले बीसीसीआई ने आईपीएल की टीमों की बोली लगाई थी। जहां अदानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड को अहमदाबाद की टीम 1289 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई की टीम 912.99 करोड़ रुपये में खरीदी। रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट ने बेंगलुरु की टीम 901 करोड़ रुपये में खरीदी।

वहीं दिल्ली की टीम को जेएसडब्ल्यू जेएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपए में खरीद ली। पांचवीं लखनऊ की टीम जिसे कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपए में खरीद लिया।

इस टूर्नामेंट के शुरू होने की संभावना 4 मार्च से है। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 26 मार्च को हो सकता है। टूर्नामेंट राउंड राॅबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें टेबल पर टाॅप रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी जबकि 2-3 और वाली टीम एलिमिनेटर खेलेगी।

ALSO READ: Gold-Silver Price Today: फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के भी बढ़े भाव, जानिए अब कितनी हो गई है 10 ग्राम की कीमत

अंडर 19 विश्व कप की इन पांच खिलाड़ियों पर महिला आईपीएल में हो सकती है पैसों की बरसात, करोड़ो में लग सकती है बोली

TITAS SADHU

बीसीसीआई ने वीमेंस प्रीमियर लीग (महिला आईपीएल) के प्रथम संस्करण की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी है। इस लीग के लिए पांचों टीमों के नाम और मालिकों की भी घोषणा हो चुकी है। इस टूर्नामेंट का आगाज अगले महीने 4 मार्च से हो सकता है। इसके पहले इस टूर्नामेंट का ऑक्शन होगा, जो 13 फरवरी को मुंबई में होगा। जहां अंडर 19 विश्व कप की पांच खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें होंगी। आईये जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में।

1.श्वेता सेहरावत

भारत की ओपनिंग श्वेता सेहरावत ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में 91 रन जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

उन्होंने अपने इस फॉर्म को आगे भी जारी रखा और टूर्नामेंट के अंत तक होने तक उन्होंने 6 मैचों में 139.43 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट और 99 की औसत से 297 रन बनाए। श्वेता के इस प्रदर्शन को देखते हुए कई आईपीएल टीमें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

2. तीतास साधु

फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार प्रदर्शन करने वाली तीतास साधु पर सभी की निगाहें टिकी होगी। उन्होंने टूर्नामेंट में 6 विकेट हासिल किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फाइनल में आया। जहां उन्होंने महज 6 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। साधु के इस प्रदर्शन के बाद ऑक्शन में कई आईपीएल टीमें उन्हें खरीदना चाहेंगी।

3. ग्रेस स्क्रिवेंस

इंग्लैंड की आलराउंडर ग्रेस स्क्रिवेंस ने भी पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया। उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 41 की औसत से 295 रन बनाए। जिसमें उनके तीन अर्द्धशतक भी शामिल रहे।

19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने न सिर्फ बल्ले से कमाल दिखाया बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाते हुए नौ विकेट भी चटकाए। उनके इस आलराउंडर प्रदर्शन के बाद वीमेंस प्रीमियर लीग की सभी टीमों की निगाहें उन पर टिकी होगी।

4. मैगी क्लार्क

महिला क्रिकेट में एकतरफा राज करने वाली आस्ट्रेलिया की महिला टीम अंडर 19 विश्व कप में राज नहीं कर पायी। लेकिन इस टूर्नामेंट में उनकी एक खिलाड़ी मैगी क्लार्क ने जरूर अपने प्रदर्शन से पूरे टूर्नामेंट में राज किया। उन्होंने 10 विकेट हासिल किए।

वें टूर्नामेंट की लीडिंग विकेट टेकर में शामिल रही। उनकी गेंदबाजी से खासे लोग प्रभावित हुए। जिसके बाद कई आईपीएल टीमें ऑक्शन में उन पर बोली लगा सकती है।

ALSO READ:4 खिलाड़ी जो मैच हारकर भी विरोधी टीम पर पड़े भारी, टीम के हारने पर भी जीते हैं सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच

पार्श्वी चोपड़ा –

टूर्नामेंट में भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पार्श्वी चोपड़ा रही। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में 12 विकेट हासिल किए। वें टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही।

उनकी गेंदबाजी को देखकर लोगों को लेजेंड स्व. शेन वार्न की याद गयी। उनकी गेंदबाजी के कारण कई आईपीएल टीमें उन पर ऑक्शन में लाखों रूपये खर्च कर सकती है।

ALSO READ: IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क के बाद ये तेज गेंदबाज भी हुआ चोटिल

IPL की तरह बीसीसीआई शुरू करने जा रहा है एक और टी20 टूर्नामेंट, BCCI अधिकारी ने बताया कब होगा ऑक्शन

ROHIT SHARMA IPL TROPHY

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। इसमें दुनियाभर के बड़े-बड़े क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। अब बीसीसीआई इसकी जैसी एक और लीग की शुरुआत करने जा रही है। जो भी आईपीएल की तरह ही बड़ी और काफी भव्य होगी। इस लीग का नाम वीमेंस प्रीमियर लीग है, जिसका आगाज भारत में 4 मार्च से हो सकता है।

13 फरवरी को होगा महिला आईपीएल के लिए ऑक्शन

बीसीसीआई ने वीमेंस प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। इस लीग की पांचों टीम बिक भी चुकी है। अब इस लीग के नीलामी की तैयारी की जा रही है। जो कि 13 फरवरी को हो सकती है। इसके लिए भी बीसीसीआई इस बड़े जोरों – शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है। ताकि यह ऑक्शन भी आईपीएल की तरह बड़ा और काफी भव्य हो सके।

इसके आॅक्शन को लेकर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,

‘महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित की जाएगी। सभी फ्रेंचाइजी तारीख और जगह को लेकर सहज बताई जा रही हैं। बीसीसीआई के साथ-साथ मुंबई में अन्य व्यवस्था करना भी आसान है। आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।’

ALSO READ: “इंतजार करते-करते ही खत्म हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर” टीम को रणजी ट्रॉफी जीताने के बाद भी नहीं मिला मौका

4 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट

आपको बता दें कि इस वीमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन 4 मार्च से हो सकता है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 26 मार्च को होने की संभावना है। इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेगी। जो एक दूसरे दो – दो बार भिड़ेगी। जो भी टीम में लीग स्टेज में टाॅप पर रहेगी। वहां सीधे फाइनल खेलेगी जबकि नंबर 2-3 वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 20 लीग मैच होगे जबकि एक फाइनल और एक एलिमिनेटर होगा।

वही पिछले दिनों बीसीसीआई के द्वारा इस लीग के टेंडर निकाले गए थे। जहां अडाणी स्पोर्ट्सलाइन ने अहमदाबाद टीम के लिए सबसे ज्यादा 1289 करोड़ रुपये खर्च किए।

आईपीएल टीम मालिकों मुंबई इंडियंस ने 901 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 912.99 करोड़ रुपये, और दिल्ली कैपिटल्स ने 810 करोड़ रुपये में टीम खरीदी। वही कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी।

ALSO READ: भारतीय टीम से जल्द ही कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, संजू सैमसन की होगी वापसी!

महिला आईपीएल 2023 का शेड्यूल आया सामने, पहले ही मैच में भिड़ेंगे अडानी और अंबानी

woman ipl

भारत में पहले वीमेंस आईपीएल की तैयारियों जोरों पर है। टूर्नामेंट की पांचों टीमों की घोषणा की जा चुकी है। साथ ही अब इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकल भी खबरें आना शुरू हो गई। जिनके अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत 4 मार्च से होगी जब टूर्नामेंट का अंत 26 मार्च तक हो सकती है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट की मेजबानी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और सीसीआई स्टेडियम कर सकता है।

पहले मैच में भिडेगे अंबानी – अडानी

वही वीमेंस आईपीएल को लेकर आयी विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार पहले मैच में अंबानी और अडानी की टीमें आमने-सामने हो सकती है। यानि वीमेंस आईपीएल का पहला मैच अहमदाबाद और मुंबई की टीम के बीच हो सकता है। यह टीमें भारत के दो बड़े कारोबार घरानों के बीच हो सकती है। जिसको लेकर फैंस में काफी दिलचस्पी देखी सकती है।

वही आपको बता दें कि इन दोनों की टीमों के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग के ओपनिंग में भी रखा गया था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण वह मैच बारिश के संभव नहीं हो सका। लेकिन बीसीसीआई चाहेंगे यह मैच अच्छे से हो संभव हो। इसके बाद दूसरा मैच बेंगलुरु और दिल्ली के बीच हो सकता है। इन मैचों के अलावा रिपोर्ट्स में आयी खबरों के अनुसार टूर्नामेंट राउंड राॅबिन फॉर्मेट में हो सकता है। जहां सभी टीमें एक-दूसरे दो – दो बार भिड़ेगी।

ALSO READ: Xiaomi फोन के बाद अब कार की है बारी, Car की पहली तस्वीर आई सामने, देखते ही बोल पडेंगे- क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो

केवल एक एलिमेनटर मुकाबला होगा

वीमेंस आईपीएल के शेड्यूल को आयी रिपोर्ट में एक बड़ी खबर सामने आयी है। टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेगी।जहां टेबल में टाॅप पर रहने वाली टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें एलिमेनटर में आपस में एक-दूसरे से भिड़ेगी। इससे यह साफ हो रहा है कि टूर्नामेंट में एक ही एलिमेनटर मुकाबला होगा। यह एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च को सीसीआई में है। जबकि फाइनल 26 मार्च रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।

वही इसके अलावा टूर्नामेंट में पांच दिनों का ब्रेक भी रखा गया है। जहां पहला ब्रेक 17 मार्च को और फिर दो दिन बाद दूसरा ब्रेक 19 मार्च को होगा। इसके बाद अगले दो लीग चरण के पूरा होने के बाद 22 और 23 मार्च को होंगे। इसी बीच बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों को काॅन्ट्रैक्ट साइन कराने भी बुलाया है।

ALSO READ: हनुमा विहारी की कलाई टूटी पर हिम्मत नहीं, एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे, देखें VIDEO

महिला आईपीएल 2023 के लिए BCCI ने किया पहले 5 टीमों का ऐलान, जानिए किसने किस कीमत में खरीदी कौन सी टीम, देखें आपके राज्य को मिली कोई टीम

WIPL 2023

25 यानि आज का दिन भारतीय महिला क्रिकेट जगत के लिए काफी ऐतिहासिक दिन रहा। आज के दिन बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की टीमों के मालिकाना हक और उनके प्राइस घोषणा की। आपको बता दें कि वीमेंस आईपीएल में 17 कंपनियां ने टीमें खरीदने के लिए दावेदारी पेश की थी। जिसमें कुल 5 कंपनियों को सफलता मिली है।

बीसीसीआई ने यह घोषणा बुधवार को मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के नेतृत्व में की। जहां बीसीसीआई ने पहले सीजन में हिस्सा लेने वाली टीमों के बारे में जानकारी दी। आईये जानते है इन टीमों के बारें।

1. जेएसडब्ल्यू ग्रुप-(दिल्ली कैपिटल्स)

मेंस आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस आईपीएल में भी टीम खरीदी है। फ्रेंचाइजी ने वीमेंस आईपीएल में टीम खरीदने के लिए बीसीसीआई को 810 करोड़ रुपये खर्च किए। यह फ्रेंचाइजी जेएसडब्ल्यू कंपनी की है। यह फ्रेंचाइजी की चौथी टीमें हैं। इसके पहले कंपनी साउथ अफ्रीका, अंतर्राष्ट्रीय टी20 और आईपीएल में टीमें खरीद चुकी है।

2. राॅयल चैलेंजर्स ग्रुप- (RCB)

आईपीएल में जिस टीम की ओर से विराट कोहली खेलते हैं, अब वह टीम वीमेंस आईपीएल भी खेलते हुए नजर आएगी। राॅयल चैलेंजर्स ग्रुप ने वीमेंस आईपीएल में 901 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। इस टीम का घरेलू मैदान भी बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रहने वाला है।

3. केपरी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड -(लखनऊ सुपर जायंटस)

वीमेंस आईपीएल की तीसरी टीम है लखनऊ की टीम। जिसे केपरी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने खरीदा है। कंपनी ने वीमेंस आईपीएल में फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 757 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हालांकि यह वीमेस आईपीएल की सबसे कम कीमत वाली फ्रेंचाइजी है।

4. रिलायंस कंपनी- (मुंबई इंडियंस)

पांच बार मेंस आईपीएल विजेता फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की एक नयी टीम अब वीमेस आईपीएल में खेलती हुई नजर आएगी। इस टीम का घरेलू मैदान भी मुंबई का वानखेड़े मैदान हो सकता है।

इस टीम को खरीदने के लिए कंपनी ने 912.99 करोड़ रुपये खर्च किए। यह वीमेस आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी है।

ALSO READ:पहले श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड को पीटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कब होगी जसप्रीत बुमराह की वापसी

5. अडानी ग्रुप-(पुणे)

वीमेंस आईपीएल की पांचवी और सबसे महंगी आईपीएल फ्रेंचाइजी अडानी ग्रुप ने खरीदी है। जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने 1289 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह फ्रेंचाइजी अहमदाबाद की रहने वाली है। यह अडानी ग्रुप की दूसरी टीम है। इसके पहले कंपनी अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग में एक टीम खरीद चुकी है।

ALSO READ: इस तूफानी बल्लेबाज ने एक ओवर में ठोक डाले थे 55 रन, टूटा युवराज सिंह का 1 ओवर में 36 रन ठोकने का विश्व रिकॉर्ड