Placeholder canvas

IND vs ENG: भारत की हार के बाद पांचवे दिन मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, रूट-बेयरस्टो ने रचा इतिहास

ये 3 खिलाड़ी हैं भारत की हार के सबसे बड़े गुनाहगार, पहला वाला तो बन गया टीम इंडिया का सबसे बड़ा विलेन

भारत बनाम इंग्लैंड का रीशेड्यूल फाइनल टेस्ट में इंग्लैंड ने बाजी मार ली हैं और ये टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई. रोहित शर्मा को अचानक से इस सीरीज में कप्तानी छोडनी पड़ी थी जिसके बाद यह बुमराह की कप्तानी में खेल गया. मैच बुमराह का प्रदर्शन तो शानदार रहा पर उन्होंने अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

चौथे दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने मैच पर पकड़ बना की ओर पांचवे दिन भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार का समाना करना पड़ा। जॉनी बेयरस्टो ने दोनों पारियों में शतक लगाया। इस बल्लेबाजी से खिलाड़ियों ने सीरीज गवाने से अपनी टीम को बचा लिया. पूरे पांच दिन हुए इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड बने और टूटे…आइये देखते है फाइनल टेस्ट मैच के stats ..

इंग्लैंड बनाम भारत के मैच बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Ind Vs Eng: नहीं थमी रूट-बेयरस्टो की आंधी, 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार, कप्तान बुमराह की इस गलती से गंवाया मैच

1. 168* – चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चौथी विकेट की साझेदारी

1939 में डरबन में SA के खिलाफ वैली हैमंड और एडी पेन्टर द्वारा 164 की साझेदारी का रिकॉर्ड टूटा।

2. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट 28वां शतक जड़ा.

3. फैब फोर के बीच टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज

28 जो रूट

27 स्टीवन स्मिथ

27 विराट कोहली

24 केन विलियमसन

JONNY BAIRESTOW

4. चौथी पारी (ENG vs IND) में जो रूट का प्रदर्शन:

इस सीज़न से पहले: 37 पारियां | 1024 रन | औसत 32 | स्ट्राइक रेट 87

इस सीज़न: 115*, 3, 86* और 108*

5. पहली पारी की सबसे बड़ी बढ़त जिसके बाद भी टीम हार गई.

192 बनाम एसएल गाले 2015

132 बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022

80 बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 1992

69 बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2008

ALSO READ:IND vs ENG: एजबेस्टन में चौथे दिन हुआ खूब हंगामा, भारतीय फैंस के साथ अंग्रेजों ने किया बदसलूकी, बढ़ा विवाद

6. भारत के खिलफ सर्वोच्च लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टीम

378 इंग्लैंड एजबेस्टन 2022

339 ऑस्ट्रेलिया पर्थ 1977

276 डब्ल्यूआई दिल्ली 1987

240 एसए जोहान्सबर्ग 2022

7. इन टीमों के खिलाफ सर्वोच्च लक्ष्य का इंग्लैंड ने सफलतापूर्वक पीछा किया

378 बनाम भारत एजबस्टन 2022

359 बनाम ऑस लीड्स 2019

332 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1928/29

315 बनाम ऑस लीड्स 2000

ALSO READ:T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले BCCI ने तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल, नहीं होगा भातीय टीम का हिस्सा- रिपोर्ट

Ind Vs Eng: ‘वो हमे डराने की कोशिश कर रहे थे..’ मैन ऑफ द मैच’ जॉनी बेयरस्टो ने इस खिलाड़ी को बताया असली हीरो

ENG vs IND: विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई गहमा-गहमी का खुला राज, बेयरस्टो ने बताया पूरे विवाद का कारण

इंग्लिश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ( Jonny Bairstow) जोकि भारतीय टीम के खिलाफ एक सोए हुए शेर की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन एक छोटी सी चिंगारी के बात उनका स्ट्राइक रेट दुगना हो गया। जॉनी बेयरस्टो ( Jonny Bairstow) ने दोनों पारियों में शतक लगाया। दूसरी पारी में शतक लगाकर नाबाद जीत दिलाकर वापस लौटे।

Ind Vs Eng: नहीं थमी रूट-बेयरस्टो की आंधी, 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार, कप्तान बुमराह की इस गलती से गंवाया मैच

पहली पारी में 106 रन और दूसरी पारी में115 नाबाद रन बनाए हैं। मैच के बाद जॉनी बेयरस्टो ( Jonny Bairstow) को प्लेयर ऑफ द मैच ( Player Of The Match ) चुना गया। तब जॉनी बेयरस्टो ( Jonny Bairstow) ने कहा कि विरोधी टीम के पास कई विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। साथ ही पिछला महीना इंग्लैंड टीम के लिए काफी शानदार रहा है। इसका भी जिक्र किया।

पिछला महीना काफी शानदार था: Jonny Bairstow

jonny bairstow

प्लेयर ऑफ द मैच जॉनी बेयरस्टो ( Jonny Bairstow) ने अपनी बातचीत में कहा कि,

“एक टीम के तौर पर हमें इस समय काफी मजा आ रहा है। पिछला महीना लड़कों के लिए शानदार रहा है और जब हर कोई अच्छा करता है तो उनके चेहरे पर मुस्कान इसका एक बड़ा हिस्सा है। मैं इसे मूल बातें वापस ले रहा हूं।

पिछले कुछ साल मेरे लिए कठिन रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं। उन सभी के लिए निष्पक्ष खेल जो उस से गुजरे। दर्शको के लिए भी पांचवां दिन 90 मिनट में खत्म हो गया। मेरे पास अभी एक आनंद कारक है। मैं असफल होने से नहीं डरता और केवल विपक्ष पर दबाव बनाना चाहता हूं। हमारे पास जो दृष्टिकोण है, हम खेल हारने जा रहे हैं, लेकिन यह खेलने के लिए क्रिकेट का एक सकारात्मक मजेदार ब्रांड है।

Also Read : Ind Vs Eng, WTC Point Table: हार के बाद पॉइंट टेबल में हुई भारत की स्थिति खराब, अब फाइनल के लिए जीतने होंगे इतने मैच

जॉनी बेयरस्टो बोले वो डराने की कोशिश करते है

JONNY BAIRESTOW

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी की बारे में बात करते हुए जॉनी बेयरस्टो ( Jonny Bairstow) ने कहा कि,

” (हंसते हुए) चेसिंग नियंत्रण में थी। भारतीय टीम के पास कुछ विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और आपको बस दबाव को सोखना होता है। वे डराने की कोशिश करते हैं, उनके पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और यह उन पर दबाव बनाने की कोशिश करने के बारे में था। ऐसे चरण होंगे जब वे वास्तव में अच्छा खेलने वाले होंगे। एक दौर ऐसा भी आया जब इसने उलटफेर भी शुरू कर दिया। और आज की सुबह एक अलग सुबह थी। रूट और मैं यॉर्कशायर से सिर्फ दो लड़के हैं। हम एक साथ खेलते हुए बड़े हुए हैं और यॉर्कशायर अकादमी के दिनों से लेकर अब टेस्ट टीम तक काफी समय एक साथ बिताया है। उसके साथ खेलने के लिए विशेष”।

Also Read : IND vs ENG: टीम इंडिया का हार में सबसे बड़ा विलेन बना यह खिलाड़ी, एक गलती बनी हार की सबसे बड़ी वजह

Ind Vs Eng, WTC Point Table: हार के बाद पॉइंट टेबल में हुई भारत की स्थिति खराब, अब फाइनल के लिए जीतने होंगे इतने मैच

ये 3 खिलाड़ी हैं भारत की हार के सबसे बड़े गुनाहगार, पहला वाला तो बन गया टीम इंडिया का सबसे बड़ा विलेन

Updates WTC Points Table After India vs England 5th Reschedule Test : भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से पांचवे टेस्ट मैच में हार के बाद ना सिर्फ सीरीज में हार मिली है। बल्कि इस के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारतीय टीम पर असर पड़ेगा। भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में अब क्या भविष्य बचा है? ये अगले साल घरेलू ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे में पता चाहेगा।

भारतीय क्रिकेट टीम को अभी छह टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेलने है, अगर इसमें हार मिलती है। तब भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल है। जानिए क्या है पूरी बात…

भारतीय टीम WTC में पिछड़ी तीसरे स्थान पर बरकरार

WhatsApp Image 2022 07 05 at 5.16.04 PM

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए रीशेड्यूल मैच में इंग्लैंड टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की है। इस मैच में मेजबान टीम के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने दोनों पारियों में शतक लगाया है। जोकि मैच जीते का मुख्य कारण भी बना। इस जीत के बाद भारतीय टेस्ट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 12 मैच खेलने के बाद 6 जीत, चार हार और दो ड्रॉ के 77 अंक और 53.47 विन परसेंटेज के साथ तीसरे स्थान पर है।

इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का विन परसेंटेज 58.33 था। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के तरह भारतीय टीम को कुल 18 मैच खेलने है। जिसमें अब दो टेस्ट बांग्लादेश के साथ इस साल और ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट अगले साल खेले जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में 9 मैच खेलने के बाद 6 जीत और तीन हार के बाद 84 अंक और 77.78 अंक के साथ पहले स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका सात मैच खेलकर पांच जीत और दो हार के बाद 60 अंक और 71.43 विन परसेंटेज के साथ दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सात मैच खेलने के साथ तीन जीत, दो हार और दो ड्रॉ के साथ 44 अंक और 52.38 विन परसेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 9 मैच में चार जीत तीन हार और दो ड्रॉ के साथ 54 अंक और 50 प्रतिशत जीत के साथ पांचवे स्थान पर है। श्रीलंका छ, इंग्लैंड सात, न्यूजीलैंड आठ और बांग्लादेश नौवें स्थान पर है।

यहां देखें पॉइंट टेबल

ICC WTC POINT TABLE UPDATED 7 JULY
ICC WTC POINT TABLE UPDATED 7 JULY

Also Read : Ind Vs Eng: नहीं थमी रूट-बेयरस्टो की आंधी, 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार, कप्तान बुमराह की इस गलती से गंवाया मैच

अब कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया WTC के फाइनल तक

india vs england 5th test live 1656773036

भारतीय टेस्ट टीम को दो टेस्ट मैच की सीरीज इसी साल बांग्लादेश जाकर खेलनी है। वहीं अगले साल ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैच का दौरा है। बांग्लादेश देश को हराने में भारतीय टीम को खास दिक्कत नहीं होनी चाहिए लेकिन ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है। भारतीय क्रिकेट टीम को हर हालत में जीत चाहिए।

अगर भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ दोनों मैच में जीत और ऑस्ट्रेलिया को 4-0 या फिर 3-1 से सीरीज में मात देती है। तब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है।

Also Read : IND vs ENG: कोच के एक इशारे पर श्रेयस अय्यर ने गंवाए अपने विकेट, बुरी तरह फंस गए जाल में, देखें वीडियो

IND vs ENG: टीम इंडिया का हार में सबसे बड़ा विलेन बना यह खिलाड़ी, एक गलती बनी हार की सबसे बड़ी वजह

पांचवें टेस्ट में अगर नही हुई होती ये छोटी सी गलती, तो भारत जीत जाता सीरीज, पूर्व दिग्गज ने क्रिकेटर किया खुलासा

चौथे दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने मैच पर पकड़ बना की ओर पांचवे दिन भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार का समाना करना पड़ा। जॉनी बेयरस्टो ने दोनों पारियों में शतक लगाया। इस बल्लेबाजी से खिलाड़ियों ने सीरीज गवाने से अपनी टीम को बचा लिया।

हालांकि इस हार के बाद भी भारतीय टीम की ये सीरीज 2-2 से टाई हो गई। लेकिन दशक के बाद टीम का इंग्लैंड की धरती पर सीरीज जीत का सपना टूट गया इस खिलाड़ी से हुई गलती मैच की सबसे बड़ी गलती साबित हुई और इस खिलाड़ी को सबसे बड़ा विलेन बना दिया.

ये भारतीय खिलाड़ी बना मैच का विलेन

Hanuma vihari catch dropped

भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी(HANUMA VIHARI) ने मैच में एक गलती करके खुद को मैच का सबसे बड़ा विलेन बना लिया है. दरसल, हनुमा विहारी(HANUMA VIHARI) ने पारी के 38वें ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो का कैच छोड़ दिया था.

हनुमा विहारी ने जब सिराज का कैच छोड़ा था तब वो क्रीज़ पर 14 रन बनाकर खेल रहे थे और अब वो 72 रनों के साथ नाबाद हैं. हनुमा विहारी(HANUMA VIHARI) से ये गलती मोहम्मद सिराज के ओवर में हुई थी. उनकी एक गलती उन्हें मैच का सबसे बड़ा विलेन बना सकती है.

इंडिया पहुंची हार के करीब

INDIA TEAM

पांचवे दिन के लिए 119 रन का लक्ष्य लेकर उतरे जो रूट और जॉनी बेयरस्टो में शतक बनकर टीम को जीत दिलाई। इंग्लिश टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत से ना सिर्फ टीम ने जीत हासिल की। बल्कि सीरीज भी 2-2 से बराबर कर ली। जो रूट ने 173 गेंद में 142 रन बनाए। जिसमें 19 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 145 गेंद में 114 रन बनाए। जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल है। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीज ने भी अर्धशतक लगाया।

ALSO READ:Ind Vs Eng: दूसरे दिन बल्ले से गेंदबाजी तक बुमराह का कहर, भारतीय गेंदबाजो के सामने लुढ़की इंग्लैंड, भारत ने लिए 332 का लीड

टीम के लिए नहीं किया कुछ खास

हनुमा विहारी

हनुमा विहारी(HANUMA VIHARI) ने इस टेस्ट मैच में खेलते हुए टीम के लिए कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैर-मौजूदगी में उनसे अच्छी पारियों की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन लो उसमें पूरी तरह नाकाम रहे. दोनों पारियों में उन्होंने कुल 31 रन बनाए हैं.

ALSO READ:IND vs ENG: वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह!

Ind Vs Eng: नहीं थमी रूट-बेयरस्टो की आंधी, 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार, कप्तान बुमराह की इस गलती से गंवाया मैच

Ind Vs Eng: नहीं थमी रूट-बेयरस्टो की आंधी, 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार, कप्तान बुमराह की इस गलती से गंवाया मैच

भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांचवा रीशेड्यूल मैच एजबेस्टन के मैदान पर पांच जुलाई को संपन्न हुआ। रोहित शर्मा को Covid के कारण इस मैच से बाहर रहना पड़ा, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की। तीन दिन तक खेल पूरी तरह से भारतीय टीम की पकड़े था। लेकिन इंग्लिश गेंदबाजों ने भारतीय खिलाड़ियों के विकेट लेकर मैच को बदल दिया।

जिसके बाद चौथे दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने मैच पर पकड़ बना की ओर पांचवे दिन भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार का समाना करना पड़ा। जॉनी बेयरस्टो ने दोनों पारियों में शतक लगाया। इस बल्लेबाजी से खिलाड़ियों ने सीरीज गवाने से अपनी टीम को बचा लिया। हालांकि इस हार के बाद भी भारतीय टीम की ये सीरीज 2-2 से टाई हो गई। लेकिन दशक के बाद टीम का इंग्लैंड की धरती पर सीरीज जीत का सपना टूट गया। जानिए क्या रहा पूरे मैच का हाल..

पंत और जडेजा के शतक के साथ पहली पारी में भारतीय टीम ने बनाए 416 रन

 

WhatsApp Image 2022 07 03 at 9.19.37 PM

भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉस हराने के बाद टीम ने जल्दी ही विकेट भी गवाए। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट कैरियर का पांचवा शतक बनाते हुए 146 रन की पारी खेली। जिसके साथ ही ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 104 रन की पारी खेली है। पहली पारी में शुभमन गिल ( 17), चेतेश्वर पुजारा ( 13), हनुमा विहारी ( 20), विराट कोहली ( 11), श्रेयस अय्यर ( 15), शार्दुल ठाकुर ( 1), मोहम्मद शमी ( 16), मोहम्मद सिराज ( 2) और जसप्रीत बुमराह नाबाद ( 31) बनकर पवेलियन लौटे। अंग्रेजी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट चटकाए।

Also Read : IND vs ENG: कोच के एक इशारे पर श्रेयस अय्यर ने गंवाए अपने विकेट, बुरी तरह फंस गए जाल में, देखें वीडियो

बदले में इंग्लैंड बना सकी 284 रन लेकिन टीम इंडिया में 245 पर हुई ढेर

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान होता यह खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने उपकप्तान लायक भी नहीं समझा

भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 245 रन की बना सकी। विराट कोहली के साथ हुई झड़प के बाद जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली हैं। जॉनी बेयरस्टो ने 140 गेंद पर 109 रन बनाए जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल हैं। इसके अलावा सैम बिलिंग ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली। पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा। चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अर्धशतक बनाया। बाकी शुभमन गिल ( 4), चेतेश्वर पुजारा ( 66), हनुमा विहारी ( 11), विराट कोहली ( 20), ऋषभ पंत ( 57), श्रेयस अय्यर ( 19), शार्दुल ठाकुर ( 4), मोहम्मद शमी ( 13), मोहम्मद सिराज ( 2) और जसप्रीत बुमराह ( 7) रन बनाकर आउट हुए। इंग्लिश टीम की तरफ से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

यह है हार की सबसे बड़ी वजह

मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर कमाल नहीं दिखा पाए. गेंदबाज सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर पाए. वही पांचवे दिन भी गेंदबाजो ने कोई कमाल नहीं कर पाए और लगातार रन बनते गए अंतिम दिन कही भी दबाव नहीं बना पाए और मैच गँवा बैठे.

जो रुट और जॉनी बेयरस्टो के शतक के बाद इंग्लिश टीम की सात विकेट से जीत

BAIRESTOW
BAIRESTOW

पांचवे दिन के लिए 119 रन का लक्ष्य लेकर उतरे जो रूट और जॉनी बेयरस्टो में शतक बनकर टीम को जीत दिलाई। इंग्लिश टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत से ना सिर्फ टीम ने जीत हासिल की। बल्कि सीरीज भी 2-2 से बराबर कर ली। जो रूट ने 173 गेंद में 142 रन बनाए। जिसमें 19 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 145 गेंद में 114 रन बनाए। जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल है। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीज ने भी अर्धशतक लगाया।

Also Read : IND vs ENG: एजबेस्टन में चौथे दिन हुआ खूब हंगामा, भारतीय फैंस के साथ अंग्रेजों ने किया बदसलूकी, बढ़ा विवाद

IND vs ENG: कोच के एक इशारे पर श्रेयस अय्यर ने गंवाए अपने विकेट, बुरी तरह फंस गए जाल में, देखें वीडियो

WhatsApp Image 2022 07 05 at 12.58.23 PM

इंडिया इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में चार दिन बीत चुके हैं. चार दिनों में टेस्ट में काफी रोमांच देखने को मिला है. इस मैच में काफी उताच चढ़ाव देखने को मिले. पहले इंडिया मज़बूत दिखाई दी, फिर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दबदबा कायम कर लिया.

इंडिया की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) इस मैच में स्ट्रगल करते हुए दिखाई दिए. अय्यर ने दोनों पारियो में कुछ खास नहीं किया. वहीं, दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) एक रणनीति के तहत आउट होते दिखाई दिए.

इस रणनीति का हुए श्रेयस अय्यर शिकार

इस टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) दोनों ही पारियों में कुल 34 रन बनाने में बनाने में कामयाब हुए. अय्यर दोनों पारियों में एक ही रणनीति यानी शॉर्ट बॉल पर आउट हुए.

दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के द्वारा बनाई एक रणनीति का शिकार हो गए. मैक्कुलम ने ड्रेसिंग रूम में बैठकर अपने खिलाड़ियों को एक इशारा किया. उन्होंने गेंदबाज़ को इशारा किया कि अय्यर को शॉर्ट बॉल की जाए, और ऐसा ही किया गया. इस पर अय्यर ने अपना विकेट खो दिया.

ऐसे बनाई ब्रेंडन मैक्कुलम ने रणनीति

बता दें, श्रेयस अय्यर ब्रेंडन मैक्कुलम आईपीएल(IPL) में एक ही टीम का हिस्सा था. अय्यर आईपीएल में केकेआर के कप्तान थे और वहीं, मैक्कुलम केकआर के कोच थे.

एक साथ टीम में खेलने से मैक्कुल को अय्यर की कमज़ोरी के बारे में अच्छे से पता था. इसी कमज़ोरी का फायदा उठाते हुए उन्होंने अय्यर को शॉर्ट बॉल करवाई और अय्यर ने अपना विकेट दे दिया.

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान होता यह खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने उपकप्तान लायक भी नहीं समझा

दूसरी पारी में इंडिया हुई कमज़ोर

navbharat times 6 1

इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 245 रन बनाने में ही कामयाब रही. इंडिया की दूसरी इनिंग इस टेस्ट मैच की सबसे बड़ी कमज़ोरी बनी. इस पारी में कम रन बनाना और इंग्लैंड को 378 का टारगेट देना इंडिया के लिए काफी गलत साबित हुआ. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए और चौथे दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए थे. इसके इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए सिर्फ 119 रन चाहिए.

ALSO READ:पहली बार रवि शास्त्री ने बताया, उनके बाद कौन था टीम इंडिया के कोच बनने के लायक, लिया इस दिग्गज का नाम

IND vs ENG: एजबेस्टन में चौथे दिन हुआ खूब हंगामा, भारतीय फैंस के साथ अंग्रेजों ने किया बदसलूकी, बढ़ा विवाद

IND vs ENG: एजबेस्टन में चौथे दिन हुआ खूब हंगामा, भारतीय फैंस के साथ अंग्रेजों ने किया बदसलूकी, बढ़ा विवाद

इंडिया इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय फैंस के साथ नस्लवाद जैसे व्यवहार का मामला सामने आया है. मामले के खुलते ही इस बात की जांच शुरु कर दी गई है. मैच चौथे दिन कई भारतीय प्रशंसको ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. वारविकशायर और ईसीबी ने इस मामलें में जांच शुरु कर दी है.

एजबेस्टन ने जताया खेद

इस मामले के सामने आने के बाद यॉर्कशायर के पूर्व क्रिकेटर अज़ीम रफीक ने कुछ भारतीय फैंस के ट्वीट को रिट्वीट किया. पिछले साल अज़ीम रफीक की गवाही के बाद नस्लवाद के खिलाफ कई सख्त कमद उठाए गए थे और इनमें बड़े सुधार किए गए थे. अज़ीम रफीक ने लिखा, ‘यह पढ़ कर निराश हूं.’ अज़ीम की इस बात का जवाब देते हुए एजबेस्टन के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल की तरफ से लिखा गया, ”यह पढ़कर हमें बेहद खेद है और हम इस तरह के बर्ताव को माफ नहीं करेंगे. हम जल्द से जल्द इसकी जांच करेंगे.”

एजबेस्टन के हेड स्टुअर्ट केन ने दिया बड़ा बयान

इस मामलें का संज्ञान लेते हुए एजबेस्टन के मुख्य स्टुअर्ट केन ने कहा, ”इस तरह की खबरों से मैं निराश हूं, क्योंकि हम एजबेस्टन को सभी के लिए सुरक्षित और स्वागत योग्य माहौल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शुरुआती ट्वीट देखने के बाद मैंने यह मामले उठाने वाले व्यक्तियों से निजी तौर पर बात की और अब हम उस क्षेत्र में मौजूद कर्मचारियों से बात कर रहे हैं जिससे कि पता चल सके कि क्या हुआ.”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ”एजबेस्टन में किसी को भी किसी भी तरह के दुर्व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए. इसलिए एक बार सभी तरह के तथ्य देखने के बाद हम सुनिश्चित करेंगे कि इस मुद्दे पर उचित एक्शन लिया जाए.”

ALSO READ:Ind Vs Eng: दूसरे दिन बल्ले से गेंदबाजी तक बुमराह का कहर, भारतीय गेंदबाजो के सामने लुढ़की इंग्लैंड, भारत ने लिए 332 का लीड

ईसीबी ने ज़ाहिर की चिंता

इन आरोपों को देखते हुए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर चिंता ज़ाहिर की है. ईसीबी ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा, ”आज के टेस्ट मैच के दौरान नस्ली दुर्व्यवहार की खबरें सुनकर हम बेहद चिंतित हैं. हम एजबस्टन में अपने साथियों के संपर्क में हैं जो इस मामले की जांच करेंगे. क्रिकेट में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है.”     

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का प्लेइंग XI हुआ ऐलान, वसीम जाफर ने मयंक अग्रवाल समेत इन्हें बाहर

IND vs ENG: पांचवे दिन का खेल होगा रद्द! जानिए क्या है आज के मौसम का मिजाज, ड्रा होते सीरीज पर कब्ज़ा करेगा भारत

IND vs ENG: पांचवे दिन का खेल होगा रद्द! जानिए क्या है आज के मौसम का मिजाज, ड्रा होते सीरीज पर कब्ज़ा करेगा भारत

बर्मिंघम के ऐजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का आज पांचवां दिन है. अब तक इस मैच में इंग्लैंड आगे दिखाई दे रही है. इंल्गैंड की बल्लेबाज़ी देखते हुए यही माना जा रहा है कि इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीत लेगी. इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए सिर्फ 119 रन चाहिए हैं. अभी इंग्लैंड के पास पूरे 7 विकेट मौजूद हैं. मेज़बान टीम ने चौथे दिन खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए थे. क्या इस मैच के आखिरी दिन बारिश खराब कर सकता है पूरा खेल. तो जानिए कैसा रहेगा बर्मिंघम से एजबेस्टन में मौसम.

टेस्ट के पांचवें दिन ऐसा रहेगा एजबेस्टन में मौसम

bad weather

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ट मैच के आखिरी दिन बर्मिंघम के एजबेस्टन में एकदम साफ और खुला हुआ मौसम रहेगा. साथ-साथ हल्की-हल्की ठंडी हवा चलने की संभावना जताई गई है.

वहीं बारिश की बात करें तो, बारिश का सिर्फ 1 प्रतिशत चांस है. ऐसे में खेल दीवानों के लिए यह एक अच्छी खबर है. ऐसे में इंडिया को बारिश तो नहीं इंडिया अपने आप को खुद ही बचा सकती है. बाकी बचने का कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि इससे पहले बारिश मैच में कई दफा ख़लल डाल चुकी है, लेकिन आखिरी दिन रिपोर्ट के मुताबित बारिश दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रही है.

ALSO READ:36 साल बाद चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा यह रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

इंडिया को दोनों तरफ से है फायदा

INDIA TEAM

बता दें, यह मैच पिछले साल की सीरीज का आखिरी और बचा हुआ मैच खेला जा रहा है, जो कोरोना के चलते आगे बढ़ा दिया गया था. इस सीरीज में इंडिया के पास 2-1 की बढ़त है. अगर इंडिया मैच जीतती है, तो यह सीरीज इंडिया 3-1 से जीत लेगी. अगर यह मैच ड्रॉ भी होता है तब भी इंडिया इस सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लेगी. यहां तक अगर इंडिया मैच हार भी जाती है तो सीरीज इंडिया के साथ से नहीं जाएगी, बल्कि यह सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और ट्राफी दोनों टीमों को बांट दी जाएगी.

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का प्लेइंग XI हुआ ऐलान, वसीम जाफर ने मयंक अग्रवाल समेत इन्हें बाहर

Ind Vs Eng: इस बल्लेबाज के आउट होने पर विराट कोहली रिएक्शन देख सब हुए दंग, देखें वीडियो

Ind Vs Eng: इस बल्लेबाज के आउट होने पर विराट कोहली रिएक्शन देख सब हुए दंग, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पिछले सत्र के अंतिम टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन का खेल चल रहा हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही बल्ले से रन मशीन विराट कोहली जैसा प्रदर्शन दोनों पारियों में कमाल न दिखा सकें हो लेकिन मैदान पर फील्डिंग के दौरान कई बार युवा अक्रामक और एनर्जेटिक विराट कोहली चर्चा का हिस्सा रहे।

जॉनी बेयरस्टो और विराट कोहली के बीच मैदान में हुई तकरार के बाद अब विराट कोहली का एक और विडियो काफी वायरल हो रहा है। विराट कोहली ने ना थ्रो किया, न ही कैच लिया लेकिन सेलिब्रेट करने का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है। जानिए क्या है पूरी बात…

फील्डर विराट कोहली ने जीता सभी का दिल

IND vs ENG: ना कैच पकड़ा ना रन आउट किया, फिर भी विराट के जश्न का यह अंदाज देख डरी इंग्लैंड टीम, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जोकि टेस्ट क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी माने जाते हैं। सफेद कपड़ों में विराट कोहली ने एक बार अपनी फील्डिंग के दौरान भारत बनाम इंग्लैंड के टेस्ट मैच में एक बार फिर सभी चाहनेवालो का दिल जीत लिया है। पांच दिन के टेस्ट मैच के चौथे दिन विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस रन आउट हुए। उनके आउट होने का बाद विराट कोहली ने जिस तरह से मैदान पर जश्न मनाया वो चर्चा का विषय बन गया।

फैंस के बीच चर्चा का मुख्य कारण था कि ना तो विराट कोहली ने थ्रो किया और ना गिल्लियां बिखेरी। लेकिन अपने साथी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर काफी खुश हुए। वीडियो में इस देखा जा सकता है कि किस तरह अपने साथी खिलाड़ियों ने खिलाड़ी को आउट किया, जिसका उत्साह विराट कोहली के चेहरे पर नजर आया।

यहाँ देखें वीडियो

 

Also Read : IND vs ENG: वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह!

जोश आया वापस अब फॉर्म की बारी

विराट कोहली
विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, खासतौर पर विराट कोहली को। विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर रेस्ट के दौरान की ट्रैवल की तस्वीरे भी शेयर की। जिसके बाद सीधे विराट कोहली इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच में नजर आ रहें हैं। विराट कोहली मैदान पर काफी उत्साह से भरे नजर आए है।

आक्रामक, फील्डिंग के दौरान काफी उत्साह और खिलाड़ियों के साथ हसी मजाक। लेकिन बल्ले से विराट कोहली दोनो पारियों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। पहली पारी में 19 गेंद में 11 रन और दुसरी पारी में 40 गेंद पर 20 रन की पारी खेली है। जिसके बाद मैदान पर फील्डिंग के दौरान पुराने विराट कोहली के हाव भाव की वापसी के बाद बल्ले से भी रन मशीन विराट कोहली की वापसी की उम्मीद है।

Also Read : IND vs ENG: खत्म हुआ इस घातक बल्लेबाज का इंतजार, 31 साल की उम्र में रोहित शर्मा की कप्तानी में करेगा डेब्यू

IND vs ENG: ना कैच पकड़ा ना रन आउट किया, फिर भी विराट के जश्न का यह अंदाज देख डरी इंग्लैंड टीम, देखें वीडियो

IND vs ENG: ना कैच पकड़ा ना रन आउट किया, फिर भी विराट के जश्न का यह अंदाज देख डरी इंग्लैंड टीम, देखें वीडियो

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस समय आखरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारत ने दूसरी पारी के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 378 का पीछा कर रही है। इस दौरान मैच में कुछ रोमांचक देखने को मिला। 

विराट कोहली ने दिखाया गुस्सैल रूप

विराट कोहली
विराट कोहली

इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने बेहद अच्छी और तेज शुरुआत देते हुए 22 ओवर में 107 रन बना दिए थे। इस दौरान एलेक्स लीस ने आक्रमक खेल अपनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने लगातार 3 विकेट भी गंवा दिए और तीसरा विकेट एलेक्स लीस का रन आउट के रूप में आया।

लीस के आउट होने के बाद विराट कोहली ने जमकर जश्न मनाया और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लीस ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए। 

यहाँ देखें वीडियो

 

 

उन्हें मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने रन आउट किया। लीस के रन आउट होने के बाद कोहली ने जोरदार जश्न मनाया और बेहद आक्रामक तरीके से सेलिब्रेट किया विराट कोहली मैदान में भागते हुए और हवा में मुक्के मारते हुए विकेट को सेलिब्रेट करते हुए नजर आए।

ALSO READ:IND vs ENG: खत्म हुआ इस घातक बल्लेबाज का इंतजार, 31 साल की उम्र में रोहित शर्मा की कप्तानी में करेगा डेब्यू

भारत ने दूसरी पारी में जोड़े 245

WhatsApp Image 2022 07 03 at 11.24.31 AM

इससे पहले टीम इंडिया दूसरी पारी में 245 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के पास 377 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों की जरूरत है।

दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा चेतेश्वर पुजारा ने 66 और ऋषभ पंत ने 57 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने चार विकेट लिए। इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स ने दो-दो विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और जैक लीच को एक-एक विकेट मिला।

ALSO READ:36 साल बाद चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा यह रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय