Placeholder canvas

IPL 2023 में इन 4 युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पानी तरह बहायेंगी पैसे, टूटेंगे कई रिकॉर्ड, लिस्ट में 1 विदेशी भी शामिल

IPL 2023 में इन 4 युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पानी तरह बहायेंगी पैसे, टूटेंगे कई रिकॉर्ड, लिस्ट में 1 विदेशी भी शामिल

आईपीएल(IPL) की तो बात ही अलग होती है. आईपीएल(IPL) का इंतज़ार हर किसी को रहता है. आईपीएल दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग है. आईपीएल 2022(IPL 2022) का खिताब नई-नवेली टीम गुजरात टाइटंस(GUJRAT TITANS) ने अपने नाम किया था. वहीं, इस बार के आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों पर सभी टीमों की नज़र बनी रहगी.

आईपीएल 2022 में खेलते हुए दिखे इन यंग खिलाड़ियों को इस बार फ्रेंचाइज़ी मोटी रकम देकर अंदर ले सकती हैं. हम आपको ऐसे ही चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें हैं.

1. रजट पाटीदार

Rajat Patidar

आईपीएल 2022(IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(RCB) की तरफ से खेलने वाले रजट पाटीदार(RAJAT PATIDAR) को टीम में एक रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. आईपीएल 2022(IPL 2022) में उन्होंने 8 मैचों में 333 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 153 के लगभग का रहा था. उन्होंने एक 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी भी खेली थी. अगर आरसीबी उन्हें रिटेन नहीं करती है तो, साल 2023 में उनकी महंगी बोली लग सकती है.

2. मोहसिन खान

Mohsin Khan

तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान(MOHSIN KHAN) को मेगा ऑक्शन 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स(LUCKNOW SUPER GaINTS) ने 20 लाख रूपए की कीमत देकर खरीदा था. मोहसिन ने उस सीजन दिखाया था कि उनके पास लाइन लेंथ और स्पीड जैसी क़बिलियत है. मोहसिन ने साल 2022 के आईपीएल के 9 मैचों में 5.48 की इकॉनमी के साथ 14 विकेट अपने नाम किए थे. अगर लखनऊ मोहिसन को रिलीज कर देती है तो, उन्हें 2023 में कोई भी टीम अच्छी रकम देकर खरीद सकती है.

3. जितेश शर्मा

JITESH SHARMA

आईपीएल 2022(IPL 2022) में पंजाब किंग्स(PUNJAB KINGS) की तरफ से खेलने वाले जितेश शर्मा(JITESH SHARMA) ने 12 मैचों में 163.64 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए थे. अगर पंजाब किंग्स उन्हें अलग साल रिटेन नहीं करती है तो, उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.

ALSO READ:‘भारतीय टीम टेस्ट मैच से ज्यादा तो आईपीएल खेलना पसंद है’ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने लगाए आरोप

4. डेवाल्ड ब्रेविस

DEWALD BRAVIS

आउथ अफ्रीका से ताल्लुक रखने वाले डेवाल्ड ब्रेविस(DEWALD BREVIS) आईपीएल 2022(IPL 2022) में मुंबई इंडियंस(MUMBAI INDIANS) की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. ब्रेविस को मुंबई ने 3 करोड़ रूपए की कीमत देकर टीम में शामिल किया था. आईपीएल में बेबी एबी के नाम से मशहूर होने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने आक्रम शॉट्स से सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने आईपीएल 2022 के 7 मैचों में 161 रन बनाए थे. अगर मुंबई अगले साल उनका साथ छोड़ती है तो साल 2023 की नीलामी में ब्रेविस एक महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं

ALSO READ:IND vs ENG: ‘लक हो तो बुमराह जैसा’, बुमराह का NO BALL भी बना इंग्लैंड के लिए काल..एक नहीं 2 बल्लेबाज हुए आउट

6 विदेशी खिलाड़ियों की अचानक खुली किस्मत, बिना किसी फर्स्ट क्लास मैच खेले सीधे IPL खेलने को मिली एंट्री

IPL

IPL 2022 में मुंबई की तरफ से खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी युवा ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस इससे पहले कोई भी फर्स्ट-क्लास मैच नहीं खेले थे। ऐसे में मुम्बई इंडियंस द्वारा इन्हें टीम में शामिल करने पर कई सवाल भी उठे थे। बहुत से लोग समझ रहे हैं कि ब्रेविस पहले ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिनके नाम इस तरह का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

डेवाल्ड ब्रेविस के साथ ही और भी 6 विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अब तक बिना कोई फर्स्ट क्लास मैच खेले ही IPL  डेब्यू किया है। इसके साथ ही लीग के इतिहास में भी 63 भारतीय खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने आईपीएल डेब्यू से पहले कोई भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला था। हालांकि, इस सीजन से IPL  गवर्निंग काउंसिल ने नियमों में भी कुछ परिवर्तन किया है।

 

IPL  2022 में हुए नियम परिवर्तन के बाद अब सिर्फ वही खिलाड़ी आईपीएल खेल सकते हैं जिन्होंने पहले घरेलू क्रिकेट खेला हो लेकिन इस सीजन में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों को भी आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने की छूट मिली थी। यही वजह है कि कई अंडर-19 वर्ल्ड कप स्टार आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में खरीदे गए। इसमें ब्रेविस का नाम भी शामिल था।

कृश्मार संतोकी

Krishmar Santoki

जमैका के तेज तर्रार बॉलर कृश्मार संतोकी पहले ऐसे विदेशी प्लेयर हैं जिन्हें बिना कोई भी फर्स्ट क्लास मैच खेले ही IPL  खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था। उन्हें मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था। संतोकी ने 2 आईपीएल मैचों में 11.25 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 30.0 की औसत से 3 विकेट झटके थे। सोतंकी अब तक कुल 119 टी20 मुकाबले चुके हैं, लेकिन उन्होंने आज तक एक भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है।

मुजीब उर रहमान

mujeeb ur rehman

अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने भी IPL  2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से पदार्पण किया था। उस समय रहमान ने एक भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला था। बता दें कि मुजीब ने अपने करियर में अब तक एक ही फर्स्ट क्लास मुकाबला खेला है। वह भी साल 2018 में। ये मुकाबला भारत के खिलाफ अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच था ।

संदीप लामिछाने

संदीप लामिछाने
संदीप लामिछाने

नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने ने IPL  2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ डेब्यू किया था। संदीप ने भी इससे पहले कोई भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला था। हालांकि साल 2019 में उन्हें मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के खिलाफ नेपाल की तरफ से एक फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलने का मौका मिल गया था।

क्रिस ग्रीन

क्रिस ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन ने आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से डेब्यू किया था। क्रिस ग्रीन अब तक 137 टी20 मुकाबलों में अपना हुनर दिखा चुके हैं, लेकिन वे अभी तक एक भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेल सके। बिग बैश लीग में वे सिडनी थंडर्स की तरफ से खेलते हैं, जबकि कैरिबियन प्रीमियर लीग में गयाना अमेजॉन वॉरियर्स का नेतृत्व भी उन्ही के जिम्मे हैं।

ALSO READ:GT VS RR Qualifier 1 Orange Cap: ऑरेंज कैप में भारतीय खिलाड़ी रह गये पीछे, टॉप 5 में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा कायम

टिम डेविड

TIM DAVID

सिंगापोर के दिग्गज बैटिंग ऑलराउंडर टिम डेविड ने बीते कुछ सालों से विश्व भर की लीग में अपना हुनर दिखाया है। आईपीएल में उन्होंने साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से डेब्यू किया था। टिम अब तक कुल 91 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है। उन्होंने सिंगापोर की तरफ से 14 टी20आई मुकाबले भी खेले हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस

डेवाल्ड ब्रेविस

दक्षिण अफ्रीका के 19 वर्षीय ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल 2022 में मुम्बई इंडियंस की ओर हिस्सा किया। डेवाल्ड ब्रेविस अब तक एक भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, जल्द ही वे दक्षिण अफ्रीका में टाइटंस की तरफ से फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ALSO READ:IPL 2022: रोहित शर्मा ने दिलाया था विराट कोहली की टीम RCB को प्लेऑफ का टिकट, अब VIRAT KOHLI ने हिटमैन को कह दी ये बड़ी बात

IPL 2022: ‘इन 2 खिलाड़ियों को अभी 10 साल तक अपने साथ जोड़े रहेगी मुंबई इंडियंस’- हरभजन सिंह

Harbhajan-Singh

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टींम मुंमई इंडियंस ( MUMBAI INDIANS) जोकि अब तक कुल पॉच खिताब जीतकर अपने नाम कर चुकी है। लेकिन आईपीएल के इस 15वें संस्करण में मुंबई इंडियंस शुरुआत से लेकर अभी तक प्वाइंट टेबल में 10वें यानी सबसे पिचले पायदान पर है।

IPL 2022 में मुंबई के खराब प्रदर्शन के बाद भी अगले सीजन के लिए कुछ अच्छे खिलाड़ी मिल गए हैं। जोकि काफी लंबे समय तक टीम के साथ बने रहेंगे, ऐसा माना जा रहा है। ठीक ये ही भारतीय टींम के पूर्व स्पिन खिलाड़ी हरभजन सिंह ( HARBHAJAN SINGH) ने भी कहा है। उनका मानना है कि आने वाले 10 साल के लिए मुंबई इंडियंस की टींम इन दो युवा खिलाडियों को टींम से जोड़े रखेगी।

ये दो खिलाड़ी टीम में निवेश की तरह हैं..

तिलक वर्मा डेवाल्ड ब्रेविस
तिलक वर्मा डेवाल्ड ब्रेविस

हरभजन सिंह ( HARBHAJAN SINGH) ने स्टार स्पोर्टस के शो पर बातचीत के समय कहा कि मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ी तिलक वर्मा ( TILAK VERMA )और डेवाल्ड ब्रेविस DEWALD BREVIS) टींम में निवेश की तरह हैं। इस शो के दौरान सीजन में दोनों खिलाड़ियों की पारियों के बारे में भी विस्तार के साथ बातचीत की है। जिसेक साथ ही शो के दौरान भी पूर्व खिलाड़ियों ने इस बात पर अपनी सहमति जताई है।

हरभजन सिंह ने कहा कि “तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस मुंबई इंडियंस के लिए निवेश की तरह हैं। इस टींम ने युवा प्रतिभाओं पर सही तरीके से निवेश किया है। जिसका फायदा टींम कई सालों तक उठाएगी। डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा ने इस सीजन अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई है। वो अब आने वाले दस सालों के लिए खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस की जर्सी देने जा रहें हैं”।

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस की करारी हार पर भड़के रोहित शर्मा, सरेआम इन्हें ठहाराया हार का जिम्मेदार

इरफान पठान ने भी दी इस बात पर अपनी हामी

इरफान पठान

स्टार स्पोटर्स के इस शो पर हरभजन सिंह के साथ साथ इरफान पठान भी थे। हरभजन सिंह की इस बात पर उन्होंने भी इस पर अपनी हामी भरी और भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा की जमकर ताऱीफ की। इरफान पठान ने कहा कि तिलक वर्मा वास्तव में प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। जोकि अपने बल्ले से लंबे शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं।

बता दें, तिलक वर्मा ने इस साल निराशाजनक प्रदर्शन से परेशान चल रही मुंबई इंडियंस टीम के लिए टीम की तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। अभी तक की 10 पारियों में खिलाड़ी ने 41 की औसत के साथ 328 रन बनाए हैं। खिलाड़ी की बल्लेबाजी में काफी प्रतिभा नजर आती है। इस साल आईपीएल में अपना नाम बनाने वाले युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को कई दिग्गज खिलाड़ी भविष्य की खिलाड़ी मान रहें हैं। उनकी बैंटिंग में काफी टैलेंट नजर आता है।

ALSO READ:IPL 2022 Orange Purple Cap: जसप्रीत बुमराह के ताबड़-तोड़ प्रदर्शन के बाद बदला पर्पल कैप का समीकरण, ऑरेंज कैप में भारतीय का दबदबा

IPL 2022 में चमके ये 3 युवा खिलाड़ी जल्द खेलते नजर आएंगे अपनी नेशनल टीम के लिए, तीसरा नंबर वाला है डिविलियर्स का विकल्प

डेवाल्ड ब्रेविस

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 की लीग अब तक भारतीय खिलाड़ियों के नाम रही है। विश्व की इस सबसे प्रसिद्ध लीग में युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोर रखी हैं। जिसमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों के बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद दिग्गाओ का मानना है कि इन तीन खिलाड़ियों के लिए इनकी नेशनल टीम का बुलावा जल्द बाई आयेगा। इंडियन प्रीमियर लीग में तो इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रखा है। अब नेशनल टीम में भी खेलने के लिए तैयार हैं। जानिए कौन है वो तीन युवा खिलाड़ी…

उमरान मालिक (Umran Malik)

उमरान मलिक

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज 22 साल के उमरान मालिक ( Umran Malik) का नाम सभी की जुवान पर छाया हुआ है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पांच विकेट अपनी तेज गेंदबाजी से हासिल किए हैं। वहीं इस आईपीएल सीजन की 154 किमी की स्पीड से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सीजन की सबसे तेज गेंद डाली हैं। अभी तक उमरान मलिक अपने 9 मैच में 15 विकेट हासिल किए है। जिसमें उनकी इकोनॉमी 8.44 से रन खर्चे हैं। इसी के साथ ही पर्पल कैप की रेस में चौथे था पर हैं।

महीष तीक्षणा ( Maheesh Theekshana)

महीष तीक्षणा

21 साल के श्रीलंका के खिलाड़ी महीष तीक्षणा ( Maheesh Theekshana) इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) का हिस्सा हैं। उन्हे टीम ने 4 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा हैं। भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। लेकिन युवा गेंदबाज महीष तीक्षणा ( Maheesh Theekshana) ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है।

अभी तक उन्हें 5 मैच में खिलाया गया है। जहां उन्होंने 7.75 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं। जिसके बाद ऐसा माना जा सकता है कि वो जल्द ही श्री लंका की नेशनल टीम में नजर आयेंगे।

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap: पर्पल कैप लिए मचा घमासान, युजवेंद्र चहल के पीछे पड़े ये 2 गेंदबाज, लिस्ट में मात्र एक विदेशी

डेवाल्ड ब्रेविस ( Dewald Brevis)

डेवाल्ड ब्रेविस

साउथ अफ्रीका के युवा 19 साल के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ( Dewald Brevis) जिन्हें बेबी एबी भी कहा जाने लगा है। इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ के साथ अपने साथ जोड़ा हैं। अंडर 19 विश्व कप में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए है। वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से 6 मैच में 124 रन भी बनाए हैं।

19 साल के इस युवा खिलाड़ी के शॉट्स में साउथ अफ्रीका के ही दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की कुछ छवि देखने को मिलती है। जिसके बाद कहा जा सकता है कि जल्द ही उन्हें नेशनल टीम में खेलने का मिला मिलेगा।

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap: KKR की जीत के बाद श्रेयस अय्यर की हुई धमाकेदार एंट्री, बदला ऑरेंज कैप का समीकरण

MI vs KKR: डेब्यू मैच में बेबी एबी ने बल्ले से मचाया कोहराम, लगाया ऐसा छक्का जिसे देख एबी डिविलियर्स भी हो जायेंगे हैरान, देखें वीडियो

बेबी एबी हिट सिक्स

IPL 2022 में 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच खेला गया. इस गेम में दोनों टीमों ने प्लेइंग XI में 2 बदलाव किये. मुंबई इंडियंस ने बेबी एबी डेवाल्ड ब्रेविस का डेब्यू हुआ. बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस अपने पहले मैच में ही शानदार बल्लेबाजी की और सोशल मीडिया पर अपने एक अनोखे शॉट से छा गए. जिसके बाद से उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

डेवाल्ड ब्रेविस

18 वर्षीय बल्लेबाज बेबी एबी बल्लेबाजी करने उतरे तो उनका सामना मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से हुआ . ब्रेविस ने उनके ओवर का स्वागत किया नो लुक छक्के से। लेग साइड पर डीप मिडविकेट के ऊपर से उन्होंने नो लुक छक्का जड़ा, बता दें इस छक्के को मरने के लिए बहुत ही अनुभव की जरुरुत होती है. फैन्स को इस छक्के को देखने के बाद बहुत पसंद आया. और देखते देखते ही वायरल हो गया .

हालाँकि इसी ओवर में बेबी एबी 19 गेंद पर 29 रनों का योगदान देकर आउट भी हो गए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके लगाये.

यहाँ देखें वीडियो

https://twitter.com/AryalAshmin/status/1511717053035520003?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1511717053035520003%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-ipl-2022-mi-vs-kkr-baby-ab-dewald-brevis-hit-no-look-six-on-varun-chakaravarthy-ball-watch-video-6199583.html

ALSO READ:IPL 2022: हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को लगा एक और झटका, टीम का सबसे घातक खिलाड़ी IPL 2022 से हुआ बाहर

बेबी एबी के नाम से मशहूर है डेवाल्ड ब्रेविस

डेवाल्ड ब्रेविस

बता दें IPL मेगा ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. दाएं हाथ के इस प्रोटीज बल्लेबाज ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था, जहां वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (506) बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. 18 साल के इस धाकड़ खिलाड़ी को अगला एबी डिविलियर्स कहा जाता है, क्योंकि बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस का खेलने का अंदाज लगभग एबी डिविलियर्स से मिलता-जुलता है.

ALSO READ:IPL 2022: मैच में एक बार फिर देखने को मिला विराट कोहली का हाई वोल्टेज अवतार, अंपायर को भी हटाना पड़ा पीछे

IPL 2022: छोटे से करियर में ही नीलामी में छा गए ये 3 युवा खिलाड़ी, इन टीमों के साथ पहली बार बनेंगे आईपीएल का हिस्सा

IPL

IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में हो रहा है। पहले दिन 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी। 74 खिलाड़ी बिके और 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। ईशान किशन को सबसे ज्यादा राशि मिली। वे 15.25 करोड़ रुपये में बिके। वहीं, आवेश खान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। 

साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जिन्होंने हाल ही में अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर IPL मेगा ऑक्शन में अपने लिए करोड़ो की बोली लगवाई। साथ ही ये वो खिलाड़ी थे जो अभी तक अनकेप्ड रहे हैं। 

अश्विन हेब्बर

Ashwin-Hebbar-1

अश्विन हेब्बर को दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है। आंध्र प्रदेश के लिए खेलने वाले अश्विन हेब्बार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बल्ले का जलवा दिखाया है। हरियाणा के खिलाफ उन्होंने महज 53 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए थे। पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए थे। अश्विन हेब्बार दिल्ली के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

डेवाल्ड ब्रेविस

dewlaldbrevis

दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस पर बोली लगी। बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। ब्रेविस को तीन करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा।  ब्रेविस मुंबई के लिए अहम साबित हो सकते हैं। हाल ही में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने सभी को अपने शानदार और जबरदस्त बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने टुर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और 6 मैच की 6 पारियों में 84.33 के औसत और 90.19 के स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए थे। इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहा। साथ ही 6 मैच में 7 विकेट भी अपने नाम किए।

ALSO READ:IND vs WI: ऋषभ पंत ने कप्तान रोहित शर्मा को मारी लात, वीडियो आया सामने

अभिनव सदारंगनी

Abhinav Manohar Sadarangani

अभिनव सदारंगनी ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और ना ही भारत के घरेलू क्रिकेट में उनके साथ लंबा इतिहास जुड़ा है। अभिनव सदारंगनी 27 साल के है और वो बेंगलुरू के रहने वाले हैं। पिछले सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने डेब्‍यू किया था। वो दायें हाथ के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज हैं। साथ ही अभिनव सदारंगनी लेग ब्रेक स्पिनर भी हैं।

कर्नाटक के बल्लेबाज अभिनव सदारंगनी पर बोली लगी। उन्हें एक आक्रामक बल्लेबाज बताया जा रहा है। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा। टी-20 में अभिनव ने चार मैचों में 54 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए हैं।

ALSO READ:IPL 2022: लियाम लिविंगस्टोन के लिए पंजाब किंग्स ने खाली कर दिया पूरा पर्स, धोनी के बराबर कीमत देकर खरीदा

IPL 2022: Under 19 World Cup में जलवा बिखेर रहे दुनिया भर के इन 5 खिलाड़ीयों पर नीलामी में हो सकती है पैसों की बारिश

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के किए 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन होगा। तब तक अंडर 19 विश्व कप का नई विजेता टीम भी अपना खिताब जीत चुकी होगी। लेकिन इस आईपीएल अंडर 19 टीम के कुछ देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी। जिन्हे फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी। इन 5 खिलाड़ियों में इस विश्व कप में अपनी प्रतिभा को दिखाया है। जिसके बाद प्रतिभा का सम्मान करने वाले मंच यानी आईपीएल पर इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पैसा लगा सकती हैं।

साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस

dewald

डेवाल्ड ब्रेविस में दक्षिण अफ्रीका टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले कई बड़ी-बड़ी परियां खेली हैं। जिसमे उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को दिखाया है। वो स्पिन में गेंदबाजी भी कर लेते है इसलिए वो खुद को ऑलराउंडर के तौर पर देखना पसंद करते हैं। डेवाल्ड ब्रेविस के खेलने का स्टाइल एबी डिविलियर्स की तरह ही है। इसलिए उन्हें “बेबी एबी” जाता है। डेवाल्ड ब्रेविस खुद आरसीबी में शामिल होना चाहते है।

श्रीलंका के स्पिनर दुनिथ वेलालगे

दुनिथ वेलालागे

अंडर 19 विश्व कप की प्रतियोगिता में इस श्रीलंका के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने मात्र 4 मैच में 16 विकेट निकाल लिए है। जिसके बाद आईपीएल की फ्रेंचाइजी श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेलालगे को अपने हाथ शामिल करना चाहेंगी।

भारतीय ओपनर अंग क्रिस रघुवंशी

angkris-raghuvanshi-

अंग क्रिस रघुवंशी की उम्र मात्र 16 साल है। लेकिन उन्होंने भारतीय टीम में उस वक्त प्रदर्शन किया जब वह सबसे ज्यादा दबाव में थी। अंगक्रिस रघुवंशी ने 5 भारतीय स्क्वाड खिलाड़ी के कोरोना होम के बाद अपने बल्ले का कमाल दिखाया। तीन मैच में 228 रन बनाए, जिसमे एक शतक भी है।

भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी राज बावा

Raj-Bawa-

टी20 फॉर्मेट में अगर ऑलराउंडर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर दे तब टीम प्वाइंट टेबल में ऊपर बनी रहती है और टीम के प्लेइंग 11 में बैलेंस बना रहता है। इसी के चलते भारतीय अंडर 19 टीम के इस खिलाड़ी पर सबकी नजर बनी रहेगी। राज बावा ने अंडर 19 के मात्र 3 मैच में 217 रन बनाए है जिसमें एक शतक भी शमिल है। साथ ही अच्छी गेंदबाजी के साथ 4 विकेट भी निकाले हैं।

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी हो सकती भारतीय टीम की प्लेइंग XI, लंबे समय बाद दिखेगी ये सलामी जोड़ी

भारतीय कप्तान यश ढुल

यश ढुल

भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान यश ढुल को पहले मैच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया। हालांकि अब वो ठीक होकर मैदान पर वापसी के लिए जुट गए हैं। लेकिन इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 82 रन की पारी खेल चुके है। साथ ही अभ्यास मैच में दो अर्धशतक भी लगा चुके है। वही एशिया कप भी अच्छी बल्लेबाजी कर चुके हैं।

ALSO READ:U19 World Cup: जानिए कौन हैं रवि कुमार जिसने अपनी गेंदबाजी से तोड़ी विश्व विजेता की कमर, बल्लेबाजो ने टेक दिए इनके सामने घुटने