Placeholder canvas

IND VS SA TOSS REPORT: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, कप्तान को न चाहते हुए भी करने पड़े ये 2 बड़े बदलाव

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, कप्तान को न चाहते हुए भी करने पड़े ये 2 बड़े बदलाव

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका (IND VS SA) क्रिकेट टीम के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:00 से खेला जाएगा। अभी तक हुए तीन मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम 2-1 से लीड पर है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सीरीज जीतने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतना जरूरी है।

मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) और दक्षिण अफ्रीका टीम के कैप्टन टेंबा बवुना मौजूद हुए, जिसमें टॉस का सिक्का उछला और साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा इसके बाद टेम्बा बावुमा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

टॉस जीतने का मिलेगा फायदा

ind vs sa 3rd t20i south africa win the toss opt to bowl first against india playing xi fantasy xi1

इस मैदान पर खेले गए मैच में टॉस का फायदा मिला है। पिछले मैचों में टॉस जीतने वाली बल्लेबाजी चुनती नजर आई है। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की चौथे मैच की पिच की बात करें तब यह बल्लेबाजों के मुफीद रहने वाली है। बल्लेबाजी का बोलबाला देगा। यानी की चौकों छक्कों के साथ साथ बड़ा हाई स्कोरिंग मैच देखा जायेगा।

अभी तक यहां पर खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 150 से ज्यादा ही रन बने हैं। वहीं इस मैदान पर टॉस की भूमिका रहेगी, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

Also Read : IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में नहीं मिली जगह तो भड़का ये भारतीय खिलाड़ी, गुस्से में कही ये बात

हिट वेब के घेरे में खेलेंगे खिलाड़ी

भारतीय टीम से कट गया इस खिलाड़ी का पत्ता! आयरलैंड दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने पूछा तक नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच चौथा मैच राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों को मैदान पर हीट वेब का सामना नहीं करना पड़ेगा। मैच के दौरान उमस से खिलाड़ियों को परेशानी होगी।

हालांकि पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को राजकोट में बारिश के आसार नहीं है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। यहां पर दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस होगा, ऐसा बताया गया है। ये मैच शाम को सात बजे से खेला जाना है, जिससे शाम के समय तक तापमान गिरकर 30 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

साउथ अफ्रीका टीम में आज 2 बदलाव हुए हैं, इंजरी की वजह से कगिसो रबाडा और वेन पर्नेल आज के मैच का हिस्सा नहीं होंगे. साउथ अफ्रीकन कप्तान ने कहा कि आज हमे न चाहते हुए भी 2 बदलाव करने पड़ेंगे।

भारत की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डर डुसैं, हेनरिख क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, लुंगी एंगीडी, मार्को जानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और एनरिक नॉर्खिया।

Also Read : IND vs IRE: इन 3 खिलाड़ियों ने IPL में खूब कमाया नाम, फिर भी चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर इनके मनसूबे पर फेर दिया पानी

IND VS SA: चौथे टी20 में दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी में होगा बड़ा बदलाव, ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

चौथे टी20 में दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी में होगा बड़ा बदलाव, ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका टीम (Indian Cricket Team and South Africa Cricket Team) के बीच चौथा क्रिकेट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा। 17 जून को होने वाले इस मैच में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दोनों ही शुरुआत से पकड़ बनाकर खेलना चाहेगी।

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जहां एक तरफ इस मैच को खेलने में जी जान लगा देगी, क्योंकि बचे दोनों ही मैच टीम इंडिया (Team India) के लिए सीरीज जीत के मुताबिक करो या मरो वाले हैं। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) भी इस मैच को जीतकर सीरीज सौराष्ट्र में ही अपने नाम कर लेना चाहेगी, जिसके लिए जानिए क्या होगी सलामी बल्लेबाजी..

भारतीय टीम – ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़

Ishan Kishan and Ruturaj Gaikwad

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की तरफ से ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ (Ishan Kishan and Ruturaj Gaikwad) सलामी बल्लेबाज बनकर मैदान कर होंगे। शुरुआती दोनों मैच में ईशान किशन का बल्ला चला तो वहीं तीसरे मैच में दोनो खिलाड़ियों में साथ में मिलकर स्कोर बनाया।

ईशान किशन ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के ना होने पर टीम में अपने रोल को बखूबी संभाला हैं। सीरीज के तीन मैच उन्होंने दो अर्धशतक बना दिए हैं। तीसरे मैए 35 गेंद पर 154 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए थे। जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं। तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को बात करे तो दूसरे मैच मात्र एक रन की निजी स्कोर पर आउट होने के बाद उन्हें तीसरे मैच आराम देने की बात समाने आ रही थी। लेकिन कैप्टन ऋषभ पंत और टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा  दिखाया और उन्होंने अर्द्धशतक बना दिया। 35 गेंदों पर 162 के स्ट्राइक रेट के साथ 57 रन बनाए थे। जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं।

Also Read : IND vs SA: चौथे टी20 में ऋषभ पंत लेंगे बड़ा फैसला, इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे कुर्बान, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

दक्षिण अफ्रीका – टेंबा बावुमा और रीजा हेंड्रिक्स

टेंबा बावुमा और रीजा हेंड्रिक्स

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के तीसरे मैच में सलामी बल्लेबाजी के लिए टेंबा बावुमा और रीजा हेंड्रिक्स की जोड़ी मैदान कर आई थी। जिसमें टेंबा बावुमा टीम के 23 रन के स्कोर पर चौथे ओवर में ही 10 गेंद पर 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे गए थे। वहीं रीजा हेंड्रिक्स ने 20 गेंद पर 23 रन की पारी खेली थी, जिसमें दो चौके और एक छक्का लगाया था।

बल्लेबाज काफी अच्छी लय में नज़र आ रहें थे, लेकिन हर्षल पटेल ने उन्हें अपनी गेंद का शिकार बना लिया, जिसके बाद युजवेंद्र चहल ने अच्छा कैच लेकर मैच जीता। चौथे मैच में भी टेंबा बावुमा और रीजा हेंड्रिक्स की जोड़ी बल्लेबाजी के लिए आ सकती है।

ALSO READ: IND vs SA: लगतार 3 मौके बर्बाद कर चुके इस गेंदबाज का चौथे टी20 में पत्ता कटना तय, इस घातक गेंदबाज को मिलेगा मौका

IND vs SA: “दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके” हार से निराश साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कहां हो गई चूक

"दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके" हार से निराश साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कहां हो गई चूक

भारत ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ सीरीज का तीसरा टी20 मैच मंगलवार को 48 रन से जीत लिया। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। 

भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए जिसके बाद मेहमान टीम को 19.1 ओवर में 131 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। ऋषभ पंत की कप्तानी में भारत ने पहला मैच जीता और सीरीज में जीत का खाता खोला। हालांकि अब भी दक्षिण अफ्रीका के पास 5 मैचों की इस सीरीज में 2-1 की बढ़त है।

बिखर गई दक्षिण अफ्रीका की पारी

IND vs SA

180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। उन्होंने 24 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 23, वेन पार्नेल ने नाबाद 22, ड्वेन प्रिटोरियस ने 20 रन का योगदान दिया। 

भारत के लिए हर्षल पटेल ने 25 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल को भी 1-1 विकेट मिला।

हार से निराश टेम्बा बावुमा

Temba Bavuma

मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा,

“निश्चित रूप से हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। भारत ने आज अच्छा खेला। उन्होंने हम पर गेंद से दबाव बनाए रखा। फील्डिंग अच्छी नहीं हुई। इसके साथ ही हमने बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं की और साझेदारी भी नहीं बनाई। फील्डिंग में हमने काफी सुधार किया है। पहले दो मैचों में हम काफी मजबूत थे। बल्लेबाजी में हम गति हासिल करना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके। तीन शुरुआती विकेट गंवाने से हम हमेशा दबाव में रहते हैं। क्विंटन डी कॉक टीम के अभिन्न सदस्य हैं। दुर्भाग्य से वो टीम का हिस्सा नहीं हैं। अब रीजा के पास अवसर है और हम उनके साथ फ़िलहाल चलेंगे।”

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद भी इन खिलाड़ियों पर फूटा कप्तान ऋषभ पंत का गुस्सा, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

IND vs SA: आज के मैच में दोनों टीमों की सलामी जोड़ी में होगा बड़ा बदलाव, ये खिलाड़ी करेंगे भारत-अफ्रीका के पारी की शुरुआत

आज के मैच में दोनों टीमों की सलामी जोड़ी में होगा बड़ा बदलाव, ये खिलाड़ी करेंगे भारत-अफ्रीका के पारी की शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज 14 जून की शाम होने जा रहे तीसरे टी20 मैच में दोनों टीम के लिए काफी रोमांचक और महत्वपूर्ण मैच होने वाला है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर जीत हासिल करती है तब सीरीज जीत जाएगी। वहीं अगर भारतीय टीम जीत हासिल कर लेती है। तब सीरीज में बनी रहेगी। दोनों ही टीम की तरफ से काफी प्रयत्न देखने को मिलेगा। जिसके कारण मैच में काफ़ी बड़ा रोल सलामी जोड़ी पर भी रहेगा। जानिए क्या होगी दोनों टीम की सलामी जोड़ी..

ईशान किशन और वेंकटेश अय्यर

WhatsApp Image 2022 06 14 at 11.00.50 AM e1655184732411

भारतीय क्रिकेट टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन और वेंकटेश अय्यर सलामी बल्लेबाज के तौर कर नजर आ सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के पिछले दो मैच फ्लॉप प्रदर्शन के बाद आज टीम वेंकटेश अय्यर को मौका दे सकती है। ऋतुराज गायकवाड़ पहले मैच में 23 और दूसरे मैच में मात्र एक रन पर आउट हो गए थे। जिसके बदन तीसरे मैच में कप्तान ऋषभ पंत जीत के लिए ये बदलाव कर सकते हैं।

ईशान किशन ने दोनों ही मैच में बल्लेबाजी की है। जिसमें पहले मैच कमाल की पारी खेली थी। केएल राहुल और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम को 23 साल के ईशान किशन ने काफी अच्छी तरह से सराहा देते नजर आए हैं।

Also Read : IND vs SA: केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़ गौतम गंभीर ने इस युवा खिलाड़ी को बताया मौजूदा समय का बेस्ट बल्लेबाज

क्विंटन डिकॉक और टेंबा बावुमा

WhatsApp Image 2022 06 14 at 11.01.12 AM e1655184697131

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेंबा बावुमा पिछले पारी की शुरुआत कर सकते हैं। क्विंटन डिकॉक ने 62 टी20 मैच खेल चुके है। जिसमें 11 अर्धशतक भी लगाए है और 1,849 रन बनाए हैं। दूसरे मैच में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस मैच में उनकी वापसी कराई जा सकती है।

वहीं कैप्टन टेंबा बावुमा से पिछले दो मैच में जल्दी आउट हो जाने के बाद बड़ी पारी की उम्मीद है। उन्होंने अपनी टीम के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं, जिसमे 511 रन बनाए हैं। आज के मैच में ये दोनों खिलाड़ी मैच में अपने बल्ले से जीत दिलाने की कोशिश करते नजर आएंगे।

Also Read : IND vs SA, 1st T20 : ‘एक IPL ट्रॉफी जीतकर इसे घमंड आ गया है…’ हार्दिक पांड्या ने मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का किया अपमान भड़के फैंस

IND vs SA: भारत से जीतकर भी इस भारतीय खिलाड़ी से हार गई साउथ अफ्रीका, कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा वो विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है

भारत से जीतकर भी इस भारतीय खिलाड़ी से हार गई साउथ अफ्रीका, कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा वो विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है

साउथ अफ्रीका ने सीरीज का दूसरा टी20 (IND vs SA) मैच 4 विकेट से जीत लिया। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। 

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मेहमान टीम ने इस तरह 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

बल्ले से छाए हेनरिक क्लासेन

हेनरिक क्लासेन

साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने कमाल का प्रदर्शन किया और 81 रन की पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 35 जबकि डेविड मिलर ने नाबाद 20 रन बनाए। भारत के लिए पेसर भुवनेश्वर कुमार ने महज 13 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में मिली हार से आग बबूला हुए ऋषभ पंत, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

भारत से जीतकर भी इस भारतीय खिलाड़ी से हारी साउथ अफ्रीका

टेम्बा बावुमा

मैच के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा,

“इस लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल था। भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने गेम को आगे बढ़ाया। हमें वास्तव में इस मुकाबले को गहराई तक ले जाने के लिए किसी की जरूरत थी। इसलिए मैंने अपना गेम खेला। मैं खेल में यही भूमिका निभाता हूं। मैं इस खेल से एक सीख ले सकता हूं, अगले गेम में बेहतर कोशिश करूंगा। हमें पता था कि यह आसान लक्ष्य नहीं होगा, लेकिन हम आश्वस्त थे। हमें पता था कि हमें अपनी योजनाओं पर अमल करना है। हम उसे (मिलर) 5 या 6 पर इस्तेमाल कर सकते हैं। क्लासेन वह है जो एक-दो गेंदों में बड़े शॉट खेल सकता है। वह (क्लासेन) हमारी बल्लेबाजी का मजबूत स्तम्भ है। आपकी भूमिका जो भी हो, आपको जितना हो सके उतना अच्छे से निभाना होगा।”

ALSO READ: IND vs SA: ऋषभ पंत की बेवकूफी समेत इन 3 कारणों से भारत को करना पड़ा साउथ अफ्रीका के सामने हार का सामना

IND VS SA: टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक के फ्लॉप होने के बाद दूसरे टी20 में ये 2 खिलाड़ी करेंगे साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत

बावुमा और क्विंटन डी कॉक के फ्लॉप होने के बाद दूसरे टी20 में ये 2 खिलाड़ी करेंगे साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, भारतीय टीम (IND vs SA) के खिलाफ पहला मैच जीतकर आत्मविश्वास के साथ मैदान कर उतरेगी। पहले मैच में जीत के बाद साउथ अफ्रीका टीम (SOUTH AFRICA CRICKET TEAM) सीरीज में 1-0 से बढ़त को कटक के मैदान पर आगे बढ़ाने की कोशिश में होगी।

वहीं टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिहाज से टीम में कुछ प्रयोग करके बदलाव भी कर सकती है, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (SOUTH AFRICA CRICKET TEAM) की तरह से रन बनाने की ओर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी इन दो खिलाड़ियों के कंधे पर होगी।

क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock)

Quinton-de-Kock

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (SOUTH AFRICA CRICKET TEAM) के अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) पहले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। अपनी टीम से वो 62 टी20 मैच खेल चुके है। जिसमें 11 अर्धशतक भी लगाए है और 1,849 रन भी बनाए है। क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) काफी विस्फोटक खिलाड़ी है।

हाल में आईपीएल में इन्होंने लीग के इस सत्र का सबसे बड़ा निजी स्कोर भी बनाया था। जिसमें 140 रन नाबाद की पारी केएल राहुल (KL RAHUL) के खिलाफ खेली थी। पिछले मैच में। 18 गेंद पर 22 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए थे। लेकिन अब दूसरे मैच में उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद की जायेगी।

ALSO READ: IND vs SA: पहले मैच में हार के बाद एक्शन में ऋषभ पंत, आज करेंगे प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव, तीसरे वाले से खौफ खाती है पूरी अफ्रीकी टीम

टेंबा बावुमा ( Temba Bavuma)

temba bavuma

साउथ अफ्रीका टीम (SOUTH AFRICA CRICKET TEAM) के कप्तान टेंबा बावुमा (TEMBA BAVUMA) पिछले मैच में जल्दी आउट हो गए थे। वो मात्र 10 रन ही बना सके थे। जिसके बाद अब उनसे दूसरे मैच में अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है। पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम पलटवार के लिए तैयार है। जिसके किए कैप्टन टेंबा बावुमा (TEMBA BAVUMA) से एक बड़ी पारी की उम्मीद है। वहीं अगर खिलाड़ी के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी टीम के लिए मात्र 22 टी20 मैच खेले हैं, जिसमे 511 रन बनाए हैं।

पिछले मैच में पावरप्ले में ही भुवेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) की गेंद पर उन्होंने शॉट खेलने के चक्कर में ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को अपना विकेट थमा दिया था। जिसके बाद डेविड मिलर (DAVID MILLER) और रासी वान डेर डूसेन (Rassie Van Der Dussen) में आकर पारी को संभाल लिया था। हालांकि इनके स्थान पर रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) से सलामी बल्लेबाजी कराने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ALSO READ: IND vs SA, 1st T20 : ‘एक IPL ट्रॉफी जीतकर इसे घमंड आ गया है…’ हार्दिक पांड्या ने मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का किया अपमान भड़के फैंस

IND vs SA: साउथ अफ्रीका की जीत के बाद कप्तान टेंबा बावुमा ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, भारत के लिए किया कुछ ऐसा जीता 130 करोड़ भारतीयों का दिल

टेंबा बावुमा ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, भारत के लिए किया कुछ ऐसा जीता 130 करोड़ भारतीयों का दिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ भारत का लगातार 13 बार टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतने का सपना अधूरा रह गया।

डेविड मिलर और रासी वैन डेर डूसन की तूफानी पारी 

IND vs SA

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ईशान किशन की दमदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा। 

हार्दिक पांड्या ने महज 12 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। पांड्या की इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। कप्तान ऋषभ पंत ने 16 गेंदों में 29 रन बनाए। पंत ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। ऋतुराज ने 23 रनों का योगदान दिया।

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रस्सी वैन डेर डूसन और डेविड मिलर की दमदार पारी के दम पर 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।

ALSO READ: 23 साल अंतरराष्टीय क्रिकेट खेलने के बाद मिताली राज ने किया संन्यास का ऐलान, अब इस फिल्ड में बनाएंगी करियर

टेंबा बावुमा ने करी अपने खिलाड़ियों की तारीफ

temba bavuma

सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने मैच के बाद कहा,

“हमें उम्मीद थी कि जैसे-जैसे रात होगी विकेट बेहतर होता जाएगा। उन्होंने इसे बहुत आसान बना दिया। जब हमारे स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने हम पर दबाव डाला। यह एक अच्छा विकेट था, शायद हम स्थिति को थोड़ा बेहतर ढंग से पढ़ सकते हैं, खासकर स्पिनरों को। मैं बहुत आलोचनात्मक हो रहा हूं क्योंकि पिच अच्छी थी। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे हम अपनी टीम में एक फिनिशर के रूप में देख सकते हैं। यह गर्म था लेकिन इतना आर्द्र नहीं था। कुछ प्रशिक्षण में कटौती करें और सुनिश्चित करें कि हर कोई फिट है।”

ALSO READ: IND VS SA: ‘अच्छी परिस्थिति में नहीं मिली कप्तानी, लेकिन…’ केएल राहुल की जगह कप्तान बनने पर ऋषभ पंत ने कही ये बात

IND vs SA: ‘सीरीज 3-0 से खत्म हो तो आ जायेगा मजा’ सीरीज जीतने के बाद टेम्बा बवुमा ने भारतीय टीम को किया ट्रोल, कही ये बात

temba bavuma

साउथ अफ्रीका ने पार्ल के बोलैंड पार्क मैदान में खेले गए दूसरे वनडे (IND vs SA) में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया है। पहले टेस्ट सीरीज, और अब भारतीय टीम वनडे सीरीज में भी हार गई है। टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2-1 से जीती थी। वहीं, दूसरे वनडे में जीत के साथ मेज़बान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। 

साउथ अफ्रीकन कप्तान ने दिखाई सीरीज जीत की खुशी

Temba-Bavuma

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत में साउथ अफ्रीका कप्तान टेंबा बावुमा बेहद खुश थे। उन्होंने कहा, 

“बहुत खुश हूं। हम सीरीज जीतना चाहते थे पर उम्मीद नहीं थी कि हम दूसरे मैच में ही यह हासिल कर लेंगे। इस जीत से हम बहुत सारे पॉजिटिव्स मिले हैं। क्विंटन डी कॉक के वापस आने से बहुत अच्छा लगा और उन्होंने आज फिर बताया कि उनके जैसा खिलाड़ी टीम में होना कितना लाभदायक है। एक टीम के तौर पर हमें अपनी काबिलियत पर काफी कॉन्फिडेंस है।”

उन्होंने आगे बताया,

“हम वह नही जो बड़े स्टार खिलाड़ियों के टीम में होने से गर्व महसूस करते हैं, हम टीम वर्क में विश्वास रखते हैं। पिछले महीने खेली गई पारियां बेहद खास रही थी। स्पिनर्स ने काफी अच्छा किया था। हमे अपने तेज़ गेंदबाजों पर भी काफी गर्व है। में कप्तानी काफी एन्जॉय कर रहा हूं। 2-1 से ज्यादा 3-0 सुनने में काफी अच्छा है।”

साउथ अफ्रीका के आगे ढीले पड़े भारतीय गेंदबाज

Bavuma

केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय टीम ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 287 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 55 रन और ऋषभ पंत ने 85 रन की पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 48 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से जानेमन मलान ने 91 रन और क्विंटन डिकॉक ने 78 रन बनाए। 

ALSO READ: RSA vs IND: KL RAHUL ने अफ्रीका में भारत को किया शर्मिंदा भड़के फैंस ने लगाई फटकार, हार के बाद भी इस भारतीय खिलाड़ी की हुई तारीफ