भारतीय क्रिकेट टीम को 26 जून से दो मैच की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड (IND vs IRE) का दौरा करना है। जिसके लिए मंगलवार देर शाम को बीसीसीआई ने 17 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी का जिम्मा दिया गया है तो वहीं भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में युवा खिलाड़ियों को शमिल किया गया है। लेकिन आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचने वाले इन तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। जानिए कौन हैं वो तीन खिलाड़ी…
मोहसिन खान
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मोहसिन खान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। मोहसिन खान युवा गेंदबाज के तौर पर काफी अच्छी गेंदबाजी करते दिखे थे। केएल राहुल में खिलाड़ी को पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में भी गेंदबाजी का जिम्मा थमाया। जिसके बाद मोहसिन खान ने अपने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया हैं। हैरानी की बात ये रही कि मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मात्र 20 लाख के बेस प्राइज के साथ शामिल किया था। लेकिन उनका प्रदर्शन कई करोड़ो के खिलाड़ियों से अच्छा रहा है। मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 में 9 मैच में कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
शिखर धवन
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला काफी तेजी के साथ चला है। रन बनाने के मामले में वो अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। शिखर धवन ने सलामी बल्लेबाज धवन ने 14 मैचों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए हैं। लंबे समय से भारतीय टीम ने बाहर रखे जाने के बाद अब उनकी वापसी होगी। ऐसा माना जा रहा था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के साथ ही अब आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ भी उन्हें टीम में वापसी नहीं कराई गई है।
राहुल तेवतिया
गुजरात टाइटंस की टीम की तरफ से फिनिशर के तौर पर उभरे राहुल तेवतिया काफी विस्फोटक खिलाड़ी है। राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 147.62 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ दो गेंद कर 12 अंक की जरूरत पर उन्होंने लगातार दो छक्के लगाने के बाद मैच जिताया था। पिछले कुछ आईपीएल सीजन में राहुल तेवतिया लगी अच्छी बल्लेबाजी करते से है। लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला है।