T20 World Cup 2022 से पहले टीम इंडिया के पास तैयारी के लिए बचे मात्र इतने टी20 मैच, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल
T20 World Cup 2022 से पहले टीम इंडिया के पास तैयारी के लिए बचे मात्र इतने टी20 मैच, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम को 26 जून से दो मैच की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड (IND vs IRE) का दौरा करना है। जिसके लिए मंगलवार देर शाम को बीसीसीआई ने 17 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी का जिम्मा दिया गया है तो वहीं भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में युवा खिलाड़ियों को शमिल किया गया है। लेकिन आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचने वाले इन तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। जानिए कौन हैं वो तीन खिलाड़ी…

मोहसिन खान

MOHSIN KHAN

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मोहसिन खान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। मोहसिन खान युवा गेंदबाज के तौर पर काफी अच्छी गेंदबाजी करते दिखे थे। केएल राहुल में खिलाड़ी को पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में भी गेंदबाजी का जिम्मा थमाया। जिसके बाद मोहसिन खान ने अपने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया हैं। हैरानी की बात ये रही कि मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मात्र 20 लाख के बेस प्राइज के साथ शामिल किया था। लेकिन उनका प्रदर्शन कई करोड़ो के खिलाड़ियों से अच्छा रहा है। मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 में 9 मैच में कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

Also Read : IPL Media Rights: बीसीसीआई को आईपीएल के एक मैच के लिए मिलेंगे 105 करोड़ रूपए, जानिए कितने में बिके टीवी और डिजिटल राइट्स

शिखर धवन

shikhar dhawan - 3

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला काफी तेजी के साथ चला है। रन बनाने के मामले में वो अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। शिखर धवन ने सलामी बल्लेबाज धवन ने 14 मैचों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए हैं। लंबे समय से भारतीय टीम ने बाहर रखे जाने के बाद अब उनकी वापसी होगी। ऐसा माना जा रहा था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के साथ ही अब आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ भी उन्हें टीम में वापसी नहीं कराई गई है।

राहुल तेवतिया

Rahul Tewatia

गुजरात टाइटंस की टीम की तरफ से फिनिशर के तौर पर उभरे राहुल तेवतिया काफी विस्फोटक खिलाड़ी है। राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 147.62 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ दो गेंद कर 12 अंक की जरूरत पर उन्होंने लगातार दो छक्के लगाने के बाद मैच जिताया था। पिछले कुछ आईपीएल सीजन में राहुल तेवतिया लगी अच्छी बल्लेबाजी करते से है। लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला है।

Also Read : IND vs IRE: लगभग खत्म हो चुका था इस खिलाड़ी का करियर, अचानक BCCI ने पलट दी किस्मत, बना दिया टीम इंडिया का उपकप्तान