भारत से जीतकर भी इस भारतीय खिलाड़ी से हार गई साउथ अफ्रीका, कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा वो विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है
भारत से जीतकर भी इस भारतीय खिलाड़ी से हार गई साउथ अफ्रीका, कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा वो विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है

साउथ अफ्रीका ने सीरीज का दूसरा टी20 (IND vs SA) मैच 4 विकेट से जीत लिया। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। 

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मेहमान टीम ने इस तरह 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

बल्ले से छाए हेनरिक क्लासेन

हेनरिक क्लासेन

साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने कमाल का प्रदर्शन किया और 81 रन की पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 35 जबकि डेविड मिलर ने नाबाद 20 रन बनाए। भारत के लिए पेसर भुवनेश्वर कुमार ने महज 13 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में मिली हार से आग बबूला हुए ऋषभ पंत, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

भारत से जीतकर भी इस भारतीय खिलाड़ी से हारी साउथ अफ्रीका

टेम्बा बावुमा

मैच के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा,

“इस लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल था। भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने गेम को आगे बढ़ाया। हमें वास्तव में इस मुकाबले को गहराई तक ले जाने के लिए किसी की जरूरत थी। इसलिए मैंने अपना गेम खेला। मैं खेल में यही भूमिका निभाता हूं। मैं इस खेल से एक सीख ले सकता हूं, अगले गेम में बेहतर कोशिश करूंगा। हमें पता था कि यह आसान लक्ष्य नहीं होगा, लेकिन हम आश्वस्त थे। हमें पता था कि हमें अपनी योजनाओं पर अमल करना है। हम उसे (मिलर) 5 या 6 पर इस्तेमाल कर सकते हैं। क्लासेन वह है जो एक-दो गेंदों में बड़े शॉट खेल सकता है। वह (क्लासेन) हमारी बल्लेबाजी का मजबूत स्तम्भ है। आपकी भूमिका जो भी हो, आपको जितना हो सके उतना अच्छे से निभाना होगा।”

ALSO READ: IND vs SA: ऋषभ पंत की बेवकूफी समेत इन 3 कारणों से भारत को करना पड़ा साउथ अफ्रीका के सामने हार का सामना

Published on June 13, 2022 7:09 am