Placeholder canvas

चेतेश्वर पुजारा कभी भी मेरे जैसी बल्लेबाजी नहीं कर सकते…. ये क्या बोल गये पृथ्वी शॉ

PRITHVI SHAW ON CHETESHWAR PUJARA

अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ का विवादों से जैसे मानों दोस्ती का नाता रहा है। पृथ्वी शॉ भले ही टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए इस समय काफी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम होती हुई नजर आ रही है। अपनी बेबाक बयानों से लगातार सुर्खियां बटोरने वाले पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वह फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।

यह क्या बोल गए पृथ्वी शॉ

बीते समय से पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर लगभग खत्म होने की कगार पर आ गया है। उन्होंने टीम इंडिया में जगह मिल रही है और ना ही बीसीसीआई उन्हें किसी भी सीरीज में मौका दे रहा है। पृथ्वी शॉ के कैरियर बर्बाद होने की वजह उनका निजी खराब रवैया माना जा रहा है।

दरअसल पिछले कुछ महीनों से वह लगातार अपने खराब बर्ताव की वजह से आलोचनाएं झेल रहे हैं, लेकिन इस बीच पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी सनसनी चारों तरफ मच गई है।

अपना गेमिंग स्टाइल बदलने को नहीं हैं तैयार

पृथ्वी ने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी के मैच के बाद पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा है कि

‘पर्सनली, मेरा मानना है कि मुझे अपना गेम बदलने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन हां मुझे थोड़ा और स्मार्ट होना होगा. मैं पुजारा सर की तक बैटिंग नहीं कर सकता, ना पुजारा सर मेरी तरह बैटिंग कर सकते हैं. इसलिए मैं वही चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं जिनके चलते मैं यहां तक पहुंचा हूं, उदाहरण के लिए मेरी अग्रेसिव बैटिंग. मुझे ये बदलना पसंद नहीं है.’

उनके द्वारा बनाए गए हर रन की अहमियत है

पृथ्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर के कहा कि,

“मैं सोचता हूं कि मेरे लिए हर गेम महत्वपूर्ण है. भले ही मैं दलीप ट्रॉफ़ी खेल रहा हूं या मेरा मुंबई का गेम, मुझे लगता है कि मेरे लिए अपना बेस्ट देना बहुत महत्वपूर्ण है.’

‘ऐसा नहीं है कि आप हमेशा ही परफेक्ट रह सकते हैं लेकिन मैं ऐसा कुछ होने पर और कड़ी मेहनत करने की कोशिश करता हूं. मैं बोलर्स के साथ खेलने की कोशिश करता हूं, उनका ध्यान भटकाने की. मेरी कोशिश होती है कि बोलर्स को वो गेंद फेंकने के लिए मजबूर करूं, जो मैं चाहता हूं ना कि वो, जो उनकी पसंद है.”

ALSO READ: IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर सिर्फ पानी पिलाता नजर आएगा ये खिलाड़ी, प्लेइंग 11 में दूर-दूर तक नहीं बनती जगह!

चेतेश्वर पुजारा को बाहर निकालने पर भड़के मोहम्मद कैफ, रोहित-विराट को लिया आड़ों हाथ, कहा-‘कई ऐसे बल्लेबाज जो रन नही बनाते..’

cheteshwar pujara team india

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जल्द ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से शुरु होगा। वहीं, दूसरा मैच 20 जुलाई से आरंभ होगा। इस दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना हो चुकी है और कैरिबियाई खिलाड़ियों के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही है।

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच शुरु होने जा रही इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया की पहले ही घोषणा कर दी थी। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियो के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल सरीखे युवाओं को भी मौका दिया गया है।

उम्मीद है कि ये प्लेयर्स सेलेक्टर्स के भरोसे को कायम रखेंगे और सीनियर्स से सीखेंगे। हैरानी की बात ये है कि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया है। उन्होंने इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

WTC फाइनल में नहीं चला था चेतेश्वर पुजारा का बल्ला

दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। इसका खामियाजा उन्हें भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज से बाहर होकर भुगतना पड़ा है। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा के अलावा रोहित, विराट जैसे तमाम प्लेयर्स फ्लॉप साबित हुए थे। इसके बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया है।

कैफ ने उठाए चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल

इसपर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हर बार पुजारा को बाहर कर दिया जाता है। इसके पीछे का कारण समझना मेरे लिए मुश्किल है।

कैफ ने कहा कि,

“कुछ रणनीतिक गलतियां हमने की जिनकी वजह से हम हार गए। सिर्फ पुजारा ही नहीं आपके पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने रन नहीं बनाए। पुजारा को हमेशा बाहर कर दिया जाता है। यह समझना मुश्किल है कि उन्होंने पुजारा को बाहर क्यों किया।“

भ्रमित होने की जरुरत नहीं है…

इस दौरान पूर्व दिग्गज ने रहाणे और पुजारा को लेकर सेलेक्टर्स की रणनीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब वह काउंटी क्रिकेट में प्रदर्शन करते है तो उन्हें टीम में ले लिया जाता है।

कैफ ने कहा कि,

“आप इस बात को लेकर भ्रमित नहीं हो सकते कि पुजारा को टीम में रखा जाए, उन्हें बाहर किया जाए और फिर काउंटी खेलने के लिए जाने पर उन्हें फिर से चुना जाए। रहाणे आउट हो गए थे, उन्होंने वापसी की और उप-कप्तान बने। जब सीनियर खिलाड़ियों के चयन की बात आती है, तो आपके पास एक बहुत ही स्पष्ट विचार होना चाहिए।“

ALSO READ:बांग्लादेश की धरती पर अफगानिस्तान ने मचाया कोहराम, 2 बल्लेबाजों ने ठोका शतक, 142 रन से बांग्लादेश की शर्मनाक हार

दिलीप ट्राॅफी 2023 के फाइनल में पहुंची चेतेश्वर पुजारा की टीम, अकेले शतक ठोक दिलाई जीत,अब हनुमा विहारी, तिलक वर्मा से भिड़ंत

दिलीप ट्रॉफी

दिलीप ट्राॅफी का फाइनल 12 जुलाई को खेला जाएगा. फाइनल में वेस्ट जोन और साउथ जोन आमने सामने होंगे. सेमीफाइनल में जहां वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच हुए मैच में बारिश ने दखल दी थी. वेस्ट जोन को पहले पारी के बढ़त के आधार पर जीत दी थी. वही दूसरा सेमीफाइनल नाॅर्थ जोन और साउथ जोन के बीच खेला गया था जिसमें साउथ जोन ने नाॅर्थ जोन को 2 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था.

बारिश से धुले में कैसा जीता वेस्ट जोन

वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन के खिलाफ हुए मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले पारी में वेस्ट जोन की बल्लेबाजी साधारण रही और उसके सारे खिलाड़ी 220 के योग पर आउट हो गए. जिसके जवाब में सेंट्रल की बल्लेबाजी और लचर रही और वह पहली पारी में सिर्फ 128 रन बना सकी. दूसरे पारी में वेस्ट जोन के तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 133 रन की शानदार पारी खेली जिससे वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को 390 रन का लक्ष्य दिया था. सेंट्रल जोन अपने दूसरे पारी में 128 पर चार था तभी बारिश आई और मैच ड्रा घोषित हुआ. लेकिन पहले पारी में ज्यादा रन बनाने के वजह से वेस्ट जोन को विजेता माना गया.

साउथ जोन ने नाॅर्थ जोन को 2 विकेट से हराया

दूसरे सेमीफाइनल में साउथ जोन के सामने नाॅर्थ जोन थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी नाॅर्थ जोन ने की और पहले उन्होंने पारी में स्कोरबोर्ड पर 198 रन का स्कोर लगाया. इसके जवाब में खेलने आई साउथ जोन सिर्फ 195 रन बना सकी. दूसरे पारी में नाॅर्थ जोन ने 211 रन बनाए और बढ़त के रूप में तीन रन और थे. इस तरह से नाॅर्थ जोन ने अंतिम पारी में साउथ जोन के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को 2 विकेट शेष रहते साउथ जोन ने प्राप्त कर लिया और मैच जीत गए.

ALSO READ:ODI World Cup 2023 से पहले आई खुशखबरी, ऋषभ पंत की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक होगी मैदान पर वापसी

Duleep Trophy: वेस्टइंडीज दौरे से ड्रॉप होने के बाद आग उगल रहा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, सूर्या भी करवा रहे गेंदबाजों से तौबा!

CHETESHWAR PUJARA AND SURYA DULEEP TROPHY

जहां भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच गई है, तो वहीं घरेलू मैदान में दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसमें सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। तो वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट जोन की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। लेकिन इस घरेलू लीग में बेस्ट जोन की तरफ से खेल रहे भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन देकर टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है।

कुछ ऐसा रहा मुकाबला

इस मुकाबले में जहां वेस्ट जोन की टीम ने पहली पारी में 220 रन बनाए तो वहीं सेंट्रल जोन के लिए गेंदबाजी में कप्तान शिवम मावी ने 44 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। जिसके बाद उनकी तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली और तेज गेंदबाज अरजन शानदार गेंदबाजी की और 74 रन देने के साथ ही सेंट्रल जोन की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।

सेंट्रल जोन की टीम पहली पारी में सिर्फ 128 रन बनाकर सिमट गई, जिसकी वजह से टीम को 92 रनों की बड़ी मदद मिली और वेस्ट जोन की टीम मजबूत स्थिति में आ गई।

सूर्यकुमार और पुजारा ने खेली शानदार पारी

वही टीम ने अपनी दूसरी पारी में 40 रनों के स्कोर तक दोनों ओपनिंग बल्लेबाज गंवा दिए थे। यहां से पुजारा और सूर्यकुमार यादव ने शानदार खेल दिखाया और तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। जहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 50 सूर्यकुमार यादव 48 रन बनाने में कामयाब रहे।

Read More : वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिग्गज की अचानक हुई टीम में एंट्री

यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया से होंगे बाहर? चेतेश्वर पुजारा के इस धमाल के बाद हुआ तय!

CHETESHWAR PUJARA YASHASVI JAISWAL

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्‍ट सीरीज खेला जाएगा. लंबे समय बाद ऐसा हो रहा है कि टेस्ट स्क्वॉड में भारत के सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जगह नही मिला है. उनके जगह पर युवा सेंसेशन यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है, लेकिन दिलीप ट्राॅफी में पुजारा ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि फैंस उनके वापसी की मांग कर रहे हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक

चेतेश्वर पुजारा दिलीप ट्राॅफी में वेस्ट जोन के हिस्सा हैं. वेस्ट जोन के सामने सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन है. इस मैच में वेस्ट जोन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

पहली पारी में वेस्ट जोन 220 रन पर आलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में सेंट्रल जोन सिर्फ 128 रन पर आलआउट हो गई थी. वही दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा के शतक की मदद से वेस्ट जोन ने 384 की बढ़त प्राप्त कर ली है.

चेतेश्वर पुजारा की पारी रही टाॅप क्लास

पुजारा ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 278 गेंदो का सामना किया जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके और एक छक्के निकले. पुजारा ने इस दौरान 133 रन बनाए. इस पारी के लिए पुजारा ने 6 घंटे क्रीज पर गुजारे. पुजारा के पारी में वह सब कुछ था जो इंडियन टीम में होने के लिए देखा जाता है. उनके पास वह टेक्निक, धैर्य और टेंपरामेंट दिखा.

पुजारा के फर्स्ट क्लास करियर का यह 60 वां शतक था. पुजारा ने अब तक फर्स्ट क्लास में 252 टेस्ट खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 51 की औसत से 19244 रन निकले हैं. आप से बता दें कि चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रखा गया है क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले कुछ टेस्ट में साधारण रहा है.

ऐसा है टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

ALSO READ: सचिन, कोहली या धोनी नहीं, ये खिलाड़ी है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर धोनी और कोहली से 20 गुना ज्यादा है नेटवर्थ

अजित अगरकर के चयनकर्ता बनते ही अब टीम इंडिया से इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी तय, चेतन शर्मा के कार्यकाल में खूब मिला मौका

ajit agarkar team india test virat kohli

बीसीसीआई ने अपना अगला चीफ सलेक्टर चुन लिया है. लंबे समय से बात चल रही थी कि अजित अगरकर अगले मुख्य चयनकर्ता हो सकते हैं, जो अब सच साबित हुई है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो अजित अगरकर के चीफ सलेक्टर बनते ही भारतीय टीम में कुछ क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अजित अगरकर के कार्यकाल में इन तीन खिलाड़ियों को जगह ना के बराबर मिलने वाली है.

केएस भरत

टेस्ट फाॅर्मेट में भारतीय टीम मैनेजमेंट केएस भरत को पिछले तीन महीने से मौका दे रही है. हालांकि उन्होंने अभी तक सिर्फ पांच टेस्ट खेला है, लेकिन गौरतलब हो कि यह पांचो टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण थे. चार बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के टेस्ट और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल.

केएस भरत ने इन पांचों टेस्ट को मिलाकर एक अर्द्धशतकीय पारी तक नही खेली. उन्होंने पांच टेस्ट में 18 की साधारण औसत से 129 रन बनाया है. भरत के जगह अजित अगरकर, ईशान किशन पर ज्यादा भरोसा दिखा सकते हैं.

जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट का उम्र 31 वर्ष है और उन्होंने करियर में दो टेस्ट मैच खेला है. एक साल 2013 में तो दूसरा साल 2023 में. अब वेस्टइंडीज दौरे पर जयदेव उनादकट को टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा जरूर बनाया गया है, लेकिन वह ज्यादा दिन तक टीम के हिस्सा रह नही पाएंगे. कारण की नए चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर उनादकट जैसे गेंदबाजों के युवा नटराजन जैसे गेंदबाजों पर भरोसा जताने वाले हैं.

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट फाॅर्मेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते रहे है. कहा जाता है कि पुजारा द्रविड़ की विरासत को आगे लेकर जा रहे हैं. लेकिन हाल में पुजारा को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में शामिल नही किया गया है. क्योंकि उनके अंदर वह आग नही बची हुई है.

पुजारा इस वक्त 35 वर्ष के हैं और दो साल के बाद शायद ही वह भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दे पाए. ऐसे में अजीत अगरकर पुजारा के जगह हनुमा बिहारी को टीम में चुनेंगे.

ALSO READ: बेहद फ़िल्मी है भारत के नये चयनकर्ता अजित अगरकर की लव स्टोरी, मजहब की दीवारें तोड़ मुस्लिम लड़की से की शादी

शुद्ध शाकाहारी है टीम इंडिया का खिलाड़ी, अंडे को भी नहीं लगाता हाथ, सासू मां की खास डिश है फिटनेस का राज

CHETESHWAR PUJARA

जैसे-जैसे मानव जीवन तेजी से माॅर्डन होता जा रहा है वैसे ही क्रिकेट भी माॅर्डन होता जा रहा है. पहले के क्रिकेटर फिटनेस को बहुत महत्व नही देते थे, लेकिन आज अगर कोई फिट नही है तो चाहे वह कितना भी बेहतर प्रदर्शन क्यों न करे उसे टीम मे शामिल नही किया जाता, उदाहरण के लिए सरफराज खान. लोगों मे यह आम धारणा है कि जो मांसाहार का सेवन करता है वह ज्यादा फिट होते हैं, लेकिन यह धारणा यह भ्रम पर टिकी है. इस भ्रम को भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा तोड़ते हैं.

चेतेश्वर पुजारा हैं शुद्ध शाकाहारी

चेतेश्वर पुजारा ने ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियन’ शो में गौरव कपूर से बात-चीत करते हुए बताते कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं और अंडा भी नहीं खाते हैं. पुजारा कहते हैं कि वो और उनकी पत्नी दोनों ही शाकाहारी है. पुजारा इस शो में अन्य भारतीय खिलाड़ियों से ‘बेहतर फिटनेस’ के लिए शाकाहारी बनने का आग्रह किया था. शाकाहार के वजह से पुजारा लंबे समय से भारतीय टीम से जुड़े हुए हैं.

चीट मील पर क्या बोले पुजारा?

चेतेश्वर पुजारा फील्डिंग से लेकर बल्लेबाजी तक चुस्त-दुरुस्त दिखते हैं. पुजारा ने अपने फुर्ती के दम पर ही कमिंस, रबाडा और स्टार्क जैसे तेज गेंदबाजो को खेला है, लेकिन शो में पुजारा ने खुलासा किया कि वह महीने में एक बार ‘चीट मील’ भी करते हैं.

चीट मील’ के बारे में पूछने पर चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि वह महीने में एक बार ऐसा करते हैं. उन्हें मीठा खाने की इच्छा होती है और खाते हैं, लेकिन मीठा खाते हुए भी वह अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं.

सोयाबीन के लड्डू हैं फेवरेट

आज के माॅर्डन जमाने में लोग मीठा भी खाते हैं तो वो भी ऐसा मीठा होता जिससे फिटनेस का नुकसान कम हो. चेतेश्वर पुजारा ने इस पर बोलते हुए कहा कि उनकी सास सोयाबीन के लड्डू बनाती हैं तो मीठे होने के साथ-साथ सेहत के लिहाज से भी बहुत अच्छे होते हैं और उन्हें भरपूर प्रोटीन भी देते हैं. पुजारा ने बताया कि यह लड्डू टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, शिखर धवन और रवींद्र जडेजा को भी बेहद पसंद है.

पुजारा कैसे बने क्रिकेटर

शो के दौरान गौरव कपूर अलग-अलग विषयो पर सवाल पूछते हैं. शो के दौरान उन्होंने पूछा कि चेतेश्वर पुजारा कैसे क्रिकेटर बने? इसका जवाब देते हुए पुजारा ने कहा कि, ‘उनकी बचपन की एक तस्वीर है, जिसमें वह क्रिकेट खेल रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर उनके पिताजी ने पुजारा को क्रिकेटर की ट्रेनिंग देने का फैसला किया था.’ आप से बता दें कि पुजारा के पिता अरविंद पुजारा खुद भी एक रणजी प्लेयर रह चुके हैं.

ALSO READ: पहले टेस्ट से पहले ही इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन, प्लेइंग 11 को लेकर फंसा ये पेंच

वेस्टइंडीज के खिलाफ बदल गयी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, WTC FINAL का हिस्सा रहे इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI से किया गया बाहर

IND TEST TEAM 1 1

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जल्द ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा जिसके लिए टीम इंडिया बहुत जल्द रवाना होगी। उम्मीद है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम विरोधियों के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब होगी।

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जाने वाली ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। इस सीरीज के जरिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकल का आगाज होगा। ऐसे में भारतीय कप्तान दोनों मुकाबलों में जरुर जीत दर्ज करना चाहेंगे। हाल ही टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में करारी शिकस्त मिली थी। यही वजह है कि कुछ प्लेयर्स को वेस्टइंडीज  के खिलाफ सेलेक्ट किए गए स्क्वॉड में सेलेक्ट नहीं किया गया है।

आइये जानते हैं…

चेतेश्वर पुजारा

12 जुलाई से शुरु होने जा रही भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इसमें चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली। दरअसल, टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले पुजारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। उन्हें विकेट पर संघर्ष करते हुए देखा गया था। यही वजह है कि सेलेक्टर्स ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सेलेक्ट किए गए स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया।

शार्दुल ठाकुर

धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते हुए नज़र आए थे। भारतीय कप्तान ने उनपर भरोसा जताकर उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया था। लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम साबित हुए। पहली पारी में शार्दुल ने 51 रन बनाए और 83 रन खर्च कर दिए। इस दौरान वह सिर्फ 2 विकेट हासिल कर सके। वहीं, दूसरी पारी में उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला। इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 21 रन खर्च कर दिए।

केएस भरत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु होने जा रही इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने केएस भरत को टीम में शामिल किया है।  लेकिन इस खिलाड़ी पर कप्तान भरोसा नहीं करेंगे। दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केएस भरत पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 28 रन निकले। हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज में केएस भरत का खेलना काफी मुश्किल है।

ALSO READ:Team India की दिवार कहे जाने वाले खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ! BCCI ने नही दिया मौका तो थाम लिए दूसरे टीम का हाथ

पुजारा के साथ Team India के इस धाकड़ खिलाड़ी का पलक झपकते खत्म हुआ करियर! अब करेगा संन्यास का ऐलान

चेतेश्वर पुजारा

जुलाई महीने में टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां कई खिलाड़ियों को मैनेजमेंट ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में इस खिलाड़ी को शामिल करने के बारे में एक बार भी नहीं सोचा गया. हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, अब उनके पास संन्यास के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

कई बार मौके दिए जाने के बावजूद भी इस खिलाड़ी ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है, जिस कारण आज वह टीम इंडिया से बाहर है और वापसी नामुमकिन नजर आ रही है.

संन्यास की राह पर खड़ा है ये खिलाड़ी

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हो वह कोई और नहीं उमेश यादव है. साल 2010 में टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू करते हुए उमेश यादव ने अभी तक कई मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जो अपनी तेज गति और अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से काफी चर्चे में रहते हैं, पर इस बात से आज हर कोई वाकिफ है कि गेंदबाजी में अनिरंतरता के कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया.

यही वजह है कि 13 सालों के अंदर उन्हें केवल 141 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला. अब तो युवा खिलाड़ियों के आगे उन्हें बिल्कुल भी पूछा नहीं जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी इन्हें मौका दिया गया था लेकिन वहां उनके निराशाजनक प्रदर्शन ने हमेशा के लिए टीम इंडिया (Team India) का रास्ता बंद कर दिया.

Team India के लिए कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

उमेश यादव को काफी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से बाहर रखा जा रहा है, जिससे यह पता चलता है कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया (Team India) के लिए उन्होंने 57 टेस्ट मैच खेलते हुए 170 विकेट, 75 वनडे में 106 विकेट और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 12 विकेट अपने नाम किए हैं.

ALSO READ: अजित अगरकर के चयनकर्ता बनते ही इन 3 युवा खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री, रोहित-द्रविड़ ने हमेशा किया नजरअंदाज

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये भारतीय खिलाड़ी! खुद ही बर्बाद कर लिया अपना करियर

2023 World Cup TEAM INDIA SQUAD

भारतीय टीम को इसी साल 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करना है। जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच टीम वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से हो रहा है। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से खेली जाएगी, पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी।

इस मौके पर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है, तो वहीं बीसीसीआई ने एक बार फिर से इस मैच में खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया है।

क्रिकेट की दुनिया से एक गुमनाम हुआ यह खिलाड़ी

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल हैं, जिन्हें जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद से ड्रॉप कर दिया गया था। जनवरी के बाद से खिलाड़ी को भारतीय टीम में एक भी बार खेलने का मौका नहीं मिला है।

हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जिसमें सिलेक्टर्स ने एक बार फिर से हषर्ल पटेल को नजरअंदाज किया है।

जल्दी कर सकता है संन्यास का ऐलान

सिलेक्टर्स के अक्षर पटेल को भावना देने पर यह भी माना जा रहा है कि भारतीय टीम में हषर्ल पटेल के लिए अब जगह नहीं बचती है हर्षद पटेल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 25 इंटरनेशन मुकाबले खेले हैं, जिसमें तेज गेंदबाज ने 29 विकेट लेने का काम किया है।

बता दें कि टीम इंडिया में हर्षद पटेल की जगह मोहम्मद सिराज उमरान मलिक शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ियों को लगातार मौका मिल रहा है।

T20 इंटरनेशनल में हर्षल पटेल का प्रदर्शन

बात अगर T20 इंटरनेशनल में हर्षित पटेल के प्रदर्शन की करें तो उन्होंने अपने करियर में अभी तक 25 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 24 दिन में 9.18 ठीक 9 मिनट के साथ गेंदबाजी करते हुए 29 विकेट लिए हैं। पटेल ने अपना आखिरी मुकाबला 3 जनवरी साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

Read More : संन्यास का मन बना चुके Shikhar Dhawan की अचानक खुली किस्मत, Team India के इस टीम के बनेंगे कप्तान!