Placeholder canvas

Duleep Trophy में इन 3 बल्लेबाजों ने मचाया गदर, अब टीम इंडिया में सीधें होगी एंट्री

NISHANT SANDU YASH DHULL

इस बार दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) बेहद ही रोचक और मजेदार रहा, जहां फाइनल मुकाबला वेस्ट जोन पर साउथ जोन की जीत के साथ समाप्त हुआ. आपको बता दें कि जिस तरह टीम इंडिया में इस बदलाव का दौर चल रहा है ऐसे में यह कहना पूरी तरह से सही होगा कि घरेलू टूर्नामेंट में कमाल दिखाने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में इस वक्त तीन ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने बल्ले से कहर मचाया है और अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में जगह बनाने की दावेदारी भी पेश करते नजर आ रहे हैं.

विद्वत कावेरप्पा

आने वाले वक्त में भारतीय टेस्ट टीम को कई ऐसे धाकड़ खिलाड़ियों की जरूरत है जिनकी फॉर्म और फिटनेस पूरी तरह से टीम इंडिया में खेलने योग्य हो. इसमें एक नाम विदवत कावेरप्पा का आता है जो फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

नई गेंद से स्विंग और पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग कराने की क्षमता भी उनके अंदर नजर आती है. अगर वह थोड़ी रफ्तार और बढ़ाते हैं तो फिर टीम इंडिया में उन्हें बतौर तेज गेंदबाज मौका दिया जा सकता है.

निशांत सिंधु

वह दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy).में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है जो जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं. अगर टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बैकअप की तलाश है तो निशांत संधू को तैयार करके टीम इंडिया में मौका देने के बारे में सोचा जा सकता है. बल्ले और गेंद दोनों से ही यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

हर्षित राणा

इस खिलाड़ी ने भी दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में बल्ले से जमकर कहर मचाया है. इमर्जिंग एशिया कप में रवाना होने से पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 विकेट लिए.

दलीप ट्रॉफी की तरह हर्षित राणा आगे भी अपने प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो फिर टीम इंडिया में इन्हें मौका मिलना तय है. इह खिलाड़ी को टीम इंडिया की लंबी रेस का घोड़ा कहा जाता है जो भारत के लिए कमाल दिखा सकते हैं.

Read More :IND vs WI: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, BCCI ने मौका देकर अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी!

चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान और सूर्यकुमार यादव पर अकेले भारी पड़ा वो खिलाड़ी जिसे अब तक रोहित शर्मा ने नहीं दिया टीम इंडिया में जगह

CHETESHWAR PUJARA AND HANUMA VIHARI

दिलीप ट्राॅफी के फाइनल में साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 75 रन से हरा दिया. वेस्ट जोन से कई बड़े-बड़े नाम थे लेकिन इन नामों को अकेले साउथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी ने पछाड़ दिया. हनुमा विहारी ने दोनों पारियों मे शानदार प्रदर्शन किया और साउथ जोन को अकेले दम पर चैंपियन बनाया.

पुजारा, सरफराज और सूर्या रहे फ्लाॅप

वेस्ट जोन से भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ, विश्व के सबसे बेहतरीन स्किल्स वाले बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान थे. पहले पारी में पुजारा 9, सुर्या 8 और सरफराज खान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं दूसरी पारी में पृथ्वी शाॅ 4, पुजारा 15 और सुर्यकुमार यादव सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

वहीं साउथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी ने 63 रन तो दूसरी पारी में 42 रनों की पारी खेली. हनुमा विहारी की इन पारियों ने वेस्ट जोन के सामने साउथ जोन का वर्चस्व स्थापित कर दिया.

ऐसा रहा मैच

दिलीप ट्राॅफी के फाइनल में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन ने 213 रन बनाया था. इसके जवाब में वेस्ट जोन पहली पारी में 146 रन पर आलआउट हो गई. इस तरह से पहली पारी में आधार पर साउथ जोन को 67 रनों की बढ़त मिल गई.

वहीं दूसरी पारी में साउथ जोन ने स्कोरबोर्ड पर 230 रन लगाया और अंतिम पारी मे वेस्ट जोन के सामने 297 रन का लक्ष्य रखा. 298 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी वेस्ट जोन सिर्फ 222 रन बना सकी और मैच 75 रन से हार गई.

हनुमा विहारी है अनसंग हीरो

हनुमा विहारी ने अब तच फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 115 टेस्ट खेला है जिसमें उन्होंने 53 की औसत से 8748 रन बनाया है. इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 46 अर्धशतक जमाया है. वहीं भारत के लिए खेलते हुए हनुमा विहारी ने 16 टेस्ट खेला जिसमें उन्होंने 33 की औसत से 839 रन बनाया है.

ALSO READ: एक साल पहले डेब्यू करने वाले खिलाड़ी से कांपते हैं बाबर आजम, बीच मैदान चौथी बार देखना पड़ा ऐसा दिन

Team India: वेस्टइंडीज सीरीज के बीच पिता बना ये भारतीय खिलाड़ी, पत्नी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

IND vs WI TEST SERIES TEAM INDIA

भारत के सबसे होनहार बल्लेबाजों में से एक हनुमा विहारी ने क्रिकेट प्रेमियों से एक बात छुपाने की कोशिश की थी. लेकिन अब उनके धर्मपत्नी प्रीतिराज के एक सोशल मीडिया पोस्ट से सारी बात साफ हो गई है. दरअसल हनुमा विहारी पिता बने हैं. उनकी पत्नी प्रीतिराज ने एक बच्चे को जन्म दिया है.

हनुमा विहारी बने पिता

इस बात का खुलासा तब हुआ जब हनुमा विहारी की पत्नी प्रीतिराज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की. प्रीतिराज प्रोफेशन से फैशन डिजाइनर हैं और वह बेहद खुबसूरत हैं.

प्रीतिराज ने लिखा कि, ‘हम अपने परिवार में नई खुशियों की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं.’

इसके बाद 7.7.2023 की डेट लगाते हुए उन्होंने बताया कि हनुमा विहारी और प्रीतिराज एक बच्चे के माता-पिता बने हैं.

दिलीप ट्राॅफी में हनुमा विहारी का कमाल

दिलीप ट्राॅफी में हनुमा विहारी साउथ जोन के कप्तान थे. विहारी ने अपने दम पर साउथ जोन को फाइनल में पहुंचाया और फाइनल के दोनों पारियों में कमाल की बल्लेबाजी की. जहां एक तरफ सरफराज खान, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ जैसे बड़े नाम फ्लाॅफ साबित हो रहे थे, वहीं हनुमा विहारी ने पहले पारी में 63 तो दूसरे पारी में 43 रनों की पारी खेली. हनुमा विहारी के इन्हीं पारियों के दम पर साउथ जोन फाइनल 75 रनों से जीत गया.

ऐसा है इंटरनेशनल करियर

हनुमा विहारी इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे टैलेंटेड बल्लेबाजों में से एक हैं. खुद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हनुमा विहारी को सबसे साॅलिड बल्लेबाज बताया था. हनुमा विहारी ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 115 टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 53 की औसत से 8748 रन बनाया है.

इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 46 अर्धशतक जमाया है. वहीं भारत के लिए खेलते हुए हनुमा विहारी ने 16 टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने 33 की औसत से 839 रन बनाया है.

ALSO READ: बदलेगा भारतीय टीम का कप्तान, रोहित शर्मा की जगह अब ये खिलाड़ी होगा Team Indian का कप्तान

w,w,w,w,w: जडेजा के भाई ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया कोहराम, 5 विकेट लेकर टीम इंडिया में ठोकी दावेदारी

JADEJA BROTHER

भारत के सीनियर खिलाड़ी इस समय वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वहीं घरेलू टूर्नामेंट में दिलीप ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। जिस का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीम के बीच देखने को मिला। जिसको साउथ जोन की टीम ने जीत कर अपने नाम किया। लेकिन दोनों टीमों के बीच इस महा मुकाबले में रविंद्र जडेजा के भाई ने शानदार प्रदर्शन करके महफिल लूट ली।

जडेजा के भाई ने लूटी महफिल

दरअसल बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया। जहां साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीमें आमने-सामने थे वेस्ट जोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। वही साउथ जोन की टीम ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 213 रन बनाए। वेस्ट जोन की टीम महज 146 रन बनाकर सिमट गई।

साउथ जोन की टीम ने दूसरी पारी में 230 रन बनाए। वहीं बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखाने का पूरा श्रेय वेस्ट जोन के गेंदबाज धर्मेंद्र सिंह जडेजा को जाता है।

साउथ जोन की टीम ने जीता मुकाबला

दोनों ही टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। जिसके बाद वेस्ट जोन की टीम के पास लीड करने का अच्छा मौका था। लेकिन वह सिर्फ 146 रन बनाकर ही सिमट गई इसके साथ ही 67 रनों की लीड हो गई।

साउथ जोन की टीम ने पारी और इस लीग को बढ़ाएं और 230 रन बनाकर इसको 297 रनों का कर लिया। जिसके बाद वेस्ट जोन को जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन बेस्ट चूंकि टीम सिर्फ 222 रन बनाकर ही सिमट गई और सब जोड़ने दिलीप ट्रॉफी को अपने नाम किया।

धर्मेंद्र सिंह जडेजा का क्रिकेट करियर

बता दें कि जडेजा ने अभी तक 71 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 की औसत के साथ 307 विकेट लिए हैं। जिसमें 18 बार पांच विकेट हौल और 16 बार 4 विकेट शामिल है उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 विकेट के नुकसान पर 55 रनों का रहा है।

वहीं बात अगर जडेजा के लिस्ट ए करियर की करें तो उन्होंने 68 लिस्ट के मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 95 विकेट लेने का काम किया है। इसमें उन्होंने पांच बार चार विकेट हॉल और एक बार पांच विकेट हॉल लिया हैं।

Read More : IND vs WI: भारी वजन के कारण दौड़ भी नहीं पा रहे रहकीम कॉर्नवाल, जानिए फिर भी क्यों वेस्टइंडीज ने प्लेइंग इलेवन में दी जगह

चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ सब हुए फेल, दिलीप ट्रॉफी की नये खिलाड़ियों से सजी टीम ने जीता फाइनल

DULEEP TROPHY FINAL

भारत की घरेलू लीग दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है। बता दें कि इस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच में खेला गया था। जहां इस मुकाबले में साउथ जोन वेस्ट जोन को 75 रनों से हरा दिया है, तो वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में साउथ जोन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी हुई वेस्ट जोन की टीम को मुकाबले में बड़ी हार के साथ रौंद दिया।

स्टार खिलाड़ियों के साथ भरी हुई थी वेस्ट जोन की टीम

बता दे कि वेस्ट जोन की टीम में सूर्यकुमार यादव से लेकर के चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, सरफराज जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद थे। जहां पुजारा और सरफराज का टेस्ट करियर काफी ज्यादा शानदार रहा है। वही इन खिलाड़ियों के टीम में मौजूद होने के बाद टीम में बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

कुछ ऐसा रहा मुकाबले का हाल

बता दें कि साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में अगर बात करें तो वेस्ट जोन के कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान का पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन ने स्कोर बोर्ड पर 213 रन लगाए । जिसके बाद वैसे उनकी टीम 146 रन बनाने में कामयाब हुई।

इसके साथ ही 67 रनों की लीड हो गई। साउथ जोन ने पारी में स्कोर को और बढ़ाया और 230 रन बनाकर 297 रनों को स्कोर बोर्ड पर टांग दिया।

जिसके बाद वेस्ट ज़ोन को जीत के 298 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन वेस्टजोन की टीम महज 222 रन बनाकर ही सिमट गई। जिसके बाद साउथ जोन ने इस मुकाबले को जीतकर दिलीप ट्रॉफी को अपने नाम किया।

Read More : IPL में फ्लॉप होना इस खिलाड़ी को पड़ा महंगा, अब दलीप ट्रॉफी से पहले छीन ली गई कप्तानी

‘मैंने तो हमेशा प्रदर्शन किया, फिर भी…’ ड्रॉप होने के बाद पहली बार खुलकर बोले हनुमा विहारी, टीम मैनेजमेंट पर कही ये बात

HANUMA VIHARI TEAM INDIA

वेस्टइंडीज का दौरा आज यानी कि 12 जुलाई से शुरू हो रहा है। जहां दोनों टीमें पहले टेस्ट में आमने-सामने होंगी। इस टेस्ट टीम में जहां युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण देखने को मिलेगा, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है, चेतेश्वर पुजारा का नाम तो हर एक फैंस की जुबान पर है।

वहीं भारतीय टीम में एक और ऐसा खिलाड़ी है, जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन हाल ही में इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से यह सुर्खियों में आ गए हैं।

टीम इंडिया के खिलाड़ी ने अपने बयान से मचाई सनसनी

दरअसल हम किस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मौजूदा समय में दलीप ट्रॉफी ने साउथ जोन की कप्तानी कर रहे हनुमा विहारी हैं।

बता दें कि हनुमा विहारी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में इंग्लैंड के दौरान खेला था। वहीं उन्होंने टीम इंडिया से ड्रॉप किए जाने पर खुलकर राय रखी है।

मैंने हमेशा सही अपना बेहतर प्रदर्शन देने की कोशिश की

हनुमा विहारी ने अपने ड्रॉप किए जाने पर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि,

“मुझे अभी भी नहीं पता आखिर मुझे टीम से ड्रॉप क्यों किया गया। जब भी मुझे मौका मिला, मैने हमेशा अपना बेहतर प्रदर्शन देने की कोशिश की है।”

“जब 35 साल की उम्र में अजिंक्य रहाणे वापसी कर सकते हैं तो फिर मैं क्यों नहीं। टीम से बाहर होने पर आपकी मानसिकता पर असर पड़ता है, लेकिन आप वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ते हैं। मैं अभी सिर्फ 29 साल का हूं और मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है।”

हनुमा विहारी का क्रिकेट करियर

7 सितंबर 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने साल 2022 में इन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था।

हनुमा विहारी ने टीम इंडिया की अभी तक 16 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 33.56 की औसत के साथ 839 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इतना ही नहीं वह एक बार एक साथ 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।

ALSO READ: IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं Player Of The Series का अवॉर्ड, नंबर 2 प्रबल दावेदार

अर्जुन तेंदुलकर की चमकी किस्मत, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम, इस टीम में मिली जगह

ARJUN TENDULKAR READY TO PLAY FOR TEAM INDIA

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू किया था। खिलाड़ी आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन दिखाने में नाकामयाब रहे तो वही इस खिलाड़ी पर एक बार फिर से बीसीसीआई मेहरबान हुई है।

बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को 24 जुलाई से पुड्डुचेरी में शुरू होने वाली ट्रॉफी में मौका दिया गया है।

अर्जुन तेंदुलकर की खुली किस्मत

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर को 24 जुलाई से शुरू होने वाली पुड्डुचेरी में 50 ओवर के टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी के लिए मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली साउथ जोन की टीम में जगह दी गई है।

इतना ही नहीं बीसीसीआई ने अगस्त में एमर्जिंग ऑलराउंडर शिविर में भी उन्हें जगह दी थी, तो वहीं दक्षिण क्षेत्र की तेज गेंदबाजी आक्रमण में गोवा के अर्जुन के अलावा कर्नाटक के विद्वत कावेरप्पा, विजयकुमार विशाक और वी कौशिक को भी जगह मिली है।

अर्जुन का रणजी डेब्यू

बता दें रणजी में गोवा की तरफ से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। पहले ही मैच में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़कर पिता तेंदुलकर की बराबरी की थी। रणजी की तरफ से कई सीजन इंतजार करने के बाद जब अर्जुन को मौका नहीं मिला, तो उन्होंने गोवा की टीम की तरफ रुख कर लिया।

इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें मुंबई की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। जहां उन्होंने चार मुकाबले खेलकर 3 विकेट हासिल किए और 13 रन बनाने में खिलाड़ी कामयाब हुए।

एक नजर साउथ जोन की टीम पर-

मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, एन जगदीशन, रोहित रायुडू, केबी अरूण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, वॉशिंगटन सुंदर, विद्वत कावेरापा, विजयकुमार विशाक, कौशिक वी, रोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर और बी साई किशोर।

ALSO READ: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आई खुशखबरी, अब टीम इंडिया में होगी Cheteshwar Pujara की वापसी!

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आई खुशखबरी, अब टीम इंडिया में होगी Cheteshwar Pujara की वापसी!

CHETESHWAR PUJARA TEAM INDIA DROP

12 जुलाई के भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इसी बीच देखा जाए तो दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कमाल का प्रदर्शन दिखाने की पूरी तरह तैयारी कर ली है, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होंने शेयर किया है.

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ड्रॉप करके टीम में ऋतुराज गायकवाड और शुभ्मन गिल को मौका दिया गया है.

फाइनल के लिए तैयार हैं पुजारा

सोशल मीडिया पर पुजारा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह नजर आ रहा है कि वह नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि अभी तक दलिप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला वेस्ट जोन 19 बार जीत चुकी है. वहीं साउथ जोन ने 14 बार खिताब को अपने नाम किए हैं.

ऐसे में एक बार फिर वेस्ट जून का दबदबा नजर आने वाला है. आपको बता दें कि पिछले साल फाइनल मुकाबले में साउथ जोन को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली वेस्ट जोन की टीम ने 294 रनों के बड़े अंतर से हराया है.

टीम से बाहर हुए पुजारा

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खराब प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को इस वक्त टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है.

दलीप ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सेमीफाइनल में वेस्ट जोन के लिए 133 रन की पारी खेलकर हर किसी को मुंहतोड़ जवाब दिया था, जहां एक बार फिर से वह इसके बलबूते पर टीम में वापसी करने की दावेदारी पेश कर रहे हैं.

ALSO READ: “उसने भारत के लिए जो किया थोड़ी इज्जत तो मिलनी चाहिए थी” Harbhajan Singh ने इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने के लिए विराट कोहली पर कसा तंज

दलीप ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में जीतने के लिए चेतेश्वर पुजारा की टीम ने तोड़े सभी नियम, बेईमानी पर उतरी टीम!

DULEEP TROPHY SOUTH ZONE

दलीप ट्रॉफी 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ जोन ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली। मुकाबले के खत्म होने के बाद एक विवाद हो गया। आरोप है कि नॉर्थ जोन की टीम ने फाइनल में एंट्री करने के लिए इस मैच के आखिरी ओवर को स्पेल कराने में काफी वक्त लिया। इसके बावजूद नॉर्थ जोन की टीम दलीप ट्रॉफी 2023 का दूसरा सेमीफाइनल हार गई।

3 गेंदों को फेंकने में लिया 4:43 मिनट का समय

बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2023 के तहत खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा। कम रौशनी और बरसात की वजह से इस मैच को रद्द किया जा सकता था। लेकिन साउथ जोन ने इस मैच को अपने नाम कर लिया। अब इस मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर अलग तरह का विवाद छिड़ा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्थ जोन पर समय बर्बाद करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि नॉर्थ जोन के गेंदबाज ने आखिरी ओवर की तीन गेंदें फेंकने के लिए करीब 4 मिनट और 43 सेकेंड का समय लिया। इसके बावजूद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में  साउथ जोन को जीत के लिए 219 रनों की जरूरत थी। अगर यह मैच ड्रॉ हो जाता तो नॉर्थ जोन की टीम फाइनल में पहुंच जाती।

मयंक अग्रवाल ने ठोके 10 चौके

मालूम हो कि दलीप ट्रॉफी 2023 के तहत खेले गए इस मैच में नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 198 और दूसरी पारी में 211 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ जोन ने पहली पारी में 195 और दूसरी पारी में 219 रन बनाए।

इसी के साथ साउथ जोन ने 2 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में साउथ जोन के लिए मयंक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने पहली पारी में 115 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके निकले। वहीं दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाज ने 54 रन बनाए। वहीं, बात करें नॉर्थ जोन की तो पहली पारी में प्रभसिमरन सिंह ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की पारी खेली थी।

ALSO READ: सालों से Team India में मौका पाने के लिए तरस रहा ये खिलाड़ी, अब बल्ले से मचाया धमाल अजित अगरकर की बढ़ी परेशानी

सालों से Team India में मौका पाने के लिए तरस रहा ये खिलाड़ी, अब बल्ले से मचाया धमाल अजित अगरकर की बढ़ी परेशानी

MAYANK AGRWAL TEAM INDIA

टीम इंडिया (Team India) में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जिन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचा कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. वही इस बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब मौका देने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा जा रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि अब बीसीसीआई लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर दे रही है.

इसी बीच देखा जाए तो 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत होने वाली है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद थी, पर ऐसा नहीं हुआ.

इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने किया नजरअंदाज

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मयंक अग्रवाल है, जिन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट से बाहर रखा गया है. इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है.

पिछले साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया था तब से ही सेलेक्टर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए उनके सारे रास्ते बंद कर दिए हैं. अब दलित ट्रॉफी 2023 में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए एक कप्तानी पारी खेलते हुए हर किसी को चौंका दिया है.

बल्ले से दिया मुंहतोड़ जवाब

दिलीप ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल ने साउथ जोन के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है. मैच की पहली पारी में 115 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने 57 गेंदों पर 54 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

टीम इंडिया (Team India) के लिए उन्होने पांच वनडे में 86 रन बनाए हैं. कई बार तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया गया, पर प्लेइंग इलेवन से हमेशा बाहर रखा जाता है और अब ये भी नसीब नहीं हो सकता है.

Read More:“भाभी मुझे बस 30 लाख रुपए बनाने हैं” MS Dhoni ने इस खिलाड़ी की पत्नी से कही थी ये बात आज हैं, 1008 करोड़ के मालिक