Placeholder canvas

IPL 2024: 5 खिलाड़ी जिनका उनकी ही फ्रेंचाइजियों ने बना दिया मज़ाक, बिना सोचे समझे दिखाया टीम से बाहर का रास्ता

Harshal Patel a d

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। 19 दिसंबर को इस टूर्नामेंट के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। इससे पहले 26 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने बीसीसाई को रिटेन और रिलीज किए जाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी। इन खिलाड़ियों में कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हें देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया।

आइये जानते हैं।

शाहरुख खान (पंजाब किंग्स)

डेथ ओवर्स में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट देने वाले धाकड़ बल्लेबाज शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया। आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले फ्रेंचाइजी के इस फैसले ने फैंस का दिल तोड़ दिया।

पिछले सीज़न में पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को 9 करोंड़ से ज्यादा की मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। उन्होंने इस दौरान 165.95 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड को बीती शाम रिलीज कर दिया। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने आरसीबी के लिए कुल दो सीज़न खेले। 15 मैचों में हेजलवुड ने 23 विकेट अपने नाम किए।

बताया जा रहा है कि जोश हेजलवुड बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं। माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वह उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज कर दिया।

फिल साल्ट (दिल्ली कैपिटल्स)

इस लिस्ट में एक नाम दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का भी शामिल है। पृथ्वी शॉ की जगह लेने वाले इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने बाहर का रास्ता दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। पिछले सीजन में साल्ट ने 9 पारियों में 218 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.9 का रहा था।

हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2021 में पर्पल कैप जीतने वाले तेज गेंदबाज पर भी टीम मैनेजमेंट का हंटर चल गया। टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।

2022 में वह 19 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए थे। इसके अलावा आईपीएल 2023 में हर्ष पटेल ने 13 मुकाबलों में 14 विकेट हासिल किए थे। फैंस को उम्मीद थी कि टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को रिटेन करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उमेश यादव (कोलकाता नाइटराइडर्स)

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 22 विकेट हासिल करने वाले उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्होंने पिछले सीजन में कुल 8 मुकाबले खेले थे।

इस दौरान वह सिर्फ 6 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले रिलीज कर दिया।

ALSO READ: तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 कप्तानों का हुआ ऐलान, जानिए कौन है किस टीम का कैप्टन

captains list for ipl 2024

आईपीएल 2024 के लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं। रविवार को 10 टीमों ने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंपी। इनमें कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जबकि 89 प्लेयर्स को रिलीज किया गया है। अब फैंस को 19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन का इंतज़ार है।

बहरहाल, आज हम आपको इन टीमों के कप्तानों के विषय में बताएंगे जो आईपीएल 2024 में इनका नेतृत्व करते नज़र आएंगे।

रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा एक बार फिर संभालते नज़र आएंगे। रविवार को जारी सूची से पहले अफवाह थी कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करने का मन बना रही है। लेकिन ये सब दावे तब गलत साबित हुए जब टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बतौर कप्तान रिटेन किया। रोहित के नेतृत्व में एमआई 5 बार आईपीएल का खिताब हासिल कर चुकी है।

महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल 2024 से पहले फैंस को खुशखबरी मिल गई है। उनके फेवरेट और थाला के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नज़र आएंगे। माना जा रहा था कि वह इस सीजन से पहले रिटायरमेंट अनाउंस कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

धोनी को उनकी टीम ने रिटेन किया है और नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है। रोहित की तरह धोनी भी चेन्नई को पांच बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं।

फाफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 में भी टीम के नेतृत्व का जिम्मा फाफ डु प्लेसिस को ही सौंपा है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है। वह एक बार फिर अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिलाने की जंग लड़ते नज़र आएंगे। इस टीम ने अब तक एक भी बार आईपीएल के टाइटल पर कब्जा नहीं जमाया है।

शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)

आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस की कप्तानी में बड़ा फेरबदल हुआ है। टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या की जगह इस बार शुभमन गिल को टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है। युवा सलामी बल्लेबाज इस वक्त फॉर्म में हैं और विरोधियों के लिए काल बने हुए हैं। खबर है कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नज़र आएंगे।

संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

आईपीएल 2022 मे राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक का सफर तय करा चुके संजू सैमसन को इस सीजन में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज को बतौर कप्तान रिटेन किया है। उम्मीद है कि वह इस बार टीम को खिताब दिलाने में कामयाब होंगे।

एडेन मार्करम (सनराइजर्स हैदराबाद)

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईपीएल 2024 में ऐडन मार्क्रम ही इस टीम का नेतृत्व करते नज़र आएंगे। पिछले सीजन में भी साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने टीम की अगुवाई की थी। अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

श्रेयस अय्यर (कोलकाता नाईट राइडर्स)

आईपीएल 2023 में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी ने बतौर कप्तान रिटेन किया है। पिछले सीजन में धाकड़ बल्लेबाज की जगह नितीश राणा ने टीम का नेतृत्व किया था। अब टीम में गौतम गंभीर की भी वापसी हो गई है।

शिखर धवन (पंजाब किंग्स)

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ही इस टीम का नेतृत्व करते नज़र आएंगे। पिछले सीजन में भी उन्होंने ही टीम की अगुवाई की थी। फैंस को उम्मीद है कि धवन इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स)

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के नेतृत्व की जिम्मेदारी केएल राहुल को ही सौंपी गई है। पिछले सीजन में भी उन्होंने ही टीम की अगुवाई की थी। इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें बतौर कप्तान रिटेन किया है।

ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)

आईपीएल 2023 के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई डेविड वॉर्नर ने की थी। ऋषभ पंत की जगह उन्हें टीम मैनेजमेंट ने ये जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन इस बार पंत खेलते नज़र आएंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज को ही टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है।

ALSO READ: IPL 2024 Retention Full List: रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आइए सामने, एक नजर में देखें सभी 10 टीमों के खिलाड़ी

IPL 2024 Retention Full List: रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आइए सामने, एक नजर में देखें सभी 10 टीमों के खिलाड़ी

IPL 2024

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। 19 दिसंबर को इस टूर्नामेंट के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। इससे पहले 26 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने बीसीसाई को रिटेन और रिलीज किए जाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी। टी20 टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 10 टीमों ने कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 89 प्लेयर्स को रिलीज किया गया है।

आइये देखते हैं आईपीएल 2024 की पूरी रिटेंशन लिस्ट…

मुंबई इंडियंस

रिटेन प्लेयर्स: रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरून ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड (व्यापार)।

रिलीज प्लेयर्स: अरशद खान, रमनदीप सिंह, रितिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जानसन, झाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, संदीप वारियर।

चेन्नई सुपर किंग्स

रिटेन प्लेयर्स: एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा।

रिलीज प्लेयर्स: बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायुडू, सिसंडा मगाला, काइल जैमीसन, भगत वर्मा, सेनापति और आकाश सिंह।

गुजरात टाइटंस

रिटेन प्लेयर्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा।

रिलीज प्लेयर्स: यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका।

पंजाब किंग्स

रिटेन प्लेयर्स: शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायदे, ऋषि धवन, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा।

रिलीज प्लेयर्स: भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा, शाहरुख खान।

सनराइजर्स हैदराबाद

रिटेन प्लेयर्स: अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद (आरसीबी से ट्रेडेड), अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजाहक फारूकी।

रिलीज प्लेयर्स: हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील होसेन, आदिल राशिद।

कोलकाता नाइट राइडर्स

रिटेन प्लेयर्स: नितीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, जेसन रॉय, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

रिलीज प्लेयर्स: शाकिब अल हसन, लिटन दास, डेविड विसे, आर्या देसाई, एन जगदीसन, मंदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, जॉनसन चार्ल्स।

लखनऊ सुपर जायंट्स

रिटेन प्लेयर्स: केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक।

रिलीज प्लेयर्स: डेनियल सैम्स, करुण नायर, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, करण शर्मा, सूर्यांश शेडगे, स्वप्निल सिंह, अर्पित गुलेरिया।

ट्रेड आउट प्लेयर्स: रोमारियो शेफर्ड, आवेश खान।

ट्रेडेड प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल।

दिल्ली कैपिटल्स

रिटेन प्लेयर्स: ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, खलील अहमद।

रिलीज प्लेयर्स: मनीष पांडे, सरफराज खान, रायली रूसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, प्रियम गर्ग, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, फिल साल्ट, कमलेश नागरकोटी।

राजस्थान रॉयल्स

रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, अवेश खान (LSG से ट्रेडेड), यशस्वी जायसवाल, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, शिम्रोन हेटमायर, डोनोवन फरेरा।

रिलीज प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल (LSG में ट्रेड), मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा, केएम आसिफ, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बाजिथ, कुलदीप यादव, जो रूट, जेसन होल्डर, ओबेद मैककॉय।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रिटेन प्लेयर्स: फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर (ट्रेड), विशाल विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।

रिलीज प्लेयर्स: वानिंदु हसरंघा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव।

ALSO READ: IPL 2024: हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस से जुड़ते ही गुजरात टाइटंस ने किया अपने नये कप्तान का ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

IPL 2024 से पहले इन 3 फ्रेंचाइजी ने अचानक बदले अपने कप्तान, जानिए तीनों नए कप्तान के नाम !

IPL 2024

वनडे विश्व कप 2023 ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ समाप्त हो गया। अब फैंस को IPL  2024 का बेसब्री से इंतज़ार है। IPL  2024 के लिए 19 दिसबंर को दुबई में ऑक्शन का आयोजन होगा। इस दौरान कई खिलाड़ियों को रिलीज और खरीदा जा सकता है। इस बीच तीन टीमों के खेमे में बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि तीन टीमें IPL 2024 में अपने कप्तान बदल सकती हैं।

आइये जानते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स – नितीश राणा

IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान नितीश राणा को बनाया जा सकता है। पिछले सीजन में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी ने टीम की अगुवाई की थी। इस दौरान केकेआर ने 14 मैचों में 6 मुकाबले जीते थे जबकि 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। नितीश राणा ने इस दौरान 14 मुकाबलों में 140.96 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे।

पंजाब किंग्स – जॉनी बेयरस्टो

आगामी सीज़न में पंजाब किंग्स की कप्तानी में भी बदलाव हो सकता है। शिखर धवन को IPL  2024 में पंजाब किंग्स की कैप्टेंसी से मुक्त किया जा सकता है। पिछले सीजन में धवन की अगुवाई में टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। पंजाब किंग्स को 14 मैचों में सिर्फ 6 में ही जीत मिली थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो पर भरोसा जता सकता है। आईपीएल 2023 में ये खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं खेल पाया था। लेकिन अब फॉर्म में है।

सनराइजर्स हैदराबाद – भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सौंपी जाएगी। उन्हें ऐडन मार्क्रम की जगह टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी थमाई जाएगी। दरअसल, पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदाराबद को सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिली थी। 10 मुकाबलों में टीम को करारी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट कप्तानी में बड़ा बदलाव कर सकता है।

ALSO READ:बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया से वापस ली जाएगी वनडे विश्व कप की ट्रॉफी; 2 मैचों से होगा चैंपियन का फैसला, जानिये सच्चाई

“मैं वापस आ गया हूं…” गौतम गंभीर ने छोड़ा लखनऊ सुपर जायंटस का साथ, अब इस टीम के साथ आईपीएल 2024 में आयेंगे नजर

gautam gambhir ipl 2024

गौतम गंभीर: आईसीसी विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद अब भारत में आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है. सभी टीमें अपने स्पोर्टिंग स्टाफ को मजबूत करने में लगी हुई हैं. वहीं जल्द ही आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन होना है. ऐसे में सभी टीमें पहले अपने स्पोर्टिंग स्टाफ को मजबूत करने की कोशिस करेंगी उसके बाद वो खिलाड़ियों को लेकर फैसला लेंगी और अपनी मजबूत टीम बनाएंगी.

गौतम गंभीर की हुई केकेआर में वापसी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)


गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपरजायंट्स का साथ छोड़कर केकेआर में एक बार फिर वापसी कर ली है. गौतम गंभीर ने खुद पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

अब गौतम गंभीर आईपीएल में केकेआर की टीम के साथ बतौर मेंटोर काम करेंगे. गौतम गंभीर ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, “मैं वापस आ गया हूं आमि कोलकाता..”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)


गौतम गंभीर इस दौरान केकेआर की जर्सी में नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है “मेरा जर्सी नंबर 23 है.” केकेआर में फिर से शामिल होने पर गौतम गंभीर ने कहा,

“मैं कोई भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं.लेकिन यह अलग है, मैं वहीं पर वापस आ गया है जहां से यह सब शुरू हुआ था. आज, जब मैं एक बार फिर उस बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मैं काफी खुश हूं. मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं आनंद के शहर में वापस आ रहा हूं. मैं वापस आ गया हूं..”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

केकेआर को 2 बार चैम्पियन बना चुके हैं गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने आईपीएल 2023 के बाद लखनऊ सुपर जायंटस का साथ छोड़ दिया था. इसके कुछ समय बाद वो केकेआर के मालिक शाहरुख खान से मिले और उसके बाद से ही गौतम गंभीर के केकेआर से जुड़ने की अटकलें तेज हो गईं थीं.

गौतम गंभीर ने शाहरुख खान से मिलकर एक पोस्ट किया था और उसमे लिखा था

“ये (शाहरुख खान) सिर्फ बॉलीवुड के किंग नहीं हैं, बल्कि दिलो के भी राजा हैं. जब भी हम मिलते हैं मै ढेर सारे प्यार और सम्मान के साथ वापस आता हूँ. आपसे सिखने को बहुत कुछ है.”

गौरतलब है कि गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआऱ ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. गौतम गंभीर अब केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर एक बार फिर टीम को चैम्पियन बनाना चाहेंगे.

ALSO READ: दिसंबर में राहुल द्रविड़ की होगी भारतीय टीम से छुट्टी, भारत को विश्व विजेता बनाने वाला ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया कोच!

RCB को आईपीएल जीताने के लिए विराट कोहली ने चली बड़ी चाल, केकेआर के इस खिलाड़ी को हर्षल पटेल से किया ट्रेड

RCB TEAM (विराट कोहली)

न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हराने के बाद भारत विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है. अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में कोई एक टीम भारत से 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी. विश्व कप का रोमांच और ख़ुमार लोगों के दिलो-दिमाग पर चढ़ा हुआ है, लेकिन दूसरी तरफ आईपीएल ऑक्शन भी दूर नही है. बताया जा रहा है 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन करवाया जा सकता है. इस बीच विराट कोहली एक बड़ा ट्रेड करने के फिराक में हैं.

हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर की होनी है ट्रेड

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की बल्लेबाजी हमेशा से शानदार रही है. आरसीबी को समस्या आती है उनके गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की भूमिका पर. पिछले सीजन में भी आरसीबी के पास कोई बेहतरीन ऑलराउंडर नहीं था.

इस वजह से आरसीबी की टीम मैनेजमेंट एक अच्छे ऑलराउंडर के को टीम में लेने के फिराक में है. इस बीच बताया जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को आरसीबी ट्रेड करने वाली है.

हर्षल पटेल से होगा ट्रेड

आईपीएल में ट्रेड करने का फार्मूला बहुत साफ है. आप अपने एक खिलाड़ी को दूसरे टीम को सौंप दीजिए और उस टीम से एक खिलाड़ी को अपने टीम में ले आइए. आरसीबी की टीम मैनेजमेंट हर्षल पटेल को कोलकाता नाइट राइडर्स को सौंपेगी और उनसे शार्दुल ठाकुर ले लेगी.

हालांकि ध्यान दे तो दोनो ही खिलाड़ियों का पिछला सीरीज साधारण गुजरा है. उम्मीद की जा रही है कि नए टीम में जाने से यह खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सके.

चेन्नई बनी थी चैंपियन

पिछले सीजन का आईपीएल बहुत ही रोमांच भरा रहा था. फाइनल में अंतिम गेंद पर चौका लगाकर रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था.

आईपीएल में अब चेन्नई और मुंबई की टीम में पांच-पांच बार चैंपियन बन चुकी है. अगले आईपीएल में कौन चैंपियन होगा यह देखना दिलचस्प होगा.

ALSO READ: सैल्यूट! श्रेयस अय्यर के जज्बे को सलाम, दर्द से जूझने के बावजूद भी देश के लिए दवा लेकर खेल रहे हैं विश्व कप

चंद रुपयों के लिए इस खिलाड़ी ने किया कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़ने का फैसला, 10 साल से था शाहरुख खान की टीम की जान

IPL 2023 KKR

अगले साल मार्च के अंतिम सप्ताह या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह से इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन खेला जाएगा. चूंकि अगले साल भारत में लोकसभा का चुनाव भी होना है तो ऐसे में आईपीएल का अगला सीजन विदेश में हो सकता है. इस बीच टीम अपने-अपने मैनेजमेंट और स्क्वॉड में जरूरी बदलाव कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि केकेआर का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी दूसरे टीम से जुड़ने जा रहा है.

केकेआर का यह खिलाड़ी छोड़ेगा टीम का साथ

साल 2014 में आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा बने थे. पिछले 10 साल से वह केकेआर को लगातार मुकाबले जीता रहे हैं. रसल 10 साल से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से अपना दमखम दिखाते आ रहे हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि रसल अगले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स से नहीं खेलेंगे. इसका एक हिंट उन्होंने खुद दे दिया है. क्या है हिंट नीचे समझिए.

आन्द्रे रसल ने दिया हिंट

पहले हर खबर अखबार और टीवी से आउट होती थी. लेकिन अब सोशल मीडिया का दौर है. अब हर खबर सोशल मीडिया से ही पता चलती है. दरअसल पिछले दिनों आन्द्रे रसल ने सोशल मीडिया पर सनराइजर हैदराबाद फाॅलो किया है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रसल अगले सीजन हैदराबाद से खेलने वाले हैं.

रसल का करियर

रसल ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 112 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 29 की औसत से 2262 रन बनाए हैं. वही गेंदबाजी में रसल ने 96 खिलाडियों को पवेलियन भी भेज चुके हैं. रसल कमाल के फील्डर भी हैं. रसल के रन भले ही कम लग रहे हो लेकिन वह रन इम्पैक्ट लाते हैं.

कम गेंदो में अधिक रन और वह भी तब जब टीम को सबसे अधिक जरूरत हो. मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी रसल पिछले दस सालों से केकेआर के लिए उठाते आ रहे हैं.

ALSO READ: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, बड़े बदलाव के साथ उतरी टीम, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी पर 25 से 30 करोड़ रूपये तक की बोली लगा सकती हैं मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स

IPL 2024

भारत में अगली साल इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों पर टीमें जमकर पैसा लुटाएंगी। कुछ प्लेयर्स को रिटेन किया जाएहगा तो कुछ पर टीमें बोली लगाएंगी।

आज हम आपको ऐसे खिलाड़ी के विषय में बताएंगे जिस पर आईपीएल में शामिल होने वाली तमाम फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के लिए तैयार होंगी। इस खिलाड़ी ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। यही वजह है कि टीमों ने अभी से इस धाकड़ प्लेयर को टीम में शामिल करने की योजना बनानी शुरु कर दी है।

रचिन रवींद्र होंगे आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल 2024 में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे। उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियां जमकर पैसा बहाएंगी। भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

इस टूर्नामेंट में रचिन रवींद्र ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 61 के औसत से 1 शतक की बदौलत 183 रन बनाए हैं। वहीं, उनके नाम 2 विकेट भी दर्ज हैं।

ये टीमें बहाएंगी पानी की तरह पैसा

गौरतलब है कि कीवी टीम के स्टार प्लेयर रचिन रवींद्र ने 2021 में भारत के खिलाफ कानपुर में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया था और नाबाद 18 रन बनाए थे। ये खिलाड़ी महाने बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानता है।

माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी रचिन रवींद्र को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 25 करोंड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं। वहीं, एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स 30 करोंड़ रुपये तक खर्च कर सकती है।

ALSO READ: 128 साल बाद ओलंपिक्स में होगी क्रिकेट की वापसी, ICC ने लगाई मोहर, विराट कोहली पर हुई विशेष चर्चा

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने की भविष्यवाणी कहा हार्दिक, ऋषभ और गिल नहीं ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला कप्तान

rahmanullah gurbaz ON TEAM INDIA NEW CAPTAIN

विराट के बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था. रोहित को कप्‍तान बनाने का मुख्य वजह यह था कि वह आईपीएल में एक सफल कप्‍तान रहे है. लेकिन इस समय बड़ा सवाल यह है कि रोहित के बाद भारत का अगला कप्तान कौन होगा. इस सवाल पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का बहुत मतभेद है.

कोई हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने की बात कर रहा तो कोई शुभमन गिल को मौका देने की बात कर रहा है, लेकिन इस बीच अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने किसी तीसरे खिलाड़ी को कप्‍तान बनाने की बात कह दी है.

श्रेयस अय्यर को बनाना चाहिए कप्‍तान~ रहमानुल्लाह गुरबाज

गुरबाज ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से बातचीत में कहा,

‘उम्‍मीद है कि श्रेयस अय्यर अच्‍छे कप्‍तान बनेंगे. वो अच्‍छे कप्‍तान बनेंगे क्‍योंकि आईपीएल में केकेआर का नेतृत्‍व कर चुके हैं. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है. अगर वो आईपीएल में टीम की कमान संभाल सकते हैं तो दुनिया की किसी भी टीम की कप्‍तानी कर सकते हैं.’

श्रेयस के लिये बहुत खूश हूं~ गुरबाज

गुरबाज ने श्रेयस अय्यर की अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर खुशी जाहिर की. उन्‍होंने कहा,

‘मैं अय्यर के लिए काफी खुश हूं. लंबे समय के बाद वो टीम में लौटे हैं. वो प्रमुख खिलाड़ी हैं. वो बहुत अच्‍छे खिलाड़ी हैं. इसी वजह से उन्‍हें भारतीय टीम में चुना गया वो इसके हकदार हैं. हमने साथ में केकेआर में खेला है. वो बहुत अच्‍छे व्‍यक्ति हैं. वो अच्‍छे कप्‍तान हैं. युवा कप्‍तान हैं. युवा और शानदार है.’

श्रेयस अय्यर एशिया कप से वापसी

श्रेयस अय्यर बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतिम टेस्ट में चोटिल हुए थे. इसके बाद वह आईपीएल से भी दूर रहे, लेकिन लंबा समय एनसीए में गुजारने के बाद अब श्रेयस अय्यर बिल्कुल फिट हैं. इसलिए उनका सिलेक्शन एशिया कप के स्क्वॉड में किया गया है.

ALSO READ: रोहित शर्मा और अजित अगरकर ने बर्बाद किया इस खिलाड़ी का करियर, 29 साल के उम्र में संन्यास लेने की आई नौबत!

Nitish Rana ने टीम की कप्तानी के साथ छोड़ा टीम का साथ, अब इस टीम से खेलते आयेंगे नजर

nitish rana post match नीतीश राणा

काफी लंबे समय से नितीश राणा (Nitish Rana) चर्चा में छाए हुए हैं. दरअसल उन्होंने दिल्ली रणजी टीम का साथ छोड़ने का फैसला लिया है और अब वह घरेलू क्रिकेट में दूसरी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. आपको बता दें कि वह दिल्ली की टीम के कप्तान रह चुके हैं, जिन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है और अब वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखाने को तैयार है.

पहली बार हुआ यह चमत्कार

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने शनिवार को उन्हे खेलने की अनुमति दे दी है. 29 वर्षीय नितीश राणा (Nitish Rana) का नाम उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के ड्राफ्ट में डाल दिया गया है. अब देखना है कि कौन सी फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ती है.

अभी तक बड़े क्रिकेटरों को उत्तर प्रदेश छोड़ते हुए सुना था, लेकिन यह पहली बार हो रहा है जब किसी दूसरे प्रदेश की टीम का बड़ा क्रिकेटर देश के सबसे बड़े प्रदेश में खेलने के लिए एनओसी ले रहा है.

शामिल हैं ये बड़े नाम

इस महीने शुरू होने वाली उप्र टी-20 लीग के ड्राफ्ट में मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में भी नितीश राणा (Nitish Rana) के नाम को शामिल किया गया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के अनुभव के कारण निश्चित तौर पर वह इस लीग में किसी ने किसी टीम की कप्तानी भी करेंगे. आने वाले लीग को भी एक स्टार क्रिकेटर मिलेगा.

नितीश राणा (Nitish Rana) के अलावा ड्राफ्ट में भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, शिवम मावी, प्रियम गर्ग, अंकित राजपूत, यश दयाल, अक्षदीप नाथ, कार्तिक त्यागी, मोहसिन खान, ध्रुव चंद्र ज्यूरेल और करण शर्मा जैसे आईपीएल खिलाड़ियों के नाम शामिल है.

इस लीग की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. माना जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप भी होगा. इस लीग में कुलदीप यादव नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह अभी आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं.

ALSO READ:एशिया कप 2023 से ठीक पहले राहुल द्रविड़ ने छोड़ा टीम इंडिया के हेड कोच का पद, अब ये दिग्गज बना नया कोच!