Placeholder canvas

IPL 2022: SRH vs RR: STATS: आईपीएल के 5वें मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

sanju samson

आईपीएल 2022 का 5वां मैच आज संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला उस समय उल्टा पड़ गया, जब राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया.

शुरू से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे राजस्थान के बल्लेबाज

SANJU SAMSON
SANJU SAMSON

राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर और भारत के युवा ओपनर यशस्वी जैसवाल ने की. दोनों ही बल्लेबाज शुरू से ही सनराइजर्स पर अपना दबदबा बनाये रखे, दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. इन दोनों के आउट होने के बाद आने वाले नये बल्लेबाज कप्तान संजू सैमसन और पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत करने वाले देवदत्त पड्डीकल ने नंबर 4 पर बेहद खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी की इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी अच्छी शुरुआत का पूरा फायदा उठाया और निर्धारित 20 ओवर में 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

राजस्थान रॉयल्स के इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत ही काफी खराब रही, टीम का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर नहीं टिक सका और पूरी टीम मात्र 149 रन ही बना सकी.

इस मैच के दौरान रिकॉर्ड की झड़ी लगते देखा गया, मैच के दौरान कुल  रिकॉर्ड बने. आइए नजर डालते हैं आज बने हुए रिकॉर्ड पर:

1. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने आज राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना 100 आईपीएल मुकाबला खेला है.

ipl 2022 prasidh chahal

2. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 15 मैच खेले गए हैं. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम ने 8 मैच जीते तो वहीं 7 मैच राजस्थान की टीम ने अपने नाम किया है.

3. जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने आज अपने आईपीएल करियर में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

ALSO READ: IPL 2022: SRH vs RR: 55 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद भी फैंस ने किया संजू सैमसन को ट्रोल, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

4. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने अब तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ 670 रन बनाए हैं. उनसे ज्यादा रन इस टीम के खिलाफ किसी ने भी नहीं बनाया है.

5. युजवेंद्र चहल ने अब तक सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के खिलाफ बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लिया है. उन्होंने अब तक 20 विकेट झटके हैं.

6. पॉवरप्ले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मात्र 14 रनों पर 3 विकेट गंवा दिया है. आईपीएल इतिहास में ये पॉवरप्ले के दौरान सबसे कम स्कोर है.

7. युजवेंद्र चहलने आज 3 विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं.

8. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आज आईपीएल 2022 का सर्वक्षेष्ठ स्कोर 210 रन बनाया है.

9. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने आज अपने आईपीएल करियर का 16वां अर्धशतक लगाया है.

10. सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) आईपीएल 2022 में पहली टीम बनी है, जो टॉस जीतने के बाद भी मैच हार गई.

ALSO READ: Gold Price: खुशखबरी! सोने की कीमतों में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जल्दी करें खरीददारी, जानिए क्या है 1 तोला गोल्ड की कीमत

IPL 2022: SRH vs RR: 55 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद भी फैंस ने किया संजू सैमसन को ट्रोल, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

Sanju-Samson-IPL 2022 TROLL

आज आईपीएल 2022 का पांचवा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएशन पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बल्लेबाजो के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 210 रन बनाए.

204 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने के बाद भी जमकर ट्रोल हुए संजू सैमसन

Sanju-Samson-IPL 2022
Sanju-Samson-IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स के पारी की शुरुआत जोस बटलर और यशस्वी जैसवाल ने किया. दोनों बल्लेबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया. बटलर ने 35 रन बनाये तो यशस्वी जैसवाल ने 20 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 55 रनों की पारी खेली तो वहीं देवदत्त पड्डीकल ने 41 रन बनाये. इसके अलावा हेटमायर ने 32 और रियान पराग ने 12 रन बनाये.

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं भुवनेश्वर कुमार और सेफर्ड ने 1-1 विकेट निकाले.

ALSO READ:IPL 2022: जानिए कौन है गुजरात टाइटंस के Abhinav Manohar, जिन्होंने आखिरी ओवरों में लखनऊ के जबड़े से छीन ली थी जीत

संजू सैमसन ने 55 रनों की पारी खेली, इसके बाद भी सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. यहाँ देखें कुछ मजेदार ट्वीट:

https://twitter.com/Ahmadbilal111/status/1508826735294713859?s=20&t=dflpx-HVJssY0FmRLSNUJA

https://twitter.com/Royarghya09/status/1508828003534782468?s=20&t=dflpx-HVJssY0FmRLSNUJA

https://twitter.com/girly1718/status/1508827980088315904?s=20&t=dflpx-HVJssY0FmRLSNUJA

https://twitter.com/imS_Singh1/status/1508828425238167554?s=20&t=dflpx-HVJssY0FmRLSNUJA

 

ALSO READ: IPL 2022 : RCB नहीं सिर्फ ये टीम इस सीजन में 200 का कर सकती है पीछा, इस खिलाड़ी के वीरेंद्र सहवाग भी हुए फैन

IPL 2022 SRHvsRR Match 5 Where to Watch: राजस्थान और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच को फ्री देखना है लाइव तो ये है तरीका

1228362 998171 ezgif.com gif maker 2021 09 26t153430.566 1

IPL 2022 SRHvsRR Match 5 Where to Watch: आईपीएल 2022 का 5वाँ मैच मंगलवार, 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम इस साल अपना बीते साल का निराशाजनक प्रदर्शन भूल कर मैदान पर उतरना चाहेगी क्योंकि आईपीएल 2021 में अंक तालिका में हैदराबाद सबसे नीचे रही थी.

इस साल टीम की कमान सीनियर कीवी कप्तान केन विलियमसन के हाथों में हैं, इसके अलावा टीम ने अब्दुल समद और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों को भी रिटेन कर लिया है. दूसरी तरफ़ राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो ये टीम इस साल पूरी तरह बदली हुई नज़र आ रही है. गए वक़्तों में राजस्थान को अपनी गेंदबाज़ी की वजह से काफ़ी जूझना पड़ा था इसीलिए इस साल मेगा ऑक्शन में उन्होंने गेंदबाज़ों पर ज़्यादा खर्च किया था.

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच (SRHvsRR) के प्रसारण के बारे में कि क्रिकेट फ़ैंस किन प्लेटफ़ॉर्म्स पर मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.

मैच विवरण – यहाँ देख सकते हैं सीधा प्रसारण

SRHvsRR

सनराजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (SRHvsRR) , मैच 5

मैदान – महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, पुणे

दिन & समय – 29 मार्च, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय)

सीधा प्रसारण – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद –

srhvsrr

राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, और टी नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स –

Sanju Samson e1618411973371

जॉस बटलर (Jos Buttler) (विकेटकीपर) . देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जैसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), सिमरन हेटमेयर, रैसी वैन डर डुसेन-डैरिल मिचेल, रियान पराग/नवदीप सैनी. रविचंद्रन अश्विन, युज़वेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, और ट्रेंट बोल्ट.

IPL 2022 SRHvsRR Match 5 Preview: आज के मैच में किसका पलड़ा है भारी, कौन है जीत की दावेदार, जानिए सब कुछ

1228362 998171 ezgif.com gif maker 2021 09 26t153430.566 1

IPL 2022 SRHvsRR Match 5 Preview: आईपीएल 2022 का 5वाँ मैच मंगलवार, 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम इस साल अपना बीते साल का निराशाजनक प्रदर्शन भूल कर मैदान पर उतरना चाहेगी क्योंकि आईपीएल 2021 में अंक तालिका में हैदराबाद सबसे नीचे रही थी.

इस साल टीम की कमान सीनियर कीवी कप्तान केन विलियमसन के हाथों में हैं, इसके अलावा टीम ने अब्दुल समद और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों को भी रिटेन कर लिया है. दूसरी तरफ़ राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो ये टीम इस साल पूरी तरह बदली हुई नज़र आ रही है. गए वक़्तों में राजस्थान को अपनी गेंदबाज़ी की वजह से काफ़ी जूझना पड़ा था इसीलिए इस साल मेगा ऑक्शन में उन्होंने गेंदबाज़ों पर ज़्यादा खर्च किया था.

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच (SRHvsRR) की सभी डिटेल्स, पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी के बारे में. इसके अलावा ये बताएंगे कि ये मैच (SRHvsRR) कहाँ देखा जा सकता है.

मैच विवरण

SRHvsRR

सनराजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (SRHvsRR), मैच 5

मैदान – महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, पुणे

दिन & समय – 29 मार्च, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय)

सीधा प्रसारण – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

SRHvsRR

पुणे के एमसीए स्टेडियम की विकेट के बारे में बात करें तो ये पूरे मैच के दौरान तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफ़ी मददगार रहेगी तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाज़ों को अच्छे खासे बाउंस के साथ आती गेंदों का सामना करना पड़ सकता है.

हालांकि इसके बावजूद बल्लेबाज़ों के पास रन बनाने के अवसर रहेंगे. जो भी टीम इस मैच (SRHvsRR) में टॉस जीतती है उसके लिए टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करना एक बेहतर विकल्प होगा.

मौसम का हाल

b8d912fe mca stadium

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मौसम के बारे में बात करें मैच के वक़्त मैदान में काफ़ी गर्मी होगी. 22 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्शियस रहेगा. इसके अलावा ऊमस केवल 19 प्रतिशत ही रहेगी.

इस लिहाज़ से पहली पारी में गेंदबाज़ी करने वाली टीम काफ़ी हद तक फ़ायदे में रहेगी क्योंकि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा मैदान में गर्मी भी बढ़ेगी और दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करना बेहद मुश्किल तरीन काम होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद –

IPL 2022: COC presents possible playing XI for Sunrisers Hyderabad (SRH)

राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), उमरान मलिक, और टी नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स –

RR vs SRH IPL 2021 Match 28 at Arun Jaitley stadium: Playing XI, Weather Forecast, Pitch Report, Head to Head, Toss, Squads for Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad

जॉस बटलर (विकेटकीपर) . देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जैसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), सिमरन हेटमेयर, रैसी वैन डर डुसेन-डैरिल मिचेल, रियान पराग/नवदीप सैनी. रविचंद्रन अश्विन, युज़वेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, और ट्रेंट बोल्ट.

ALSO READ:Petrol Diesel Price: चुनाव खत्म होने के बाद अब 7 दिनों में 5 रूपये बढ़े पेट्रोल के दाम, यहां मिल रहा सबसे सस्ता, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

IPL 2022 में ये है 10 अनफिट खिलाड़ी, केएल राहुल से लेकर हार्दिक पांड्या तक बन सकते है अपने टीम के लिए सिरदर्द

IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 की शुरुआत 26 मैच से होनी है। अब इसकी शुरुआत के लिए 10 दिन का समय बचा है। सभी खिलाड़ी अपने कैंप से जुड़ चुके है। क्वारंटाइन के बाद टीम प्रैक्टिस सेशन से जुड़ रहें हैं। लेकिन टूर्नामेंट के कई अहम खिलाड़ी चोटिल है। उनके आईपीएल से जुड़ने के लिए संशय है। कप्तान केन विलियमसन से लेकर कप्तान केएल राहुल तक कई खिलाड़ी चोटिल हैं। जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी….

KL Rahul

केएल राहुल ( KL Rahul) : इस साल IPL से जुड़ी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल वेस्टइंडीज टीम के साथ अंतिम टी20 से चोटिल होकर बाहर हो गए थे। अब वो रिहैबिलिटेशन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( NCA) में हैं। लेकिन उसके जल्द ही ठीक होकर टीम से जुड़ने की संभावना है।

केन विलियमसन

केन विलियमसन ( Kane Williamson ) : साउथ टीम के कप्तान जोकि सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad) के कप्तान है। उनके कोहनी में चोट के कारण वो बांग्लादेश सीरीज में भी नही चुने गए। लेकिन नीदरलैंड के साथ मैच में टीम में वापसी कर रहे हैं। इसी के साथ वो हैदराबाद में वापसी करेंगे इसी उम्मीद है। वो टीम के अहम खिलाड़ी हैं।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) : सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज टीम के साथ टी20 सीरीज में हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण चोटिल हो गए थे। पीटीआई के मुताबिक, वो 27 मार्च को दिल्ली के साथ होने वाले मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। सूर्यकुमार यादव टीम के अहम खिलाफी है। 27 मार्च के बाद के मैच वो टीम के साथ होंगे।

hardik

हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) : IPL की नई टीम गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) ने हार्दिक पांड्या को टीम का कैप्टन बनाया है। लेकिन हार्दिक पांड्या इंजुरी के बाद सही होने के बाद भी परेशानी से जूझ रहे हैं। भले ही वो टीम के साथ जुड़ गए हैं लेकिन उनका रोल ऑल राउंडर होगा या नहीं ये बड़ा सवाल है। जिसपर हार्दिक पांड्या ने खुद कहा कि ये सरप्राइज़ होगा।

वॉशिंगटन सुंदर ( Washington Sundar) : वेस्टइंडीज टीम के साथ टी20 सीरीज में घायल होने वाले खिलाड़ियों में Washington Sundar का भी नाम है। उन्हें पहले कोविड हुआ फिर सुंदर चोटिल हो गए। जिसके बाद अब वो अपनी IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad) टीम से जुड़ेंगे या नहीं अभी तस्वीर साफ नहीं है। वो टीम के अहम खिलाड़ी हैं।

दीपक चाहर ( Deepak Chahar) चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai SuperKings) की टीम के लिए दीपक चाहर के रूप में काफी बड़ा झटका लगा है। दीपक चाहर टीम के मेन गेंदबाज है। ऑक्शन में बहुत बड़ी बोली में उन्हें वापस टीम से जोड़ा गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो शुरुआती 5 मैच तक मिस कर सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वो हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण चोटिल हो गए थे।

मार्क वुड ( Mark Wood) : इंग्लैंड के गेंदबाज Mark Wood जोकि वेस्टइंडीज सीरीज में कोहनी की चोट के कारण चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसा माना के जा रहा है। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के लिए ये बड़ी मुश्किल बन सकती हैं।

ALSO READ:IPL 2022: इन 3 टीमों के पास है टी20 के सबसे घातक ओपनर्स, तीसरे नंबर पर है धोनी का शागिर्द

जोफ्रा आर्चर ( Jofra Archer) : इंग्लैंड के खिलाड़ी Jofra Archer जोकि लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, ये बात मेगा ऑक्शन में सभी टीम को पता थी। लेकिन मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) ने भविष्य के लिए उन्हें अपनी ओर जोड़ लिया है।

महीश तीक्ष्णा ( Mahessh Theekshana) : इस IPL सीजन में न खेलने वाले खिलाड़ियों में महीश तीक्ष्णा तीसरे खिलाड़ी है। वो चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Superkings) टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।

एनरिक नॉर्खिया ( Anrich Nortje ) : इस IPL में कूल्हे की चोट से कारण दिल्ली कैपिटल ( Dilli Capitals) से जुड़ पयेंगेब्य नहीं इस पर संदेह है। Anrich Nortje के अलावा अब कगिसो रबाडा ही दिल्ली टीम में तेज गेंदबाज हैं।

ALSO READ:ICC Women’s World Cup: इंग्लैंड से हार के बाद भी भारतीय टीम खेलेगी सेमीफाइनल, जानिए कैसे बनेगा समीकरण

IPL 2022: BCCI के आगे झुका न्यूजीलैंड क्रिकेट, अपने सीरीज को नहीं IPL को दी अहमियत, फ्रेंचाइजीयों को मिला खुशखबरी

IPL 2022 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल  में इस बार न्यूजीलैंड के 12 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने 12 खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी जारी कर दिया है। एनओसी मिलने का मतलब है कि न्यूजीलैंड के ये सभी खिलाड़ी IPL 2022 में पहले मैच से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। आईपीएल 2022 में न्यूजीलैंड के 12 खिलाड़ी ही विभिन्न टीमों का हिस्सा हैं।

न्यूज़ीलैंड ने दी IPL को अहमियत

kane boult

शुक्रवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने घोषणा की कि वह नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए IPL में ना खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ एकमात्र टी-20 26 मार्च को खेलेगी, जबकि तीन वनडे 29 मार्च से 4 अप्रैल के दौरान आयोजित होंगे। अगर आईपीएल  में भाग लेने वाले कीवी खिलाड़ियों को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना पड़ता, तो वे IPL के पहले दो सप्ताह में क्वारंटीन नियमों के कारण भाग लेने से चूक जाते।

Trent Boult and Rohit Sharma

केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी 26 मार्च से अपनी टीमों के साथ खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा IPL में शामिल होने वाले बाकी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़ने के लिए अगले हफ्ते भारत रवाना होंगे। लॉकी फर्ग्यूसन इस सप्ताह टीम में शामिल होंगे, जिन्हें गुजरात टाइटन्स ने चुना था। जबकि IPL में पहली बार हिस्सा लेने जा रहे डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल जैसे प्लेयर भी 15 मार्च तक टीम में शामिल होंगे।

ALSO READ:IPL नीलामी में थे अनसोल्ड अब अचानक एरोन फिंच की चमकी किस्मत, इस खिलाड़ी की जगह KKR ने टीम में किया शामिल

IPL 2022 में भाग लेने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

केन विलियमसन

केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबद), लॉकी फर्ग्यूसन (गुजरात टाइटन्स), ट्रेंट बोल्ट (राजस्थान रॉयल्स), एडम मिल्ने (चेन्नई सुपर किंग्स), मिशेल सेंटनर (चेन्नई सुपर किंग्स), टिम साउदी (कोलकाता नाइट राइडर्स, जेम्स नीशम (राजस्थान रॉयल्स), ग्लेन फिलिप्स (सनराइजर्स हैदराबाद), डेवन कॉनवे (चेन्नई सुपर किंग्स), फिन एलन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), टिम सेफर्ट (दिल्ली कैपिटल्स), डेरिल मिचेल (राजस्थान रॉयल्स)।

ALSO READ:IPL 2022: RCB ने कर लिया फैसला, फाफ ड्यूप्लेसिस और मैक्सवेल नहीं ये खिलाड़ी बनेगा आईपीएल 2022 के लिए कप्तान

IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब न्यूजीलैंड भी फ्रेंचाइजी को देगी झटका, कीवी खिलाड़ी कब होंगे लीग का हिस्सा आ गया बड़ा अपडेट

केन विलियमसन

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 का आगाज 26 मार्च से होने वाला है। आईपीएल का पहला मुकाबला गत वर्ष की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स CSK और नए कैप्टन श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स KKR की टीम के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत में 19 दिन बचे हैं। जिसके बाद आईपीएल का महामेला शुरू हो जायेगा। जिसके के लिए खिलाड़ी अब अपनी अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ना शुरू हो गए है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कब से आईपीएल में सवाल उठता है।

बता दें , न्यूजीलैंड टीम नीदरलैंड के दौरे पर होगी। इसलिए ये सवाल उठ रहा था कि वो कब से इंडियन प्रीमियर लीग IPL का हिस्सा बनेंगे। जिसका जवाब न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने दे दिया है

कीवी टीम के कोच में कहा शुरुआत से जुड़ेंगे खिलाड़ी

IPL

न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग IPL के शुरुआत से जुड़े रहेंगे। ऐसा सामने आया है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शुरुआत से ही टीम से जुड़े रहेंगे और पूरे सीजन लीग का हिस्सा रहेंगे। न्यूजीलैंड की ओर से IPL के बीच में कोई भी इंटरनेशनल सीरीज का आयोजन नहीं किया गया है। जिसके बाद खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए IPL के लिए उपलब्ध रहेंगे।

15 खिलाड़ियों को मिला रेस्ट

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड की ओर से कुल 15 खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं जिसमें केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, एडम मिल्ने, टिम सीफर्ट, जेम्स नीशम, फिन एलन और ग्लेन फिलिप्स स्केल शामिल है। इसलिए इन खिलाड़ियों को नीदरलैंड के साथ सफेद गेंद के खेल से आराम दिया गया है। इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम IPL के दौरान कोई भी इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेल रही है। ये 15 खिलाड़ी अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के साथ शुरुआती मैच से ही जुड़े रहेंगे।

ALSO READ:IPL 2022: ऐसे ही महान खिलाड़ी नहीं हैं महेंद्र सिंह धोनी, अब रविन्द्र जडेजा के लिए देंगे सबसे बड़ी कुर्बानी

ऑस्ट्रेलियन बोर्ड में रखी 5 अप्रैल तक की शर्त

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान गई है। वर्तमान सामने में ऑस्ट्रेलिया टीम और पाकिस्तान टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसके बाद वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 5 अप्रैल तक आईपीएल से दूरी बनाए रखेंगे। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने साफ रूप से कह दिया है कि 5 अप्रैल से पहले कोई भी ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी जोकि पाकिस्तान के साथ सीरीज का हिस्सा हो या ना हो आईपीएल में 5 अप्रैल से पहले हिस्सा नहीं ले सकता है। ये बात तय हो गई है।

ALSO READ:IPL 2022: सुरेश रैना होंगे अब विराट कोहली की आरसीबी का हिस्सा, धोनी ने नही खरीदकर कर दी बहुत बड़ी ग़लती

IPL 2022: 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद इस नए प्लेइंग XI के साथ उतरेगी मैदान में, राजस्थान रॉयल्स से होनी है टक्कर

srh

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वा सीजन 26 मार्च से शुरू होने का रहा है। इसके लिए मेगा ऑक्शन पहले ही पूरा हो चुका है। IPL में इस बार दो नई टीमें जुड़ी हैं इसलिए सभी टीमें दोबारा से तैयार की गई हैं, सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को नीलामी से पहले रिटेन करने की छूट दी गई थी। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की स्थिति की बात करे तो नीलामी में इस बार उन्होंने धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

IPL ऑक्शन में SRH ने बनाई मजबूत टीम

srh ipl

IPL 2022 की नीलामी से पहले सभी पुरानी टीमों को कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिली थी। SRH की बात करें तो उन्होंने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। हैदराबाद ने अपने पुराने कप्तान न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। 

इसके अलावा SRH ने भारत के दो युवा खिलाड़ियों, ऑलराउंडर अब्दुल समद को 4 करोड़ रुपये और युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। 

SRH ने मेगा ऑक्शन में वाशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, राहुल तेवतिया अभिषेक शर्मा, एडेन मार्क्रम जैसे जबरदस्त खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को काफी मजबूत बना लिया है। अब बड़ा सवाल ये है कि इन सब दिग्गजों में से कौन कौन प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा। 

SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन 

राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

केन विलियमसन-14 करोड़ रुपये

अब्दुल समद -4 करोड़ रुपये

उमरान मलिक -4 करोड़ रुपये

वॉशिंगटन सुंदर (8.75 करोड़)

निकोलस पूरन (10.75 करोड़ रुपये) 

टी नटराजन -4 करोड़ रुपये

भुवनेश्वर कुमार – 4.2 करोड़ रुपये

प्रियम गर्ग- 20 लाख रुपये

राहुल त्रिपाठी- 8.5 करोड़ रुपये

अभिषेक शर्मा- 6.5 करोड़ रुपये

कार्तिक त्यागी- 4 करोड़ रुपये

श्रेयस गोपाल- 75 लाख रुपये

जे सूचित- 20 लाख रुपये

एडन मार्क्रम- 2.60 करोड़ रुपये

मार्को जैनसेन- 4.20 करोड़ रुपये

रोमारियो सैफर्ड- 7.75 करोड़ रुपये

शॉन एबट- 2.40 करोड़ रुपये

आर समर्थ- 20 लाख रुपये

शशांक सिंह- 20 लाख रुपये

सौरभ दुबे- 20 लाख रुपये

विष्णु विनोद- 50 लाख रुपये

ग्लेन फिलिप्स- 1.50 करोड़ रुपये

फैजलहक फारुकी- 50 लाख रुपये

ALSO READ:IPL 2022 : महेंद्र सिंह धोनी को मिला ड्वेन ब्रावो से भी धाकड़ खिलाड़ी, अब ब्रावो को भी करेगा प्लेइंग XI से बाहर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को महान नहीं मानते शेन वार्न, दुनिया के टॉप 5 महान बलेल्बाज में इस भारतीय को दिया जगह

शेन वॉर्न

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम को टॉप विश्वस्तरीय टीम का दर्जा दिया जाता है। इस टीम में सचिन तेंदुलकर का अपना योगदान रहा है। सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकमात्र खिलाफी हैं जिन्होंने 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन इस महान खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न के रिश्ते मधुर नही बताए जाते हैं। जिसका एक उदाहरण हाल में शेन वार्न के एक इंटरव्यू में देखने को मिला, जिसमें उन्होंने अपने टॉप 5 महान बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर को स्थान नही दिया है।

इन पांच खिलाड़ियों को मानते हैं सबसे महान

सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न ने फॉक्स इंटरव्यू में उन पांच खिलाड़ियों के नाम का की जिक्र किया जिन्हे वो महान की श्रेणी में रखते हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर को स्थान नहीं दिया गया है। सचिन तेंदुलकर के नाम 100 शतक और पहला डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर के दौरान वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं। उन खिलाड़ी में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का नाम शामिल है।

रोहित शर्मा को नहीं दिया स्थान

ROHIT SHARMA

शेन वार्न ने अपने इंटरव्यू में मौजूदा दौर के उन पांच खिलाड़ियों का नाम लिया है। जिनसे वो प्रभावित है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वार्न ने इस लिस्ट में रोहित शर्मा को भी स्थान नहीं दिया है। जबकि रोहित शर्मा भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में रखे जाते हैं। हालही में उन्हें भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तान भी बनाया गया है।

इस खिलाड़ी को बताया सबसे बेस्ट

शेन वॉर्न predict

शेन वार्न ने फॉक्स इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ जिन्होंने सबसे तेजी के साथ 7000 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं। उन्हे टॉप पर स्थान दिया है। उनसे बाद इंग्लैंड टीम के जो रूट को नंबर 2 पर स्थान दिया है। फिर कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन को जगह दी है। वहीं इसमें बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को स्थान दिया गया है। अंत में युवा खिलाड़ी मार्नश लाबुशेन को जगह दी है।

ALSO READ:IND vs SL: Rohit Sharma ने सीरीज जीतने के बाद अगले मैच में दिया बदलाव के संकेत, इन खिलाड़ियों का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता

ये है शेन वार्न के टॉप 5 बल्लेबाज 

1-स्टीव स्मिथ

2-जो रूट

3- केन विलियमसन

4- विराट कोहली

5- मार्नश लाबुशेन

ALSO READ:IND vs SL: “फ्लॉवर समझा है क्या फायर है मै…” रविन्द्र जडेजा विस्फोटक पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए, श्रेयस अय्यर के दीवाने हुए फैंस

ICC ने घोषित किया टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर, विराट कोहली को बाहर कर भारत के इन 3 खिलाड़ियों को किया शामिल

बीच मैच में BCCI ने बदला भारतीय टीम का कप्तान, चमक गयी इस खिलाड़ी की किस्मत, नए कप्तान देख हुए कन्फ्यूज

ICC की ओर से विश्व टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का भी ऐलान कर दिया गया है। टी20 और वनडे के सीमित फॉर्मेट के बाद अब टेस्ट टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में सबसे ज्यादा 3 पाकिस्तानी और 3 भारतीय खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। इस टेस्ट टीम के किए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को कप्तानी दी गई है।

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन को मिली जगह

रोहित रिषभ पन्त

ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2021 के लिए टीम में टीम भारतीय खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। इसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जोकि पिछले दिनों सीमित प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए है। इसके बाद विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टीम में स्थान दिया गया है। रोहित शर्मा में 2021 कैलेंडर ईयर में 11 मैच में 906 रन बनाए हैं। साथ ही अजिंक्य रहाणे के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। ऋषभ पंत ने 12 मैच में 748 रन बनाए है। वही रविचंद्रन अश्विन ने 9 मैच में 355 रन और 54 विकेट अपने नाम किए हैं।

 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल

हसन अली

भारतीय टीम की तरह ही इस विश्व टीम में 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। मिडिल ऑर्डर में फवाद आलम ने 9 मैच में 571 रन बनाए है। हसन अली ने 8 मैच में 41 विकेट लिए है। शाहीन अफरीदी ने 9 मैच में 47 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। जिसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों को भी इस टीम में स्थान दिया गया है।

ALSO READ:ICC ने जारी किया 2021 की वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, जानिए किस भारतीय को मिली जगह!

केन विलियमसन को मिली कप्तानी

केन विलियमसन

न्यूज़ीलैंड की टीम को टेस्ट चैंपियन बनाने वाले कप्तान केन विलियमसन को इस टीम की कप्तानी का भार सौंपा गया है। हालांकि बतौर बल्लेबाज भी केन विलियमसन ने 4 मैच में 395 रन बनाए है। साथ ही उनकी टेस्ट कप्तानी के अच्छे परिणाम के चलते उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है। न्यूजीलैंड की ओर से काईल जैमिसन के अलावा सिर्फ केन विलियमसन ही टीम में हैं।

ALSO READ:WTC POINT TABLE 2021-23: भारतीय टीम का ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल, फाइनल खेलने के लिए जीतने होंगे इतने मैच