1228362 998171 ezgif.com gif maker 2021 09 26t153430.566 1

IPL 2022 SRHvsRR Match 5 Preview: आईपीएल 2022 का 5वाँ मैच मंगलवार, 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम इस साल अपना बीते साल का निराशाजनक प्रदर्शन भूल कर मैदान पर उतरना चाहेगी क्योंकि आईपीएल 2021 में अंक तालिका में हैदराबाद सबसे नीचे रही थी.

इस साल टीम की कमान सीनियर कीवी कप्तान केन विलियमसन के हाथों में हैं, इसके अलावा टीम ने अब्दुल समद और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों को भी रिटेन कर लिया है. दूसरी तरफ़ राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो ये टीम इस साल पूरी तरह बदली हुई नज़र आ रही है. गए वक़्तों में राजस्थान को अपनी गेंदबाज़ी की वजह से काफ़ी जूझना पड़ा था इसीलिए इस साल मेगा ऑक्शन में उन्होंने गेंदबाज़ों पर ज़्यादा खर्च किया था.

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच (SRHvsRR) की सभी डिटेल्स, पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी के बारे में. इसके अलावा ये बताएंगे कि ये मैच (SRHvsRR) कहाँ देखा जा सकता है.

मैच विवरण

SRHvsRR

सनराजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (SRHvsRR), मैच 5

मैदान – महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, पुणे

दिन & समय – 29 मार्च, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय)

सीधा प्रसारण – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

SRHvsRR

पुणे के एमसीए स्टेडियम की विकेट के बारे में बात करें तो ये पूरे मैच के दौरान तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफ़ी मददगार रहेगी तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाज़ों को अच्छे खासे बाउंस के साथ आती गेंदों का सामना करना पड़ सकता है.

हालांकि इसके बावजूद बल्लेबाज़ों के पास रन बनाने के अवसर रहेंगे. जो भी टीम इस मैच (SRHvsRR) में टॉस जीतती है उसके लिए टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करना एक बेहतर विकल्प होगा.

मौसम का हाल

b8d912fe mca stadium

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मौसम के बारे में बात करें मैच के वक़्त मैदान में काफ़ी गर्मी होगी. 22 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्शियस रहेगा. इसके अलावा ऊमस केवल 19 प्रतिशत ही रहेगी.

इस लिहाज़ से पहली पारी में गेंदबाज़ी करने वाली टीम काफ़ी हद तक फ़ायदे में रहेगी क्योंकि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा मैदान में गर्मी भी बढ़ेगी और दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करना बेहद मुश्किल तरीन काम होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद –

IPL 2022: COC presents possible playing XI for Sunrisers Hyderabad (SRH)

राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), उमरान मलिक, और टी नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स –

RR vs SRH IPL 2021 Match 28 at Arun Jaitley stadium: Playing XI, Weather Forecast, Pitch Report, Head to Head, Toss, Squads for Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad

जॉस बटलर (विकेटकीपर) . देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जैसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), सिमरन हेटमेयर, रैसी वैन डर डुसेन-डैरिल मिचेल, रियान पराग/नवदीप सैनी. रविचंद्रन अश्विन, युज़वेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, और ट्रेंट बोल्ट.

ALSO READ:Petrol Diesel Price: चुनाव खत्म होने के बाद अब 7 दिनों में 5 रूपये बढ़े पेट्रोल के दाम, यहां मिल रहा सबसे सस्ता, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

Published on March 29, 2022 5:27 pm