‘वो 2-3 मैच के बाद खिलाड़ियों को ड्रॉप करता था, जो टीम के लिए सही नहीं होता’: वीरेंद्र सहवाग
‘वो 2-3 मैच के बाद खिलाड़ियों को ड्रॉप करता था, जो टीम के लिए सही नहीं होता’: वीरेंद्र सहवाग

IPL 2022 High Scoring Match : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में पंजाब किंग्स की पहली भिड़त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ हुई। दोनो टीम में कैप्टन नए है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने काफी जोरदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। दोनों ही टीम की बल्लेबाजी से दर्शक रोमांचित हुए। साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ने 200 का स्कोर पर कर दिया। यानी एक टी20 मैच में 400 से ज्यादा रन बन गए। जिसपर भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र ( Virender Sehwag) सहवाग ने इसकी काफी प्रशंसा की है। जानिए क्या कहा वीरेंद्र सहवाग ने…

वीरेंद्र सहवाग ने कहा ये ही टीम कर सकती है 200 रन का पीछा

IPL

पंजाब टीम के पूर्व कोच, मेंटर या खिलाफी वीरेंद्र सहवाग ने पंजाब टीम के पहले मैच के बाद उनकी काफी तारीफ की है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 200 रन से ज्यादा का स्कोर चेस करने के बाद उनकी काफी तारीफ की है। मयंक अग्रवाल के सामने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की बल्लेबाजी भी इस मैच में फीकी नजर आई है।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, “जो भी पंजाब किंग्स टीम के साथ हैं, कि टीम ने 200 रन काफी बार लुटाए हैं लेकिन मैच में बनाए कभी कभार ही हैं। लेकिन आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 200 रन खर्च भी किए है साथ ही इसे बना भी लिया है। इसलिए जिन लोगों ने पंजाब टीम को छोड़कर जाने का फैसला लिया है। उन्होंने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। साथ ही एक तरह से उनकी वजह से ही इस टीम को मदद मिली”।

ALSO READ:IPL 2022: जानिए कौन है गुजरात टाइटंस के Abhinav Manohar, जिन्होंने आखिरी ओवरों में लखनऊ के जबड़े से छीन ली थी जीत

इस साल अगर कोई टीम 200 रन का पीछा कर सकती है तो Punjab Kings

शाहरुख खान

वीरेंद्र सहवाग ने अपनी पुरानी टीम पंजाब किंग्स की जीत के बाद काफी प्रसंशा की है। इसके बारे में उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर इस बार कोई टीम 200 रन का पीछा कर सकती है तो वो पंजाब टीम ही नजर आ रही है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,

” इस साल IPL 2022 में अगर कोई टीम 200 रन का पीछा कर सकती है, तो वो इस समय पंजाब किंग्स ही दिख रही है। जिस तरह से टीम के लिए ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान और लियाम लिविंग्स्टोन ने बल्लेबाजी कर के दिखाई है। साथ ही इसके पहले कैप्टन मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और राजपक्षे की बल्लेबाजी नजर आई। पहले मैं सोच नहीं पा रहा था राजपक्षे इस तरह का खेल खेल सकते हैं। ये बात सही है कि वो श्रीलंका टीम के लिए खेलते हैं लेकिन IPL में दबाव अलग तरह का होता है”।

ALSO READ:IPL 2022: दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन खत्म कर देना चाहते थे कुलदीप यादव का करियर: मोहम्मद कैफ

Published on March 29, 2022 8:37 pm