पेट्रोल price

Petrol Diesel Rate: भारत देश में महंगाई आसमान छू रही है महंगाई के कारण आम आदमी की जेब ढीली होती जा रही है। एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर कच्चे तेल के दाम में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। वही पेट्रोल डीजल के दामों में आए दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। पेट्रोल डीजल के दाम पहले से ही काफी महंगे थे और अब फिर से पेट्रोल- डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। सोमवार पेट्रोल डीजल के दाम जारी किए गए हैं जिसमें पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है वहीं डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। आइए जानते हैं पेट्रोल-डीजल इस वक्त किस भाव पर बिक रहा है

महंगाई के साथ इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल- डीजल

पेट्रोल डीजल अब काफी महंगा हो चुका है पेट्रोल डीजल के दाम सोमवार को देर शाम जारी किए गए हैं यह सुबह मंगलवार को लागू हो जाएंगे। आपको बता दें राजधानी दिल्ली में आज यानी मंगलवार को पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। आपको बता दें की पेट्रोल डीजल की यह बढ़ोतरी सप्ताह की तीसरी बढ़ोतरी है। 1 हफ्ते के अंदर पेट्रोल के दाम 4.90 रुपये बढ़ चुके हैं।

आइए जानते हैं इन शहरों में पेट्रोल डीजल के ताजा भाव

चेन्नई

पेट्रोल-105.18 रुपए प्रति लीटर
डीजल-95.33 रुपया प्रति लीटर

जयपुर

पेट्रोल-111.04 रुपए प्रति लीटर
डीजल-94.53 रुपए प्रति लीटर

हैदराबाद

पेट्रोल-112.71 रुपये प्रति लीटर
डीजल-99.07 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ

पेट्रोल-99.26 रुपए प्रति लीटर
डीजल-90.92 रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरु

पेट्रोल– 104.78 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 89.02 रुपए प्रति लीटर

दिल्ली

पेट्रोल– 99.41 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 90.77 रुपए प्रति लीटर

नोएडा

पेट्रोल-99.22 रुपए प्रति लीटर
डीजल-90.86 रुपए प्रति लीटर

तिरुवंतपुरम

पेट्रोल– 110.65 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 97.74 रुपए प्रति लीटर

पटना

पेट्रोल– 110.03 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 95.18 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़

पेट्रोल-98.85 रुपए प्रति लीटर
डीजल-85.34 रुपए प्रति लीटर

भुवनेश्वर

पेट्रोल– 105.97 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 95.88 रुपए प्रति लीटर

गुरुग्राम

पेट्रोल-99.75 रुपया प्रति लीटर
डीजल-91.12 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल– 114.19 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 98.50 रुपए प्रति लीटर

Read more-IPL 2022 Orange Cap की लिस्ट हुई तैयार, रोहित शर्मा टॉप 10 से हुए बाहर, ये खिलाड़ी है लिस्ट में टॉप पर

Published on March 29, 2022 4:50 pm