Placeholder canvas

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया से होगी इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी, 4 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, तो 8 साल बाद इस खिलाड़ी की होगी वापसी!

TEAM INDIA TEST WESTINDIES

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि भारत को बड़े टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है पहली बार टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं भारत को अपना अगला पड़ाव यानी कि वेस्टइंडीज का दौरा करना है। जिसके लिए टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

12 जुलाई से शुरू होगा भारत का वेस्टइंडीज दौरा

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज का दौरा करीब 1 महीने का है जहां दोनों देशों के बीच टेस्ट मैचों से इसकी शुरुआत की जाएगी फिर तीन वनडे मुकाबले और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए हार्दिक पांड्या का नाम बतौर कप्तान सबसे तेज उभरकर सामने आ रहा है।

इन खिलाड़ियों का टिकट से साफ होगा पता

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता भी कट सकता है। बता दें कि उमेश यादव चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर करने की योजना बनाई जा रही है। इतना ही नहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी लगातार सवाल उठाए हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बीसीसीआई जहां टीम के सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है, तो वही इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है।

T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान जहां हार्दिक पांड्या नाम सबसे आगे है, तो वहीं T20 अंतरराष्ट्रीय टीम में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिलने की पूरी संभावनाएं बन रही है। इतना ही नहीं आईपीएल में 27 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा की भी 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

ALSO READ: रोहित शर्मा नहीं रहेंगे भारतीय टीम के कप्तान, वेस्टइंडीज दौरे से टीम इंडिया का नया कप्तान होगा ये खिलाड़ी!

WTC FINAL से 1 दिन पहले आई चौकाने वाली खबर, अचानक से ये भारतीय खिलाड़ी बना कप्तान, धोनी की है महत्वपूर्ण भूमिका!

IND vs AUS WTC FINAL (ईशांत शर्मा)

कल यानी 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल खेला जाना है. इस फाइनल के लिए सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और फाइनल के लिए नेट्स में पसीना बहा रहे है. एक खिलाडी जिसकी जगह WTC फाइनल में बनती थी, लेकिन उसको जगह नही मिली वह हैं ऋतुराज गायकवाड़. ऋतु इस वक्त भारत में ही हैं और एक बड़े प्रीमियम लीग के कप्तान नियुक्त हुए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ बनाए गए कप्तान

इस वक्त मुंबई में महाराष्ट्र प्रीमियम लीग का आयोजन हो रहा है. इस लीग का पहला मैच 15 जून को खेला जाएगा. इसमे 6 टीमें भाग लेंगी और एक टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ होंगे. ऋतुराज गायकवाड़ को पुणे फ्रेंचाइजी ने 14.8 करोड़ की विशाल राशि देकर अपने टीम में शामिल किया. गायकवाड़ इस वक्त अपने करियर के टाॅप फाॅर्म में चल रहे हैं.

ऋतुराज हैं शानदार फाॅर्म में

इस बार के आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऋतुराज ने इस सीजन 15 पारियों में 42 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट की मदद से 590 रन बनाए. इस आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर ऋतुराज गायकवाड़ इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं.

इन खिलाड़ियों को भी मिली बड़ी रकम

ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा और भी बहुत से भारतीय सुपरस्टार हैं जिन पर करोड़ो की बारिश हुई है. कोल्हापुर की टीम मैनेजमेंट ने केदार जाधव को ऑक्शन में 11 करोड़ की विशाल राशि में खरीदा है. युवा खिलाड़ी राजवर्धन हंगारगैकर को संभाजीनगर ने 8.7 करोड़ में खरीदा है.

वहीं, रत्नागिरी ने अजीम काजी को 8.3 करोड़ रुपए की रकम देकर अपनी टीम में खरीदा है. इनके अलावा नासिक ने राहुल त्रिपाठी को खरीदा है और सोलापुर ने विकी ओस्तवाल को बड़े राशि में खरीदा है. देखना दिलचस्प होगा कि इन बड़े नामों का प्रदर्शन इस लीग में कैसा रहता है.

ALSO READ: “माही भाई ने मुझसे कहा, अंतिम ओवर में…” Rinku Singh ने कहा MS DHONI के इस सलाह की वजह से लगाए थे यश दयाल को 5 छक्के

WTC FINAL छोड़ने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने लिए सात फेरे, महिला क्रिकेटर से रचाई शादी, धोनी नही ये खिलाड़ी हुआ शामिल, देखें तस्वीर

ruturaj MARRIAGE

शानिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने सात फेरे ले लिए। उन्होंने 3 जून को महिला क्रिकेटर उत्कर्षा सिंह के साथ शादी की। दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। ऋतुराज गायकवाड़ की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस ने उन्हें इस नई पारी के लिए बधाई दी है।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

ऋतुराज गायकवाड़ ने शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुल 7 शादी की फोटोज शेयर की हैंऔर अपनी शादी की जानकारी अपने फैंस को दी। उन्होंने इस फोटोज के साथ पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘पिच से वेदी तक हमारी यात्रा शुरू होती है.’ इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों कपल की पहली मुलाकात क्रिकेट ग्राउंड पर हुई है।

उनकी इस शादी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के आलराउंडर शिवम दुबे भी पहुंचे। वें अपनी पत्नी के साथ शादी में पहुंचे। इन चारों की तस्वीर शिवम दुबे ने शेयर की और रितुराज को एक नई पारी के लिए बधाई दी। रितुराज की शादी महामंडलेश्वर के एक रिसोर्ट में हुई।

पत्नी भी है क्रिकेटर

ऋतुराज गायकवाड़ की पत्नी भी उनकी तरह एक महिला क्रिकेटर है। वह पुणे की रहने वाली हैं। वह महाराष्ट्र की महिला टीम के लिए क्रिकेट खेलती हैं। वह एक ऑलराउंडर हैं, जो एक तेज गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाज की भूमिका निभाती हैं।

वही अगर हम उत्कर्षा के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने 2012-13 और 2017-18 सीजन के दौरान महाराष्ट्र अंडर-19 टीम में हिस्सा लिया था। उनका चयन महाराष्ट्र की सीनियर टीम में भी हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गायकवाड़ और उत्कर्षा लंबे समय से रिलेशनशिप में थे।

ALSO READ:रिकी पोंटिंग का दावा, इन 2 भारतीय खिलाड़ीयों से पार नहीं पाया ऑस्ट्रेलिया, तो समझो WTC हारना पक्का, गिल या रोहित नही इनका लिया नाम

आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में इन 8 युवा भारतीय खिलाड़ियों के पास होगा डेब्यू का मौका, विराट, रोहित समेत ये सीनियर खिलाड़ी कर सकते हैं आराम

team india squad afg

भारतीय टीम का शेड्यूल इस साल काफी ज्यादा व्यस्त है। भारतीय टीम को इस साल 3 बड़े मुकाबले खेले हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद एशिया कप एशिया कप के बाद वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है। जिसकी मेजबानी भी भारत के ही हाथों में है। लेकिन इन सबके बीच में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका के अलावा आयरलैंड का भी दौरा करना है।

18 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के में 3 T20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ क्या होगी टीम इंडिया की स्कॉर्ड आइयें जानते हैं।

युवा खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जहां-जहां बड़े-बड़े टूर्नामेंट खेलने में व्यस्त हैं, तो वहीं वेस्टइंडीज अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है।

भारत को अगस्त के बीच में आयरलैंड दौरा भी करना है, जिसके लिए टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल मध्यक्रम में तिलक वर्मा वहीं तेजतर्रार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मोहसिन खान को भी मौका मिल सकता है।

इस खिलाड़ी के हाथ में होगी टीम की कमान

मगर इन सबके बीच में आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान की बात करें तो बता रहे हैं कि टी20 की कप्तानी काफी लंबे समय से हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आ रही हैं।

ऐसे में एक बार फिर से हार्दिक पंड्या के हाथों में ही टीम की कप्तानी होने वाली है। अगर बात करें टीम के बाकी खिलाड़ियों की तो इस टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ी जैसे रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल भी टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की 15 सदस्यीय सम्भावित टीम

शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमरान मालिक, मोहसिन खान, युज़वेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज,दीपक चहर, आकाश मधवाल,

ALSO READ: 3 खिलाड़ी, जो WTC में जीत सकते हैं ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का खिताब, ये भारतीय खिलाड़ी है सबसे प्रबल दावेदार

मैथ्यू हैडेन ने चुनी IPL 2023 की सर्वश्रेष्ठ इलेवन, विराट-रोहित को दिखाया टीम से बाहर का रास्ता, इस दिग्गज को सौपी कप्तानी

MATTHEW HAYDEN SELECT IPL 2023 BEST TEAM

IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर आईपीएल की ट्रॉफी (IPL 2023 Trophy) को पांचवी बार अपने नाम किया है। वहीं सीजन के खत्म होने के बाद ही क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी इस पूरे सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

इन्हीं सबके बीच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) आईपीएल (IPL 2023) को लेकर अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। किस खिलाड़ी को मिली है जगह किसे दिखाया है, उन्होंने बाहर का रास्ता आइए जानते हैं।

कुछ ऐसा बनाया टीम का टॉप आर्डर

बात करें आईपीएल (IPL 2023) में टीम के टॉप बॉर्डर की तो मैथ्यू हेडन ने सलामी बल्लेबाज के लिए रोहित शर्मा का पत्ता साफ करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल का चुनाव किया है।

वहीं नंबर 3 के लिए उन्होंने विराट कोहली की जगह आरसीबी के कप्तान और आईपीएल (IPL 2023) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले फाफ डू प्लेसिस का चयन किया है, जबकि नंबर चार के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है।

कुछ ऐसा है टीम का मध्यक्रम

वहीं मैथ्यू हेडन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन की बात करें उन्होंने टीम के मध्यक्रम में नंबर 5 के निचले बल्लेबाजी क्रम के लिए कैमरन ग्रीन को अपने खेमे का हिस्सा बनाया है। जबकि नंबर 6 पर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा मौजूद हैं।

वहीं टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी को जगह दी गई है और इसी के साथ में टीम का कप्तान ही नियुक्त किया गया है।

यह गेंदबाज तोड़ेंगे बल्लेबाजों की कमर

बात अगर टीम में गेंदबाजी की करें तो अफगानिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी राशिद खान नूर अहमद और पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी के साथ-साथ आईपीएल (IPL 2023) में अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ने वाले मोहम्मद शमी को भी उन्होंने जगह दी है।

ALSO READ: जल्द ही भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता बन सकता है यह दिग्गज खिलाड़ी, पद संभालते ही यशस्वी, रिंकू और पृथ्वी शॉ की खुलेगी किस्मत

“अब मै पूरी जिंदगी…” आईपीएल 2023 जीतने के बाद संन्यास के वक्त भावुक हुए अंबाती रायडू, नम आँखों से कही ये बात

AMBATI RAYUDU POST MATCH CSK IPL 2023 FINAL

अंबाती रायडू: चेन्नई सुपर किंग्स मैदान पर एक परिवार के जैसे खेलती है. जब सीएसके दो साल के बैन के बाद आई थी तब माही भी भावुक हो गए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के परिवार ने एक बार भी एकता का परिचय देते हुए एक और खिताब अपने झोली में डाल लिया है. यह अंबाती रायडू का अंतिम आईपीएल मैच था इसलिए सभी खिलाड़ियों ने यह जीत उनको समर्पित किया.

दीपक चाहर ने कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए दीपक चाहर ने कहा कि,

‘जब भी हमारी चर्चा हुई, वह (रायडू) मुझसे कहते रहे कि मैं फाइनल जीतने जा रहा हूं. उसके पास जो विश्वास है वह अविश्वसनीय है. जब आप खेल रहे होते हैं, तो आप सिर्फ योगदान देना चाहते हैं. यह एक साधारण योजना थी. हम जानते थे कि हमें अच्छा प्रदर्शन करना है, भले ही वह सिर्फ एक मैच ही क्यों न हो. हमें फाइनल जीतने के लिए टीम में योगदान देना होगा.’

ऋतुराज गायकवाड़ ने जीत रायडू को समर्पित किया

सीएसके के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि,

‘यह वाला और भी खास था, क्योंकि पिछला साल हमारे लिए अच्छा नही रहा था. शैली में वापस आने के लिए, चेपॉक में गेम जीतने के लिए और गेम जीतने के लिए. जिस तरह से सभी ने पूरे सीजन में योगदान दिया. जिंक्स, कॉनवे.. रायडू को गेंदें नहीं मिल रही थीं. जीत को रायडू को समर्पित करना चाहेंगे. आज भी हम अच्छी शुरुआत की बात कर रहे थे. हाथ में विकेट होने के कारण, हमने सोचा कि हम अंत में आसानी से 12-13 प्रति ओवर का पीछा कर लेंगे.’

इस जीत को जीवन भर याद करूंगा~ अंबाती रायडू

अंबाती रायडू ने भावुक होते हुए कहा कि,

‘यह एक परीकथा के जैसा अंत है और मैं इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता था. यह अविश्वसनीय है, वास्तव में भाग्यशाली है कि कुछ महान पक्षों में खेला गया. यह जीत कुछ ऐसी है जिसे मैं अपने पूरे जीवन के लिए याद रखूंगा, पिछले 30 वर्षों में सभी कड़ी मेहनत के लिए, खुश हूं कि यह इस नोट पर समाप्त हो गया. मैं इस पल को अपने परिवार और अपने पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं, उनके बिना मैं आज यहां नहीं होता.’

ALSO READ: CSK के बल्लेबाजी कोच माइक हसी और गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने खुद को नहीं बल्कि इन्हें दिया आईपीएल 2023 जीतने का पूरा श्रेय

“ये मेरी सबसे बड़ी जीत है” कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर डेवोन काॅनवे ने इन्हें दिया अपनी तेजतर्रार पारी का पूरा श्रेय

DEVON CONWAY POST MATCH CSK

चार बार की चैंपियन चेन्नई अब पांच बार की चैंपियन बन गई है. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया है. गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 214 रन बनाया था. फिर चेन्नई को रिवाइज्ड टार्गेट के रूप में 15 ओवर में 171 रन का टार्गेट मिला. चेन्नई ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.

सीएसके के जीत के हीरो डेवोन काॅनवे रहे, जिन्होंने टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई. उनकी 47 रनों की पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

डेवोन काॅनवे ने इन्हें दिया श्रेय

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए डेवोन काॅनवे ने कहा कि,

‘इंतजार करने में लंबा समय था, बहुत नर्वस लेकिन रुतु और मैंने योजना बनाई कि हम इसके बारे में कैसे जाएंगे. निजी तौर पर यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है. आईपीएल फाइनल, इससे बड़ा कुछ नहीं होता. बाएं हाथ के साथी खिलाड़ी माइक हसी को बहुत सारा श्रेय. उसकी जगह लेना गर्व की बात है.’

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार जीता आईपीएल ट्रॉफी

टाॅस जीतकर महेंद्र सिंह ने गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. गुजरात के सलामी बल्लेबाज ने गुजरात को शानदार शुरुआत दी. पहले विकेट के शुभमन और साहा के बीच 67 रनों की साझेदारी सिर्फ 6 ओवर में हो गई थी.

शुभमन ने 39 तो साहा ने 54 रनों की पारी खेली. लेकिन गुजरात के तरफ से सबसे अधिक रन साईं सुदर्शन ने बनाया. सुदर्शन ने 47 गेंदो में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 96 रनों की पारी खेली.

अंतिम में पंड्या ने 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए जिससे गुजरात टाइटंस का स्कोर 214 तक पहुंचा. चेन्नई के बारिश के बाद 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.

ALSO READ: शर्मनाक! अपने अंतिम मैच में जाते-जाते ग्राउंड स्टाफ से भिड़े अंबाती रायडू इस छोटी सी गलती पर सरेआम लगाई फटकार

IPL 2023, GT vs CSK, STATS: चेन्नई सुपर किंग्स के 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के साथ ही मैच में बने 24 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, धोनी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IPL 2023 TROPHY MS DHONI

कल रात आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गये इस मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने साईं सुदर्शन के 96 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाया.

बारिश की वजह से इस लक्ष्य को 15 ओवर में 171 रन कर दिया गया, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और अंत में रविंद्र जडेजा की विस्फोटक पारी की बदौलत अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार एक बार फिर आईपीएल विजेता बनी.

हाईस्कोरिंग इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.आईपीएल फाइनल में सबसे महंगी गेंदबाजी

0/61 – शेन वॉटसन (आरसीबी) बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2016

0/56 – लॉकी फर्ग्यूसन (केकेआर) बनाम सीएसके, दुबई, 2021

0/56 – तुषार देशपांडे (चेन्नई सुपर किंग्स) बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023

4/54 – करणवीर सिंह (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014

2.सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलेने वाले खिलाड़ी

11 – एमएस धोनी

8 – सुरेश रैना

8 – अंबाती रायडू

8 – रवींद्र जडेजा

3.आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार खेलने वाले खिलाड़ी

28 – एमएस धोनी

24 – सुरेश रैना

23 – रवींद्र जडेजा

23 – अंबाती रायडू

4.आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

973 – विराट कोहली (आरसीबी, 2016)

890 – शुभमन गिल (जीटी, 2023)

863 – जोस बटलर (आरआर, 2022)

848 – डेविड वार्नर (SRH, 2016)

735 – केन विलियमसन (SRH, 2018)

5.आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री

128 – जोस बटलर (आरआर, 2022)

122 – विराट कोहली (RCB, 2016)

119 – डेविड वार्नर (SRH, 2016)

118 – शुभमन गिल (GT, 2023)

6.
आईपीएल फाइनल में 50 प्लस स्कोर के साथ सबसे युवा बल्लेबाज
20 साल, 318 दिन – मनन वोहरा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014
21 वर्ष, 226 दिन – साई सुधारन (जीटी) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद, 2023
22 साल, 37 दिन – शुभमन गिल (केकेआर) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दुबई, 2021
23 साल, 37 दिन – ऋषभ पंत (डीसी) बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई, 2020

7.
आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
117 * – शेन वॉटसन (CSK) बनाम SRH, मुंबई WS, 2018
115 * – रिद्धिमान साहा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014
96 – साई सुदर्शन (जीटी) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद, 2023
95 – मुरली विजय (सीएसके) बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011
94 – मनीष पांडे (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014

8.
आईपीएल प्लेऑफ़ में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा उच्चतम स्कोर
112* – रजत पाटीदार (आरसीबी) बनाम एलएसजी, कोलकाता, 2022 एलिमिनेटर
96 – साई सुदर्शन (जीटी) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद, 2023 फाइनल
94 – मनीष पांडे (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
89 – मनविंदर बिस्ला (केकेआर) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई, 2012 फाइनल

ALSO READ:शुभमन गिल नहीं बल्कि इस शख्स पर आया Sachin Tendulkar की लाड़ली सारा तेंदुलकर का दिल, साथ में स्पॉट हुए दोनों

9.आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा टीम टोटल
233/3 – जीटी बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023 क्वालीफायर 2

226/6 – पीबीकेएस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई डब्ल्यूएस, 2014 क्वालीफायर 2

222/5 – सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई, 2012 क्वालीफायर 2

214/4 – जीटी बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023 फाइनल

208/7 – SRH बनाम RCB, बेंगलुरु, 2016 फाइनल

10.किसी आईपीएल सीजन के पहली पारी में सबसे ज्यादा औसत

183 – 2023

172 – 2018

171 – 2022

11.आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन रेट

8.99 – 2023

8.65 – 2018

8.54 – 2022

12.एक सीजन में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

153 – 2023

118 – 2022

117 – 2016

13.एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक

12 – 2023

8 – 2022

7 – 2016

14.200 या अधिक का सफल पीछा

8 – 2023

3 – 2014

2 – 2010, 2018, 2022

1 – 2008, 2012, 2017, 2019, 2020, 2021

15.एक आईपीएल सीज़न में सर्वाधिक 200 से अधिक योग

37 – 2023

18 – 2022

15 – 2018

16.क्वालिफायर 1 के विजेता ने 2018 के बाद से छह आईपीएल फाइनल में से प्रत्येक जीता है.

17.आईपीएल फाइनल में पीछा करने वाली टीमों के लिए आखिरी गेंद पर जीत

आरआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई डीवाईपी, 2008

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023

18.अजिंक्य रहाणे के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के हैं

16 – 2023

13 – 2015

11- 2013

19.आईपीएल फाइनल में चेज किए गए सबसे ज्यादा टारगेट

200 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014

191 – केकेआर बनाम सीएसके, चेन्नई, 2012

179 – सीएसके बनाम एसआरएच, मुंबई डब्ल्यूएस, 2018

171 – सीएसके बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023 (15 ओवर में संशोधित लक्ष्य)

20.आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज.

38 – विराट कोहली (RCB, 2016)

37 – ऋषभ पंत (डीसी, 2018)

35 – शिवम दुबे (CSK, 2023)

34 – अंबाती रायडू (CSK, 2018)

33 – शुभमन गिल (GT, 2023)

21.CSK के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के

35 – शेन वॉटसन, 2018

35 – शिवम दुबे, 2023

34 – ड्वेन स्मिथ, 2014

34 – अंबाती रायडू, 2018

22.सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी

6 – रोहित शर्मा

6 – अंबाती रायडू

5 – हार्दिक पांड्या

5 – कीरोन पोलार्ड

5 – एमएस धोनी

23.किसी एक सीजन में सबसे बड़ी साझेदारी

939 – विराट कोहली, एबी डिविलियर्स (आरसीबी, 2016)

939 – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी, 2023)

849 – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे (CSK, 2023)

791 – डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (SRH, 2019)

756 – फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके, 2021)

24.CSK के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

733 – माइकल हसी, 2013

672 – डेवोन कॉनवे, 2023

635 – ऋतुराज गायकवाड़, 2021

633 – फाफ डु प्लेसिस, 2021

ALSO READ: बारिश ने आज फिर बर्बाद किया IPL फाइनल, फैंस के अरमानों पर फिरा पानी, बारिश नहीं रुकी तो BCCI इस टीम को थमा देगी आईपीएल ट्रॉफी और 20 करोड़ का चेक

IPL 2023 हो सकता है MS DHONI का अंतिम आईपीएल, अब ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं माही के उत्तराधिकारी

MS DHONI IPL 2023 REITREMENT

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स काफी शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है, जहां एक बार फिर से धोनी (MS Dhoni) के संन्यास लेने की बात सामने आ रही है और माना जा रहा है कि यह सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है. आपको बता दें कि हर बार धोनी को लेकर यह कहा जाता है कि उनके संन्यास के बाद चेन्नई की कमान किसके हाथ में होगी, यह एक बहुत बड़ा चर्चा का विषय है.

आज हम आपको 2 खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो धोनी (MS Dhoni) के बाद उन्हीं की तरह टीम का नेतृत्व कर सकते हैं.

रविंद्र जडेजा

पिछले साल आईपीएल में रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन वह अपना वर्क लोड मैनेज नहीं कर पाए जिस वजह से एक बार फिर धोनी (MS Dhoni) को चेन्नई की कमान सौंप दी गई.

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा के अंदर कप्तान बनने की भूमिका कूट-कूट कर भरी हुई है.

34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 214 आईपीएल मैचों में 2531 रन बनाए हैं और 138 विकेट अपने नाम हासिल किए हैं, जो कई बार मैदान पर अपने आप को हर तरह से साबित कर चुके हैं. माना जाता है कि धोनी (MS Dhoni) के बाद कप्तान के तौर पर जडेजा फ्रेंचाइजी की पहली पसंद होंगे.

ऋतुराज गायकवाड़

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जमकर कहर मचाया है. यही वजह है कि धोनी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान बनाया जा सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस खिलाड़ी ने साल 2020 में डेब्यू किया था और इस सीजन 15 मैचों में उन्होंने 564 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले हैं, जिस तरह उन्होंने गेंदबाजों के लिए दहशत पैदा की है वह भविष्य में कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं, जिनके अंदर यह छवि नजर आती है.

ALSO READ: IPL 2023 FINAL, GT vs CSK: बारिश की वजह से MS DHONI ने चली बड़ी चाल, टॉस जीतते ही लिया ऐसा फैसल CSK की जीत तय, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

CSK Vs GT Today Dream 11 Team Captain and Vice Captain: आज के मैच में इन प्लेयर को चुने कप्तान और उपकप्तान और जीतो करोड़ों रुपए

GT vs CSK DREAM 11

CSK Vs GT Today Dream 11 Team Captain and Vice Captain:अगर आप भी आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी ड्रीम इलेवन (Dream11) की टीम तैयार कर रहे हैं तो आपको हम आज दो ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप कैप्टन और वाइस कैप्टन के तौर पर चुन सकते हैं. यह दोनों खिलाड़ी आपको करोड़ों की राशि जिता सकते हैं.

इन 2 खिलाड़ियों को बनाए कप्तान और उपकप्तान

चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले अगर आप भी ड्रीम 11 (CSK Vs GT Today Dream 11 Team Captain and Vice Captain:) की टीम बनाने जा रहे हैं, तो आप गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को कैप्टन और चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ को वाइस कैप्टन बना सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने पूरे सीजन अपने बल्ले से धमाल मचाया है, जो आपको अतिरिक्त पॉइंट भी दिला सकते हैं.

इन खिलाड़ियों के साथ कंप्लीट कर सकते हैं अपनी टीम (CSK Vs GT Today Dream 11 Team Captain and Vice Captain:)

इसके अलावा इस मैच में शिवम दुबे की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. दीपक चाहर की गेंदबाजी पर काफी कुछ निर्भर करेगा. दूसरी ओर सीजन के शुरू से ही शानदार फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहने को भी आप अपने ड्रीम 11 (Dream11) टीम में जगह दे सकते हैं.

इसके अलावा देखा जाए तो गुजरात के मोहम्मद शमी, विजय शंकर को गेंदबाजी में शामिल कर सकते हैं. रविंद्र जडेजा, राशिद खान, मथीशा पथिराना, डेवोन कॉनवे, रिद्धिमान साहा और हार्दिक पंड्या के साथ आप अपनी टीम को कंप्लीट कर सकते हैं. ये वैसे खिलाड़ी है जो आपकी ड्रीम 11 टीम में आपको अतिरिक्त पॉइंट दिला सकते हैं.

Dream11 के लिए प्लेइंग इलेवन (CSK Vs GT Today Dream 11 Team Captain and Vice Captain:)

शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, डेवोन काँन्वे, रिद्धिमान साहा, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, राशिद खान, मथीशा पथिराना.

ALSO READ: आईपीएल 2023 में सिर्फ पानी पिलाता रह गया ये भारतीय खिलाड़ी, BCCI की अनदेखी की वजह से IPL फाइनल बाद कर सकता है संन्यास का ऐलान!