Placeholder canvas

IPL 2022 , POINT TABLE: आईपीएल 2022 प्लेऑफ की 3 टीमें हुईं फाइनल, अब 1 स्थान के लिए इन 2 टीमों के बीच है टक्कर, बाकी ये 5 टीमें हुईं बाहर

IPL 2022 POINT TABLES

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 67वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच खेला गया। वानखेड़े के मैदान पर खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB)के फैंस को टीम की जीत का बहुत बेसब्री से इंतजार था और फिर मैच में पूरे टूर्नामेंट में जीत के लिए चर्चा के रही गुजरात टाइटंस ( GT) के साथ था, लेकिन इस मैच में आरसीबी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

आरसीबी के फैंस को इस एक मात्र जीत से दो अच्छी खबर मिली। आरसीबी अब ना केवल प्ले ऑफ में पहुंच सकती है वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के पुराने शेर विराट कोहली के बल्ले से भी रन निकले, जिसके बाद RCB के फैंस काफी खुश नजर आए। वहीं इस मैच में आरसीबी की जीत से कई समीकरण बदल गए। दी टीम एक साथ बाहर हो गईं और गुजरात टाइटंस की हार के बाद राजस्थान रॉयल्स सीधे प्ले ऑफ में पहुंच गई। जानिए क्या है प्वाइंट टेबल का हाल…

RCB ने बचाई प्ले ऑफ की उम्मीद

RCB Team

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) ने आईपीएल टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस ( GT) को 8 गेंद पहले और 8 विकेट से मात दी। जिसके बाद उनके रनरेट में भी कुछ सकारात्मक बदलाव आया है। हालांकि अभी आरसीबी को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच मैच के रिजल्ट का इंतजार करना होगा। आरसीबी ने जीत तय करके अपने प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी उम्मीद बना ली है। आईपीएल प्वाइंट टेबल (IPL 2022 Point Table) में आरसीबी 14 मैच में 8 जीत और 16 अंक के साथ चौथे पायदान पर है।

राजस्थान रॉयल्स पहुंची प्ले ऑफ में

IPL 2022 UPDATED POINT TABLES
IPL 2022 UPDATED POINT TABLES (साभार: cricbuzz)

मैच आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के 16 अंक के बाद अब राजस्थान रॉयल्स (RR) प्ले ऑफ में पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 13 मैच में 8 जीत और 16 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स की नजर आरसीबी के रनरेट पर थी, लेकिन आरसीबी 8 गेंद पहले जीत के बाद भी -0.253 रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स +0.304 रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर क्वालीफाई कर चुकी है।

अब अगर राजस्थान रॉयल्स चेन्नई से मैच हार भी जाती है, तब भी क्वालीफाई कर लेगी। गुजरात टाइटंस ( GT) 20 अंक, लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) 18 अंक और राजस्थान रॉयल्स ( RR) 16 अंक के साथ क्वालीफाई कर चुकी हैं।

ALSO READ: IPL 2022, GT vs RCB: ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा से लगाई गुहार, दिल्ली को हराकर हमे प्लेऑफ के लिए कोलकाता पहुंचा दो

पंजाब और सनराइजर्स की उम्मीद टूट गई

PBKS VS SRH
PBKS VS SRH

अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ये मैच हार जाती तब लीग का अंतिम मैच जोकि पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) के साथ खेला जाना है। इस मैच में जीतने वाली टीम भी प्ले ऑफ की दावेदार हो सकती थी। लेकिन अब ये दोनो टीम रेस से बाहर हैं।

इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ( DC) 13 में 7 जीत और 14 अंक के साथ पांचवे, कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) 14 मैच में 6 जीत और 12 अंक के साथ 6वें, पंजाब किंग्स ( PBKS) 6 जीतकर 12 अंक के साथ 7वें और सनराइजर्स हैदराबाद 6 जीतकर 12 अंक के साथ 8वें स्थान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स 4 जीत के 8 अंक और मुंबई इंडियंस 3 जीत और 6 अंक के साथ 9वें और 10वें स्थान पर हैं। दोनों टीम पहले ही प्ले ऑफ से बाहर थीं।

ALSO READ: “कोई नहीं सिर्फ एक ही आदमी चाहता है मै नहीं खेलू, भारत को टी20 विश्व कप और एशिया कप जीताने के लिए कुछ भी करूंगा”

IPL 2022, GT vs RCB: ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा से लगाई गुहार, दिल्ली को हराकर हमे प्लेऑफ के लिए कोलकाता पहुंचा दो

ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा से लगाई गुहार, दिल्ली को हराकर हमे प्लेऑफ के लिए कोलकाता पहुंचा दो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 67वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ( GT) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। जिसके बाद विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 8 गेंद पहले 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में कैप्टन फाफ डु प्लेसिस अच्छी पारी खेल रहे विराट कोहली के साथ खड़े थे। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने विस्फोटक अंदाज में में बल्लेबाजी की। जानिए बाद में क्या कहा ग्लेन मैक्सवेल ने…

हमने सकारात्मक होने की कोशिश की : ग्लेन मैक्सवेल

VIRAT KOHLI AND GLENN MAXWELL

ग्लेन मैक्सवेल ने अंत में 222 के स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों मे 40 रन की विस्फोटक पारी खेली। जिसमें उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं। इस पारी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल करके प्ले ऑफ के लिए तैयार है। जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि

“मैं किसी भी समय उम्मीद नहीं खोना चाहता था। अगर हम उनके ओपनिंग जोड़ी को जल्दी पवेलियन भेज दें तो उन पर दबाव बनाया जा सकता है, दूसरे छोर से विराट कोहली का दबाव कम करना था, हम रन की गति को जारी रखना चाहते थे। मैं पहली गेंद पर आउट हो सकता था, कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अगर मैं कुछ बड़े शॉट खेल लेता, तो इससे उन्हें कुछ गति मिल जाती। मैंने बस अति सकारात्मक होने की कोशिश की”।

पहली गेंद पर मिले जीवनदान को लेकर बोले मैक्सवेल

glenn maxwell

ग्लेन मैक्सवेल जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम अच्छी हालत में थी। उन्हे बस खड़े रहकर अपनी टीम को जीत दिलाने की जरूरत थी। लेकिन पहली ही गेंद पर आउट होते बचे, जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने उस जीवनदान के विषय में कहा कि

“हम उस पारी में बल्ले से हावी थे। (उनकी पहली गेंद – बेल्स नहीं गिरी) जब मैं चूक गया, तो मुझे लगा कि यह काफी करीब होने वाला है। सबसे बुरी बात यह है कि गलत को चुनना और उसे याद करना और यह सोचना कि यह स्टंप्स से टकराने वाला है। आपको थोड़ी किस्मत की जरूरत है, इस टूर्नामेंट में, यह ऊपर और नीचे रहा है। कम से कम बेल तो मेरे लिए रुकी रही। (पहली स्लिप में कैच पर) मेरे दिमाग में मैं कुछ ज्यादा ही धीमी गति से चल रहा था। उंगलियों में पूरी तरह से गेंद आई और अच्छी तरह से चिपक गई। मैं उस तरह की चीजों का अभ्यास करता हूं, मैंने अपने पूरे जीवन इस तरह के कैच का अभ्यास किया है, यह कुछ ऐसा नहीं है जो सिर्फ एक बार हुआ हो। यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं वास्तव में कड़ी मेहनत करता हूं। हमने सही शुरुआत दी और उसके बाद हम पावरप्ले को नियंत्रित करने में सफल रहे। (उसकी गेंदबाजी पर) स्पिन- लूज टर्म – स्ट्रेट ब्रेक, दाएं हाथ की धीमी गेंदबाजी (*चकली*)। यह सिर्फ मेरी लंबाई पकड़ने के बारे में था। साई ने वहां शानदार गेंदबाजी की। फिंगर स्पिन के लिए कुछ पकड़ थी। बस कुछ सतह से बाहर करने की कोशिश की”।

ALSO READ: GT vs RCB: मैन ऑफ द मैच लेते हुए भावुक हुए विराट कोहली अपने समर्थकों का किया धन्यवाद, बल्लेबाजी पर जाने से पहले हरभजन सिंह से कही थी ये बात

रोहित शर्मा दिला सकते हैं कोलकाता का टिकट

पहले मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी मुंबई इंडियंस, जानिए कौन लेगा सूर्यकुमार यादव की जगह
IPL-2022-DC-vs-MI-Predicted-Playing-XI-Of-Mumbai-Indians

ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस की तरह ही दिल्ली की हार के लिए कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा

“हम मुंबई-दिल्ली के मैच को करीब से देख रहे होंगे। टीम वास्तव में केंद्रित रहेगी। इस साल इस टीम ने जितनी मेहनत की है, उससे हमें लगता है कि हम उस अंतिम चार में पहुंचने के लायक हैं। उम्मीद है कि मुंबई सही काम कर हमें कोलकाता पहुंचा दे”।

ALSO READ: ICC World Test Championship 2021-23: श्रीलंका-बांग्लादेश का पहला मैच ड्रा होने के बाद बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, जानिए अब कहां है टीम इंडिया

IPL 2022, GT vs RCB: जीत के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बांधे रोहित शर्मा के तारीफों के पूल, कहा मुझे विश्वास है दिल्ली को वो बड़े अंतर से हराएंगे

जीत के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बांधे रोहित शर्मा के तारीफों के पूल, कहा मुझे विश्वास है दिल्ली को वो बड़े अंतर से हराएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 67वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ( GT) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। जिसके बाद विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) ने 8 गेंद पहले 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में कैप्टन फाफ डु प्लेसिस अच्छी पारी खेल रहे विराट कोहली के साथ खड़े थे। जिसके बाद जब मैच खत्म हुआ तब उन्होंने खिलाड़ियों को बैक का करने के बात कही है। साथ ही दिल्ली की हार के विषय में भी बात की।

विराट कोहली के तारीफों के बांधे पूल

4 4 4 4 4 4 4 4 और 6 6 की मदद से विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी, RCB ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार

फाफ डु प्लेसिस ने खिलाड़ियों को खास तौर पर बड़े खिलाड़ियों के बैक करने की बात की है। साथ ही विराट कोहली काफी भावात्मक भी हैं इस बात का भी जिक्र किया है। फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि

“हम लगातार अपने खिलाड़ियों से बात कर रहे थे, अधिकतर सीजन हम ऐसा नहीं कर सके जो करना चाहते थे। यह वह मूवमेंट है जिसका हमें इंतजार था। विराट कितना इमोशनल है मैं जानता हूं वह कैसा है। मैं बस उसको पंप अप कर रहा था, क्योंकि उसके बहुत इमोशन थे। उसकी एनर्जी देखकर बहुत अच्छा लगा”

मैक्सवेल के रनआउट पर भी की तारीफ

FAF DU PLESIS RUN OUT SAHA

कप्तान फाफ डु प्लेसिस में आगे कहा कि

“जहां तक गेंदबाजी की बात है तो हमें समय-समय पर विकेट मिलते रहे, हमारे लिए यह अच्छा रहा, हमने फील्डिंग अच्छी की, मैंने रन आउट किया और मैक्सवेल का वो रन आउट। मैं बस रन आउट करके यही बताना चाह रहा था कि मेरा मजबूत आर्म है। आज की रात हमारे लिए बहुत अहम थी। आप टूर्नामेंट का अंत इस तरह से करना चाहते थे। हम बस मेहनत ही कर सकते हैं यही हमारे साथ है। आज का दिन हमारा था”।

ALSO READ: IPL 2022, GT vs RCB Match Report: 4 4 4 4 4 4 4 4 और 6 6 की मदद से विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी, RCB ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार

रोहित शर्मा से अच्छी जीत की उम्मीद

पहले मैच में मुंबई के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी Delhi Capitals, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत
Rishabh Pant & Rohit Sharma

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस जीत के साथ टॉप चार में है। लेकिन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स मैच में अगर दिल्ली जीत जाती है, तब आरसीबी का प्ले ऑफ का टिकट दिल्ली के हाथ लग सकता है। फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि

“अब दिल्ली की हार के लिए रोहित शर्मा के उपर निगाहें टिकी हैं। उम्मीद है वो दिल्ली को बड़ी जीत से हराएंगे। अगर दिल्ली हार जाती है तब आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। नंबर 4 के लिए आरसीबी और दिल्ली के बीच जंग है।”

ALSO READ: IPL 2022, RCB vs GT, STATS: मैच में बने 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने किंग कोहली

IPL 2022: रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दो साल मुंबई इंडियंस का हुआ बुरा हाल, अब ये 2 खिलाड़ी होंगे नए कप्तान!

रोहित शर्मा

इंडियन प्रीमियर लीग IPL  के पिछले दो संस्करण में मुंबई इंडियंस ( Mumbai indians) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पिछले साल IPL  2021 में 14 मैच में से केवल 7 जीत कर 14 अंक के साथ पांचवे स्थान पर थी, क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं हालांकि केकेआर ने 14 अंक लेकिन अच्छे रनरेट के चलते मुंबई को पछाड़कर टॉप 4 में जगह पाई थी और फाइनलिस्ट भी बनी थीं। लेकिन IPL 2022 में टीम का प्रदर्शन पहले से भी बुरा था।

मुंबई इंडियंस

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस(MUMBAI INDIANS) ने अपने शुरुआती 8 मैच हारे। जिसके बाद अब 13 मैच में से मात्र 3 जीतकर सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इतिहास की खिताब के मामले में सबसे सफल टीम हैं, पांच खिताब के साथ सबसे सफल टीम हैं। लेकिन पिछले दो साल में रोहित शर्मा की कप्तानी में असर नजर नहीं आया हैं। साथ ही रोहित शर्मा 33 साल के ही चुके हैं। फ्रेंचाइजी आगे के समय के लिए कप्तान की तलाश करना चाहेगी। ऐसे में दो टीम के खिलाड़ी जो आगे जाकर टीम की कप्तानी कर सकतें हैं।

जसप्रीत बुमराह ( Jaspreet Bumrah)

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के नियमित खिलाड़ी और टीम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाने के विषय में सोचा जा सकता है। वहीं जसप्रीत बुमराह हाल में भारतीय क्रिकेट टीम के एक दौरे में टीम के उपकप्तान बन चुके हैं। विश्व के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस टीम में रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनने की दावेदारी रखते हैं। खिलाड़ी की गेंदबाजी को आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का लंबा अनुभव है, इसलिए उन्हें परिचय की जरूरत नहीं है। जोकि हर परिस्थिति में मुंबई इंडियंस के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। जसप्रीत बुमराह ने अब तक आईपीएल में 118 मैचों में 141 विकेट अपने नाम किए हैं।

ALSO READ :IPL 2022: शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया कब मिलेगा अर्जुन तेंदुलकर को मौका? इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से नियमित खिलाड़ियों में अगले सूर्यकुमार यादव हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के अगले कप्तान बनने की पूरी दावेदारी रखते हैं। सूर्यकुमार यादव ने कुल ने अब तक 123 आईपीएल मैच में 2644 रन अपने खाते में जोड़े हैं। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं और वो आगे टीम की कप्तानी में भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं। सूर्यकुमार यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 8 मैचों में 303 रन बनाए हैं, जिसके बाद अब वो इंजर्ड होकर टीम से बाहर हैं।

ALSO READ :MI vs SRH: “मै भारतीय टीम की सबसे बड़ी मुसीबत दूर कर सकता हूँ…” बुमराह की पिटाई के बाद राहुल त्रिपाठी ने कही ये बात

IPL 2022: शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी पर सारा तेंदुलकर का आया दिल, आउट होते निकली सचिन के बेटी की चीख

शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी पर सारा तेंदुलकर का आया दिल, आउट होते निकली सचिन के बेटी की चीख

मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस आईपीएल में बहुत ही निराशानक रहा। मुंबई इंडियंस ने सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड को इस सीजन में 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल के शुरुआती मैचों में टिम डेविड को अंतिम एकादश से बाहर रखा। जब टिम डेविड ने वापसी की तो धमाकेदार अंदाज में की। डेविड मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आक्रामक मूड में बल्लेबाजी किये। डेविड ने मात्र 18 गेंदों पर 46 रन की तूफानी पारी खेली। इस तेज पारी के दौरान वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और टी नटराजन के ओवर में रन आउट हो गए।

डेविड का दिखा जलवा

Tim devid

डेविड का आउट होना मुंबई इंडियंस के लिए एक बहुत बड़ा झटका था, क्योंकि टीम जीत के बेहद करीब थी। डेविड जब तक पिच पर थे तब तक मुम्बई इंडियंस जीत की ओर बढ़ रही थी।

ALSO READ:IPL 2022, SRH vs MI: “अगर वो अंत तक होता तो जीत पक्की थी” हार के बाद रोहित शर्मा की खली कमी, कहा अंतिम मैच में युवा खिलाड़ियों को देंगे मौका

ऐसा था सारा तेंदुलकर का रिएक्शन

सारा तेंदुलकर

डेविड को रन आउट होते देख कर मुंबई इंडियंस पूरा खेमा स्तब्ध रह गया और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का रिएक्शन वायरल हो गया। डेविड के आउट होने पर कुछ देर के लिए सारा को झटका लग गया।

194 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बना लिए थे। टीम को अंतिम 3 ओवर में जीत के लिए 45 रन और बनाने थे। टीम जीत के बहुत करीब थी। 18वां ओवर तेज गेंदबाज टी नटराटन डालने आए। उनकी पहली 2 गेंद पर 8 रन बन चुके थे। डेविड ने फिर अगली 3 गेंद पर लगातार 3 छक्के उड़ाकर मैच को मुंबई के पक्ष में ला दिया। मुम्बई टीम को लगने लगा टिम डेविड टीम को जीता देंगे। इस दौरान डेविड ने 114 मीटर का लंबा छक्का भी मारा।

दूसरा सबसे लम्बा छक्का

यह इस सीजन का दूसरा सबसे लंबा छक्का था। हालांकि अंतिम गेंद पर डेविड शॉट खेलकर एक रन लेने की कोशिश कर रहे थे, ताकि स्ट्राइक अपने पास रख सकें। यह प्रयास मैच को फंसा दिया। वे और रमनदीप सिंह ठीक से तालमेल नहीं बैठा सके और नटराजन ने डेविड को रन आउट कर दिया। डेविड जैसे ही आउट हुए स्टेडियम में बैठीं सारा तेंदुलकर को विश्वास नहीं हुआ और वे जोर से चीख पड़ीं। सारा का यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ALSO READ:IPL 2022 : बीच आईपीएल में केन विलियमसन ने फ्रेंचाइजी को दिया धोखा लौटे न्यूज़ीलैंड, ये खिलाड़ी होगा अब नया कप्तान!

IPL 2022 Point Table: ख़त्म हुआ इंतजार प्लेऑफ के लिए मिल गईं 4 टीमें, यहीं से खत्म हुआ इन 6 टीमों का आईपीएल सफर

TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में बीती रात लीग का 65वां मैच खेला गया। अब लीग मैच सिर्फ पांच बचे है। लेकिन आधिकारिक तौर पर एक टीम क्वालीफाई करके टॉप 4 में पहुंची है। लीग का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ( MI)को 3 रन से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) ने अपनी प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी है। जानिए लीग के 65वें मैच के बाद बदलाव हुआ प्वाइंट टेबल में और SRH की जीत के बाद किस टीम पर पड़ा असर…

SRH ने बचाए रखी अपनी उम्मीद

हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) की जीत के बाद आईपीएल 2022 प्वाइंट टेबल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद नहीं कोई है लेकिन नंबर चार के लिए दौड़ रहीं टीम में ऑरेंज आर्मी सबसे पीछे है। सनराइजर्स हैदराबाद 13 मैच में 6 जीत कर 7 हार के बाद 12 अंक और -0.230 के रनरेट के साथ 8वें स्थान पर है। तो वहीं मुंबई इंडियंस 13 मैच में 3 जीत के 6 अंक के साथ प्ले ऑफ से बाहर है और 10वे स्थान पर है।

टॉप 4 पर कोई बदलाव नहीं

IPL POINT TABLE
IPL POINT TABLE

गुजरात टाइटंस ( GT) 13 मैच में 10 जीत के साथ 20 अंक के साथ टॉप पर है और बचे एक मैच में अगर हार गई तब भी प्वाइंट टेबल की टॉपर बनाकर आगे जाएगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स ( RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) 13 – 13 मैच में 8 जीत के 16 अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स ( DC) ने 13 मैच में 7 जीत के 14 अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है।

ALSO READ:IPL 2022 : मुंबई इंडियंस को मिला सूर्यकुमार यादव का विकल्प, काफी सोचने के बाद रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया मौका

ये टीम बनी हुई हैं प्लेऑफ के रास्ते में

SANJU SAMSON RR vs LSG IPL 2022

 

टॉप चार में गुजरात टाइटंस के क्वालीफाई करने के बाद राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप चार में जगह बना रखी है। इसी के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) भी रेस में बनी हुई है। नेट रन रेट कम होने के चलते वो पांचवे स्थान पर है। आरसीबी को टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस के साथ अपना अंतिम मैच खेलना है। अगर टीम वो मैच जीत जाती है तब प्ले ऑफ में जा सकती है।

चेन्नई और मुंबई के साथ इन टीम का भी सफर खत्म?

MI VS CSK
MI VS CSK

चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) और मुंबई इंडियंस ( MI) क्रमश 13-13 मैच में 4 जीत के 8 अंक और 3 जीत के 6 अंक के साथ 9वे और 10वे स्थान पर हैं। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR), पंजाब किंग्स ( PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के पास 12-12 अंक है। लेकिन ये टीम बाहर कही जा सकती हैं।

ALSO READ:IPL 2022, MI vs SRH Match Report:19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की इस समझदारी की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता हारा हुआ मैच, विलियमसन ने डूबा दी थी लुटिया

MI vs SRH: “मै भारतीय टीम की सबसे बड़ी मुसीबत दूर कर सकता हूँ…” बुमराह की पिटाई के बाद राहुल त्रिपाठी ने कही ये बात

"मै भारतीय टीम की सबसे बड़ी मुसीबत दूर कर सकता हूँ..." बुमराह की पिटाई के बाद राहुल त्रिपाठी ने कही ये बात

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 65वां मैच मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया। इस मैच में मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर्स में 193 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और मात्र 3 रन के अंतर से मैच हार गई। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत कर अपने प्ले ऑफ की उम्मीद को कायम रखा है। सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो राहुल त्रिपाठी को अंक बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसके बाद उन्होंने अपनी पारी और जसप्रीत बुमराह के विषय में बात कह दी। जानिए क्या कहा राहुल त्रिपाठी ने…

गेंद पाले में आई तो शॉट खेलूंगा : राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी

मुंबई इंडियंस ( MI) के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंद में 76 रन की पारी 172 के स्ट्राइक रेट से खेली है। जिसमें उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। जिसके बाद उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवॉर्ड के बाद राहुल त्रिपाठी ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बातचीत की ओर साथ ही जसप्रीत बुमराह के प्रभावशाली गेंदबाजी के खिलाफ उनका क्या प्लान था? इस बारे में अपने विचार सामने रखे। राहुल त्रिपाठी ने कहा कि वो अपनी नंबर तीन पर बल्लेबाजी की इंजॉय कर रहे है।

त्रिपाठी ने कहा

” मैं पारी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठा रहा हूँ। हालांकि, ये ऐसे मैच में जरूरी है कि सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी हो। तभी आप उस समय परिस्थिति को जारी रख सकते हैं। मैच की जो भी स्थिति है, मैं उससे सीखने की पूरी कोशिश कर रहा हूँ। जसप्रीत बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। लेकिन अगर गेंद मेरे पाले में आती है, तो मैं किसी भी गेंदबाज़ पर आक्रमण करुंगा, ये मेरा प्लान था। हालांकि ये भी निर्भर करता है कि विकेट कैसा है और मैं उस समय कैसे पलटवार करता हूँ। अगर गेंद मेरे पाले में नहीं है तो मैं सिर्फ उन सिंगल्स-डबल्स को लेने के बारे में सोचूंगा”।

ALSO READ: IPL 2022: शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया कब मिलेगा अर्जुन तेंदुलकर को मौका? इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

देश का प्रतिनिधित्व करना सपना

Rahul Tripathi

भारतीय खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने अपनी इस बेहतरीन पारी के विषय में बात करते हुए कहा कि देश के लिए प्रतिनिधित्व करके मैच जीतना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है। राहुल त्रिपाठी ने कहा

“मैच जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। जोकि अच्छा भी है कि हम आज का मैच जीत गए। कभी-कभी जब कोई गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहा होता है, तो वह रन कैसे बनाते हैं? टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में मैच में ऐसा कोई पल नहीं हो सकता, जब आप धीमे पड़ जाएं। जब आप ऐसे क्रिकेट खेलते हैं तो जाहिर तौर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना आपका सपना होता है।”

ALSO READ: MI vs SRH: 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस से मैच छिनने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने बताई क्या था उस ओवर में उनकी प्लानिंग

IPL 2022: शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया कब मिलेगा अर्जुन तेंदुलकर को मौका? इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया कब मिलेगा अर्जुन तेंदुलकर को मौका? इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 65वां लीग मैच मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया। इस मैच में एक रोमांचक टक्कर के बीच ऑरेज आर्मी ने जीत दर्ज की और साथ ही प्ले ऑफ के लिए अपनी उम्मीद को जिंदा रखा। सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) ने 3 रन से ये मैच अपने नाम किया। ये काफी रोमांचक मैच था। मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी ने वापसी की, लेकिन आखिर में मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 रन से अपने नाम कर लिया। मैच के बाद जब रोहित शर्मा बातचीत के लिए मौजूद हुए तब उन्होंने मैच में हार और टीम में युवा खिलाड़ियों को मौके मिलने की बात की।

19वें ओवर तक हम जीत रहे थे: रोहित शर्मा

"अगर वो अंत तक होता तो जीत पक्की थी" हार के बाद रोहित शर्मा की खली कमी, कहा अंतिम मैच में युवा खिलाड़ियों को देंगे मौका

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हार के बाद मुंबई कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि-

” लगभग दूसरे से आखिरी ओवर तक, मुझे लगा कि गेम हमारे पास है। दुर्भाग्य से टिम डेविड का रनआउट लेकिन हमने सोचा कि हम उस रनआउट तक खेल में बहुत अधिक थे। यहां तक ​​​​कि दो ओवर के साथ जाने के लिए 19 रन, लेकिन दुर्भाग्य से हम गेम को अपनी तरफ नहीं कर सके। सनराइजर्स को उनकी हिम्मत को पकड़ने का श्रेय। यह एक बहुत ही तनावपूर्ण क्षण था।”

आगे बात करते हुए मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी पर रोहित शर्मा ने कहा-

” हम चाहते थे भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ चीजों को आजमाएं। हम कुछ लोगों को खेल की कुछ स्थितियों में दबाव में गेंदबाजी कराने की कोशिश करना चाहते थे। मुझे लगा कि उन्होंने 193 तक पहुंचने के लिए बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन जिस तरह से हमने चीजों को पीछे के छोर पर वापस खींच लिया एक अच्छा प्रयास था। बल्ले के साथ, हम काफी करीब आ गए लेकिन इसे खत्म नहीं कर सके।”

ALSO READ: IPL 2022, MI vs SRH Match Report:19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की इस समझदारी की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता हारा हुआ मैच, विलियमसन ने डूबा दी थी लुटिया

अंतिम मैच में अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है मौका

ROHIT SHARMA

अपने इस सीजन के आखिरी गेम के बारे मे बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि-

” हमारे लिए यह बहुत अच्छा है सरल। हम बस बक्से पर टिके रहना चाहते हैं, यदि संभव हो तो एक उच्च नोट पर समाप्त करेंगे। हम आखिरी गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेंगे। अगर कुछ और लोगों को आजमाने का मौका मिलता है तो हम भी ऐसा करने की कोशिश करेंगे।”

ALSO READ: चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का खुलासा, खराब प्रदर्शन नहीं बल्कि CSK से गुस्सा होकर अंबाती रायडू ने किया था संन्यास का ऐलान

MI vs SRH: “अगर वो नहीं होता तो ये मैच हाथ से गया था…” केन विलियमसन ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया मुंबई पर जीत का पूरा श्रेय

"अगर वो नहीं होता तो ये मैच हाथ से गया था..." केन विलियमसन ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया मुंबई पर जीत का पूरा श्रेय

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच देखने को मिला। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए, जिसमें राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को संभाला। जिसके बाद मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी, मैच में गिरते विकेट के बीच भी टीम ने जीत के अंतिम पायदान तक कदम रखा, लेकिन 3 रन से मैच हार गई।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड अक्रामक अंदाज में मैच जिताने की ओर आगे बढ़ रहे थे। लेकिन 19वें ओवर में वो रनआउट हो गए, जिसके बाद मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 रन से हरा दिया। मैच के बाद जब सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के कप्तान केन विलियमसन ( Kane Williamson) बातचीत के लिए मौजूद हुए तब उन्होंने 19वें ओवर में हुए रन आउट के साथ-साथ अपनी टीम के चार खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

राहुल त्रिपाठी को विरोधी टीम के लिए खतरा मानते हैं केन विलियमसन

kane WILLIAMSON

एक रोमांचक जीत के बाद कप्तान केन विलियमसन ने खिलाड़ियों को जमकर तारीफ की। उन्हें स्पेशल योग्य खिलाड़ी बताया तो वहीं मैच पास जाकर टीम के खाते में आया। केन विलियमसन ने कहा

” लीग में कुछ मैच से हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन आज हमने वापसी की, इस बात से हम ख़ुश हैं। आज हमने मैदान पर सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया। राहुल त्रिपाठी एक विशेष प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं। वह पिच पर आते हैं और मैच को विरोधी टीम से दूर लेकर चले जाते हैं। वो इस सीजन कई बार प्रतियोगिता में ऐसा कई बार कर चुके हैं”।

ALSO READ: IPL 2022, SRH vs MI, STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, राहुल त्रिपाठी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो रोहित शर्मा ने कटवाई नाक

उमरान मलिक, प्रियम गर्ग और भुवनेश्वर कुमार की तारीफ के बांधे पुल

kane WILLIAMSON

केन विलियमसन ने इस साल अपनी गति को लेकर चर्चा में चल रहे उमरान मलिक की गेंदबाजी के विषय में काफी बातचीत की। उन्होंने गेंदबाज को टीम के लिए के हथियार बताया है, तो प्रियम गर्ग को स्पेशल योग्य खिलाड़ी कहा है। भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स के काफी योग्य और अनुभवी खिलाड़ी हैं।

केन विलियमसन ने कहा

“उमरान मलिक हमेशा तेज गेंदबाजी करते हैं, जो जाहिर तौर पर हमारी टीम के लिए ताकत और हथियार है। जिससे टीम में एक अद्भुत कौशल सेट मिला, जिससे खिलाड़ी मैच को बदल सकता है जैसा कि हमने देखा भी है। प्रियम गर्ग एक गंभीर रूप से प्रतिभाशाली क्रिकेटर है, आज उन्हें अवसर मिला। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिसे हम बहुत अधिक देखने जा रहे हैं। उनमें बहुत सारी क्षमता है साथ ही बहुत कौशल भी है। हमारी डेथ बॉलिंग हमारी ताकत रही है और भुवी टूर्नामेंट के टॉप डेथ बॉलर्स में से एक हैं। उनका आज का योगदान और मेडन गेंदबाजी करना वास्तव में एक अद्भुत योगदान और मैच जीतने वाला क्षण है”।

ALSO READ: IPL 2022, SRH vs MI: “अगर वो अंत तक होता तो जीत पक्की थी” हार के बाद रोहित शर्मा की खली कमी, कहा अंतिम मैच में युवा खिलाड़ियों को देंगे मौका

IPL 2022, SRH vs MI: “अगर वो अंत तक होता तो जीत पक्की थी” हार के बाद रोहित शर्मा की खली कमी, कहा अंतिम मैच में युवा खिलाड़ियों को देंगे मौका

"अगर वो अंत तक होता तो जीत पक्की थी" हार के बाद रोहित शर्मा की खली कमी, कहा अंतिम मैच में युवा खिलाड़ियों को देंगे मौका

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 65वां लीग मैच मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया। इस मैच में एक रोमांचक टक्कर के बीच ऑरेज आर्मी ने जीत दर्ज की और साथ ही प्ले ऑफ के लिए अपनी उम्मीद को जिंदा रखा। सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) ने 3 रन से ये मैच अपने नाम किया। ये काफी रोमांचक मैच था। मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी ने वापसी की, लेकिन आखिर में मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 रन से अपने नाम कर लिया। मैच के बाद जब रोहित शर्मा बातचीत के लिए मौजूद हुए तब उन्होंने मैच में हार और टीम में युवा खिलाड़ियों को मौके मिलने की बात की।

अगर टिम अंतिम तक टिका होता तो जीत पक्की थी: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा मैच खत्म होने के बाद जब बातचीत के लिए आए तब उन्होंने कहा कि मैच के खतम होने के दूसरे आखिरी ओवर तक मैच मुंबई इंडियंस के खेमे में आता नजर आ रहा था लेकिन टीम डेविड रनआउट हुए और मैच वहीं से पलट गया।

रोहित शर्मा ने कहा कि

 ‘हमारे लिए यह बहुत आसान रहेगा। हम सभी क्षेत्रों में अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। अगर मुमकिन हुआ तो अपने अभियान का विजयी अंत करना चाहेंगे। आखिरी मैच में हम सबकुछ आजमाकर अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। अगर मौका मिला कुछ नए लड़कों को आजमाने का, तो हम इस पर भी ध्‍यान देंगे।’

इस हार के बाद भी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा खुश हैं और उनका कहना है कि

“मुझे खुशी है कि लड़कों ने मिले मौक़ों का पूरा फायदा उठाया। मेरी टीम हैदराबाद को हरा देती, लेकिन टिम डेविड के रन आउट ने ऐसा नहीं होने दिया।”

सनराइजर्स को जाता है जीत का श्रेय

sunriseres hydrabad ipl 2022

जिसके बाद रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय सनराइजर्स हैदराबाद को दिया। ऑरेंज आर्मी ने जिस तरीके से मैच को पलटकर जीत हासिल की जीत का श्रेय उन्हे ही जाता है। साथ ही रोहित शर्मा ने अच्छे स्कोर को बनाने और गेंदबाजी के विषय में भी बात की।

रोहित शर्मा ने कहा कि

“हम अंतिम ओवर तक मैच में बने हुए थे, जब तक टिम डेविड आउट नहीं हुए। हैदराबाद को बधाई कि उन्होंने अंतिम ओवरों के दबाव में भी अपने खेल और धैर्य बनाए रखा। हम निराश तो जरुर है कि हम कुछ रन पीछे रह गए। हम अंतिम कुछ मैचों में कुछ नए खिलाड़ियों को प्रयोग करना चाहते थे। हमें ख़ु शी है कि कुछ लड़कों ने मिले मौक़ों का पूरा फ़ायदा उठाया। 2 ओवर में 19 रन चाहिए थे, तब भी आप खुद को सपोर्ट करते हो, लेकिन दुर्भाग्‍यवश हम मैच नहीं जीत सके। सनराइजर्स हैदराबाद को श्रेय देना होगा कि उन्‍होंने अपना धैर्य नहीं गंवाया। वो काफी घबराने वाला पल था और उन्‍होंने अंत में अपने आप को नियंत्रण में रखा।’

ALSO READ: IPL 2022: “रोहित शर्मा सिर्फ अपने लिए खेलता है” मुंबई इंडियंस की हार के बाद भड़के फैंस ने हिटमैन को सुनाई खरी खरी

युवा खिलाड़ियों को अंतिम मैच में देंगे मौका

ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि

“हम बल्ले के काफी करीब आ गए लेकिन मैच को खत्म नहीं कर सके। अच्छा लगता है हमारे लिए यह आसान है। बस बॉक्सेस को टिक करना चाहते हैं और एक उच्च नोट पर लीग समाप्त करना चाहते हैं। हम अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेंगे। अगर नए खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिलता है तो हम निश्चित रूप से ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगे”।

ALSO READ: IPL 2022, SRH vs MI, STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, राहुल त्रिपाठी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो रोहित शर्मा ने कटवाई नाक