मैच में बने 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने किंग कोहली
मैच में बने 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने किंग कोहली

आज आईपीएल 2022 का 67वां मैच हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपनी अर्द्धशतकीय पारी और डेविड मिलर की 34 रनों की पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कप्तान फाफ और विराट कोहली के 73 रनों की बदौलत 18.4 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के साथ मैदान पर लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

VIRAT KOHLI AND GLENN MAXWELL

विराट कोहली पिछले 2 सालों से पुराने लय में नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन आज गुजरात के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में नजर आए, शुरुआत में धीमे खेलने वाले विराट कोहली ने अंत में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू किया और 8 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 73 रन बनाये. विराट कोहली ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ रिकॉर्ड पर:

1. हार्दिक पांड्या की आखिरी 6 परियां:-

  • 10(6)
  • 3(5)
  • 1(7)
  • 24(14)
  • 11(13)
  • 7(6)

2. गुजरात का रन रेट डेथ ओवर में:-

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए : 9.43
  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए : 11.57

3. इस आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डु प्लेसिस:-

  • 5, 29, 16, 8, 23, 10

Mike Hesson Virat Kohli RCB

4. कोहली vs शमी:-

  • 60 गेंदें
  • 80 रन
  • 5 बार आउट

5. आरसीबी के शुरुआती मैच में पंजाब के खिलाफ 118 के बाद कोहली-डु प्लेसिस की जोड़ी ने दूसरी बार 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की.

ALSO READ:IPL 2022: “अपना विराट फॉर्म में आ गया” विराट कोहली की खतरनाक पारी देख लोगों ने कहा विंटेज कोहली वापस आ गया है

6. वहीं, इस मैच (RCB vs GT) में बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए टी20 फॉर्मेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं, जिसमें चैंपियंस लीग के रन भी शामिल हैं.

virat

7. आईपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन :-

  • vs गुजरात : 2 परियां | 131 रन | औसत 65.50
  • vs बाकि की टीमें: 12 परियां | 178 रन | औसत 16.18

ALSO READ: IPL 2022, GT vs RCB Match Report: 4 4 4 4 4 4 4 4 और 6 6 की मदद से विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी, RCB ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार

Published on May 19, 2022 11:49 pm