जीत के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बांधे रोहित शर्मा के तारीफों के पूल, कहा मुझे विश्वास है दिल्ली को वो बड़े अंतर से हराएंगे
जीत के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बांधे रोहित शर्मा के तारीफों के पूल, कहा मुझे विश्वास है दिल्ली को वो बड़े अंतर से हराएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 67वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ( GT) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। जिसके बाद विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) ने 8 गेंद पहले 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में कैप्टन फाफ डु प्लेसिस अच्छी पारी खेल रहे विराट कोहली के साथ खड़े थे। जिसके बाद जब मैच खत्म हुआ तब उन्होंने खिलाड़ियों को बैक का करने के बात कही है। साथ ही दिल्ली की हार के विषय में भी बात की।

विराट कोहली के तारीफों के बांधे पूल

4 4 4 4 4 4 4 4 और 6 6 की मदद से विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी, RCB ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार

फाफ डु प्लेसिस ने खिलाड़ियों को खास तौर पर बड़े खिलाड़ियों के बैक करने की बात की है। साथ ही विराट कोहली काफी भावात्मक भी हैं इस बात का भी जिक्र किया है। फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि

“हम लगातार अपने खिलाड़ियों से बात कर रहे थे, अधिकतर सीजन हम ऐसा नहीं कर सके जो करना चाहते थे। यह वह मूवमेंट है जिसका हमें इंतजार था। विराट कितना इमोशनल है मैं जानता हूं वह कैसा है। मैं बस उसको पंप अप कर रहा था, क्योंकि उसके बहुत इमोशन थे। उसकी एनर्जी देखकर बहुत अच्छा लगा”

मैक्सवेल के रनआउट पर भी की तारीफ

FAF DU PLESIS RUN OUT SAHA

कप्तान फाफ डु प्लेसिस में आगे कहा कि

“जहां तक गेंदबाजी की बात है तो हमें समय-समय पर विकेट मिलते रहे, हमारे लिए यह अच्छा रहा, हमने फील्डिंग अच्छी की, मैंने रन आउट किया और मैक्सवेल का वो रन आउट। मैं बस रन आउट करके यही बताना चाह रहा था कि मेरा मजबूत आर्म है। आज की रात हमारे लिए बहुत अहम थी। आप टूर्नामेंट का अंत इस तरह से करना चाहते थे। हम बस मेहनत ही कर सकते हैं यही हमारे साथ है। आज का दिन हमारा था”।

ALSO READ: IPL 2022, GT vs RCB Match Report: 4 4 4 4 4 4 4 4 और 6 6 की मदद से विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी, RCB ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार

रोहित शर्मा से अच्छी जीत की उम्मीद

पहले मैच में मुंबई के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी Delhi Capitals, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत
Rishabh Pant & Rohit Sharma

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस जीत के साथ टॉप चार में है। लेकिन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स मैच में अगर दिल्ली जीत जाती है, तब आरसीबी का प्ले ऑफ का टिकट दिल्ली के हाथ लग सकता है। फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि

“अब दिल्ली की हार के लिए रोहित शर्मा के उपर निगाहें टिकी हैं। उम्मीद है वो दिल्ली को बड़ी जीत से हराएंगे। अगर दिल्ली हार जाती है तब आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। नंबर 4 के लिए आरसीबी और दिल्ली के बीच जंग है।”

ALSO READ: IPL 2022, RCB vs GT, STATS: मैच में बने 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने किंग कोहली