Placeholder canvas

फिर से खेला जाएगा 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल? आईसीसी ने ले लिया है अंतिम फैसला, ऑस्ट्रेलिया ने बेईमानी से जीता है विश्व कप

ICC WORLD CUP 2023 FINAL IND VS AUS

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल (ICC WORLD CUP 2023 FINAL) 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला गया. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के साथ बेईमानी हुई, जो ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने किया. ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के लिए खतरा साबित हो रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) को बेईमानी से आउट किया और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

दरअसल सोशल मीडिया पर ये खबर चल रही है कि ट्रेविस हेड (Travis Head) के हाथ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कैच छिटक गया था, लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट करने के लिए ये बात छुपाई.

कितनी है इन दावों में सच्चाई

इस तरह के दावों में भी यही कारण बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा आउट नहीं थे लेकिन क्योंकि अंपायर समेत किसी ने भी उनके कैच ड्रॉप होने पर ध्यान नहीं दिया, ऐसे में आईसीसी ने फिर से फाइनल कराने की योजना बनाई है. क्या वाकई यह सच है?

आज हम आपको बताते हैं कि इन बातो में कितनी सच्चाई है. दरअसल इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं है. विश्व कप  2023 फाइनल को दोबारा से कराने के आईसीसी के सारे दावे झूठे हैं. आईसीसी ने विश्व कप 2023 फाइनल कराने का कोई फैसला न ही लिया है और न ही ले सकता है.

सबसे पहली बात तो यह कि ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा का जो कैच लपका था, उसका वीडियो आईसीसी ने खुद पोस्ट किया था. इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि ट्रेविस ने बड़े स्पष्ट तौर पर कैच पकड़ा था. यहां रोहित शर्मा बिल्कुल आउट थे.

क्या कहता है नियम?

नियमो के अनुसार अगर किसी मुकाबले में चाहे वो फाइनल हो या कोई आम मुकाबला हो और कैसे भी कोई भी टीम, भले ही वो बेईमानी से जीत भी जाती है तो यह बात पता चलने के बाद भी मैच का नतीजा न तो पलटा जाता है और न ही उसे फिर से खेला जाता है.

भूतकाल में कभी भी ऐसा नहीं हुआ है. फीफा वर्ल्ड कप में एक बार अर्जेंटीना के लीजेंड डिएगो माराडोना ने हाथ से गोल करते हुए अपनी टीम को वर्ल्ड कप जीताया था. यह बात पता होने के बाद भी उस वर्ल्ड कप फाइनल को दोबारा नहीं कराया गया.

ALSO READ: मुथैया मुरलीधरन इस युवा भारतीय गेंदबाज के हुए कायल, बताया भविष्य का सुपरस्टार

IND vs AUS: आवेश खान ने हरा दिया था, फिर बिहार के लाल ने मचाया कहर, 2 गेंद में पलटा मैच, कंगारूओ के जबड़े से अर्शदीप ने छिना मैच

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां मैच आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium Bangalore) में खेला गया, जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड (Mathew Wade) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Indian Cricket Team captain’s Suryakumar Yadav) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 160 रन बनाया जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम हासिल नहीं कर सकी और भारत ने 6 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम की शुरुआत ही रही बेहद खराब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. भारत के दोनों ही ओपनर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली, तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 12 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आज कुछ खास कमाल नही कर सके और सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने.

विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाने वाले फिनिशर रिंकू सिंह भी आज दबाव में बिखर गये. रिंकू सिंह 8 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर तनवीर संघा का शिकार बने. हालांकि अपना दूसरा ही मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा दबाव में निखर कर सामने आए और 16 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली, तो वहीं आलराउंडर अक्षर पटेल ने भी 21 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों का योगदान दिया.

पहले मैच में फ्लॉप रहे उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया क्यों कोच और टीम मैनेजमेंट उन पर इतना भरोसा करती है. आज उन्होंने नंबर 3 पर उतरकर 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की उपयोगी पारी खेली और भारत के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया को मिला ओंस का पूरा फायदा

भारत द्वारा दिए गये 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका मुकेश कुमार ने जोस फिलिप्स को 4 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रेविस हेड की बदौलत मैच में वापसी कर ही रही थी कि रवि बिश्नोई ने लगातार 2 झटके देकर भारत की उम्मीद जगा दिया.

रवि बिश्नोई ने ट्रेविस हेड को 28 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा तो वहीं आरोन हार्डी को 6 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद टिम डेविड और बेन मैकडेर्मोट की जोड़ी भारत के लिए खतरा बन रही थी, लेकिन इस जोड़ी पर लगाम लगाया अक्षर पटेल ने, उन्होंने टिम डेविड को 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया.

बेन मैकडेर्मोट अभी भी एक छोर पर डंटे हुए थे और भारत से मैच छिनकर ऑस्ट्रेलिया की तरफ ले जा रहे थे, लेकिन पहले 2 ओवरों में महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में वापसी की उन्होंने 12 रन जरुर खर्चे लेकिन बेन मैकडेर्मोट को पवेलियन की राह दिखा दी.

इसके बाद मुकेश कुमार ने भारत की मैच में वापसी कराई और उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि 18वें ओवर में आवेश खान ने 15 रन लुटाकर मैच फिर ऑस्ट्रेलिया के पाले में डाल दिया. हालांकि मुकेश कुमार ने 19वें ओवर में मैच फिर फंसाया, जिसके बाद अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में कमाल ही कर दिया.

अर्शदीप सिंह ने पहले 2 गेंदे डॉट डाली और उसके बाद तीसरे गेंद पर कप्तान मैथ्यू वेड को श्रेयस अय्यर के हाथो कैच आउट करा दिया. बाकी बचे 3 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 3 रन बटोरे, लेकिन भारत ने 6 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.

ALSO READ:IND vs AUS: चौथे टी20 में भारत के जीत के हीरो रहे दीपक चाहर को क्यों नहीं मिला 5वें मैच में मौका, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई वजह

IND vs AUS: विश्व कप फाइनल में आउट नहीं थे रोहित शर्मा, ट्रेविस हेड से छूट गया था कैच? जानिए क्या है सच्चाई

rohit sharma not out travis head

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर को वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला। इस मैच में टीम इंडिया को कंगारुओं के हाथों करारी शिकस्त मिली। भारत ने ये मैच 6 विकेट से गंवा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर छठवीं बार जीत लिया।

भारत की इस हार ने खिलाड़ियों को झकझोर कर रख दिया। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तक सभी की आंख में आंसू थे। उनके साथ पूरा देश भावुक हो गया था।

ट्रेविस हेड से छूट गया था रोहित शर्मा का कैच?

फैंस के लिए ये मान पाना अभी भी मुश्किल हो रहा है कि भारत विश्व कप 2023 का खिताब हासिल करने से चूक गया। इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस रोहित शर्मा के कैचआउट को लेकर बड़े दावे कर रहे हैं।

कई क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि ट्रेविस हेड से रोहित शर्मा का कैच छूट गया था। वह उनका कैच नहीं पकड़ पाए थे। फैंस ऑस्ट्रेलियाई टीम पर चीटिंग के आरोप लगा रहे हैं। इस मामले की क्या सच्चाई है, आइये जानते हैं।

क्या है सच्चाई?

बता दें कि बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी। लेकिन वह 47 रनों की ही पारी खेल सके। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें ट्रेविस हैड के हाथों कैच आउट करा दिया।

रोहित शर्मा लगातार पांचवी बार विश्व कप में अर्धशतक जड़ने से चूक गए। इसपर अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं जो कि पूरी तरह से गलत हैं।

हर विभाग में भारत पर हावी रही ऑस्ट्रेलियन टीम

मैच के दौरान ट्रेविस हेड का कैच लेते हुए वीडियो दिखाया गया था जिसमें स्पष्ट था कि उन्होंने आगे बढ़कर रोहित शर्मा का कैच लपका था।

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर पूरी तरह से हावी रही। फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी तीनों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को शिकस्त के लिए मजबूर कर दिया।

ALSO READ: राहुल द्रविड़ की हुई भारतीय टीम से छुट्टी, अब ये दिग्गज बना भारतीय टीम का नया कोच!

विश्वकप के बाद ये 10 विदेशी खिलाड़ी IPL नीलामी में तोड़ेंगे कमाई का हर रिकॉर्ड! पैसो की होगी बारिश! नीदरलैंड का ये खिलाड़ी भी शामिल

IPL MINI AUCTION 2023

वनडे विश्व कप 2023 के खत्म होते ही IPL 2024 की तैयारियां शुरु हो गई हैं। बहुत जल्द इस टूर्नामेंट के लिए रिलीज और रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की जाएगी। आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसबंर को दुबई में ऑक्शन का आयोजन होगा। इस दौरान कई प्लेयर्स पर नीलामी के दौरान पैसों की वर्षा हो सकती है।

आइये जानते हैं।

ट्रेविस हेड

वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर IPL 2024 में पैसों की वर्षा हो सकती है। बड़े मैचों में ये खिलाड़ी गेंदबाजों के लिए काल साबित होता है। ट्रेविस ने विश्व कप 2023 में कुल 6 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 54.83 के औसत से 329 रन बनाए।

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर भी फ्रेंचाइजियां बड़ी बोली लगा सकती हैं। पिछले सीजन में वह इस टूर्नामेंट में खेलते नज़र नहीं आए थे लेकिन इस बार वह IPL 2024 का हिस्सा बन सकते हैं। मिचेल स्टार्क ने विश्व कप 2023 में 16 विकेट हासिल किए।

दिलशान मदुशंका

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका का वनडे विश्व कप 2023 में प्रदर्शन शानदार रहा। एक वक्त पर वह गोल्डन बॉल की रेस में सबसे आगे चल रहे थे। हालांकि, टीम के ग्रुप स्टेज से बाहर होने की वजह से वह ऐसा करने से चूक गए। मदुशंका ने इस दौरान 9 मुकाबलों में 21 विकेट हासिल किए। आईपीएल 2024 की नीलामी में उनपर बड़ी बोली लगाई जा सकती है।

अजमतुल्लाह ओमरजई

अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने विश्व कप के 9 मुकाबलों में 70 के औसत से 353 रन कूटे। वहीं, 7 के इकॉनमी रेट से इस खिलाड़ी ने 7 विकेट भी हासिल किए। माना जा रहा है कि मुंबई और आरसीबी में से कोई टीम उनपर बड़ी बोली लगा सकती है।

गेराल्ड कोएत्जी

साउथ अफ्रीका के घातक गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी का भी नाम इस सूची में शामिल है। उन्होंने विश्व कप 2023 में 5 विकेट हॉल हासिल किया। गेराल्ड ने महज़ 8 मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम किए। वह कई मौकों पर अपनी टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए।

रचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड के युवा स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र पर आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी बोली लग सकती है। इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने 10 मैचों में 64.22 के औसत से 578 रन बनाए। इसके अलावा रचिन ने 5 विकेट भी हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन ने कीवी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

बॉस डी लीडे

नीदरलैंड्स के स्टार ऑलराउंडर बॉस डी लीडे पर भी आईपीएल 2024 में कई फ्रेंचाइजियां मेहरबान हो सकती हैं। विश्व कप 2023 में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने 9 मुकाबलों में 16 विकेट हासिल किए।

डेविड मलान

पिछले टी20 टूर्नामेंट में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान अनसोल्ड रहे थे। लेकिन इस साल उनपर पैसों की बारिश हो सकती है। दरअसल, डेविड मलान ने वनडे विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई मौकों पर विध्वंसक पारी खेली जिसने सभी को प्रभावित किया। माना जा रहा है कि इस साल आईपीएल में मलान पर जमकर पैसा लुटाया जा सकता है।

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया को छठवीं बार विश्व कप का टाइटल जिताने वाले दिग्गज कप्तान पैट कमिंस पर पैसों की वर्षा होना तय है। उन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। कमिंस ने 11 मुकाबलों में 15 विकेट हासिल किए।

सादिरा समरविक्रमा

श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज सादिरा समरविक्रमा अपनी विस्फोटक पारियों की वजह से वनडे विश्व कप 2023 में चर्चाओं का हिस्सा रहे। उन्होंने 53 के बल्लेबाजी औसत से 373 रन बनाए। आगामी टूर्नामेंट में उन्हें बड़ा खरीददार मिल सकता है।

ALSO READ:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले सूर्या को लगा बड़ा झटका, 4 स्टार प्लेयर अचानक हुए बाहर!

ODI World Cup 2023: फाइनल में हार के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों का अवार्ड लिस्ट में दबदबा, विराट, रोहित और शमी के नाम दर्ज हुए ये अवार्ड्स

virat kohli player of tournament (1)

भारत की मेजबानी में शुरु हुआ वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ रविवार को समाप्त हो गया। बीते दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें कंगारुओं ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार विश्व कप के टाइटल पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया।

किंग कोहली को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

फाइनल मैच के बाद आईसीसी की तरफ से वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए गए। बता दें कि विराट कोहली को इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

उन्होंने 11 मुकाबलों में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 765 रन बनाए। सेमीफाइनल मैच में अपने करियर का 50वां वनडे शतक लगाने वाले किंग कोहली ने फाइनल मैच में  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली।

शमी ने जमाया गोल्डन पर कब्जा

मालूम हो कि वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में गोल्डन बॉल पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कब्जा जमाया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले खेले। इनमें अनुभवी गेंदबाज ने 24 विकेट अपने नाम किए। शुरुआती मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था। सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाए थे। वहीं, फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें एक सफलता हासिल हुई।

फाइनल मैच में इसको मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। बल्लेबाजी के दौरान रोहित, विराट और केएल राहुल के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्म थमाया।

इसके जवाब में कंगारुओं ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 46 गेंदों के शेष रहते हुए 6 विकेट से फाइनल में आसानी से जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया की जीत की पटकथा ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच हुई पार्टनरशिप ने लिखी। दोनों ने शानदार साझेदारी निभाई। हेड की शतकीय पारी के दमपर कंगारुओं ने ये मुकाबला अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।

ट्रेविस हेड ने इस दौरान 120 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की शानदार पारी खेली। इस विस्फोटक प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

वनडे विश्व कप 2023 अवॉर्ड विनर्स की सूची

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: विराट कोहली (765 रन और एक विकेट)

प्लेयस ऑफ द मैच (फाइनल): ट्रैविस हेड (137 रन)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (गोल्डन बैट): विराट कोहली (11 मैचों में 765 रन)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक: क्विंटन डी कॉक (चार शतक)

टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर: ग्लेन मैक्सवेल (अफगानिस्तान के खिलाफ 201*)

टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्ट्राइक रेट: ग्लेन मैक्सवेल

टूर्नामेंट में सर्वाधिक अर्द्धशतक: विराट कोहली (छह अर्द्धशतक)

टूर्नामेंट में  सर्वाधिक विकेट (गोल्डन बॉल): मोहम्मद शमी (24 विकेट)

टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: मोहम्मद शमी (सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7/57)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के: रोहित शर्मा (31 छक्के)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक कैच: डेरिल मिचेल (11 कैच)

टूर्नामेंट में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार: क्विंटन डी कॉक (20 शिकार)

ALSO READ: “वो दोनों बड़े मंच पर हमेशा ऐसा ही करते हैं…” 6वीं बार विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विराट-रोहित के जख्मों पर छिड़का नमक

“वो दोनों बड़े मंच पर हमेशा ऐसा ही करते हैं…” 6वीं बार विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विराट-रोहित के जख्मों पर छिड़का नमक

PAT CUMMINS POST MATCH IND VS AUS

पैट कमिंस: आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने उस दर्जे का प्रदर्शन नहीं किया, जिसके लिए टीम इंडिया इस विश्व कप में जानी जाती थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 240 रन बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 6 विकेट से 43 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

पैट कमिंस ने इन्हें दिया श्रेय

विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को 6 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,

“मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ आख़िरी के लिए बचाकर रखा है. हम पूरे टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते रहे हैं और हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करने के लिए यह अच्छी रात है. वास्तव में उतना नहीं घूमा जितना हमने सोचा था. खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. हमें एक उम्रदराज टीम मिली और अब भी हर कोई खुद को मैदान पर झोंक रहा है. हमने सोचा था कि इस विकेट पर 300 कठिन है, लेकिन हासिल किया जा सकता था.”

पैट कमिंस ने आगे कहा कि,

“वास्तव में 240 से उत्साहित, शानदार। शांत दिमाग वाले मार्नस और ट्रैविस वही करते हैं जो वह सबसे बड़े मंच पर करते हैं. उन्होंने बहुत चरित्र दिखाया, चयनकर्ताओं ने उनका समर्थन किया है और यह एक बड़ा जोखिम है जो हमने लिया और इसका फल मिला. मैं पूरी गेंदबाजी पारी के दौरान काफी खुश था. आप चारों ओर देखते हैं और यह एक विशेष क्षण है चाहे आज रात कुछ भी हुआ हो। आपको जाना होगा और विश्व कप जीतना होगा. आप इसके होने का इंतजार नहीं कर सकते. इस साल को लंबे समय तक याद रखा जाएगा और सर्दियों में हमें काफी सफलता मिली और यह इसका चरम है। पहाड़ की चोटी पर.”

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन बने भारत की जीत में रोड़ा

ऑस्ट्रेलिया की टीम जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो उनकी शुरुआत भी भारत की तरह खराब ही रही थी. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर सस्ते में चलते बने उसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श भी कुछ खास नहीं कर सके.

हालांकि इसके बाद ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तेज खेलना जारी रखा तो वहीं उनका साथ दिया मार्नस लाबुशेन ने दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत से मैच छीन कर ऑस्ट्रेलिया को 6वीं बार विश्व विजेता बना दिया. ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

ALSO READ: विश्व कप 2023 हार में मिली हार के बाद टूट गये कप्तान रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों को माना भारत के हार का जिम्मेदार

विश्व कप 2023 हार में मिली हार के बाद टूट गये कप्तान रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों को माना भारत के हार का जिम्मेदार

ROHIT SHARMA POST MATCH ICC WORLD CUP 2023

रविवार को वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में कंगारुओं ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए लगातार छठवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। भारत को फाइनल मैच में मिली शिकस्त के बाद रोहित शर्मा का दिल टूट गया। उनके चेहरे पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ना जीत पाने की निराशा साफतौर पर दिखी।

भारतीय कप्तान का टूटा दिल, कही ये बात

मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार के कारण पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि अगर भारत का स्कोर 240 के बजाए 270-280 के आसपास होता तो भारतीय टीम ये मुकाबला जीत सकती थी।

रोहित शर्मा ने कहा कि,

“परिणाम भले ही पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन मुझे टीम पर गर्व है। ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता. जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जाएंगे, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की। 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जाएं, लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है, जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया।”

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। बल्लेबाजी के दौरान रोहित, विराट और केएल राहुल के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्म थमाया। इसके जवाब में कंगारुओं ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 46 गेंदों के शेष रहते हुए 6 विकेट से फाइनल में आसानी से जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की टीम की तारीफ

मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने साथी खिलाड़ियों की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि,

“मुझे लगता है कि हमने अंतिम मैच के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचाकर रखा था। कुछ खिलाड़ियों ने बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाया। आज हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करना अच्छा होगा और यह आसान होगा। पिच काफी धीमी थी, स्पिन नहीं हो रही थी, हमने सही लेंथ पर गेंदबाजी की।”

ALSO READ: ‘रोहित शर्मा विश्व के सबसे अनलकी आदमी…’ मैन ऑफ द मैच ट्रेविस हेड ने भारतीय कप्तान का सरेआम उड़ाया मजाक

‘रोहित शर्मा विश्व के सबसे अनलकी आदमी…’ मैन ऑफ द मैच ट्रेविस हेड ने भारतीय कप्तान का सरेआम उड़ाया मजाक

travis head post match wc 23

रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 6 विकेट से वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया। कंगारुओं ने छठवीं बार विश्व कप के टाइटल पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और भारत को कभी ना भुलाई जाने वाली शिकस्त दी।

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच रहे ट्रेविस हैड ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, हिटमैन दुनिया के सबसे अनलकी आदमी हैं।

6 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। बल्लेबाजी के दौरान रोहित, विराट और केएल राहुल के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्म थमाया। इसके जवाब में कंगारुओं ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 46 गेंदों के शेष रहते हुए 6 विकेट से फाइनल में आसानी से जीत दर्ज की।

ट्रेविस हेड ने लिखी जीत की पटकथा

भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। टीम ने 47 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ट्रेविस हेड क्रीज पर जम गए और उन्होंने शतकीय पारी खेलकर भारत की मुट्ठी से ये मुकाबला छीन लिया। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 120 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की शानदार पारी खेली।

इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 4 छक्के निकले। इस शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

मैच के बाद उन्होंने टीम की जीत में योगदान देने पर खुशी जताई। हेड ने कहा कि,

“इसकी उम्मीद कभी नहीं की थी, लाख वर्षों में भी नहीं, यह वास्तव में एक असाधारण दिन है। घर पर सोफ़े पर बैठने से कहीं बेहतर है। योगदान देकर वास्तव में खुशी हुई, मैंने जो पहली बीस गेंदें खेलीं, उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला और हां, मैं इसे जारी रखने में सक्षम रहाय जिस तरह से मिच मार्श आये और खेल को आगे बढ़ाया, उसने माहौल तैयार कर दिया।”

वो दुनिया का सबसे अनलकी आदमी है…

इस दौरान ट्रेविस हेड ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने हिटमैन को दुनिया का सबसे अनलकी आदमी बताया। भारतीय पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा का कैच लपक कर उन्हें पवेलियन भेजा था। सलामी बल्लेबाज 47 रन बनाकर आउट हो गए थे।

ट्रेविस हेड ने आगे कहा कि,

“वह (रोहित शर्मा) शायद दुनिया का सबसे अनलकी आदमी है। फिर, यह (फील्डिंग) ऐसी चीज है जिस पर मैंने कड़ी मेहनत की है। मैं शतक बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकता था, शायद उस पर टिके रहने की कल्पना भी नहीं कर सकता था। उस कैच को पकड़ना बहुत अच्छा था। अपने साथियों की देखभाल करना महत्वपूर्ण है, खचाखच भरे स्टेडियम के सामने बड़े मंच पर ऐसा करने में सक्षम होना एक अच्छी बात है।”

ALSO READ: IND vs AUS: फाइनल मैच में मिली शिकस्त के बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़ियों से कही ये बात, अब टीम इंडिया से छुट्टी है तय!

“दोबारा इसके शरीर पर टीम इंडिया की जर्सी नही होनी चाहिए” भारत के विश्व कप हार के बाद बीसीसीआई पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को लगाई फटकार

TR REACTION FANS IND VS AUS WC 23 FINAL

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने उस दर्जे का प्रदर्शन नहीं किया, जिसके लिए टीम इंडिया इस विश्व कप में जानी जाती थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 240 रन बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 6 विकेट से 43 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने छिना भारत से मैच

ऑस्ट्रेलिया की टीम जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो उनकी शुरुआत भी भारत की तरह खराब ही रही थी. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर सस्ते में चलते बने उसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श भी कुछ खास नहीं कर सके.

हालांकि इसके बाद ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तेज खेलना जारी रखा तो वहीं उनका साथ दिया मार्नस लाबुशेन ने दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत से मैच छीन कर ऑस्ट्रेलिया को 6वीं बार विश्व विजेता बना दिया. ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 137 रन बनाया.

भारतीय खिलाड़ियों पर फूटा फैंस का गुस्सा

भारत की हार के बाद फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर अपना गुस्सा निकाला. भारतीय फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव पर अपना गुस्सा निकाला. आइए नजर डालते हैं आज का मैच हारने के बाद फैंस कैसा रिएक्शन दे रहे हैं.

ALSO READ: IND vs AUS, WC 23, STATS: भारत की हार के साथ ही मैच में बने कुल 20 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इस मामले में बनी नंबर 1

IND vs AUS, WC 23, STATS: भारत की हार के साथ ही मैच में बने कुल 20 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इस मामले में बनी नंबर 1

TEAM INDIA WC 23 STATS

आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में एक बार फिर 140 करोड़ भारतीयों का सपना ताड़-ताड़ हो गया. अहमदाबाद मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबला में भारतीय टीम ने टॉस हार गयी. और ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरने पड़ा.

अब तक एक भी लीग मैच नहीं हारने वाली भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी शुरुआत बिलकुल खराब हुई. और भारत ने यह मुकाबला बुरी तह से हारी. इस हार ने 140 करोड़ भारतियों को तोड़ कर रख दी.

भारत की हार के साथ ही मैच में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपना लगातार 9वां मुकाबला जीता ।

2.ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल जीतकर 6वीं बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया।

3.वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली

11 पारी | 765 रन | औसत 95.62 | एसआर 90.31 | 3 शतक | 6 अर्धशतक
– विश्व कप के एक संस्करण में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन
– लगातार पांच बार 50+ स्कोर (विश्व कप में तीसरी बार, कोहली द्वारा दूसरी बार)
– औसत 95.62 (500+ रन वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरा सबसे बड़ा)

4.एकदिवसीय मैचों में किसी प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध सर्वाधिक छक्के

86* रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
85 क्रिस गेल बनाम इंजी
63 शाहिद अफरीदी बनाम श्रीलंका
53 सनथ जयसूर्या बनाम पाक

5.श्रेयस अय्यर इस विश्व कप में पहले 10 ओवरों के अंदर चलते समय:

0(3) बनाम ऑस्ट्रेलिया
4(16) बनाम इंजी
4(3) बनाम ऑस्ट्रेलिया

6. WC 2023 में रोहित शर्मा

11 पारी | 597 रन | औसत 54.27 | एसआर 125.94 | 1 शतक | 3 अर्धशतक | 31 छक्के
– एक विश्व कप में सर्वाधिक छक्के
– एक विश्व कप में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन
– विश्व कप में दूसरा सबसे बड़ा एसआर (न्यूनतम 400+ रन)
– 1 से 10 ओवरों में 135 के एसआर पर 401 रन (टूर्नामेंट में सबसे अधिक)

7.विश्व कप संस्करण में सेमी और फ़ाइनल दोनों में 50+ स्कोर

माइक ब्रियरली (1979)
डेविड बून (1987)
जावेद मियांदाद (1992)
अरविंदा डी सिल्वा (1996)
ग्रांट इलियट (2015)
स्टीवन स्मिथ (2015)
विराट कोहली (2023)

8.विश्व कप में लगातार पांच बार 50+ स्कोर

2015 में 5 स्टीवन स्मिथ
2019 में 5 विराट कोहली
2023 में 5 विराट कोहली

9.विश्व कप में लगातार सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी:

5 – विराट कोहली (2019)
4 – सचिन तेंदुलकर (1996)
4 – सचिन तेंदुलकर (2003)
4 – नवजोत सिंह सिद्धू (1987)
4 – श्रेयस अय्यर (2023)

10.एक विश्व कप में किसी स्पिनर द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट

23 एम मुरलीधरन (2007)
23 एडम ज़म्पा (2023)
21 ब्रैड हॉग (2007)
21 शाहिद अफरीदी (2011)
20 शेन वार्न (1999)

11.विश्व कप 2023 में किसी टीम द्वारा बचाव किया गया सबसे कम लक्ष्य

230 नेट बनाम बैन कोलकाता
230 भारत बनाम इंग्लैंड लखनऊ
246 नेट बनाम एसए धर्मशाला

12. एक विश्व कप में एक टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

98* 2023 में भारत
2007 में 97 ऑस्ट्रेलिया
2003 में 96 ऑस्ट्रेलिया
2019 में 90 इंग्लैंड
2023 में 88 दक्षिण अफ़्रीका

13. विश्व कप संस्करण में सेमी और फ़ाइनल दोनों में 50+ स्कोर

माइक ब्रियरली (1979)
डेविड बून (1987)
जावेद मियांदाद (1992)
अरविंदा डी सिल्वा (1996)
ग्रांट इलियट (2015)
स्टीवन स्मिथ (2015)
विराट कोहली और ट्रैविस हेड (2023)

14. विश्व कप फ़ाइनल में शतक

सी लॉयड 102 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 1975
वी रिचर्ड्स 138* बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1979
अरविंदा डी सिल्वा 107* बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर 1996
आर पोंटिंग 140* बनाम इंड जोबर्ग 2003
ए गिलक्रिस्ट 149 बनाम एसएल ब्रिजटाउन 2007
एम जयवर्धने 103* बनाम भारत मुंबई डब्ल्यूएस 2011
टी हेड 100* बनाम भारत अहमदाबाद 2023
1996 में अरविंदा के बाद रन-चेज़ में ऐसा करने वाले हेड केवल दूसरे खिलाड़ी हैं।

15. विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी

234*आर पोंटिंग – डी मार्टिन बनाम इंड जोबर्ग 2003
173*टी हेड – एम लाबुशेन बनाम भारत अहमदाबाद 2023
172 ए गिलक्रिस्ट – एम हेडन बनाम एसएल ब्रिजटाउन 2007

16. विश्व कप के सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

1983 में मोहिंदर अमरनाथ
1996 में अरविंदा डी सिल्वा
1999 में शेन वॉर्न
2023 में ट्रैविस हेड 

17. विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट

27 एम स्टार्क (2019)
26 जी मैकग्राथ (2007)
24 मोहम्मद शमी (2023)*
23 सी वास (2003)
23 एम मुरलीधरन (2007)
23 एस टैट (2007)
23 ए ज़म्पा (2023) 

18.वे टीमें जिनकी विश्व कप संस्करण में एकमात्र हार फाइनल में है

2023 में भारत (10 जीत)
2015 में न्यूजीलैंड (8 जीत)
1979 में इंग्लैंड (4 जीत) 

19. विश्व कप में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

1992: मार्टिन क्रो
1996: सनथ जयसूर्या
1999: लांस क्लूजनर
2003: सचिन तेंदुलकर
2007: ग्लेन मैकग्राथ
2011: युवराज सिंह
2015: मिचेल स्टार्क
2019: केन विलियमसन
2023: विराट कोहली

20. लगातार तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में हारी टीम इंडिया

  • 2015 सेमी फाइनल बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 2019 सेमी फाइनल बनाम न्यूज़ीलैंड
  • 2023 फाइनल बनाम ऑस्ट्रेलिया

ALSO READ: ‘हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं’ विश्व कप में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही दिल जीतने वाली बात