Placeholder canvas

IPL 2022: अंपायर की एक गलती से प्लेऑफ से बाहर हुई केकेआर, साफ नो बॉल पर रिंकु सिंह को दे दिया आउट

अंपायर की एक गलती से प्लेऑफ से बाहर हुई केकेआर, साफ नो बॉल पर रिंकु सिंह को दे दिया आउट

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 66वा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। इस मैच बेहद रोमांचक रहा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंतिम गेंद पर 2 रन से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स प्ले ऑफ में पहुंच गई तो कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) प्ले ऑफ से बहार हो गई। लेकिन इस मैच अब एक विवाद समाने आया हैं। केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह को जिस गेंद पर आउट दिया वो नो बॉल है, ये बात समाने आई है। जानिए क्या है पूरा मामला…

अंपायर के गलत फैसले से बाहर हुई KKR, फैंस ने दिखाया गुस्सा

इस आईपीएल सीजन अंपायर की कई बड़ी चूक समाने आई हैं। जिसको लेकर काफी विवाद भी हुए हैं। लेकिन फिर भी दुनिया की इस सबसे प्रसिद्ध लीग आईपीएल के महत्वपूर्ण मुकाबले जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स गलत अंपायरिंग के चलते प्ले ऑफ से बाहर हुई है। ये बात ट्विटर और सोशल मीडिया पर आईपीएल अंपायरिंग के प्रति कोलकाता नाइट राइडर्स और साथ ही साथ आईपीएल के फैंस के गुस्से का कारण बन गई हैं।

इस सीजन गलत अंपायरिंग के कई मामले सामने आए हैं। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच का गलत फैसले का विवाद फैंस की मेमोरी से ओझल नहीं हुआ था, अब कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुए इस गलती पर फैंस काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस इस नो बॉल को लेकर काफी नाराज नजर आ रहे हैं केकेआर के अगर ये मैच जीत लेती तब टॉप चार में जा सकती थी।

ALSO READ: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को कर देना चाहिए अब संन्यास का ऐलान, चयनकर्ता नहीं देंगे अब किसी भी फ़ॉर्मेट में मौका

अंतिम ओवर में भी 20 रन की तरकार, 4 गेंद में बन गए 18 रन

RINKU SINGH

कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए और प्ले ऑफ के लिए अपनी उम्मीद बनाए रखने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर दो अंक अर्जित करने की जरूरत थी। जिसके बाद केकेआर को अंतिम ओवर में 20 रन चाहिए थे। केकेआर की तरफ से विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह स्ट्राइक पर थे और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मार्कस स्टॉयनिश गेंदबाजी के लिए आए।

अंतिम ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाया, जिसके बाद दो गेंदों पर लगातार छक्का लगा दिया और चौथी गेंद पर भागकर 2 रन जुड़ा लिए। इस तरह चार गेंद में ही 18 रन बन गए। अब दो गेंद पर 3 रन की तरकार थी। लेकिन रिंकू सिंह एविन लुईस के हाथो बेहतरीन वन हैंड कैच पकड़ा बैठे। अंतिम गेंद पर पर उमेश यादव का विकेट गिरा। जिसके बाद 2 रन से कोलकाता नाइट राइडर्स प्ले ऑफ से बाहर हो गई।

ALSO READ: केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में इन 3 खिलाड़ियों में से कोई 1 बन सकता है सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान

IPL 2022: KKR vs LSG: भारतीयों के सामने बौने साबित हो रहे करोड़ो लेने वाले विदेशी गेंदबाज, पर्पल कैप पर है इस भारतीय गेंदबाज का कब्जा

PURPLE CAP

IPL 2022, Kolkata Knight Riders VS Lucknow Super Giants: Match 66, Purple Cap Update : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में बीती रात 18 मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम ( DY Patil Sports Academy Navi Mumbai) में कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के बीच मैच खेला गया। आईपीएल के अभी तक के सबसे रोमांचक मैच में से एक इस मैच ( KKR VS LSG) में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया, वहीं केकेआर लीग मैच से ही बाहर हो गई।

केकेआर बनाम लखनऊ के इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने शानदार 140 रन बनाएं। वहीं दोनों टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी अर्धशतक लगाया। जबकि गेंदबाजी में केकेआर के एक भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। वहीं लखनऊ के मोहसिन खान और मार्कस स्टोयनिश को तीन-तीन विकेट मिल गए।

टॉप 5 में कोई नहीं बदलाव

IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP
IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP

बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच खेले गए मैच में पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चाहल 24 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं वानिंदु हसरंगा 23 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कगिसो रबाडा 22 विकेट और उमरान मलिक 21 विकेट के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। वहीं कुलदीप यादव 20 विकेट के साथ टॉप 5 में पांचवे स्थान पर हैं।

ALSO READ: IPL 2022: करो या मरो के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेगी बड़ा रिस्क, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी डू प्लेसिस की सेना

आंद्रे रसल के नाम है केकेआर में सबसे ज्यादा विकेट

Rinku Singh and Andre Russell

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आंद्रे रसल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 14 मैच में 17 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी 18 विकेट के साथ 6वें, हर्षल पटेल 18 विकेट के साथ सातवें और टी नटराजन 18 विकेट के साथ 8वें स्थान पर हैं। तीनों खिलाड़ी की इकॉनमी में अंतर है। आवेश खान 17 विकेट के साथ नौवें और आंद्रे रसल 17 के साथ टॉप 10 में 10वें स्थान पर हैं। वहीं उमेश यादव ने कुल 16 विकेट लिए हैं।

आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। जोकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से करो या मरो का मुकाबला हैं। हर्षल पटेल से आरसीबी को और मोहम्मद शमी से गुजरात टाइटंस को काफी उम्मीद होगी। अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ये मैच हार जाती है तब लीग से बाहर हो जायेगी।

ALSO READ: IPL 2022: RCB के खिलाफ आज इन 3 बदलाव के साथ उतर सकती है गुजरात, हार्दिक पंड्या बैठेंगे बाहर, ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

IPL 2022, KKR vs LSG: हार के बाद श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह के तारीफों के बांधे पूल, प्लेऑफ से बाहर होने के बाद ब्रेंडन मैकुलम और वेंकी मैसूर को लेकर कही ये बात

श्रेयस अय्यर

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 66वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। बिना कोई विकेट खोए 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 2 रन से ये बेहद रोमांचक मैच हार गई। इस मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) ने बातचीत की। जिसमें उन्होंने लीग को एक सकारात्मक रवैया के साथ खतम किया, ये बात कही है।

मुझे बिलकुल दुख नहीं है : श्रेयस अय्यर

गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर जमकर बरसे कप्तान श्रेयस अय्यर, कहा इसकी वजह से मिल रही हार

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मात्र 2 रन से मैच हारने के बाद जब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बातचीत के लिए आए तब उन्होंने कहा की मैच हारने का उन्हें दुख नहीं है क्योंकि टूर्नामेंट में उनके द्वारा खेले गए सभी मैच में से एक बेस्ट मैच में से एक था। लीग की शुरुआत में श्रेयस अय्यर ने खेल के प्रति चरित्र की बात की थी। आज मैच के बाद भी उसी अंदाज में बात की।

श्रेयस अय्यर ने कहा

“मुझे बिल्कुल भी दुख नहीं हो रहा है। यह हमारे द्वारा खेले गए क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ मैच में से एक मैच था। जिस तरह से हमें अपना चरित्र और रवैया रखना चाहिए वह बस उत्कृष्ट था”।

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs LSG: 20वां ओवर डालने से पहले क्या हुई थी केएल राहुल से बात और क्या था प्लानिंग, मार्कस स्टोयनिस ने मैच के बाद किया खुलासा

रिंकू सिंह के खेल की जमकर की तारीफ

rinku singh

श्रेयस अय्यर ने कहा

“जिस तरह से रिंकू ने हमें अंत तक पहुंचाया, वह मुझे पसंद है, लेकिन दुर्भाग्य से वह समय नहीं निकाल सका जब दो गेंदें शेष थीं, वह वास्तव में दुखी था। मैं उम्मीद कर रहा था कि वह हमारे लिए खेल खत्म कर सकता है और हीरो बन सकता है, लेकिन फिर भी उसने शानदार पारी खेली और मैं उसके लिए वास्तव में खुश हूं। जब हम मैदान पर आए, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह पिच इस तरह से खेलेगा क्योंकि यह सूखा था और घास उतनी गीला नहीं था। मैंने सोचा था कि स्पिनरों के लिए थोड़ी मदद होगी लेकिन एक बार वे जाने लगे..लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों को संभाला और एक बराबर स्कोर किया”।

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs LSG: केकेआर की हार के बाद भी रिंकू सिंह ने जीता फैंस का दिल, भारतीय टीम में शामिल करने की उठी मांग

हमारे लिए ये करो या मरो वाला मैच था : श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा कि

“यह हमारे लिए करो या मरो की स्थिति थी, पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद भी हमारी मानसिकता यह थी कि हम लक्ष्य का पीछा करें और इसे जितना हो सके पास ले जाएं और उन पर दबाव बनाएं। यह हमारे लिए उतार-चढ़ाव भरा मौसम था, हमने शानदार शुरुआत की लेकिन लगातार पांच गेम हारे और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमने बहुत कुछ किया और बदलाव किया, हमें ऐसा करना पड़ा क्योंकि निगल्स और फॉर्म के कारण, लेकिन हमें यह भी पता चला रिंकू जैसे खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में वाइब हमेशा सकारात्मक रहा है और हमने कभी भी पैनिक भी नहीं किया। मैंने मैंकुलम के साथ वास्तव में अच्छे संबंध बनाए हैं और वह ऐसा व्यक्ति हैं, जो शांत और शांत है, भले ही स्थिति बिगड़ रही हो, आप खेल के किसी भी बिंदु पर उससे बात कर सकते हैं। उसे वह आभा मिलती है जब वह खिलाड़ियों के चारों ओर घूमता है और कभी भी खिलाड़ियों का न्याय नहीं करता है, हम सभी उसके लिए समान हैं”।

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs LSG: 20वां ओवर डालने से पहले क्या हुई थी केएल राहुल से बात और क्या था प्लानिंग, मार्कस स्टोयनिस ने मैच के बाद किया खुलासा

IPL 2022, KKR vs LSG: 20वां ओवर डालने से पहले क्या हुई थी केएल राहुल से बात और क्या था प्लानिंग, मार्कस स्टोयनिस ने मैच के बाद किया खुलासा

20वां ओवर डालने से पहले क्या हुई थी केएल राहुल से बात और क्या था प्लानिंग, मार्कस स्टोयनिस ने मैच के बाद किया खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग में 66वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ( LSG) टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आखिरी गेंद तक बिना एक भी विकेट गंवाए, केकेआर के समाने 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके केकेआर ने विकेट खोते हुए मैच को आखिरी ओवर तक अपनी पकड़ से दूर नहीं जाने दिया।

अंत में सुपर स्ट्राइक ऑफ द मैच रिंकू सिंह धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए क्रीज कर थे। जिसके बाद 20वें ओवर के लिए ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोयनिश गेंदबाजी के लिए आए। जानिए क्या था गेंदबाज का आखिरी ओवर के लिए प्लान

मार्कस स्टोयनिस ने बताया आखिरी ओवर का प्लान

marcus stoinis
marcus stoinis

मार्कस स्टोयनिश ने 19वें ओवर के पहले मात्र एक ओवर गेंदबाजी की थी। जिसमें उन्होंने 5 रन देकर कप्तान श्रेयस अय्यर का महत्वपूर्ण विकेट निकाला था। जिसके बाद 20वें महत्वपूर्ण ओवर के लिए उन्हें गेंदबाजी सौंपी गई। इस ओवर की पहली गेंद पर जी रिंकू सिंह ने चौका लगाया। अगली दो गेंद पर छक्का लगाया और फिर चौथी गेंद पर दौड़कर दो रन लिए। लेकिन इस बेहद रोमांचक मैच में पांचवी गेंद पर रिंकू सिंह का बेहतरीन वन हैंड कैच एविन लुईस ने लपक कर मैच लखनऊ के पक्ष में कर लिया। अंतिम गेंद पर उमेश यादव को स्टोयनिश ने क्लीन बोल्ड कर मैच खत्म कर दिया।

मैच के खत्म होने के बाद मार्कस स्टोयनिश ने आखिरी ओवर फेंकने से पहले अपने विचार के बारे बताया। उन्होंने कहा

“मैच के शुरू में मेरी भावना थी कि मुझे बीच से गेंदबाजी करनी चाहिए थी। ओवर की शुरुआत में आप परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं, थोड़ी लंबी बाउंड्री तक, थोड़ा सा बल्लेबाज जो करना चाहता है। जैसे-जैसे चीजें खराब होती जाती हैं, आप उस दिशा में जाते हैं, जिसे आप गेंदबाजी करना पसंद करते हैं और जो आपके लिए काम करता है। यह मैच मेरे लिए सीख है। स्ट्राइकर यॉर्कर के लिए जाने में अधिक सहज महसूस करें। हम हमेशा कुछ न कुछ लक्ष्य रखते हैं – बल्लेबाजों के पैरों पर, स्टंप पर, अभ्यास में शंकु पर। हम उसे मैन ऑफ द मैच (लुईस कैच के लिए) दे रहे हैं। कांफ्रेंस होता है जो अच्छा है, हर कोई एक इनपुट चाहता है। लेकिन आपको वही गेंदबाजी करनी होगी जो आपको लगता है कि आपकी सर्वश्रेष्ठ गेंद है”।

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs LSG, STATS: मैच में बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, क्विंटन डी कॉक ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रिंकू सिंह

आंद्रे रसेल OUT लेकिन रिंकू सिंह के छक्कों की बारिश

rinku singh

कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन मिडिल ऑर्डर में नीतीश राणा और कैप्टन श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी से विशाल स्कोर के समाने टीम को मैच में विकेट गिरने के बाद भी पीछे नहीं हटने दिया। लेकिन आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद केकेआर के फैंस ने उम्मीद छोड़ दी थी।

लेकिन क्रीज कर सुनील नरेन पर रिंकू सिंह आए। जिसके बाद से केकेआर की तरफ से विरोधी टीम के गेंदबाजी के ऊपर असली प्रहार शुरू हुआ। दोनों खिलाड़ियों के बीच मात्र 18 गेंद में 50 रन की साझेदारी हुई। जिसमें रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के की मदद से 40 रन और सुनील नरेन ने 7 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाए है।

ALSO READ: LSG VS KKR : क्विंटन डी कॉक को नजरअंदाज कर केएल राहुल ने इस खिलाड़ी को दिया लखनऊ सुपरजायंटस के प्लेऑफ में पहुंचने का श्रेय

LSG VS KKR : क्विंटन डी कॉक को नजरअंदाज कर केएल राहुल ने इस खिलाड़ी को दिया लखनऊ सुपरजायंटस के प्लेऑफ में पहुंचने का श्रेय

क्विंटन डी कॉक को नजरअंदाज कर केएल राहुल ने इस खिलाड़ी को दिया लखनऊ सुपरजायंटस के प्लेऑफ में पहुंचने का श्रेय

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 66वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknoए super Giants) के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स में 2 रन से एक बेहद रोमांचक तरीके से मैच जीतकर अपने नाम किया है। मैच के बाद विनिंग कप्तान केएल राहुल ने प्ले ऑफ में पहुंचने के साथ ही अपना सफर और अनुभव साझा किया…

स्टोइनिस की वजह से जीते मैच

LSG vs KKR IPL 2022
LSG vs KKR IPL 2022

केएल राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुए मैच के रोमांच को बताने के लिए कहा कि ऐसे मैच खेलने के लिए उन्हें ज्यादा कीमत मिलनी चाहिए। कप्तान केएल राहुल ने कहा कि

” इतने सारे खेल नहीं हुए हैं जो आखिरी गेंद तक गए हों। हां वे आखिरी ओवर में गए लेकिन इतने करीब नहीं गए। लीग चरण के आखिरी गेम को खत्म करने का अच्छा तरीका है। इसे शानदार खेल बनाने का श्रेय दोनों टीमों को जाता है। मैं यह नहीं कह सकता कि हमने अपनी नसों को बेहतर रखा क्योंकि यह तीन रनों का मामला था। लेकिन स्टोइनिस के लिए अंत में योजना को अंजाम देना शानदार था। हमें पता था कि केकेआर मुश्किल में आने वाला है।”

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs LSG, STATS: मैच में बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, क्विंटन डी कॉक ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रिंकू सिंह

हम केकेआर के प्रहार के लिए तैयार थे

KKR

केएल राहुल ने कहा कि “हम जानते थे कि केकेआर हम पर कड़ा प्रहार करेगा, इसका श्रेय उन्हें जाता है क्योंकि वे अच्छे शॉट खेलते रहे। टाइमआउट के दौरान केवल बात यह थी कि आप अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदों का समर्थन करें। जिस क्षण हम योजनाओं से दूर हो गए, वह बल्लेबाजों के लिए आसान हो गया। हमारे लिए अच्छी सीख। इस तरह की जीत टीम को एक साथ रखने में मदद करती है। मैं आज आखिरी कुछ ओवरों में दर्शक था। वह (डी कॉक) गेंद को इतनी कुरकुरी और सफाई से प्रहार कर रहे थे”।

केएल ने आगे कहा कि

“खेल हमें याद दिलाता रहता है कि आप इसे किसी भी स्तर से घुमा सकते हैं। मैं आज आखिरी कुछ ओवरों में दर्शक था। पूरे सीजन में डी कॉक की बल्लेबाजी वास्तव में अच्छी रही। कुछ मैचों में हमारी कमी यह थी कि जिन लोगों के पास अच्छा खेल था वे हमें मैच नहीं जीता रहे थे। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि डी कॉक ने कैसे अंत तक बल्लेबाजी की और आगे बढ़े। लुईस का वह कैच… बस उसका हाथ बाहर निकल गया। वह पेट की कुछ समस्याओं से जूझ रहे हैं।”

युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा की

02mohsin pant wkt

केएल राहुल ने आगे कहा

“कुछ खेलों में हमारी कमी यह थी कि जो लोग अच्छे दिन बिता रहे थे वे हमें गेम नहीं जीत रहे थे। 30 और 40 के दशक प्राप्त करने वाले लोगों को हमें 80 और 90 के दशक में लाना था, और ठीक यही उन्होंने किया। हर कोई शानदार रहा है, लुईस से शुरू होकर, वह कैच शानदार था। वह पिछले कुछ हफ्तों से पेट की समस्या से जूझ रहे हैं, टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। कभी आसान नहीं। आज बल्लेबाजी करने नहीं आया। लेकिन आप खिलाड़ियों से यही देखना चाहते हैं, उनकी हर संभव तरीके से योगदान करने की इच्छा है। मोहसिन ने पिछले कुछ मैचों में हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उसके पास कौशल है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि उन कौशलों का उपयोग कब और किस तरह इस्तेमाल करते हैं। इसका ज्ञान उन्हे जल्द ही नीली जर्सी में लायेगा ऐसा लग रहा था”।

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs LSG: केकेआर की हार के बाद भी रिंकू सिंह ने जीता फैंस का दिल, भारतीय टीम में शामिल करने की उठी मांग

IPL 2022, KKR vs LSG, STATS: मैच में बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, क्विंटन डी कॉक ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रिंकू सिंह

मैच में बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, क्विंटन डी कॉक ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रिंकू सिंह

आईपीएल 2022 का 66वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंटस के लिए कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ की पारी की शुरुआत की. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले ओवर से लेकर 20वें ओवर तक बल्लेबाजी की और नाबाद पवेलियन लौटे. इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंदों में 10 चौके और 10 छक्के की मदद से 140 रन बनाए, वहीं केएल राहुल ने 51 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली. 2 अतिरिक्त रन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंटस ने निर्धारित 20 ओवरों में कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा.

रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हारी कोलकाता नाईट राइडर्स

LSG vs KKR IPL 2022
 LSG vs KKR IPL 2022

लखनऊ सुपर जायंटस द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद ही खराब रही, टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये. उसके बाद आने वाले नये बल्लेबाज नीतीश राणा और श्रेयस अय्यर ने गजब की बल्लेबाजी की और टीम को आधे तक ले गये, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद रिंकू सिंह और सुनील नरेन ने केकेआर को जीताने की जिम्मेदारी लेकिन अंतिम ओवर में रिंकू सिंह का विकेट गिरने की वजह से कोलकाता नाईट राइडर्स को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs LSG: केकेआर की हार के बाद भी रिंकू सिंह ने जीता फैंस का दिल, भारतीय टीम में शामिल करने की उठी मांग

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक 500+ रन:

6डी वॉर्नर

5 वी कोहली/एस धवन/केएल राहुल

केएल राहुल वार्नर के बाद लगातार पांच सीजन में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी (KKR vs LSG Stats Review) हैं.

2. डी कॉक की आखिरी पांच पारी बनाम केकेआर

78*(44)

2(6)

55(42)

50(29)

50*(36)

3. इस सीजन में पहली बार एलएसजी के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही पारी में अर्धशतक जड़ा है.

LSG vs KKR IPL 2022
LSG vs KKR IPL 2022

4. 2017 में हैदराबाद में वार्नर और शिखर धवन ने केकेआर के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी (139) की थी. वहीं इस रिकॉर्ड को लखनऊ के सलामी बल्लेबाज राहुल और डी कॉक ने 210 रन की साझेदारी के साथ तोड़ दिया है.

ALSO READ: LSG VS KKR Match Report: आंद्रे रसेल की एक छोटी सी गलती पड़ी केकेआर को भारी, नहीं तो प्लेऑफ में पक्की नहीं होती लखनऊ सुपर जायंटस की जगह, जानिए कहां हुई चूक

5. क्विंटन डी कॉक (KKR vs LSG Stats Review) ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा।

6. टी20 क्रिकेट में यह केवल तीसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोई भी विकेट नहीं गंवाया है।

7. आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

175* सी गेल आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई बेंगलुरु 2013

158* बी मैकुलम केकेआर बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2008

140* क्यू डी कॉक एलएसजी बनाम केकेआर मुंबई डीवाईपी 2022

133* एबी डिविलियर्स आरसीबी बनाम एमआई मुंबई डब्ल्यूएस 2015

132* केएल राहुल पीके बनाम आरसीबी दुबई 2020

LSG vs KKR IPL 2022
LSG vs KKR IPL 2022

8. आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी:

229 कोहली – डिविलियर्स आरसीबी बनाम जीएल बेंगलुरु 2016

215*कोहली – डिविलियर्स आरसीबी बनाम एमआई मुंबई डब्ल्यूएस 2015

210*राहुल – डी कॉक एलएसजी बनाम केकेआर मुंबई डीवाईपी 2022

9. कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से अभिजीत तोमर ने आईपीएल में अपना पहला डेब्यू मैच खेला.

ALSO READ:“वो मारेगा पकड़कर मुझे” जब युवराज सिंह के डर से पत्रकारों के सवाल का जवाब दिए बिना भागे महेंद्र सिंह धोनी

KKR VS LSG TOSS REPORT: टॉस जीतकर केएल राहुल ने किया बल्लेबाजी का फैसला टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, केकेआर ने अजिंक्य रहाणे की जगह इन्हें दिया मौका

टॉस जीतकर केएल राहुल ने किया बल्लेबाजी का फैसला टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, केकेआर ने अजिंक्य रहाणे की जगह इन्हें दिया मौका

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 66वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा। ये मैच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी नवी मुंबई ( DY Patil Sports Academy Navi Mumbai) में खेला जाएगा। मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) के कप्तान श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) मौजूद हुए, जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और गिरा लखनऊ सुपर जायंटस के पक्ष में इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टॉस का मिलेगा फायदा?

KKR vs LSG
KKR vs LSG

डीवाई पाटिल स्टेडियम आईपीएल के कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। इस स्टेडियम में लो स्कोरिंग और हाई स्कोरिंग कई मैच खेले गए हैं। पिछले कई मैच में देखा गया है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनना और फिर मैच में जीत दिला सकती है। इस मैदान पर ओस भी प्रभाव डालती है।

केकेआर को चाहिए सिर्फ जीत

KKR VS LSG IPL 2022
KKR VS LSG IPL 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 13 मैच में 6 मैच में जीत के साथ 12 अंक हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बड़े अंतर के साथ ये मैच जीतना जरूरी है। साथ ही केकेआर पिछले दो मैच जीतकर ये मैच खेलने जा रही है। केकेआर की टीम अपना पिछला मैच 54 रन के बड़े अंतर से जीतकर आई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स प्ले ऑफ के लिए खेलेगी

प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए आज गौतम गंभीर और केएल राहुल देंगे बड़ी कुर्बानी इन खिलाड़ियों का प्लेइंग 11 से बाहर होना तय!

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली लीग की दूसरी टीम बन सकती है। लखनऊ सुपर जायंट्स 13 मैच में 8 जीत और 16 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

ALSO READ: शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया भारत के इन 5 युवा खिलाड़ियों का टेस्ट करियर, अब शायद ही चयनकर्ता देंगे मौका

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन ( Lucknow Super Giants Playing 11 )

(Playing XI): Quinton de Kock(w), KL Rahul(c), Evin Lewis, Deepak Hooda, Manan Vohra, Marcus Stoinis, Jason Holder, Krishnappa Gowtham, Mohsin Khan, Avesh Khan, Ravi Bishnoi

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन ( Kolkata Knight Riders Playing 11)

(Playing XI): Venkatesh Iyer, Abhijeet Tomar, Shreyas Iyer(c), Nitish Rana, Sam Billings(w), Rinku Singh, Andre Russell, Sunil Narine, Umesh Yadav, Tim Southee, Varun Chakaravarthy

ALSO READ: मुझसे शादी करेंगे? लाइव शो में लड़की के प्रपोजल पर शरम से लाल हुआ पाकिस्तानी क्रिकेटर, दिया ऐसा जवाब

IPL 2022: टिम साउथी ने न तो आंद्रे रसेल और न ही कप्तान श्रेयस अय्यर बल्कि इन्हें दिया केकेआर की जीत का पूरा श्रेय

टिम साउथी ने न तो आंद्रे रसेल और न ही कप्तान श्रेयस अय्यर बल्कि इन्हें दिया केकेआर की जीत का पूरा श्रेय

IPL 2022 में यूं तो शनिवार का दिन डबल हैडर का दिन होता है लेकिन आज एक ही मैच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने थीं कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद। टॉस जीतकर कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का ये फैसला भी सच ही साबित हुआ और पहले उनके बल्लेबाजों और बाद में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को आसानी से जीत दिला दिया।

केकेआर ने 54 रनों से जीता मैच

shreyas iyer

इस मैच में कोलकाता ने 54 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल के नाबाद 49 और सैम बिलिंग्स के 34 रनों के दम पर 177 रन बनाए। हैदराबाद 123 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ कोलकाता ने अपने आप को प्लेऑफ की रेस में कायम रखा है। 

सनराइजर्स भी अभी रेस में है। दोनों टीमें यहां से 14-14 अंकों तक ही जा सकती हैं और अगर इन दोनों टीमों को आगे जाना है तो बाकी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। 

ALSO READ: IPL 2022: अकेले दम पर केकेआर को जीताने के बाद आंद्रे रसेल ने खुद को नहीं बल्कि इन्हें दिया इसका पूरा श्रेय

टिम साउदी ने जीत के बाद कही ये बात

KKR

मैच के बाद टिम साउदी ने कहा,

“एक शानदार जीत। हमारे लिए हर मैच जीतना जरूरी है, इसलिए जब आप इतने बड़े अंतर से जीतते हैं तो यह वास्तव में सुखद होता है। मुझे यह जानने में काफी समय हो गया कि आपके मौके आते हैं और चले जाते हैं क्योंकि इस टूर्नामेंट में आपको गुणवत्ता वाले विदेशी खिलाड़ी बाहर बैठे हैं, इसलिए मैं बस तैयार रहने की कोशिश कर रहा था, जब मौका आता है और जब आप खेलते हैं, तो थोड़ा सा भाग्य होता है और कोशिश करें और इसका अधिकतम लाभ उठाएं। नेट्स में मैच की स्थिति को दोहराना कठिन है, लेकिन अगर आप कोशिश कर सकते हैं और इसे मैच की स्थितियों के करीब दे सकते हैं, तो यह आपको सबसे अच्छा मौका देता है। अपने आप को वापस करें और मैं यहां कई सालों से हूं और कई वर्षों से कई पक्षों से अंदर और बाहर रहा हूं और लगता है कि इससे भी मदद मिलती है। हमने यहां कुछ गेम पहले खेले थे और यह एक समान तरह की सतह थी और हमें पता था कि एक लेंथ के पीछे हिट करना मुश्किल था और अपनी योजनाओं पर टिके रहे। जाहिर है कि दो वर्ग के स्पिनर और जिस तरह से नारायण अपने पहले दो ओवरों के बाद वापस वापसी करने में सक्षम थे और साथ ही साथ उनके आसपास भी।”

ALSO READ: IPL 2022: केकेआर की 54 रनों से जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान श्रेयस अय्यर, टीम चयन में CEO की दखलंदाजी पर कही ये बात

IPL 2022: अकेले दम पर केकेआर को जीताने के बाद आंद्रे रसेल ने खुद को नहीं बल्कि इन्हें दिया इसका पूरा श्रेय

अकेले दम पर केकेआर को जीताने के बाद आंद्रे रसेल ने खुद को नहीं बल्कि इन्हें दिया इसका पूरा श्रेय

पुणे के एमसीए स्टेडियम में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL के मौजूदा सीजन के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हरा दिया। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 

आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से जीती केकेआर

andre russell

टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए जिसके बाद हैदराबाद टीम 8 विकेट खोकर 123 रन बना सकी। आंद्रे रसेल ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 28 गेंदों पर 49 रन की कमाल की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसके बाद गेंदबाजी में भी दम दिखाया और 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

इस जीत के साथ कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं। उसने 13 मैचों में छठी जीत दर्ज की और टीम 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। उसका नेट रन रेट भी बेहतर हुआ. वहीं, हैदराबाद की 12 मैचों में 7वीं हार रही। उसके 10 अंक हैं और टीम 8वें स्थान पर है।

कोलकाता की प्लेइंग-XI में 2 बदलाव हुए। चोटिल पैट कमिंस की जगह उमेश यादव और शेल्डन जैकसन के स्थान पर सैम बिलिंग्स को मौका दिया गया। 

ALSO READ: IPL 2022: केकेआर की 54 रनों से जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान श्रेयस अय्यर, टीम चयन में CEO की दखलंदाजी पर कही ये बात

आंद्रे रसेल ने खुद को नहीं बल्कि इन्हें दिया इसका श्रेय

andre russell

मैच के बाद आंद्रे रसल ने अवार्ड जीत कर कहा,

“जब मैं बल्लेबाजी के लिए निकला, तब वो तेजी से विकेट निकाल रहे थे, इसलिए यह थोड़ा मुश्किल था। हमारे गेंदबाजी आक्रमण ने आज रात उन्हें वापस रोक लिया। मानसिकता बहुत स्पष्ट है, मैं पहली गेंद से जाने और ऐसा करने का अभ्यास करता हूं। नेट्स में पहली गेंद पर मैंने छक्के लगाए। मैं अपने शरीर को किसी भी स्थिति के लिए तैयार करता हूं, कभी-कभी यह कठिन हो सकता है। आपको इसे कई बार कठिन बनाना होगा और पिछले सिरे तक बने रहना होगा, आज रात काफी खुश हूँ।”

ALSO READ: IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद भड़के सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन, जमकर लगाई इन खिलाड़ियों की फटकार

IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद भड़के सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन, जमकर लगाई इन खिलाड़ियों की फटकार

IPL 2022: हार के बाद बिफरे कप्तान केन विलियमसन, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, डेविड वार्नर को लेकर कही ये बात

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunriseres Hyderabad) की हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हैदराबाद को अब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 54 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। यह सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार पांचवीं हार है। 

SRH की बुरी हार

SUNRISERES HYDERABAD

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एमसीएएस) में खेले गए मैच में केकेआर ने 177 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन अभिषेक शर्मा (43) ने बनाए। वहीं, केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने धमाल मचाया। रसेल ने (28 गेंदों में नाबाद 49) शानदार पारी खेलने के बाद 22 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। 

कोलकाता ने इस जीत के साथ मौजूदा सीजन में हैदराबाद के खिलाफ मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया है। इससे पहले दोनों की 15 अप्रैल को भिड़ंत हुई थी, जिसमें एसआरएच ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।

ALSO READ:महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 खेलेंगे या नहीं हो गया कन्फर्म, माही ने खुद कही है ये बात

केन विलियमसन ने जताई निराशा

KANE WILLIAMSONS

इस सीजन महान खिलाड़ी और बल्लेबाज केन विलियमसन का बल्ला बिलकुल भी नहीं चला है। एक बार फिर वह खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। उनकी खराब फॉर्म का असर उनकी टीम पर भी दिख रहा है। मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा,

“मेरा मतलब है कि एक तौर पर पहला हाफ अच्छा रहा। ड्रे रस हमेशा एक खतरा है। अपनी क्लास दिखाई। हमने साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन केकेआर वास्तव में अच्छा था। हम पिछले कुछ मैचों में लय बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सुंदर ने आखिरी ओवर में कदम रखा। हमारे संसाधनों का थोड़ा जल्दी उपयोग करना आज हमारे काम नहीं आया। हम अच्छी शुरुआत करना चाहते थे। हम कुछ गति प्राप्त करना चाहते थे। झलकियां और संकेत थे लेकिन होना नहीं था। रन रेट बढ़ा और हम उसे पीछे नहीं खींच सके। खेल हमें सबक सिखाता है और मैं इसे अभी सीख रहा हूं।”

ALSO READ: IPL 2022: केकेआर की 54 रनों से जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान श्रेयस अय्यर, टीम चयन में CEO की दखलंदाजी पर कही ये बात