मैच में बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, क्विंटन डी कॉक ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रिंकू सिंह

आईपीएल 2022 का 66वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंटस के लिए कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ की पारी की शुरुआत की. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले ओवर से लेकर 20वें ओवर तक बल्लेबाजी की और नाबाद पवेलियन लौटे. इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंदों में 10 चौके और 10 छक्के की मदद से 140 रन बनाए, वहीं केएल राहुल ने 51 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली. 2 अतिरिक्त रन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंटस ने निर्धारित 20 ओवरों में कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा.

रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हारी कोलकाता नाईट राइडर्स

LSG vs KKR IPL 2022
 LSG vs KKR IPL 2022

लखनऊ सुपर जायंटस द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद ही खराब रही, टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये. उसके बाद आने वाले नये बल्लेबाज नीतीश राणा और श्रेयस अय्यर ने गजब की बल्लेबाजी की और टीम को आधे तक ले गये, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद रिंकू सिंह और सुनील नरेन ने केकेआर को जीताने की जिम्मेदारी लेकिन अंतिम ओवर में रिंकू सिंह का विकेट गिरने की वजह से कोलकाता नाईट राइडर्स को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs LSG: केकेआर की हार के बाद भी रिंकू सिंह ने जीता फैंस का दिल, भारतीय टीम में शामिल करने की उठी मांग

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक 500+ रन:

6डी वॉर्नर

5 वी कोहली/एस धवन/केएल राहुल

केएल राहुल वार्नर के बाद लगातार पांच सीजन में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी (KKR vs LSG Stats Review) हैं.

2. डी कॉक की आखिरी पांच पारी बनाम केकेआर

78*(44)

2(6)

55(42)

50(29)

50*(36)

3. इस सीजन में पहली बार एलएसजी के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही पारी में अर्धशतक जड़ा है.

LSG vs KKR IPL 2022
LSG vs KKR IPL 2022

4. 2017 में हैदराबाद में वार्नर और शिखर धवन ने केकेआर के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी (139) की थी. वहीं इस रिकॉर्ड को लखनऊ के सलामी बल्लेबाज राहुल और डी कॉक ने 210 रन की साझेदारी के साथ तोड़ दिया है.

ALSO READ: LSG VS KKR Match Report: आंद्रे रसेल की एक छोटी सी गलती पड़ी केकेआर को भारी, नहीं तो प्लेऑफ में पक्की नहीं होती लखनऊ सुपर जायंटस की जगह, जानिए कहां हुई चूक

5. क्विंटन डी कॉक (KKR vs LSG Stats Review) ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा।

6. टी20 क्रिकेट में यह केवल तीसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोई भी विकेट नहीं गंवाया है।

7. आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

175* सी गेल आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई बेंगलुरु 2013

158* बी मैकुलम केकेआर बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2008

140* क्यू डी कॉक एलएसजी बनाम केकेआर मुंबई डीवाईपी 2022

133* एबी डिविलियर्स आरसीबी बनाम एमआई मुंबई डब्ल्यूएस 2015

132* केएल राहुल पीके बनाम आरसीबी दुबई 2020

LSG vs KKR IPL 2022
LSG vs KKR IPL 2022

8. आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी:

229 कोहली – डिविलियर्स आरसीबी बनाम जीएल बेंगलुरु 2016

215*कोहली – डिविलियर्स आरसीबी बनाम एमआई मुंबई डब्ल्यूएस 2015

210*राहुल – डी कॉक एलएसजी बनाम केकेआर मुंबई डीवाईपी 2022

9. कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से अभिजीत तोमर ने आईपीएल में अपना पहला डेब्यू मैच खेला.

ALSO READ:“वो मारेगा पकड़कर मुझे” जब युवराज सिंह के डर से पत्रकारों के सवाल का जवाब दिए बिना भागे महेंद्र सिंह धोनी

Published on May 19, 2022 12:56 am