Placeholder canvas

सौरव गांगुली ने बताया क्यों एशिया कप में युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल को मिला टीम इंडिया में मौका

SOURAV GANGULY AXAR PATEL CHAHAL

एशिया कप 2023 की शुरुआत में अब 1 हफ्ते से भी कम समय बचा है। 30 अगस्त सेइस टूर्नामेंट का आगाज होगा। उम्मीद है कि पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया जीत का परचम लहराने में कामयाब होगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे धुरंधरों के अलावा तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि इस स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई है।

युजवेंद्र चहल को किया गया ड्रॉप!

बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भारत की अगुवाई करते नज़र आएंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या उप-कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए सेलेक्ट किए गए स्क्ववॉड में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है।

उन्हें इस टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी के इस फैसले पर अब क्रिकेट जगत में बहस शुरु हो गई है। इस मुद्दे पर अब पूर्व बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि चहल को टीम में शामिल न करने के पीछे क्या रणनीति हो सकती है।

गांगुली ने कहा कि,

 “सेलेक्टर्स ने चहल की बजाय अक्षर पटेल को उनकी बल्लेबाजी की वजह से चुना। मुझे लगता है कि यह अच्छा फैसला है। किसी के चोटिल होने पर चहल अब भी टीम में आ सकते हैं। ये 17 सदस्यीय टीम है तो दो को वैसे भी बाहर जाना होगा।”

वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत

मालूम हो कि एशिया कप के बाद टीम इंडिया वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगी। भारत के लिए इस बार सुनहरा मौका होगा। टीम इंडिया ने आखिरी बार विश्व कप का खिताब साल 2011 में जीता था। उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम कर सकती है।

इसी विषय में सौरव गांगुली ने चर्चा की है। उन्होंने बताया है कि भारत को वनडे विश्व कप जीतने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की आवश्यकता होगी।

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि,

“आप हर समय विश्व कप नहीं जीत सकते। बुरा समय भी आता है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। ऐसा करने पर ही वे जीत सकते हैं।”

ALSO READ: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का धोनी ने इस तरह मनाया जश्न! नाचते-गाते दिखे क्रिकेटर, वायरल हो रहा वीडियो

शाहिद अफरीदी ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी आईसीसी विश्व कप 2023 का ख़िताब

SHAHID AFRIDI

वनडे विश्व कप 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से होगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस महाकुंभ का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया 8 अक्टबूर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 14 अक्टबूर को भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।

उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर इतिहास रचेगी। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि कौन सी टीम इस बार विश्व कप का खिताब जीत सकती है।

अफरीदी के इस बयान ने मचाया तहलका

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी ने अपनी-अपनी तैयारियों का विगुल फूंक दिया है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने वनडे विश्व कप खिताब की विजेता टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान की टीम भारत की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे वनडे विश्व कप का खिताब जीतेगी। एक रिपोर्टर ने अफरीदी से सवाल किया किया कि “इस बार कौन सी टीम वनडे विश्व कप का खिताब जीतेगी?” इसपर उन्होंने कहा कि, “कौन जीतेगा… पाकिस्तान जीतेगा, इतना मुश्किल सवाल आपने क्यों किया मुझसे।“

सौरव गांगुली ने बताए 5 टीमों के नाम

मालूम हो कि इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 5 टीमों के नाम बताए थे जो वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जीत सकती हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को विश्व कप की ट्रॉफी का दावेदार माना। उन्होंने कहा था कि,

“मुझे लगता है कि टॉप-5 टीमों ऑस्ट्रेलिया इस समय सबसे आगे है। इस दौरान आपको पाकिस्तान और इंग्लैंड पर भी नजरें रखनी होंगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी काफी बेहतर है। यदि आप मुझसे मेरी 5 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बारे में पूछे तो वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान है।”

ALSO READ: एशिया कप 2023 से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी, अब सीधा खेलेंगे वर्ल्ड कप! खुद रोहित शर्मा ने किया कंफर्म

इन 3 कप्तान और कोच का एक दूसरे से रहा 36 का आंकड़ा, कभी नहीं सुनते एक दूसरे की बात सरेआम की बुराई

virat kohli and anil kumble

सास- बहू की जोड़ी से तो आज हर कोई वाकिफ होगा कि किस प्रकार घर में दोनों के बीच खींचातानी नजर आती है. इसी प्रकार का मंजर क्रिकेट के खेल में नजर आ चुका है, जहां 3 ऐसे कप्तान- कोच की जोड़ी है जो सास बहू की जोड़ी से कम नहीं है. इन्हे मैदान पर सरेआम एक-दूसरे को ताना मारते हुए देखा गया है. इस लिस्ट में 2 भारतीय कप्तान का नाम भी शामिल है. इन्होंने अपने बयान से कई बार यह जाहिर किया है.

विराट कोहली-अनिल कुंबले

अगर क्रिकेट के खेल में सास- बहू जोड़ी की चर्चा होती है तो सबसे पहला नाम विराट कोहली और अनिल कुंबले का आता है. साल 2016 में जब अनिल कुंबले टीम इंडिया के हेड कोच थे, उस वक्त कोहली और उनके बीच काफी विवाद होने लगा था. हालांकि 2017 में ही उन्होंने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसके पीछे वजह यह थी कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह हारी थी. कहा जाता है कि दोनों कभी एक दूसरे के फैसले से सहमत नहीं रहे. हमेशा ड्रेसिंग रूम में तनाव का माहौल बना रहता था.

सौरव गांगुली-ग्रेग चैपल

जब सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे, उस वक्त उनके और ग्रेग चैपल के बीच बिल्कुल भी नहीं बनती थी. यही वजह है कि इन दोनों की जोड़ी को सासत्र बहू की जोड़ी से कम नहीं बताया जाता है. साल 2005 में ग्रेग चैपल टीम इंडिया के हेड कोच बने थे जिस वक्त गांगुली कप्तान थे.

उस वक्त ग्रेग चैपल ने गांगुली को कप्तानी छोड़ कर अपने खेल पर ध्यान देने के लिए कहा और उन्हें यह तक कह दिया कि वह प्लेइंग इलेवन बनाएंगे तो उसमें सौरव गांगुली की जगह मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह को चुनेंगे. यह सुनने के बाद गांगुली जिंबाब्वे दौरा छोड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें रुकना ही पड़ा.

शाहिद अफरीदी-वकार यूनुस

क्रिकेट के खेल में जब सास-बहू की जोड़ी की चर्चा होती है तो पाकिस्तान के इन 2 धुरंधर खिलाड़ियों की चर्चा जरूर होती है. साल 2011 में शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के कप्तान थे और वकार यूनुस पाकिस्तान के हेड कोच.

वकार यूनुस ने तो कई बार अफरीदी की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए यह भी कह दिया कि उनका गेम खराब है और उनके गेम प्लान में काफी कमी है. कई बार अफरीदी गुस्से में बीच मीटिंग छोड़कर भी चले गए और बाद में उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी.

ALSO READ:UP T20 League 2023 auction: यूपी के IPL में खेलेंगे रिंकू सिंह, नीतीश राणा और भुवनेश्वर जैसे दिग्गज, देखें टीम के नाम और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Asia Cup 2023 में इस खिलाड़ी के नहीं चुने जाने पर भड़के Sourav Ganguly, मैनेजमेंट को सुना दी खरी खोटी

SOURAV GANGULY ON TEAM INDIA

30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम मैनेजमेंट ने कई ऐसे चेहरे को मौका दिया है जिसे हर किसी को हैरान कर दिया है. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक खिलाड़ी को एशिया कप के लिए नहीं शामिल करने पर मैनेजमेंट की जमकर क्लास लगाई है. आपको बता दें कि सौरव गांगुली से पहले कई दिग्गज इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं.

इस खिलाड़ी को न शामिल करने पर आया गुस्सा

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं युजवेंद्र चहल हैं, जिन्हें शामिल नहीं करने पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पूरी तरह से तिलमिला गए हैं.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि

“हमारे पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है. बुमराह, सिराज, जडेजा हरफनमौला की भूमिका निभाएंगे और फिर आपके पास कलाई के स्पिनर के भी विकल्प है. मैं हमेशा यूज़वेंद्र चहल का टीम में चयन करूंगा. मैं कलाई के स्पिनर को पसंद करूंगा. मुझे नहीं पता की चयनकर्ताकर्ता क्या सोचते हैं, लेकिन मैं हमेशा कलाई की स्पिनर का चयन करूंगा.”

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) और फिर वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब पर कब्जा जमाए है.

बड़े टूर्नामेंट में अनुभव की होती है जरूरत

आपको बता दे कि वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा का शानदार प्रदर्शन नजर आया था, जिस कारण उन्हें एशिया कप (Asia Cup 2023) में शामिल किया गया. यह पहली बार है जब उन्होंने वनडे टीम में जगह बनाई है.

उन्होने उम्मीद जताई है कि यह युवा बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाकर मौके का फायदा उठाएगे. उन्होंने कहा कि

“वह अच्छा बल्लेबाज है लेकिन मुझे लगता है कि जब आप बड़े टूर्नामेंट खेलते हैं तो आपको कुछ अनुभव की जरूरत होती है. मैं हमेशा सुनता हूं कि हमारे पास ये नहीं है, वो नहीं है लेकिन हमारे पास बहुत कुछ है पर समस्या यह है कि हम निर्णय नहीं ले पा रहे हैं.”

Read More :नीता अंबानी ने चली बड़ी चाल, CSK के सबसे खतरनाक खिलाड़ी को चोरी-छिपे मुंबई इंडियंस में किया शामिल, हुआ बड़ा खुलासा

सौरव गांगुली ने हल की नंबर 4 की परेशानी, कहा इस खिलाड़ी को दें मौका तो भारत का विश्व कप जीतना तय!

SOURAV GANGULY

हर विश्व कप की तरह इस विश्व कप में भी भारत नंबर चार से जूझ रहा है. भारत के लिए नंबर चार हमेशा से सिरदर्द बना रहा है. ऐसा नहीं है कि भारत के पास विकल्प नहीं है. विकल्प के रूप में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव हैं, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी तक कंफ्यूज है कि वह किस बल्लेबाज को नम्बर चार पर खिलाएगी. इस बीच पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने इस पर एक बेहतर सुझाव दिया है.

नम्बर चार केवल एक नम्बर है~सौरव गांगुली

मुंबई में एक इवेंट के दौरान सौरव गांगुली ने कहा

‘नंबर 4 केवल एक नंबर है. यहां कोई भी बल्लेबाज़ी कर सकता है. मुझे लगता है कोई पैदाइशी ओपनर या नंबर 3 या नंबर 4 नहीं होता. मैं मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज़ था लेकिन सचिन [तेंदुलकर] ने मुझे ओपन करने को कहा था. सचिन ने ख़ुद नंबर 6 से शुरुआत की थी. कोई भी नंबर 4 पर खेल सकता है. विराट कोहली नंबर 4 पर खेल सकते हैं, एशिया कप में अच्छा करने के बाद श्रेयस अय्यर भी अच्छे विकल्प होंगे और के एल राहुल भी हैं. मुझे लगातार पूछा जाता है कि हमारे पास यह नहीं है, वह नहीं है, लेकिन मुझे लगता है परेशानी यह है कि हमारे पास बहुत ज़्यादा कुछ है. मुझे लगता है राहुल [द्रविड़], रोहित [शर्मा] और चयनकर्ताओं को नंबर 4 पर एक खिलाड़ी को नियमित रूप से खिलाना पड़ेगा.’

केवल नम्बर चार से विश्व कप नही जीत सकते

साल 2011 में जब भारतीय सरजमीं पर एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप हुआ था तो उसमें नंबर चार पर भारत के तरफ से युवराज सिंह खेल रहे थे. युवराज सिंह ने उस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से 362 रन बनाए थे और भारत के चैंपियन बनने के मुख्य वजह बने थे.

नंबर चार पर लगातार बात होती आ रही है, सौरव गांगुली ने इस पर कहा कि,

‘वैसे एक बल्लेबाज़ी के पोज़ीशन से इतना फ़र्क़ नहीं पड़ता. आप केवल नंबर 4 के साथ विश्व कप नहीं जीतते. आप को लकीर का फ़क़ीर नहीं बनना. एक खिलाड़ी को चुनिए और उन्हें ही [नंबर 4 पर] खिलाइए.’

अच्छी बात है कि जसप्रीत बुमराह फ़िट हैं~ सौरव गांगुली

गांगुली ने अंत में कहा कि,

‘वह निरंतर सेमी-फ़ाइनल तक पहुंचते रहे हैं. उन्होंने डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल भी खेलें हैं. मुझे इस टीम पर भरोसा है और मुझे उम्मीद है हम एक ही टीम को एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ और विश्व कप खेलते देखेंगे. सब को दृढ़ निश्चय के साथ अच्छे फ़ॉर्म के साथ खेलना होगा. एक बल्लेबाज़ी पोज़िशन या एक खिलाड़ी आपको टूर्नामेंट नहीं जीता सकता. यह अच्छी बात है कि [जसप्रीत] बुमराह फ़िट हैं. आयरलैंड में वह अच्छी गति से गेंदबाज़ी कर रहे हैं. इसके अलावा शमी और सिराज हैं, जडेजा हैं, रिस्ट-स्पिनर हैं. मुझे नहीं लगता पिक करने में कोई मुद्दा होगा.’

ALSO READ: एशिया कप 2023 में इस खिलाड़ी को मौका न देकर चयनकर्ताओं ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, 800 के औसत से ठोक सकता है रन

World Cup 2023: ईशान किशन या केएल राहुल… वर्ल्ड कप के लिए कौन हैं बेहतर विकल्प? सौरव गांगुली Sourav Ganguly ने दिया जवाब

Sourav Ganguly on ishan kishan and kl rahul

Sourav Ganguly: 5 अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ यानी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप शुरू होने वाला है. भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए समस्या की बात यह है कि अभी तक मैनेजमेंट ने मुख्य विकेटकीपर को नहीं चुना है. मैनेजमेंट के पास कई विकल्प है. ईशान किशन, केएल राहुल और संजू सैमसन.

इनमें से सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज कौन है मैनेजमेंट अभी भी फैसला नहीं कर पाई है, लेकिन मैनेजमेंट को भारत के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक सुझाव दिया है. आइए पढ़ते हैं उन्होंने क्या कहा है.

ईशान किशन को सौरव गांगुली ने दी वरीयता

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि वह ईशान किशन को विकेटकीपिंग के लिए चुनेंगे, कारण कि वह विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हैं. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि,

‘पंत देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं, लेकिन आप ईशान किशन, केएल राहुल को देख सकते हैं, ये दोनों रोहित और द्रविड़ के दिमाग में होंगे. मुझे ईशान किशन पसंद है, क्योंकि वे खेल की शुरुआत भी करते हैं. भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और नए चेहरों का मिश्रण होना चाहिए.’

यशस्वी, तिलक और ईशान को किया बैक

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आगे बोलते हुए कहा कि,

‘यह अनुभवी और ऐसे लोगों की टीम होनी चाहिए जो फिट भी हों. जैसे कि यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और ईशान किशन. वे जा सकते हैं और निडर क्रिकेट खेल सकते हैं. राहुल द्रविड़,रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं के पास बहुत सारे विकल्प हैं; उन्हें बस सर्वश्रेष्ठ इलेवन की पहचान करनी है और उसका चयन करना है.’

ईशान किशन और केएल राहुल का करियर

ईशान किशन ने अब तक भारत के लिए 17 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 46.26 की औसत से 694 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम छह अर्धशतक के साथ दोहरा शतक भी है. वहीं केएल राहुल ने अब तक 54 वनडे मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 45 की औसत से 1986 रन बनाए हैं.

ALSO READ: IND vs IRE: मध्यप्रदेश के इस खिलाड़ी को खुद के लिए खतरा मान रहे हैं जसप्रीत बुमराह, शानदार आंकड़ो के बाद भी नहीं दे रहे प्लेइंग 11 में मौका!

Sourav Ganguly ने कर दिया World Cup 2023 की विजेता की भविष्यवाणी, कहा ये टीम है विश्व विजेता बनने की प्रबल दावेदार

sourav ganguly on world cup 2023 semifinalist

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए तरह-तरह की भविष्यवाणी की जा रही है. अब इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक ऐसी बात कह दी है जो काफी रूप से चर्चा में आ चुका है.

इस महा मुकाबले डेढ़ महीने पहले ही सौरव गांगुली ने विजेता टीम की घोषणा कर दी है. उन्होंने एक ऐसी मजबूत टीम का नाम लिया है जो इस बार वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में ट्रॉफी जीतने की हकदार मानी जा रही है.

Sourav Ganguly ने लिया इस टीम का नाम

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सबसे पहले वर्ल्ड कप जीतने के लिए 5 टीमों को दावेदार बताया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के नाम शामिल है. वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया है कि इस बार इन पांच टीमों में से ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के मामले में सबसे आगे होगी.

Sourav Ganguly ने आगे कहा कि

“मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदारों में से एक होगा. न्यूजीलैंड को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. ये टीम बड़े टूर्नामेंट में हमेशा अच्छा खेलती है. भारत हमेशा वर्ल्ड कप का दावेदार रहा है, लेकिन इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान पर भी नजरे होगी.”

इस दिन से शुरू होगा World Cup 2023

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

जहां 5 अक्टूबर को पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. अभी तक देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा पांच बार वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी है. यही वजह है कि इस बार बड़ी दावेदार माने जा रहे.

ALSO READ:IND vs IRE: ‘उसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए…’रविचंद्रन अश्विन ने इस खिलाड़ी को बताया टी20 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

‘विराट कोहली को विश्व कप के बाद संन्यास लेना चाहिए…’ शोएब अख्तर के बयान से मची हलचल, सौरव गांगुली ने दिया करारा जवाब

ganguly akhtar 1

इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे करने वाले विराट कोहली बहुत जल्द वनडे विश्व कप 2023 खेलते हुए नज़र आएंगे। उन्होंने हाल ही में अपने करियर का 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। फैंस को उम्मीद है कि पूर्व भारतीय कप्तान एक दिन सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

इस बीच पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने बयान से खलबली मचा दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली को सलाह दी है कि उन्हें इस विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेना चाहिए। उन्हें सिर्फ टेस्ट पर फोकस करना चाहिए।

पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

शोएब अख्तर ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि विराट कोहली को इस विश्व कप के बाद से 50 ओवर का मैच नहीं खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें 5 से 6 साल तक और खेलना चाहिए और सचिन तेंदुलकर के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए। कोहली के पास उनके रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है। इस वर्ल्ड कप के बाद उन्हें सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए।”

गांगुली ने दिया करारा जवाब

शोएब अख्तर के इस बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल पैदा कर दी है। इसके जवाब मे अब पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को संन्यास नहीं लेना चाहिए। वह अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।

गांगुली ने कहा कि,

”क्यों? विराट कोहली को जिस तरीके से क्रिकेट खेलना है उन्हें उसी तरह से खेलना चाहिए। क्योंकि वह अच्छा परफॉर्म करते हैं।”

वनडे में ठोके सर्वाधिक शतक

मालूम हो कि पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने जिस फॉर्मेट से विराट कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी है उसी में पूर्व भारतीय कप्तान ने सबसे ज्यादा शतक ठोके हैँ। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 46 शतक जड़े हैं। वहीं, टी20 में 1 और टेस्ट में 29 शतक जड़े हैं।

इसके अलावा वनडे में किंग कोहली का औसत भी बाकी दोनों फॉर्मेट्स के मुकाबले बेहतर रहा है। वह 50 ओवर फॉर्मेट में 57 के औसत से रन बनाते हैं। वहीं, टेस्ट में 49 और टी20 में 52 के औसत से विराट ने रन बनाए हैं।

ALSO READ: “धोनी और युवराज के बाद वो भारतीय टीम का अगला फिनिशर बनेगा” किरण मोरे ने बांधे इस भारतीय खिलाड़ी का तारीफों के पूल

‘सीधे शब्दों में कहूं तो भारत के पैसे से चल रहा पाकिस्तान क्रिकेट’, शोएब अख्‍तर के बयान से मचा हड़कंप

Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो। लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। कभी भी सच बात बोलने से नहीं हिचकिचाते हैं और वह बेबाकी से ट्विटर पर भारत और पाकिस्तान को लेकर के अपनी राय सबके सामने रखते हैं। एक बार फिर से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं।

शोएब अख्तर ने दिया यह बड़ा बयान

हाल ही में शोएब अख्तर ने शुक्रवार को रेव स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि,

“पाकिस्तान के कभी भारत ना दौरा करने का प्रश्न नहीं था। हमें सच का सामना करना होगा। विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा पैसा भारत से आता है। आईसीसी पैसे का प्रयोग करता है। यही पैसा पाकिस्तान को दिया जाता है। जिससे हमारे घरेलू क्रिकेट को आगे बढ़ाने में सहायता मिलती है तो सीधे शब्दों में कहूं तो यह भारतीय पैसा है। जिससे पाकिस्तान का क्रिकेट चलता है। इसीलिए इसका कोई कारण नहीं है कि पाकिस्तान को भारत का दौरा नहीं करना चाहिए।”

पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं

शोएब अख्तर यहीं नहीं रुके वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर के भी उन्होंने अपनी राय रखी और कहा कि,

इस मैच में सारा दबाव भारतीय टीम पर होगा, क्योंकि पाकिस्तान टीम के पास होने के लिए कुछ नहीं है। शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर कहा कि,

“विराट कोहली को अब टेस्ट पर ध्यान देना चाहिए। सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने का प्रयास करना चाहिए। मुझे लगता है कि अभी विराट 6 वर्ष और खेल सकते हैं। वर्ल्ड कप के बाद उन्हें केवल टेस्ट क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहिए।”

सौरव गांगुली ने दिया शोएब अख्तर को पलट जवाब

जिसके बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर के शोएब के जवान पर पलट जवाब दिया और उन्होंने कहा कि,

“विराट कोहली को तीनों प्रारूप में खेलना चाहिए। जो क्रिकेट विराट कोहली खेलना चाहते हैं वह खेल सकते हैं क्योंकि वह मैदान पर प्रदर्शन करते हैं।”

ALSO READ:रवि बिश्नोई की इस बेवकूफी से एक बार फिर अस्पताल पहुंच जाते जसप्रीत बुमराह, टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो

विराट कोहली समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, कोहली के संन्यास वाले बयान पर शोएब अख्तर पर बरसे, विश्वकप के लिए कही ये बात

sourav ganguly on virat kohli

भारत की मेजबानी में साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में भी लगातार तैयारी चल रही है। टीम के अंदर कई बदलाव किए जा रहे हैं तो वही आगामी टूर्नामेंट को देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में कोहली को लेकर के कुछ ऐसा कहा है। जिसको सुन गांगुली आग बबूला हो गए हैं। उन्होंने शोएब अख्तर की जमकर क्लास लगाई है।

विराट कोहली को बेतुकी सलाह देते नजर आएं अख्तर

दरअसल हाल ही में शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर के कुछ ऐसा कहा जिसको सुनकर गांगुली बुरी तरीके से उनके ऊपर भड़क पड़े। शोएब अख्तर ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर के कहा था कि, “विराट कोहली सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं और अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी-20 क्रिकेट छोड़कर टेस्ट पर फोकस करें। इससे पहले भी शोएब अख्तर इस बात को कई बार कह चुके हैं। ”

सौरव गांगुली ने किया किया पलटवार

शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीसीसीआई की पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने अख्तर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि,

“जो क्रिकेट विराट कोहली खेलना चाहे वह खेल सकते हैं क्योंकि वह प्रदर्शन करते हैं। वनडे वर्ल्ड कप पर भी अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर आईसीसी वर्ल्ड कप में श्रेयस उपलब्ध नहीं होते हैं। भारत को चौथे नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। ”

सुलझाई नंबर 4 की परेशानी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गांगुली ने भारतीय टीम के नंबर 4 की परेशानी को भी सुलझाया। उन्होंने कहा कि

“हमारे पास नंबर 4 के लिए विकल्प नहीं है। हमारे पास अनेक बल्लेबाज है जो इस क्रम में खेल सकते हैं। मेरी सोच थोड़ी अलग है। मैं अलग ढंग से देखता हूं। यह बेहतरीन टीम है। तिलक एक अच्छा विकल्प है और एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है। उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह मायने नहीं रखता। मैं जायसवाल को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर देखना चाहता हूं। उसमें अपार प्रतिभा है और वह बेखौफ होकर खेलता है। ”

ALSO READ:आयरलैंड सीरीज के बीच Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, हरभजन सिंह ने श्रेयस-संजू को किया बाहर