Placeholder canvas

विराट कोहली समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, कोहली के संन्यास वाले बयान पर शोएब अख्तर पर बरसे, विश्वकप के लिए कही ये बात

भारत की मेजबानी में साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में भी लगातार तैयारी चल रही है। टीम के अंदर कई बदलाव किए जा रहे हैं तो वही आगामी टूर्नामेंट को देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में कोहली को लेकर के कुछ ऐसा कहा है। जिसको सुन गांगुली आग बबूला हो गए हैं। उन्होंने शोएब अख्तर की जमकर क्लास लगाई है।

विराट कोहली को बेतुकी सलाह देते नजर आएं अख्तर

दरअसल हाल ही में शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर के कुछ ऐसा कहा जिसको सुनकर गांगुली बुरी तरीके से उनके ऊपर भड़क पड़े। शोएब अख्तर ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर के कहा था कि, “विराट कोहली सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं और अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी-20 क्रिकेट छोड़कर टेस्ट पर फोकस करें। इससे पहले भी शोएब अख्तर इस बात को कई बार कह चुके हैं। ”

सौरव गांगुली ने किया किया पलटवार

शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीसीसीआई की पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने अख्तर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि,

“जो क्रिकेट विराट कोहली खेलना चाहे वह खेल सकते हैं क्योंकि वह प्रदर्शन करते हैं। वनडे वर्ल्ड कप पर भी अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर आईसीसी वर्ल्ड कप में श्रेयस उपलब्ध नहीं होते हैं। भारत को चौथे नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। ”

सुलझाई नंबर 4 की परेशानी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गांगुली ने भारतीय टीम के नंबर 4 की परेशानी को भी सुलझाया। उन्होंने कहा कि

“हमारे पास नंबर 4 के लिए विकल्प नहीं है। हमारे पास अनेक बल्लेबाज है जो इस क्रम में खेल सकते हैं। मेरी सोच थोड़ी अलग है। मैं अलग ढंग से देखता हूं। यह बेहतरीन टीम है। तिलक एक अच्छा विकल्प है और एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है। उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह मायने नहीं रखता। मैं जायसवाल को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर देखना चाहता हूं। उसमें अपार प्रतिभा है और वह बेखौफ होकर खेलता है। ”

ALSO READ:आयरलैंड सीरीज के बीच Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, हरभजन सिंह ने श्रेयस-संजू को किया बाहर