Placeholder canvas

CSK vs RCB: लगातार हो रहे थे फ्लॉप, कप्तान या कोच ने नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने सुधारी बल्लेबाजी, ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए शिवम दुबे ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

शिवम दुबे

CSK vs RCB: आईपीएल में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेले गया. इस मुकाबले को रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 रनों से अपने नाम किया और टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच में चेन्नई ने मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ शिवम दुबे की 95 रनों की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 216 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 193 रन ही बना पाई. शिवम दुबे की इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया.

शिवम दुबे ने इन्हें दिया अपनी शानदार पारी का श्रेय

pjimage 2022 04 12t215630.068

आरसीबी के खिलाफ मैच विन्निंग पारी खेलने के बाद शिवम दुबे ने कहा,

“हम पहली जीत की तलाश में थे और मैं वास्तव में खुश हूं कि मैंने टीम के लिए योगदान दिया। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इस बार ज्यादा अपने बेसिक्स पर फोकस कर रहा हूं। मैंने कई सीनियर्स से बात की- माही भाई ने भी खेल को सुधारने में मेरी मदद की। उन्होंने कहा, ‘बस ध्यान केंद्रित करो, स्थिर रहो और स्किल्स को खेल में अपना काम करने दो।’ इसलिए मैं गेंद को वास्तव में अच्छी तरह से समय देना चाहता था। मैंने संतुलन बनाकर रखने की कोशिश की।”

उन्होंने आगे कहा कि,

“युवी पा बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए हमेशा रोल मॉडल रहे हैं। कई लोग मुझे कहते हैं कि मैं उनकी तरह बल्लेबाजी करता हूं. ”जैसा कि स्थिति की मांग है और कप्तान और कोच जहाँ भी कहेंगे, मै बल्लेबाजी के लिए तैयार हूँ। ”

ALSO READ:CSK vs RCB: ‘कुछ नहीं बदला यार, आज भी सब वैसा का वैसा ही है’ फिर चोकर साबित हुई RCB तो भड़के फैन्स ने ऐसे निकाला गुस्सा

शिवम की 95 रनों की पारी ने पलटा मैच का रुख

pjimage 2022 04 12t215630.068

इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपनी शरुआती दो विकेट महज 36 रनों पर खो दिए. इसके बाद शिवम दुबे ने रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर चेन्नई की पारी को संभाला और दोनों के बीच 165 रनों की शानदार साझेदारी हुई. एक तरफ उथप्पा ने सिर्फ 50 गेंदों में 4 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 88 रन, जबकि दुबे ने 46 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 95 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेली. दुबे की इसी विष्फोटक पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नावाज़ा गया.

ALSO READ:CSKvsRCB: IPL 2022 में लौट आया धोनी वाला CSK, मैच में RCB ने की बहुत बड़ी गलती हार से भुगतना पड़ा खामियाजा

IPL 2022 CSKvsRCB Stats: रोमांचक मैच में बने कुल 11 बड़े रिकार्ड्स, शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

शिवम् दुबे रॉबिन उथप्पा

IPL 2022 का 22वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंगलवार, 12 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेाबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम ने  रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे के मदद से 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

CSK vs RCB

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी और 23 रन से मैच हार गई. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से खेली गई शानदार क्रिकेट के चलते कुल 11 रिकॉर्ड्स बने वहीं  अकेले रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे  ने कई रिकॉर्ड्स बना कर एक इतिहास रच दिया है.

मैच में 11 रिकॉर्ड्स में रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने किया कमाल

शिवम् दुबे

1. शिवम दुबे के आईपीएल करियर का ये तीसरा अर्धशतक था.

2. दिनेश कार्तिक ने इस मैच में अपने पहले छक्के के साथ ही 200 छक्कों का आँकड़ा छू लिया है.

3. पहली पारी के आखिरी 10 ओवरो में चेन्नई ने कुल 156 रन बनाए.

4. शिवम दुबे और उथप्पा ने तीसरे विकेट के लिए 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.

5. इस सीज़न में चेन्नई की ये पहली जीत है. इसके बाद अब आईपीएल 2022 में एक भी मैच न जीतने वाली इकलौती टीम मुंबई इंडियंस रह गई है.

6. रॉबिन उथप्पा के आईपीएल करियर का ये 26वाँ अर्धशतक था.

7. शिवम दुबे के टी20 करियर की ये सबसे बड़ी पारी थी.

8. रॉबिन उथप्पा ने भी इस मैच में अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ निजी पारी खेली.

9. युवा स्पिनर महेश तीक्षणा ने आज आईपीएल करियर का पहला विकेट लेने के साथ-साथ इस मैच में कुल 4 विकेट चटकाए.

10. आईपीएल में बतौर कप्तान रविंद्र जडेजा की ये पहली जीत है.

11. चेन्नई और बैंगलोर की टीम अभी तक किल 29 मैचों में आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें 19 चेन्नई ने जीते हैं और 9 मैचों में बैंगलोर की जीत मिली है जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था.

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap Update: बुमराह जैसा यार्कर किंग गेंदबाज की टॉप 5 में हुई एंट्री, पर्पल लिस्ट में भारतीयों का दबदबा

CSKvsRCB: IPL 2022 में लौट आया धोनी वाला CSK, मैच में RCB ने की बहुत बड़ी गलती हार से भुगतना पड़ा खामियाजा

CSK WON

IPL 2022 का 22वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंगलवार, 12 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेाबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी और 23 रन से मैच हार गई. इस टूर्नामेंट में बैंगलोर की ये दूसरी हार है. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच की पूरी रिपोर्ट के बारे में और बैंगलोर से हुई गलतियों के बारे में.

शिवम दुबे की शानदार फ़ॉर्म जारी, खेली विस्फ़ोटक अर्धशतकीय पारी

शिवम् दुबे

पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत तो ज़्यादा अच्छी नहीं रही और उसके पहले 2 विकेट 36 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे. लेकिन इसके बाद सीनियर सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.

रॉबिन उथप्प ने 50 गेंदों में 88 तो वहीं शिवम दुबे ने 46 गेंदों में 95 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियाँ खेली. इन दोनों बल्लेबाज़ों की इन्हीं शानदार पारियों के दम पर चेन्नई ने 20 ओवर में सिर्फ़ 4 विकेट खोकर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

बैंगलोर की तरफ़ से गेंदबाज़ी में वनिंदु हसारांगा को 2 विकेट मिले तो वहीं एक विकेट सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड़ ने 1 विकेट चटकाया.

RCB कर सकती थी वापसी

बता दें, RCB के तरफ से घातक बल्लेबाजी करने वाले रॉबिन उथप्पा और शिवम् दुबे ने अचानक गियर बदला और खूब धुनाई की जिसके वजह से CSK ने टोटल इतना हाई स्कोर खड़ा कर सकी.

https://twitter.com/Peep_at_me/status/1513903285836853256

ऐसे में रॉबिन उथप्पा पहले ही आउट हो चुके थे लेकिन गेंदबाज की गलती से उनको जीवनदान मिला. मैच में RCB यही वापस आ सकती थी दबाव बनाकर लेकिन इसके बाद ही शिवम् दुबे ने तूफानी पारी खेली. विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया.

दूसरी पारी में बैंगलोर के लिए जूझते नज़र आए शाहबाज़, प्रभुदेसाई और कार्तिक

दिनेश कार्तिक

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम  शुरुआत काफ़ी खराब रही और उसके शुरुआती 4 विकेट महज़ 50 रन के स्कोर पर ही गिर चुके थे. हालांकि इसके बाद शाहबाज़ अहमद की 41 रनों, सुयश प्रभुदेसाई और सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक की 34-34 रनों की पारियों के सहारे बैंगलोर की टीम संघर्ष करती हुई नज़र आई.

लेकिन इन तीनों बल्लेबाज़ों की पारियाँ भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद फ़ाफ़ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी. चेन्नई की तरफ़ से गेंदबाज़ों में श्रीलंका के 21 वर्षीय नौजवान स्पिन गेंदबाज़ महीश तीक्षणा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा खुद कप्तान रविंद्र जडेजा ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो को भी 1-1 विकेट मिला.

इस टूर्नामेंट में चेन्नई की पहली जीत

CSK vs RCB

आईपीएल 2022 में बैंगलोर के लिए 5 मैचों में 3 जीत के अलावा ये दूसरी हार है. इससे पहले उसे अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस टूर्नामेंट की ये पहली जीत है. इससे पहले 4 मैचों में उसे लगातार 4 हार का  सामना करना पड़ा था.

जिसके बाद अब आगे टूर्नामेंट में ये देखना बेहद अहम होगा कि चेन्नई की टीम अपने इस प्रदर्शन को कहां तक बरकरार रख पाती है प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए कितना जोर लगा सकती है.

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap Update: हैदराबाद की जीत के बाद टॉप 5 में मात्र 2 भारतीय खिलाड़ी, इन विदेशी खिलाड़ियों का जलवा

IPL 2022 Orange Cap/Purple Cap: लिस्ट से बाहर हुए ये दिग्गज, शिवम दुबे और राहुल चाहर की धमाकेदार एंट्री. देखें कौन है टॉप पर

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

IPL 2022 का 11वाँ मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया.

जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम 18 ओवरों में महज़ 126 रनों पर सिमट गई और उसे 54 रनों की हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों, दोनों की तरफ़ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में आए बदलावों के बारे में.

इस दिग्गज को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे शिवम दुबे

Shivam dubey Csk batting
Shivam dubey Csk

पंजाब के लिए पहली पारी में 32 गेंद खेल कर 60 रन बनाने वाले लियाम लिविंगस्टन ने आँद्रे रसल को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप की रेस में चौथा स्थान हासिल कर लिया हैं. तो वहीं चेन्नई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे इस मैच में 57 रनों की पारी के साथ ही तीसरे नंबर पर पहुंच गए.

इस लिस्ट में अब उनसे आगे जोस बटलक (135 रन) और ईशान किशन (135 रन) क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर हैं. गौरतलब है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है बल्लेबाज़ों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर प्रतिस्पर्धा भी उसी तेज़ी से बढ़ रही है.

राहुल चाहर ने शानदार प्रदर्शन के साथ पर्पल कैप की रेस में मारी एंट्री

राहुल चाहर

पर्पल कैप की रेस पर गौर करें तो पंजाब किंग्स के युवा स्पिनर राहुल चाहर ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए. इसी के साथ वो अब कुल 6 विकेट्स के साथ टॉप 5 में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे ऊपर इस लिस्ट में कोलकाता के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव 8 विकेट के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं.

राहुल चाहर के बाद इस लिस्ट में तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः राजस्थान रॉयल्स के युज़वेंद्र चहल, गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी और कोलकाता नाइट राइडर्स के टिम साउदी बने हुए हैं. इन तीनों ही गेंदबाज़ों के नाम 5-5 विकेट हैं.

कुछ इस तरह बदली ऑरेंज कैप और पर्पल कैप कि प्वॉइंट्स टेबल

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए 11वें मैच के बाद IPL 2022 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस का सूरत-ए-हाल कुछ इस तरह है.

IPL 2022 ऑरेंज कैप

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 2 2 0 135 100 67.50 96 140.62 1 0 0 14 8
(राजस्थान रॉयल्स)
ईशान किशन 2 2 1 135 81* 135.00 91 148.35 0 2 0 16 3
(मुंबई इंडियंस)
शिवम दुबे 3 3 0 109 57 36.33 66 165.15 0 1 0 11 5
(सीएसके)
लियाम लिविंगस्टन 3 3 0 98 60 32.66 58 168.96 0 1 0 6 8
(पंजाब किंग्स)
आँद्रे रसल 3 2 1 95 70* 95.00 49 193.87 0 1 0 3 11
(केकेआर)

IPL 2022 पर्पल कैप

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
उमेश यादव 3 3 12.0 1 59 8 4/23 7.37 4.91 9.0 1 0
(केकेआर)
राहुल चाहर 3 3 12.0 1 60 6 3/25 10.00 5.00 12.0 0 0
(पंजाब किंग्स)
युज़वेंद्र चहल 2 2 8.0 0 48 5 3/22 9.60 6.00 9.6 0 0
(राजस्थान रॉयल्स)
मोहम्मद शमी 2 2 8.0 0 55 5 3/25 11.00 6.87 9.6 0 0
(गुजरात टाइटंस)
टिम साउदी 2 2 8.0 0 56 5 3/20 11.20 7.00 9.6 0 0
(केकेआर)

ALSO READ:IPL 2022: रविंद्र जडेजा नहीं बन पाएंगे धोनी, लगातार मिली हार के बाद मिला एक और बहाना इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

IPL 2022 : “इसने अभी तक कुछ भी नहीं सीखा” आईपीएल के बीच इस खिलाड़ी पर भड़के सुनील गावस्कर

Sunil-Gavaskar

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ( Sunil Gavaskar) अपने बयानों को लेकर चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं। सुनील गावस्कर खिलाड़ियों से हो रहीं गलती को बताने और वो बात उठाने के लिए जाने जाते हैं। अब लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने ऑल राउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ( Shivam Dubey) को लेकर एक बयान दे दिया दिया है। चेन्नई के लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले मैच में मिली हार के बाद उन्होंने शिवम दुबे को अपने अंदाज में काफी फटकार लगाई है। जिसमें उन्होंने शिवम दुबे को सजा भी मिलनी चाहिए कह दिया है। जानिए क्या है पूरी बात….

शिवम दुबे ने अब तक कुछ नहीं सीखा

Sunil Gavaskar

चेन्नई सुपर किंग्स के आल राउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे जोकि इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19वें ओवर को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। उन्हें सुनील गावस्कर ने भी काफी फटकार लगाई है। सुनील गावस्कर ने खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब शिवम दुबे को इतना समय टी20 क्रिकेट में हो चुका है कि वो इस तरह की गेंदबाजी न करें।

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि

‘शिवम दुबे ने अब लिमिटेड ओवर्स की काफी क्रिकेट खेल ली है।  इसके बाद भी वो लगातार शार्ट पिच गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें सजा मिलनी जरूरी है। शिवम दुबे ने धीमी गति से लेंथ बॉल फेंकी। धीमी गेंद टर्निंग या सूखी पिच पर बहुत उपयोगी होती हैं। ऐसी पिच पर नहीं, जहां गेंद बल्ले से अच्छी तरह से निकल रही हो।  शिवम दुबे ने कुछ नहीं सीखा है।  वह लगातार एक जैसी गेंदबाजी करते हैं, कभी लेंथ तो कभी कुछ और, इसलिए ही उन्हें 25 रन पड़े। ‘

शिवम दुबे को मिलनी चाहिए सजा

shivam dube

चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर शिवम दुबे लगातार छाए रहे। उनकी लगातार आलोचना हो रही थी। इसी के साथ सुनील गावस्कर ( Sunil Gavaskar) ने भी उनको काफी फटकार लगाई है। सुनील गावस्कर ने कहा कि उनकी गेंदबाजी के लिए उन्हे सजा मिलनी चाहिए। शिवम दुबे ने अभी तक अपने क्रिकेट से कुछ नही सीखा है। वो लगातार एक जैसी ही गेंदबाजी करते हैं। कभी लेंथ गेंद तो कभी कुछ और डालते हैं। जिसके कारण उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए पढ़ना आसान होता हैं। इसी वजह से उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 25 रन एक ओवर में पड़े थे।

ALSO READ: KKR Vs PKBS: विराट कोहली 4 सालों से बर्बाद कर रहे थे करियर अब आईपीएल के 2 ही मैच में चमके उमेश यादव ने कही ये बात

बल्ले से खेला था अच्छा क्रिकेट

Shivam dubey Csk batting
Shivam dubey Csk

ऑल राउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे भले ही अपने एक ओवर में 25 रन गंवा चुके हों, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 49 रन की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शमिल थे।

ALSO READ: आईपीएल के बीच इस गेंदबाज ने मचाया कहर हैट्रिक समेत 19 गेंदों में लिए 5 विकेट

IPL 2022 Match 7 CSK vs LSG: “हर कोई धोनी नहीं बन सकता” रविंद्र जडेजा की एक छोटी सी गलती से चेन्नई ने गंवाया जीता हुआ मैच, खतरे में कप्तानी!

RAVINDRA JADEJA AGAISNT LSG

आईपीएल 2022 का सातवाँ मैच गुरुवार, 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए.

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लिया. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच की पूरी मैच रिपोर्ट के बारे में कि आखिर चेन्नई के नए कप्तान रविंद्र जडेजा के कहाँ चूक हुई कि उन्हें लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

बेहतरीन बल्लेबाज़ी के बावजूद चूक गई चेन्नई की टीम

रोबिन उथप्पा CSK

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत सीनियर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ ने की. रॉबिन उथप्पा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 27 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों के साथ 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी 30 गेंदों में 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मोईन अली ने 35 और अंबाती रायडू ने भी 27 रनों की अहम पारियाँ खेली.

लखनऊ की तरफ़ से गेंदबाज़ों के प्रदर्शन की बात करें तो आवेश खान, एंड्रयू टाई और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए थे. हालांकि दुशमंथ चमीरा थोड़े महंगे साबित हुए और उनके 4 ओवर के स्पेल में कुल 49 रन पड़े. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी 3 ओवर में 36 रन लुटाए.

बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर लखनऊ ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़ कर शानदार शुरुआत दिलाई. क्विंटन डी कॉक ने 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं एविन लुइस ने 55 और कप्तान केएल राहुल ने भी 40 रन की पारियाँ खेली.

चेन्नई की तरफ़ से दूसरी पारी में सभी गेंदबाज़ महंगे साबित हुए. विकेट्स की बात करें तो ड्वेन प्रिटोरियस ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा 4 ओवर में 40 रन देने वाले तुषार देशपांडे और 4 ओवर में 35 रन देने वाले ड्वेन ब्रावो को सिर्फ़ 1-1 विकेट मिला. अपने बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर लखनऊ की टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया.

सवालों और आलोचनाओं के घेरे में रविंद्र जडेजा की कप्तानी

CSK vs LSG

चेन्नई सुपर किंग्स के लिहाज़ से फ़िलहाल स्थिति पर गौर करें तो ये इस टूर्नामेंट में उसकी लगातार दूसरी हार है, इसके बाद अब चेन्नई के लिए आगे का सफ़र बेहद अहम और मुश्किल होने वाला है. वहीं पहले मैच में मिली हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की ये इस टूर्नामेंट में पहली जीत है.

गौरतलब है कि इसी साल चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान बने रविंद्र जडेजा के लिए कप्तानी में ये लगातार दूसरी हार है. जिसके बाद उन्हें अपने कई फ़ैसलों को लेकर  आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है.

रविंद्र जडेजा ने इस मैच के दौरान बेहद खराब कप्तानी की, अंत तक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की पकड़ बनी हुई थी, लेकिन जैसे ही कप्तान जडेजा ने शिवम दुबे को 19वां ओवर सौंपा मैच चेन्नई के हाथ से निकल गया इसी ओवर में शिवम दुबे ने 25 रन लुटा डाले. जबकि कप्तान के पास खुद का और मोईन अली का ओवर बचा हुआ था.

ALSO READ:IPL 2022, LSG vs CSK: “दुबे CSK को ले डूबे” चेन्नई सुपर किंग्स के हार के बाद शिवम दुबे का बना मजाक तो इन 2 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की उठी मांग

IPL 2022: लगातार 2 मैच हारने के बाद खतरे में रविंद्र जडेजा की कप्तानी, अपना बचाव करते हुए इनके सिर फोड़ा सर जडेजा ने हार का ठीकरा

ravindra jadeja csk

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने IPL 15 के 7वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को एक हाईस्कोरिंग मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ ने 3 गेंद रहते ही ये मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। 

CSK कप्तान ने बताया खराब फील्डिंग से हारे मैच

ravindra jadeja csk

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत के दौरान CSK के नए कप्तान रविंद्र जडेजा ने अपनी टीम की बल्लेबाज़ी की तारीफ की लेकिन समय पे कैचें न पकड़ने को लेकर शिकायत की। उन्होंने कहा,

“हमने बहुत अच्छी शुरुआत की थी, रोबी और शिवम दुबे शानदार खेल रहे थे। हमारी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फील्डिंग में हमें कैच लपकने होंगे तो आप मैच जीतेंगे। हमें वो मौके लेने चाहिए थे। काफी ओस थी, गेंद हाथ से निकल रही थी। अगली बार हमें गीली गेंद से अभ्यास करना होगा। हमने शीर्ष छह और बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा था। एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमें अपनी योजनाओं पर अमल करने की जरूरत है।”

ALSO READ: IPL 2022 से बाहर होने के बाद एम एस धोनी के चैम्पियन का छलका दर्द, बोला- बाहर होने का बिलकुल सही फैसला

लखनऊ ने की धुआंधार बल्लेबाजी

Rahul LSG

एविन लुईस ने 23 गेंद में 55 रन बनाए। वहीं क्विंटन डिकाक ने 45 गेंद में 61 रन बनाए।  चेन्नई की ओर से उथप्पा ने 50 रन और शिवम ने 49 रन बनाए। रायुडू ने 27, जडेजा ने 17 रन और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 6 गेंद में 16 रन बनाए। मोईन अली ने 22 गेंद में 35 रन की शानदार पारी खेली। लखनऊ की ओर से आवेश खान, एंड्रयू टाई और बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।

चेन्नई सुपर किंग्स (Playing XI)

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे

लखनऊ सुपर जायंट्स (Playing XI)

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुडा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, एंड्रयू टाय, दुष्मांता चमीरा, रवि बिश्नोई और आवेश खान

ALSO READ: IPL 2022, LSG vs CSK: “दुबे CSK को ले डूबे” चेन्नई सुपर किंग्स के हार के बाद शिवम दुबे का बना मजाक तो इन 2 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की उठी मांग

IPL 2022, LSG vs CSK: “दुबे CSK को ले डूबे” चेन्नई सुपर किंग्स के हार के बाद शिवम दुबे का बना मजाक तो इन 2 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की उठी मांग

FPMokVoWUAY2CDC

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच खेले गये हाई स्कोरिंग मैच में आज चौके और छक्के की बरसात देखने को मिली है, चेन्नई की तरफ से आज मैदान पर शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा नाम का तूफ़ान आया था. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंटस की गेंदबाजी काफी बेकार रही. लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के रोबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान रविन्द्र जडेजा ने खूब रन बटोरे और अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवर में 210 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.

लखनऊ के तूफ़ान में उड़ी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां पर अपनी पारी खत्म की थी, लखनऊ सुपर जायंटस ने वहीं से शुरुआत की. पहले कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने विस्फोटक अंदाज में लखनऊ को शुरुआत दी फिर बीच में दीपक हुड्डा ने भी रन बटोरे. तो वहीं एविन लुईस और आयुष बदोनी ने 3 गेंद शेष रहते ही मैच लखनऊ की झोली में डाल दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स की इस हार के बाद बल्ले से 49 रन बनाने वाले शिवम दुबे को उनकी गेंदबाजी के लिए ट्रोल किया गया. शिवम दुबे ने 1 ओवर में ही 25 रन खर्च कर डाले थे.

ALSO READ: IPL 2022: रविंद्र जडेजा ने इस ऑलराउंडर की अचानक टीम में करायी एंट्री, आते ही बल्ले से मचाया ग़दर, उथप्पा का हुआ फैन

शिवम दुबे की सोशल मीडिया पर खूब हुई किरकिरी

https://twitter.com/whokumarrohit/status/1509592122680549377?s=20&t=qId9JMvJUhjh3Qf6zl_AgQ

https://twitter.com/omrajguru/status/1509592118636949508?s=20&t=qId9JMvJUhjh3Qf6zl_AgQ

https://twitter.com/aqqu___/status/1509594857500598274?s=20&t=qId9JMvJUhjh3Qf6zl_AgQ

 

  ALSO READ: IPL 2022: CSK vs LSG: “मारो मुझे और मारो, जलील करो…” चेन्नई के खिलाफ मैच में फिर ट्रोल हुई लखनऊ सुपर जायंटस, मीम्स देख नही रुकेगी हंसी