उथप्पा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के खिलाफ IPL 15 के 7वें मैच में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए हैं। CSK की ओर से उथप्पा ने 50 रन और शिवम ने 49 रन बनाए। रायुडू ने 27, जडेजा ने 17 रन और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 6 गेंद में 16 रन बनाए। मोईन अली ने 22 गेंद में 35 रन की शानदार पारी खेली। लखनऊ की ओर से आवेश खान, एंड्रयू टाई और बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।

मोईन अली की वापसी, बनाए शानदार 35 रन

मोईन अली

इस मैच में CSK के स्टार ऑलराउंडर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज मोईन अली की वापसी हुई और उन्होंने अपने पहले मैच में 22 गेंदों में 35 रन बनाए जिसमे 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। मिड इनिंग्स ब्रेक में उनसे बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

“शानदार विकेट, कुछ रन बनाकर और बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाकर अच्छा लगा। ओस के कारण यह मुश्किल होने वाला है और उनके पास शानदार बल्लेबाजी क्रम है। हमें इस मैच को जीतने के लिए वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। हमने पहले के खेलों में देखा है जहाँ आमतौर पर दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमें खेल जीतती हैं। आपको बस एक अच्छी शुरुआत करनी है, खासकर यहां पर। आप वास्तव में एक लक्ष्य निर्धारित नहीं करते हैं, आप बस उस बल्लेबाजी के साथ चलते रहते हैं जो हमारे पास है। अगर हमारी शुरुआत अच्छी है, तो आप बस चलते रहें और जितना हो सके उतना पाने की कोशिश करें। उथप्पा आज शानदार था, आपको इन दिनों अच्छे बल्ले मिलते हैं, यह मेरे जैसे किसी की भी मदद करता है। रॉबी ने हमें पावरप्ले में शानदार शुरुआत दी जिससे हम कुछ गेंदें रुक सकते हैं और फिर आगे बढ़ सकते हैं।”

उथप्पा

बता दें, आज के मैच CSK के तरफ से उथप्पा ने आईपीएल 2022 का सबसे तेज अर्धशतक लागाया. उन्होंने मात्र 25 गेंद में विस्फोटक बल्लेबाजी कर अर्धशतक बनाया.

ALSO READ:रॉबिन उथप्पा ने जड़ा आईपीएल 2022 का पहला जोरदार छक्का, हवाई शॉट देखते रह गए उमेश यादव, देखें वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स (Playing XI)

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे

लखनऊ सुपर जायंट्स (Playing XI)

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुडा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, एंड्रयू टाय, दुष्मांता चमीरा, रवि बिश्नोई और आवेश खान

ALSO READ:IPL 2022: टीम इंडिया से बाहर करने के बाद भी नही सुधरा ये खिलाड़ी, KKR की डुबोई नैया, ख़त्म हो सकता है IPL करियर

Published on March 31, 2022 10:27 pm