Placeholder canvas

IPL Mega Auction: पहले दिन नीलामी के बाद जानिए 10 टीमों का हाल, किस टीम में गया कौन सा खिलाड़ी, किसके पास बचा सबसे ज्यादा पैसा

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वे संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख का सबकी बेसब्री से इंतजार था। इस ऑक्शन के पहले दिन IPL की सभी फ्रेंचाइजी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ऑक्शन के पहले ही कई फ्रेंचाइजी ने अपनी मेन टीम तैयार कर की। पहले दिन के ऑक्शन में कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें 74 खिलाड़ी खरीदे गए कर 23 खिलाड़ी अनसोल्ड हो रह गए। जानिए किस फ्रेंचाइजी ने शामिल किया किस खिलाड़ी है। पहले दिन के बाद IPL की 10 फ्रेंचाइजी की झोली में कुल कौन खिलाड़ी हैं

चेन्नई सुपरकिंग्स CSK

csk 2

10 खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोइन अली, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ और तुषार देशपांडे के ऊपर बजट खर्च करने के बाद सीएसके की पर्स में 20.45 करोड़ की राशि बची है।

दिल्ली कैपिटल्स DC

दिल्ली कैपिटल

13 खिलाड़ी जिसमे चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, सरफराज खान, केएस भरत, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान और अश्विन हेब्बार को खरीदने के बाद इस फ्रेंचाइजी के पास 16.50 करोड़ बचे हैं।

गुजरात टाइटंस GT

गुजरात टाइटन

10 खिलाड़ियों शुभमन गिल, जेसन रॉय, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, आर साई किशोर और नूर अहमद को खरीदने के बाद गुजरात टीम के पास 18.85 करोड़ पर्स में बचे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स KKR

IPL 2022

9 खिलाड़ियों वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती को खरीदने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 12.65 करोड का बजट बचा है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स LSG

गौतम गंभीर

11 खिलाड़ियों केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मार्क वुड और अंकित राजपूत को खरीदने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के पास 6.90 करोड़ बचे हैं।

मुंबई इंडियंस MI

IPL

8 खिलाड़ियों रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, देवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और बासिल थंपी को खरीदने के बाद मुंबई फ्रेंचाइजी के पास 27.85 करोड़ की रकम बाकी है।

किंग्स XI पंजाब

IPL

11 खिलाड़ियों शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ईशान पोरेल को खरीदने के बाद टीम के पास 28.65 करोड़ अभी पर्स में बाकी हैं।

राजस्थान रॉयल्स RR

राजस्थान

11 खिलाड़ियों देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और केसी करियप्पा को अपनी टीम में शमिल करने के बाद इस फ्रेंचाइजी के पास 12.15 करोड़ बचे हैं।

ALSO READ:IPL 2022 Mega Auction: सुरेश रैना के अनसोल्ड होते ही ट्रोल हो गए धोनी-उथप्पा और चेन्नई सुपर किंग्स, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB

RCB IPL 2022

11 खिलाड़ियों फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को खरीदने के बाद टीम के पास 9.25 करोड़ की रकम बाकी है।

सनराइजर्स हैदराबाद Sunriserers Haidrabad

91f6c 16220810050691 800

13 खिलाड़ियों अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन और उमरान मलिक को खरीदने के बाद टीम के पास 20.15 करोड़ की रकम बाकी है।

ALSO READ:IPL 2022 Mega Auction के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन तो आए ऐसे मीम्स जिन्हें देख कर हंसी रोकना मुश्किल

IPL 2022 Mega Auction के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन तो आए ऐसे मीम्स जिन्हें देख कर हंसी रोकना मुश्किल

ISHAN KISHAN IPL 2022

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन आज बैंगलोर में हुआ, जहां कुछ खिलाड़ी मालामाल हुए थे कुछ को निराशा हाथ लगी. उन्ही मालामाल खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी रहे ईशान किशन. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को आज इस आईपीएल नीलामी में रिकॉर्ड कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल नीलामी के दौरान कई टीमों ने ईशान किशन के लिए बोली लगाई, लेकिन अंत में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ रूपये में अपने साथ बनाये रखा.

आईपीएल नीलामी में सैलरी के मामले में ईशान ने धोनी और विराट को भी छोड़ा पीछे

Fans Ask Ishan Kishan To Not Depend On Kohlis World Cup Promises

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने जिस कीमत पर ईशान किशन को खरीदा है, वो कीमत पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से भी ज्यादा है. महेंद्र सिंह धोनी को जहां 11 करोड़ रूपये मिल रहे हैं, तो वहीं विराट कोहली को 15 करोड़ रूपये मिले हैं. जबकि रोहित शर्मा को 17 करोड़ रूपये मिले हैं. ऐसे में ईशान किशन 15.25 करोड़ रूपये के साथ रोहित शर्मा के बाद आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

ALSO READ: IPL: इधर चल रही थी नीलामी, उधर होटल में टीवी पर चिपके थे खिलाड़ी, टेंशन से थी खिलाड़ियों की हालत खराब, देखें तस्वीरें

ईशान किशन को जैसे ही मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रूपये में खरीदा, सोशल मीडिया पर बधाइयो के साथ मीम्स का तांता लग गया. यहाँ देखें कुछ मजेदार ट्वीट

https://twitter.com/wildingmoon/status/1492460079227932672?s=20&t=kyN1JbIh2BQLSbAnXISmSA

https://twitter.com/kumari_sakhsi10/status/1492462336279715845?s=20&t=kyN1JbIh2BQLSbAnXISmSA

https://twitter.com/DoctorrSays/status/1492453473606340609?s=20&t=kyN1JbIh2BQLSbAnXISmSA

https://twitter.com/wildingmoon/status/1492456971953340418?s=20&t=kyN1JbIh2BQLSbAnXISmSA

ALSO READ: IPL 2022 Mega Auction: सुरेश रैना के अनसोल्ड होते ही ट्रोल हो गए धोनी-उथप्पा और चेन्नई सुपर किंग्स, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

IPL 2022: मुंबई इंडियंस से पंजाब किंग्स ने राहुल चाहर को छिना, इतनी कीमत में अपने टीम में किया शामिल

RAHUL CHAHAR

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के युवा लेग स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) भी हिस्सा ले रहे थे. राहुल ने अपना नाम 75 लाख की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं युवा RAHUL CHAHAR

RAHUL CHAHAR

भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 42 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 25.98 के शानदार औसत से 43 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान इनकी इकॉनमी रेट 7.45 का रहा है. जबकि इस दौरान इनकी स्टॉइक रेट 20.93 का रहा है. वहीं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.

ALSO READ: IPL 2022: विराट कोहली के इशारे पर हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इतने मोटी रकम में खरीदा

वो भले ही चोटिल होने के कारण भारतीय टीम (INDIAN TEAM) से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उनका कद युवा स्पिनरों में बड़ा है. जो बताता है कि भविष्य को लेकर भी इस खिलाड़ी की तरफ टीमें देख सकती है. जिसके कारण ही कई टीमों ने मेगा नीलामी (MEGA AUCTION) में उनपर दांव लगाया. लेकिन अंत में जीत सिर्फ एक टीम को ही मिल सकी.

पंजाब किंग्स की टीम ने राहुल चाहर को 5.25 करोड़ देकर खरीदा

RAHUL CHAHAR

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) को अब पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 5.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को युवा लेग स्पिनर की जरूरत थी. जो पॉवरप्ले में विकेट लेने के साथ ही बीच के ओवरों में भी विकेट निकाल सके.

ALSO READ: IPL 2022: मार्क वुड को खरीद आईपीएल की सबसे मजबूत टीम बनी लखनऊ सुपरजांयटस, इंग्लिश खिलाड़ी के लिए खर्चे इतने करोड़

जिसके कारण ही राहुल के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. पंजाब के अलावा राहुल के लिए 5 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन पंजाब ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: क्रुनाल पांडया ने आईपीएल नीलामी में हार्दिक पंड्या को दी टक्कर, इस कीमत में बने लखनऊ का हिस्सा

KRUNAL PANDYA

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के स्पिन ऑलरांउडर क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) भी हिस्सा ले रहे थे. क्रुनाल ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पहले मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं ऑलरांउडर KRUNAL PANDYA

Hardik and krunal pandya
Hardik and krunal pandya

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के स्पिन ऑलरांउडर क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 84 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 138.55 के स्टॉइक रेट से 1143 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. इस बीच उन्होंने गेंद के साथ 34.76 के औसत से 51 विकेट अपने नाम किया है.

इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.37 का रहा है. वहीं उनका स्टॉइक रेट 28.31 का रहा है. जो उन्हें टीम का सबसे अहम खिलाड़ी के रूप में साबित करता है. विकेट लेने के साथ ही वो पॉवरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं. वहीं बल्लेबाजी में भी वो किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं. वो अहम मैचों में वो शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं.

ALSO READ: IPL 2022: मोहम्मद नबी जैसे काबिल आलराउंडर के साथ आईपीएल नीलामी में हुई नाइंसाफी नहीं मिला कोई खरीददार

लखनऊ सुपरजांयट की टीम ने क्रुनाल पांडया को 8.25 करोड़ देकर खरीदा

Hardik Pandya and Krunal Pandaya
Hardik Pandya and Krunal Pandaya

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में 3 बार के आईपीएल (IPL) विजेता स्पिन ऑलरांउडर क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) को अब लखनऊ सुपरजांयट की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 8.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को एक स्पिन ऑलरांउडर की जरूरत थी. जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सके.

ALSO READ: IPL 2022: कगिसो रबाडा की भरपाई के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श पर लुटा दिए इतने करोड़ रूपये, शायद ही कप्तान पंत को आये पसंद

जिसके कारण ही क्रुनाल के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. लखनऊ के अलावा क्रुनाल के लिए 3 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन लखनऊ ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को बैंलेस मिल जाएगा. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: ईशान किशन ने आईपीएल नीलामी में धोनी, विराट, अय्यर और पंत सभी को छोड़ा पीछे, इतनी मोटी कीमत पर बने मुंबई का हिस्सा

Fans Ask Ishan Kishan To Not Depend On Kohlis World Cup Promises

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (ISHAN KISHAN) भी हिस्सा ले रहे थे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पहले मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ISHAN KISHAN

ISHAN KISHAN

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने अब तक आईपीएल में 61 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28.47 के औसत से 1452 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्टॉइक रेट 136.34 का रहा है. वहीं इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनके बल्ले से 121 चौके लगाए हैं. वहीं उनके बल्ले से 74 छक्के लगाए हैं.

ALSO READ: IPL 2022: दीपक हुड्डा आईपीएल नीलामी में बने करोड़पति, बेस प्राइस से 14 गुना कीमत पर बने इस आईपीएल टीम का हिस्सा

वो सलामी बल्लेबाजी से लेकर नंबर 4 तक किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बेहद कम हैं, ऐसे में हर टीम उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बोली लगाती हुई नजर आई. पारी को अच्छी शुरूआत देने के साथ ही वो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. वो 2 बार आईपीएल (IPL) जीतने वाले खिलाड़ी रह चुके हैं.

मुंबई इंडियंस की टीम ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ देकर खरीदा

rohit-sharma-ishan-kishan

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में आईपीएल विजेता खिलाड़ी ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को अब मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 15.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को एक आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी. भारतीय खिलाड़ी में इस खूबी के कारण वो सबके पंसदीदा हैं.

ALSO READ: IPL 2022: पर्पल पटेल ने तोड़ा अपना आईपीएल नीलामी का रिकॉर्ड, धोनी के बराबर कीमत पर इस टीम का बने हिस्सा

मुंबई के अलावा किशन के लिए 4 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन इंडियंस ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. ईशान के आने से इस टीम की बल्लेबाजी अब बेहद मजबूत नजर आ रही है. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: क्विटंन डी कॉक को छोड़ मुंबई इंडियंस ने मारी अपने पैरो पर कुल्हाड़ी, लखनऊ सुपरजांयट ने इतनी मोटी रकम में खरीदा

QUINTON DE COCK

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) भी हिस्सा ले रहे थे. डी कॉक ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पिछला सीजन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं दिग्गज QUINTON DE KOCK

QUINTON DE KOCK

साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के दिग्गज विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 77 मैच खेले हैं. जिस दौरान उन्होंने 31.33 के औसत से 2256 रन बनाए हैं. इस दौरान डी कॉक ने एक शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े हैं. जबकि उनकी इकॉनमी रेट 130.93 का रहा है. क्विटंन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रनों का रहा है.

वहीं इस दौरान डी कॉक ने 230 चौके लगाने के साथ ही 83 छक्के भी लगाए हैं. वो 5 बार नाबाद भी रहे हैं. विकेटकीपर होने के साथ ही साथ वो शानदार सलामी बल्लेबाजी भी हैं. जो टीम को आक्रामक अंदाज में तेज शुरूआत आने के लिए जाने जाते हैं. जो वो मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए करते हुए नजर आते हैं. इसी वजह से उनपर बड़ा दांव लगाते हुए कई टीमें नजर आई हैं.

लखनऊ सुपरजांयट की टीम ने क्विटंन डी कॉक को 6.75 करोड़ देकर खरीदा

QUINTON DE KOCK

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) को अब लखनऊ सुपरजांयट की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 6.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी. जो टीम को आक्रामक और मजबूत शुरूआत दे सके.

जिसके कारण ही क्विटंन के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. लखनऊ के अलावा डी कॉक के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन सुपरजांयट ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. डी कॉक के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: दिग्गज ट्रेंट बोल्ट को इस टीम ने 8 करोड़ की रकम में खरीदा, स्विंग गेंदबाजी ने बढ़ाया दाम

boult mi

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (TRENT BOULT) भी हिस्सा ले रहे थे. बोल्ट ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पिछला सीजन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं दिग्गज TRENT BOULT

TRENT BOULT

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (TRENT BOULT) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 62 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 26.09 के शानदार औसत से 76 विकेट अपने नाम किया है. इस बीच बोल्ट का स्टॉइक रेट 18.64 का रहा है. वहीं इनका इकॉनमी रेट 8.4 का रहा है. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.

ट्रेंट बोल्ट (TRENT BOULT) पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी के साथ ही अब डेथ ओवरों में भी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. विकेट लेने के साथ ही साथ वो रन रोकने में सफल हो रहे है. जिसके कारण ही वो अपनी टीम को और मजबूती प्रदान करते हैं. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी पर कई फ्रेंचाइजियो ने दांव लगाया. जो इस गेंदबाज का क्रेज दिखाता है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ट्रेंट बोल्ट को 8 करोड़ देकर खरीदा

TRENT BOULT

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (TRENT BOULT) को अब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 8 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत थी. जो गेंद के साथ अकेले मैच जीता सके.

जिसके कारण ही बोल्ट के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. राजस्थान के अलावा बोल्ट के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन रॉयल्स ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. ट्रेंट बोल्ट के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: नीलामी से पहले जान लीजिये आईपीएल के 10 टीमों के कोच के नाम, 2 नई टीमों का ये है पूरा स्टाफ

IPL 2023 में इन 4 युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पानी तरह बहायेंगी पैसे, टूटेंगे कई रिकॉर्ड, लिस्ट में 1 विदेशी भी शामिल

IPL Coaches : आईपीएल 2022 में कुल 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रहीं हैं। इन फ्रेंचाइजी में बड़े बड़े दिग्गज और स्टार खिलाड़ी खेलने की तैयारी में है। IPL को ग्लैमर भरी लीग कहना बिलकुल गलत नही होगा। उसके पीछे का कारण कहा जा सकता है कि टीम में जहां एक तरफ स्टार खिलाड़ी टीम में खेलेंगे। वहीं दूसरी ओर फ्रेंचाइजी के लिए दशक के सबसे महान खिलाड़ियों का कोचिंग भी होगी। इस साल आईपीएल में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, अनिल कुंबले, रिकी पोंटिंग और स्टीफेन फ्लेमिंग जैसे कई कोच होंगे। जानिए किस टीम के लिए कौन करेगा कोचिंग…

मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians)

मुंबई इंडियन

इंडियन प्रीमियर लीग IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के पास कई कोच हैं। सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के लिए मुख्य कोच के तौर पर महेला जयवर्धने और सलाहकार कोच के तौर पर सचिन तेंदुलकर मौजूद होते है। मैच के दौरान डंगआउट में दोनो कोच टीम का हौसला बढ़ाते दिखते हैं। इसी के साथ मुंबई के लिए जहीर खान और जयवर्धने आईपीएल नीलामी की ऑक्शन टेबल में साथ होते हैं।

 चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings)

MS-Dhoni

चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग जिन्होंने पहले सीजन में टीम एक लिए कप्तानी की थी। दूसरे सीजन से टीम के मुख्य कोच बना दिए गए थे। इसी के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए गए हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी गेंदबाजी कोच के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के एरिक सिमंस गेंदबाजी सलाहकार और भारत के राजीव कुमार फील्डिंग कोच हैं।

लखनऊ सुपर जायंट ( Lucknow Super Giants)

गौतम गंभीर

IPL में पहली बार भाग लेने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने गौतम गंभीर को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है। वो टीम के मेंटर के रूप में दिखाई देंगे। इसी के साथ पिछले IPL में पंजाब टीम के कोच और जिम्बाब्वे के महानतम खिलाड़ी एंडी फ्लावर को मुख्य कोच बनाया गया है। पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया टीम के सहायक कोच बन गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Chellengers Banglore)

RCB

आरसीबी टीम IPL में एक भी खिताब नही जीत पाई है। ज्यादातर हर साल कोचिंग स्टाफ बदलने के लिए जानी जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पिछले साल के ऑस्ट्रेलिया के साइमन कैटिच टीम के मुख्य कोच को हटाकर संजय बांगर के को मुख्य कोच बना दिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड के माइक हेसन टीम के डायरेक्टर बनाया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad)

कोच

ऑरेंज आर्मी अपनी शानदार कोचिंग यूनिट के लिए IPL में जानी जाती है। ऐसा माना जाता है की इस टीम के पास सबसे अनुभवी कोच हैं। हैदराबाद की ओर से टॉम मूडी को क्रिकेट डायरेक्टर और साथ ही साथ मुख्य कोच भी बनाया है। साइमन कैटिच को सहायक कोच की भूमिका दी गई है। वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को टीम ने बल्लेबाजी कोच बनाया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन गेंदबाजी कोच और भारत के पूर्व क्रिकेटर हेमांग बदानी टीम के फील्डिंग कोच होंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Night Riders)

KKR

दो बार IPL खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम मुख्य कोच और भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर टीम के सहायक कोच की भूमिका में होंगे। केकेआर फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड हसी को मेंटर के रूप में नियुक्त किया है। भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को गेंदबाजी कोच, ओमकार साल्वी के सहायक गेंदबाजी कोच और जेम्स फोस्टर को फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है।

राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals)

RAJASTHAN ROYALS

श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा टीम के क्रिकेट डायरेक्टर और मुख्य कोच है। साथ ही जिम्बाब्वे के ट्रेवर पैनी सहायक कोच, भारत के अमोल मजूमदार बल्लेबाजी कोच, साईराज बहुतुले स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किए गए हैं। दिशांत याज्ञनिक को फील्डिंग कोच और रॉब कासेल को तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है।

दिल्ली कैपिटल ( Dilli Capitals)

विजय दहिया

ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप दिलाने वाले रिकी पोंटिंग को मुख्य कोच बनाया गया है। अजय रात्रा को सहायक कोच, प्रवीण आमरे को बल्लेबाजी कोच, जेम्स होप्स को गेंदबाजी और मोहम्मद कैफ को सहायक कोच का पद सौंपा गया हैं।

गुजरात टाइटंस (GUJARAT Titans)

आशीष नेहरा

IPL से जुड़ी दूसरी नई टीम अहमदाबाद टाइटंस की ओर से भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा को गेंदबाजी कोच चुना गया है। भारतीय टीम को अपनी कोचिंग में 2011 का विश्व कप जीतने वाले गैरी कर्स्टन टीम के मेंटर बनाया गया है। इसी के साथ इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी को फ्रेंचाइजी ने क्रिकेट डायरेक्टर और बल्लेबाजी कोच बनाया है।

ALSO READ:IND vs WI, STATS REPORT: तीसरे वनडे मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, शून्य पर आउट होने के बाद भी ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

किंग्स XI पंजाब ( Kings XI Punjab)

kings-xi-punjab-players
kings-xi-punjab-players

पंजाब की टीम की ओर से स्पिनर अनिल कुंबले को मुख्य कोच और भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर टीम के बल्लेबाजी कोच बनाया गया था जो कि अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है । डेमियन राइट को गेंदबाजी कोच और दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर रह चुके और दक्षिण अफ्रीका के जॉन्टी रोड्स फील्डिंग कोच बनाया गया है।

ALSO READ:IPL 2022: पंजाब किंग्स इस सीजन ख़िताब जीत रच देगी इतिहास, इन 5 खिलाड़ियों पर है फ्रेंचाइजी की नजर करोड़ो भी देने को तैयार

IPL Mega Auction: नीलामी से पहले जानिए किस टीम ने कितने खर्चे, कितने बचे है पर्स में, 10 टीमों यहां देखें पूरा डिटेल

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 के 15वे सीजन के मेगा ऑक्शन के लिए कुछ ही घंटो में ऑक्शन शुरू होने वाला है। इस ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपने बजट में अच्छी टीम खरीदना चाहेगी। बीसीसीआई ने इस बार फ्रेंचाइजी का बजट 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ कर दिया था। जिसके बाद अपने रिटेन किए खिलाड़ियों के बाद किस टीम के बाद कितनी रकम है। जानिए किस टीम के पास है सबसे ज्यादा रकम और सबसे कम रकम, आइए हम आपको बताते है….

मुंबई इंडियंस ( Mumbai indians)

मुंबई इंडियन

रोहित शर्मा Rohit Sharma ( 16 crore)

सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav ( 8 crore)

कियरों पोलार्ड Kieron Pollard ( 6 crore)

जसप्रीत बुमराह Jaspreet Bumrah ( 12 crore)

मुंबई इंडियंस MI में इन खिलाड़ियों पर 42 करोड़ की राशि खर्च कर दी है। जिसके बाद उनके पास 48 करोड़ बचे है। इसी रकम में उन्हे अपनी टीम तैयार करनी है।

चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai super kings)

चेन्नई सुपर किंग्स

रविंद्र जडेजा Ravindra Jadeja (16 crore)

महेंद्र सिंह धोनी MS Dhoni (12 crore)

मोईन अली Moeen Ali (8 crore)

ऋतुराज गायकवाड़ Ruturaj Gaikwad (6 crore)

चेन्नई टीम CSK ने भी मुंबई की तरह से 42 करोड़ में खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद 48 करोड़ की रकम में उन्हे पूरी टीम खरीदनी है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challenges Banglore)

rcb

विराट कोहली Virat Kohli (15 Crores)

ग्लेन मैक्सवेल Glenn Maxwell (11 Crores)

मोहमद सिराज Mohammad Siraj (7 Crores)

आरसीबी RCB ने 33 करोड़ में खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद उनके पास 57 करोड़ पर्स में बचे है। टीम के साथ साथ आरसीबी को IPL ऑक्शन में कप्तान का भी चयन करना है।

दिल्ली कैपिटल ( Dilli Capital’s)

दिल्ली कैपिटल

ऋषभ पंत Rishabh Pant (16 crore)

अक्षर पटेल Axar Patel (9 crore)

पृथ्वी शाह Prithvi Shaw (7.5 crore)

एनरिक नोकिया Anrich Nortje (6.5 crore)

दिल्ली कैपिटल DC ने 42.5 करोड़ में खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी की पर्स में 47.5 करोड़ है।

किंग्स इलेवन पंजाब ( Kings 11 Punjab)

IPL

मयंक अग्रवाल Mayank Agarwal (14 crore)

अर्शदीप सिंह Arshdeep Singh( 4 crore)

किंग्स इलेवन पंजाब kings 11 Punjab की टीम ने 18 करोड़ में खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद इनके पास 72 करोड़ पर्स में है। पंजाब की टीम को ऑक्शन में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कप्तान भी चाहिए। ऑक्शन में सबसे ज्यादा बजट लेकर किंग्स 11 पंजाब की फ्रेंचाइजी जायेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Night Riders)

kkr

आंद्रे रसल Andre Russell (12 crore)

वरुण चक्रवर्तीVarun Chakravarthy (8 crore)

वेंकटेश अय्यर Venkatesh Iyer (8crore)

सुनील नारायण Sunil Narine(6 crore)

केकेआर KKR टीम ने 42 करोड़ में अपने खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके अब 48 करोड़ बचे है।

सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad)

Sunrisers Hyderabad 8

केन विलियमसनKane Williamson (14 crore)

अब्दुल समद Abdul Samad (4 crore)

इमरान मालिक Umran Malik( 4 crore)

सनराइजर्स हैदराबाद Orange Army ने 22 करोड़ खर्च करके अपने खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद उनके पास 68 करोड़ बचे है।

ALSO READ:IPL Mega Auction: जानिए कब, कहाँ, कैसे देख सकते खिलाड़ियों के नीलामी का लाइव प्रसारण, ऑनलाइन भी देख सकेंगे नीलामी

राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals)

RAJASTHAN ROYALS

संजू सुंदर Sanju Samson (14 crore)

जॉस बटलरJos Buttler (10 crore)

यशस्वी जायसवाल Yashasvi Jaiswal (4 crore)

राजस्थान रॉयल्स RR ने 28 करोड़ में अपने खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद उनके पास 62 करोड़ की राशि बची है।

लखनऊ सुपर जिएंट्स ( Lucknow Super Giant’s)

केएल राहुल KL Rahul( 17 crore)

मार्कस स्टॉयनिशMarcus Stoinis (10 crore)

रवि बिश्नोई Ravi Bishnoi ( 4 crore)

लखनऊ सुपर जायंटस LSG की टीम ने 31 करोड़ में अपने खिलाड़ियों को खरीदा है। जिसके बाद इस नही फ्रेंचाइजी के पास 59 करोड़ की राशि बची है।

गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans)

हार्दिक पांड्या Hardik Pandya (15 crore)

रशीद खान Rashid Khan ( 15 crore)

शुभमन गिल Shubman Gill ( 8 crore)

गुजरात टाइटंस GT ने 38 करोड़ में अपने खिलाड़ियों को चुना है। जिसके बाद टीम को 52 करोड़ में अपनी टीम बनानी है।

ALSO READ:IPL 2022: Mumbai Indians का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी ही बन गया टीम के लिए सिरदर्द, रिटेन कर पछता रही फ्रेंचाइजी

IPL 2022: Mumbai Indians का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी ही बन गया टीम के लिए सिरदर्द, रिटेन कर पछता रही फ्रेंचाइजी

IPL

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन का सभी फ्रेंचाइजी बेसब्री से इतंजार कर रही हैं। IPL मेगा ऑक्शन में टीम अपने पसंदीदा बड़े खिलाड़ियों पर निशाना साधना चाहेंगी। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी अपनी लिस्ट तैयार कर ली होगी कि किस प्लेयर्स को टारगेट करना है। वहीं अगर Mumbai Indians की बात करें, तो मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने अपने पाले में 4 खिलाड़ियों को रखा है। 

IPL में Mumbai Indians की नई मुसीबत

kieron pollard

Mumbai Indians ने चौथे खिलाड़ी के रूप में Kieron Pollard को IPL 2022 के लिए 6 करोड़ में रिटेन किया है। लेकिन यह खिलाड़ी IPL के 5 बार की चैंपियन के लिए परेशानी बना हुआ है। हाल ही में पोलार्ड अपनी फिटनेस को लेके जूझ रहे हैं और भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में भी वह नही खेले थे। 

कुछ समय पहले वेस्टइंडीज के पाकिस्तान दौरे पर भी पोलार्ड चोट के कारण नही खेल पाए थे। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में भी वह एक मैच नही खेल पाए थे। ऐसे में उनकी उम्र और खराब फिटनेस के चलते शायद Mumbai Indians इस IPL में पोलार्ड को रिटेन कर के दिक्कत में ना आ गई हो। 

IPL

इसके अलावा, भारत दौरे पर आने से पहले पोलार्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी की थी। लेकिन, इस सीरीज से पहले भी वो अपनी चोट से उबरने के लिए त्रिनिदाद में रिहैबिलिटेशन से गुजरे थे। 

ALSO READ:एक IPL ख़राब होने पर कहा- ‘क्रिकेट छोड़ अपने पिता की तरह रिक्शा चला’, तब धोनी ने दिया सहारा- मोहम्मद सिराज

मुंबई के लिए है खास खिलाड़ी

pollard

कीरोन पोलार्ड व्हाइट बॉल क्रिकेट के एक बड़े खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के लिए पोलार्ड काफी अहम खिलाड़ी रहे है और टीम की सफलता में उनका बड़ा योगदान है। वही सालों से वह आईपीएल  में Mumbai Indians की ओर से खेलते आए हैं और अपनी फ्रेंचाइजी के लिए वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। 

सिर्फ यही नही, पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 578 टी20 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 11 हजार से ज्यादा रन और 304 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इतने दिग्गज खिलाड़ी का फिट न होना वेस्टइंडीज के साथ Mumbai Indians के लिए भी बड़ा सिरदर्द है। 

ALSO READ:IPL 2022: TATA आईपीएल के लिए टीम ने बदल दी अपनी जर्सी, अब इस जर्सी में बनेगी आईपीएल का हिस्सा, देखें तस्वीरें