Placeholder canvas

IPL 2023 : मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 से पहले तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा पूरे मैच!

mumbai indians ipl 2023

दुनिया की सबसे बड़ी लीग का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। बता दें कि इस लीग का पहला मुकाबला सीएसके और गत वर्ष की विजेता गुजरात के बीच में खेला जाएगा। जहां सभी टीमें अपनी-अपनी खेमे की तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं कुछ टीमों को लेकर के और नए अपडेट भी सामने आ रहे हैं।

इसी बीच में मुंबई इंडियंस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल आईपीएल 2022 का सीजन टीम के लिए कुछ खास नहीं था। लेकिन एक बार फिर से टीम के साथ गड़बड़ हो गई है।

शुरुआती मुकाबले मिस कर सकता है यह खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह 5 महीने से भारतीय टीम से इंजरी की वजह से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला था। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई थी, तो उनके चोट से उबरने की खबर सामने आई थी, लेकिन उनकी पुरानी चोट उभर आई, तो वह फिर से बाहर हो गए जसप्रीत बुमराह इस वक्त एनसीए में हैं।

आईपीएल में भी बीसीसीआई की नजर जसप्रीत बुमराह पर रहेगी। बीसीसीआई आईपीएल की टीमों की प्लेइंग इलेवन दखल नहीं देता है। टीम का कोई खिलाड़ी आईपीएल खेलकर आगे खेलने की स्थिति में नहीं है। तो उस पर नजर रखी जाती है।

Read More : भारतीय टीम से लगातार नजरअंदाज हो रहे अजिंक्य रहाणे ने किया विदेश का रुख, आईपीएल बाद इस देश में खेलते आयेंगे नजर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे में नहीं मिली जगह

बीसीसीआई की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है।

पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज बुमराह की वापसी होगी। लेकिन सिलेक्टर्स ने तो ना उन्हें टेस्ट में जगह दी और ना ही वनडे के लिए इसका मतलब सीधा साफ है कि वह अभी पूरी तरीके से फिट नहीं हैं।

जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई किसी भी तरीके की जल्दबाजी नहीं करना चाहता। लेकिन बुमराह के फिट होने से मुंबई इंडियंस की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती है।

Read More : IPL 2023: आईपीएल से पहले मुश्किलों में फंसी चेन्नई सुपर किंग्स, इतने मैच नहीं खेल सकेंगे महेंद्र सिंह धोनी

IPL 2023: 2 ग्रुप्स में बंटी आईपीएल 2023 की टीमें, जानिए कौन सी टीम किस ग्रुप में है

IPL 2023 AUCTION

आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारी जोरों – शोरों पर सभी टीमों ने आईपीएल के इस सीजन को लेकर अपनी कमर कसना भी शुरू कर दी है। सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को आगामी सीजन के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार आईपीएल के इस संस्करण का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है।

इस बार टूर्नामेंट 28 मई तक चलेगा। टूर्नामेंट में आईपीएल की 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

ग्रुप ए

बीसीसीआई ने पिछले बार की तरह इस बार भी आईपीएल की 10 टीमों को दो ग्रुप में बांट गया है। जहां ग्रुप ए में ग्रुप ए में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस, संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी को रखा गया है। यहां सभी टीमें आपस में एक – दूसरे से एक मुकाबला खेलेगी।

यह सभी एक मुकाबला अपने होम ग्रांउड पर खेलेगी तो दूसरा विरोधी टीम के होम ग्रांउड पर मुकाबला खेलेगी। इन सभी को टीमो को लीग स्टेज में कुल 14-14 मुकाबले खेलने होगें। जो भी टीम टूर्नामेंट की लीग स्टेज में टाॅप पर 4 रहेगी वह टीमें टूर्नामेंट के नाॅटआउट रांउड में पहुंच जाएगी।

ALSO READ:“कौन है पृथ्वी शॉ, मै नहीं जानती कि वो क्रिकेटर है…” सपना गिल ने कोर्ट में तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों हुई थी लड़ाई

ग्रुप बी

अगर हम ग्रुप बी की बात करें तो ग्रुप बी में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके, शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को रखा गया है। यह सभी टीमें एक-दूसरे दो-दो मुकाबला खेलेगी जबकि ग्रुप ए की टीमों से एक – एक मुकाबला खेलेगी।

वही आपको बता दें कि इस ग्रुप की दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स इस आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में भिड़ेगी। दोनों टीमें 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या भी आमने-सामने होगें।

ALSO READ: अक्षर पटेल ने बताया क्यों भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम ने टेके घुटने, कोच राहुल द्रविड़ को नजरअंदाज कर इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय

WPL 2023 Schedule: 4 मार्च को गुजरात जायंटस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा पहला मैच, देखें महिला आईपीएल का पूरा शेड्यूल

WPL SCHEDULE

वूमेन आईपीएल का ऑक्शन समाप्त हो चुका है. सभी टीमें प्लेइंग इलेवन बनाने में व्यस्त हैं. ताजा एपडेट आ रही है कि WPL 2023 की शुरुआत अगले महीने यानी मार्च चार से शुरू हो रही है. जिसकी शुरुआत 4 मार्च को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से होगी.

यहां देंखे शेड्यूल

वूमेन आईपीएल के बारे में मुख्य बातें

भारत में क्रिकेट की लोकप्रिय सबसे चरम पर है और उसमें भी आईपीएल का तो क्या ही कहना. भारत में पुरूष आईपीएल के बाद अब भारत में महिला आईपीएल भी शुरू होने वाला है. इस आईपीएल के लिए आज यानि 13 फरवरी को ऑक्शन हो रहा है. इस ऑक्शन में कुल 440 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसमे से कुल 90 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे.

आप से बता दें कि महिला आईपीएल में कुल पांच टीमें खेलेंगी. यह टीमें मुंबई, गुजरात, बंगलोर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली है. हर टीम के पास पर्स में 12 करोड़ रूपये दिए गए हैं.

ALSO READ:हार्दिक पंड्या ने अपनी पत्नी नताशा स्टोनकोविक से गोवा में दोबारा की शादी, देखें तस्वीरें

कैसा रहा आईपीएल ऑक्शन

पुरूष आईपीएल के तरह ही महिला आईपीएल में ही आलराउंडर खिलाड़ियों पर जबरदस्त बोली लगाई गई. भारतीय आलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा है. वही इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैटली सिवर (Natalie Sciver) को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और यूपी वॉर्रियर्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और अंत में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा गया.

ऑस्ट्रेलिया की एक और ऑलराउंडर एलिस पेरी को लेकर दिल्ली और आरसीबी में जंग दिखी. आरसीबी ने उन्हें अंत में 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को गुजरात जाएंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा लिया है. एश्ले गार्डनर ऑस्ट्रेलियाई की सबसे प्रमुख आलराउंडर मानी जाती है.

ALSO READ: Valentine’s Day से पहले टूटा इस कपल का दिल, WPL के चक्कर में ये क्या हो गया?

WPL 2023: महिला आईपीएल नीलामी के बाद एक नजर में देखें कौन सी टीम है सबसे ज्यादा मजबूत और कौन है सबसे कमजोर

WPL AUCTION 2023 ALL TEAM SQUAD

सोमवार का दिन भारतीय महिला क्रिकेट जगत के लिए एक ऐतिहासिक और यादगार दिन रहा। जहां सोमवार के दिन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में महिला आईपीएल के पहले संस्करण का ऑक्शन आयोजित हुआ। जहां पांच टीमों ने कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई। ऑक्शन में भारत की बल्लेबाज स्मृति मंधाना सबसे महंगी बिकी। जिन्हें आरसीबी ने 3.64 करोड़ रूपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। उनके अलावा ऑस्कीट्रेलिया एश्ले गार्डनर और इंग्लैंड की नेटली सीवर को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

ऑक्शन में कुल 409 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें से 87 खिलाड़ियों को आईपीएल की फ्रेंचाइजियों ने खरीदा। जिसमें 30 विदेशी और 57 भारतीय खिलाड़ी शामिल रहीं। इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने कुल 59 करोड़ 57 लाख रूपये खर्च किए। ऑक्शन में दिल्ली गुजरात और आरसीबी ने सबसे ज्यादा 18-18 जबकि मुंबई ने 17 और आरसीबी ने सबसे कम 16 खिलाड़ी खरीदे।

आइये नजर डालते हैं इन पांच टीमों के दलों पर

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में अपनी टीम में जैमिमा और शैफाली जैसी धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है, तो उनके अलावा टीम ने मेग लेनिंग, एलीस केप्सी और मारिजन कैप जैसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी खरीदा है, जो टीम को मजबूती प्रदान करेगी। टीम मेग लेनिंग या शैफाली वर्मा को टीम का कप्तान बना सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स – जेमिमा रोड्रिग्ज (भारत), शेफाली वर्मा (भारत), मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), राधा यादव (भारत), शिखा पांडे (भारत), मारिजन कैप (साउथ अफ्रीका), तितास साधु (भारत), एलीस केप्सी (इंग्लैंड), ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), जसिया अख्तर (भारत), मिन्नु मानी (भारत), तानिया भाटिया (भाटिया), पूनम यादव (भारत), जेस जोनासेन (भारत), स्नेहा दीप्ति (भारत), अरुंधति रेड्डी (भारत), अपर्णा मंडल (भारत) ।

मुंबई इंडियंस

मेंस आईपीएल में पांच बार की आईपीएल ने वीमेंस आईपीएल में चैंपियंस की तरह शांपिग की। उन्होंने हरमनप्रीत कौर के साथ शुरुआत की और इसके बाद नेटली सीवर और अमिलिय कैरी जैसी कई आलराउंडर खिलाड़ियों को जोड़कर टीम को मजबूत बनाया। मुंबई ने आज हरमनप्रीत कौर को आईपीएल के लिए टीम का कप्तान भी नियुक्त किया।

मुंबई इंडियंस – हरमनप्रीत कौर (भारत), नेटली सीवर (इंग्लैंड), अमीलिया केर (न्यूजीलैंड), यस्तिका भाटिया (भारत), पूजा वस्त्राकर (भारत), हीथर ग्राम (ऑस्ट्रेलिया), इजाबेल वॉन्ग (इंग्लैंड), अमनजोत कौर (भारत), धारा गुज्जर (भारत), साइका इशाक (भारत), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), क्लो ट्रयॉन (साउथ अफ्रीका), हुमायरा काजी (भारत), प्रियंका बाला (भारत), सोनम यादव (भारत), जिंतिमनी कलिता (भारत), नीलम बिष्ट (भारत)

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर

महिलाओं के आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने सबसे महंगे खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी स्टार स्मृति मंधाना को 3.64 करोड़ रुपये खर्च कर टीम में शामिल किया। वें आगामी आईपीएल में टीम की कप्तान भी हो सकती है।

इनके अलावा आरसीबी ने रिचा घोष, सोफी डिवाइन और हीथर नाइट जैसी कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपने साथ टीम में शामिल किया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – स्मृति मंधाना (भारत), रेणुका सिंह (भारत), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलीस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), रिचा घोष (भारत), एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), दिशा कसत (भारत), इंद्राणी रॉय (भारत), श्रेयंका पाटिल (भारत), कनिका आहूजा (भारत), आशा शोभना (भारत), हीथर नाइट (इंग्लैंड), डेन वेन निकर्क (साउथ अफ्रीका), प्रीति बोस (भारत), पूनम खेमनार (भारत), कोमल जांजड (भारत), सहाना पवार (भारत), मीगन शट (ऑस्ट्रेलिया) ।

यूपी वॉरियर्स

आईपीएल में पहली बार कदम रखने जारी यूपी वारियर्स ने एक युवा टीम खड़ी है। टीम ने अंडर 19 और भारत की युवा खिलाड़ियों को खासी तवज्जो देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में एलिसा हीली, ताहिलीया मैक्ग्रा और शबनिम इस्माइल को टीम में शामिल किया ताकि वें टीम में अनुभव जोड़ सके।

यूपी वॉरियर्स – दीप्ति शर्मा (भारत), ताहिलीया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), एलीसा हिली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सर्वनी (भारत), राजेश्वरी गायकवाड़ (भारत), पार्श्वी चोपड़ा (भारत), एस यशश्री (भारत), श्वेता सहरावत (भारत), पार्श्वी चोपड़ा (भारत), किरण नवगिरे (भारत), ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), देविका वैद्य (भारत), लॉरेन बैल (इंग्लैंड), लक्ष्मी यादव (भारत), सिमरन शेख (भारत)

ALSO READ: WPL Auction 2023: पाकिस्तान को अकेले ही घुटने पर लाने वाली ऋचा घोष पर हुई पैसों की बारिश, RCB ने इतने करोड़ खर्च कर बनाया अपनी टीम का हिस्सा

गुजरात जायंट्स

महिला आईपीएल के ऑक्शन में अदानी की टीम ने भी जबरदस्त शांपिग की। टीम ने शुरुआत से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों पर फोकस किया और अपने साथ एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी और सोफिया डंकली को अपनी टीम के साथ जोड़ा। इनके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में हरलीन देओल, स्नेहा राणा जैसी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया।

गुजरात जायंट्स – एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफिया डंकली (इंग्लैंड), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), हरलीन देओल (भारत), डेओंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), स्नेह राणा (भारत), सबिनेनी मेघना (भारत), जॉर्जिया वेयरहम (ऑस्ट्रेलिया), मानसी जोशी (भारत), दयालन हेमलता (भारत), मोनिका पटेल (भारत), तनुजा कंवर (भारत), सुष्मा वर्मा (भारत), हर्ले गाला (भारत), अश्वनी कुमारी (भारत), पारुनिका सिसोदिया (भारत), शबनम शकील (भारत) ।

ALSO READ: WPL Auction 2023 : नीलामी में यास्तिका भाटिया की चमकी क़िस्मत, बिना किसी कारनामे के मुंबई इंडियंस ने कर दी करोड़ो की बारिश

WPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने किया कप्तान की घोषणा, इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को बनाया अपना पहला कप्तान

IPL 2023 MINI AUCTION

सोमवार को मुंबई में जारी पहले महिला आईपीएल ऑक्शन में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा। मुंबई ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 1.80 करोड़ रुपये खर्च किए। वें टीम के साथ जुड़ने वाली पहली खिलाड़ी हैं। हरमनप्रीत कौर ने मुंबई के साथ जुड़ने पर खुशी जाहिर की।

मुंबई की कप्तान भी होगी हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तान भी होंगी। उन्हें खरीदने के तुरंत बाद मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया। हरमनप्रीत कौर ने टीम का कप्तान बनने पर काफी खुशी जाहिर की।

हरमनप्रीत कौर ने कहा,

“हम लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार वह समय आ ही गया। मैं इसका इंतजार कर रही हूं। हमें इस टूर्नामेंट से बड़ी मात्रा में प्रतिभा मिलने वाली है। घरेलू खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। बहुत सारे मैचों में विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ। यह कुछ ऐसा है जिसे हम देखने के लिए उत्सुक हैं। “

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ आलराउंडर ताहिलिया मैक्ग्राथ को खरीदने के लिए आपस में भीड़ गईं मुंबई, बैंगलोर और दिल्ली, अंत में UP ने रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा

टी20 क्रिकेट में किया है दमदार प्रदर्शन

हरमनप्रीत 100 टी20आई खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर थीं और अपनी क्लीन-हिटिंग क्षमताओं के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। वह 2018 आईसीसी महिला T20 विश्व कप के दौरान T20I में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला भी थीं और टूर्नामेंट के 2020 संस्करण में उपविजेता बनने के लिए देश का नेतृत्व किया।

वह वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में चल रहे 2023 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी कर रही हैं। जहां भी वें बल्ले से अपनी टीम के दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।

ALSO READ: मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया हार्दिक पंड्या जैसा घातक आलराउंडर, 1 ओवर में मैच बदलने की है क्षमता

मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया हार्दिक पंड्या जैसा घातक आलराउंडर, 1 ओवर में मैच बदलने की है क्षमता

MUMBAI INDIANS NITA AMBANI

पुरूष आईपीएल के ऑक्शन की तरह महिला ऑक्शन में भी ऑलराउंडर की मांग लगातार जारी है। महिला ऑक्शन में एक के बाद एक कई आलराउंडर पर काफी बड़ी बोली लग रही है। हाल ही में न्यूजीलैंड की अमेलिया केरको मुंबई इंडियंस ने भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया।

अमेलिया केर की बेस प्राइस 40 लाख रूपये था, लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया।

कई टीमों में हुईं जंग

न्यूजीलैंड की इस धाकड़ आलराउंडर को खरीदने के लिए ऑक्शन में कई टीमों के बीच जंग देखने को मिली। जहां ऑक्शन में मुंबई ने 40 लाख से बोली शुरू की। आरसीबी और दिल्ली ने बोली लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुंबई 80 लाख तक गया, इसके बाद RCB ने 85 लाख तक बोली लगाई, इसके बाद मुंबई 1 करोड़ तक गया। इसके बाद आरसीबी ने विचार किया लेकिन बोली नहीं लगाई। इस प्रकार न्यूजीलैंड ऑलराउंडर मुंबई की टीम में गई।

वहीं आपको बता दें कि मुंबई की टीम का अमेलिया केर खिलाड़ी तीसरी ऐसी खिलाड़ी हैं, जिनके लिए टीम ने अब तक एक करोड़ से अधिक रूपये खर्च किए हैं। टीम इसके पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और इंग्लैंड की आलराउंडर नेटली सेवर के लिए भी एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर चुकी है।

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ आलराउंडर ताहिलिया मैक्ग्राथ को खरीदने के लिए आपस में भीड़ गईं मुंबई, बैंगलोर और दिल्ली, अंत में UP ने रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की आलराउंडर अमेलिया केर के आलराउंड प्रदर्शन सै दुनिया वाकिफ हैं। उन्होंने 38 पारियों में 565 रन बनाए हैं और 55 टी20 पारियों में 55 विकेट लिए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा दुनिया भर की घरेलू टी20 लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। यही कारण है कि सभी टीमें अपने साथ जोड़ना चाहती है।

अमेलिया केर अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। वह टी20 क्रिकेट में 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करती हैं। इसके अलावा वें अपनी ऑफ स्पिन गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों को चकमा देने का दम रखती हैं।

ALSO READ:RCB ने महिला टीम की जसप्रीत बुमराह मानी जाने वाली रेणुका सिंह ठाकुर पर लगाई रिकॉर्ड बोली, इतने करोड़ में बनाया टीम का हिस्सा

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 से पहले चली बड़ी चाल इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों की कराई एंट्री, इस बार ट्रॉफी जीतना तय!

MUMBAI INDIANS NITA AMBANI

भारत में बीसीसीआई वीमेंस प्रीमियर लीग (महिला आईपीएल) की तैयारियां बड़ी ही जोरो-शोरों से कर रहा है। पिछले दिनों इस लीग की टीमों की घोषणा हुई थी। अब इसके बाद लीग के ऑक्शन को लेकर तैयारियां चल रही है जो आगामी 13 फरवरी को मुंबई में हो सकता है। इसी बीच वीमेंस प्रीमियर लीग की सभी टीमें अपने सपोर्ट स्टाफ को नियुक्त करने में लगी हुई है। इसी क्रम में रविवार को मुंबई इंडियंस ने अपने सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की।

मुंबई ने सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की

महिला वीमेंस आईपीएल के प्रथम चरण हिस्सा लेने के लिए सभी टीमों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। टीमें अभी से अपने साथ बेहतर से बेहतर सपोर्ट स्टाफ जोड़ने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मुंबई की टीम ने रविवार को अपने सपोर्ट स्टाफ की घोषणा की। जहां टीम ने पहले सीजन के लिए शार्लेट एडवर्ड्स को हेड कोच नियुक्त किया है।

इसके अलावा टीम ने अपने सपोर्ट स्टाफ में कई और बड़े नाम जोड़े है। जिसमें सबसे बड़ा नाम महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी का नाम है। जो मेंटोर और गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगी।

इसके अलावा देविका पालिशिकर को मुंबई इंडियंस ने अपनी बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। इस सपोर्ट स्टाफ का सबसे पहला काम ऑक्शन में अच्छी टीम बनाना होगा।

ALSO READ: भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा घातक खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने विश्व कप में दिया मौका तो लगा सकता है रनों का अंबार

पिछले दिनों बिकी थी टीमें

वही आपको बता दें कि इसके पहले बीसीसीआई ने आईपीएल की टीमों की बोली लगाई थी। जहां अदानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड को अहमदाबाद की टीम 1289 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई की टीम 912.99 करोड़ रुपये में खरीदी। रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट ने बेंगलुरु की टीम 901 करोड़ रुपये में खरीदी।

वहीं दिल्ली की टीम को जेएसडब्ल्यू जेएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपए में खरीद ली। पांचवीं लखनऊ की टीम जिसे कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपए में खरीद लिया।

इस टूर्नामेंट के शुरू होने की संभावना 4 मार्च से है। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 26 मार्च को हो सकता है। टूर्नामेंट राउंड राॅबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें टेबल पर टाॅप रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी जबकि 2-3 और वाली टीम एलिमिनेटर खेलेगी।

ALSO READ: Gold-Silver Price Today: फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के भी बढ़े भाव, जानिए अब कितनी हो गई है 10 ग्राम की कीमत

महिला आईपीएल 2023 के लिए BCCI ने किया पहले 5 टीमों का ऐलान, जानिए किसने किस कीमत में खरीदी कौन सी टीम, देखें आपके राज्य को मिली कोई टीम

WIPL 2023

25 यानि आज का दिन भारतीय महिला क्रिकेट जगत के लिए काफी ऐतिहासिक दिन रहा। आज के दिन बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की टीमों के मालिकाना हक और उनके प्राइस घोषणा की। आपको बता दें कि वीमेंस आईपीएल में 17 कंपनियां ने टीमें खरीदने के लिए दावेदारी पेश की थी। जिसमें कुल 5 कंपनियों को सफलता मिली है।

बीसीसीआई ने यह घोषणा बुधवार को मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के नेतृत्व में की। जहां बीसीसीआई ने पहले सीजन में हिस्सा लेने वाली टीमों के बारे में जानकारी दी। आईये जानते है इन टीमों के बारें।

1. जेएसडब्ल्यू ग्रुप-(दिल्ली कैपिटल्स)

मेंस आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस आईपीएल में भी टीम खरीदी है। फ्रेंचाइजी ने वीमेंस आईपीएल में टीम खरीदने के लिए बीसीसीआई को 810 करोड़ रुपये खर्च किए। यह फ्रेंचाइजी जेएसडब्ल्यू कंपनी की है। यह फ्रेंचाइजी की चौथी टीमें हैं। इसके पहले कंपनी साउथ अफ्रीका, अंतर्राष्ट्रीय टी20 और आईपीएल में टीमें खरीद चुकी है।

2. राॅयल चैलेंजर्स ग्रुप- (RCB)

आईपीएल में जिस टीम की ओर से विराट कोहली खेलते हैं, अब वह टीम वीमेंस आईपीएल भी खेलते हुए नजर आएगी। राॅयल चैलेंजर्स ग्रुप ने वीमेंस आईपीएल में 901 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। इस टीम का घरेलू मैदान भी बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रहने वाला है।

3. केपरी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड -(लखनऊ सुपर जायंटस)

वीमेंस आईपीएल की तीसरी टीम है लखनऊ की टीम। जिसे केपरी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने खरीदा है। कंपनी ने वीमेंस आईपीएल में फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 757 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हालांकि यह वीमेस आईपीएल की सबसे कम कीमत वाली फ्रेंचाइजी है।

4. रिलायंस कंपनी- (मुंबई इंडियंस)

पांच बार मेंस आईपीएल विजेता फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की एक नयी टीम अब वीमेस आईपीएल में खेलती हुई नजर आएगी। इस टीम का घरेलू मैदान भी मुंबई का वानखेड़े मैदान हो सकता है।

इस टीम को खरीदने के लिए कंपनी ने 912.99 करोड़ रुपये खर्च किए। यह वीमेस आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी है।

ALSO READ:पहले श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड को पीटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कब होगी जसप्रीत बुमराह की वापसी

5. अडानी ग्रुप-(पुणे)

वीमेंस आईपीएल की पांचवी और सबसे महंगी आईपीएल फ्रेंचाइजी अडानी ग्रुप ने खरीदी है। जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने 1289 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह फ्रेंचाइजी अहमदाबाद की रहने वाली है। यह अडानी ग्रुप की दूसरी टीम है। इसके पहले कंपनी अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग में एक टीम खरीद चुकी है।

ALSO READ: इस तूफानी बल्लेबाज ने एक ओवर में ठोक डाले थे 55 रन, टूटा युवराज सिंह का 1 ओवर में 36 रन ठोकने का विश्व रिकॉर्ड

बेबी एबी, विराट कोहली और एबी डिविलयर्स नहीं इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बताया अपना आदर्श

BABY ABD

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की तुलना अक्सर एबी डिविलियर्स से की जाती है. डेवाल्ड ब्रेविस को अक्सर बेबी एबी के नाम से पुकारा जाता है. उनके खेलने का अंदाज भी डिविलियर्स से खूब मिलता है. ब्रेविस ने अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला.

आईपीएल में रोहित शर्मा की मुबंई इंडियंस ने डेवाल्ड ब्रेविस को अपने टीम में शामिल किया है. अब खूद डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने दो आर्दश खिलाडियों के नाम बताए हैं और हैरानी की बात है कि इसमे डिविलियर्स का नाम नही है.

किसको आर्दश मानते हैं डेवाल्ड ब्रेविस

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा है कि उनके आर्दश मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं. ब्रेविस ने यह भी कहा कि, उन्होंने इन दोनों से काफी कुछ सीखा है. फ्रेंचाइजी की ओर से शनिवार को जारी एक रिलीज के हवाले से ब्रेविस ने कहा कि,

“मेरा पसंदीदा रंग नीला है. इसलिए इस परिवार का हिस्सा होना अहम बात है. मुंबई की तरह केप टाउन में भी परिस्थितियां शानदार हैं. मैं काफी खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानता हूं. उदाहरण के लिए रोहित शर्मा और सूर्य कुमार तथा अन्य सभी बड़े खिलाड़ी, मैं इन सभी लीजेंड के साथ खेलना पसंद करता हूं.”

ALSO READ: टीम इंडिया की सीरीज जीत के बावजूद तीसरे वनडे से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता, कप्तान रोहित शर्मा खुद करेंगे बाहर!

आईपीएल से बहुत कुछ सीखा ब्रेविस ने

डेवाल्ड ब्रेविस ने आगे कहा कि

“उनको आईपीएल से बहुत कुछ सीखने को मिला है. इन सितारों से मुलाकात का अहसास ही अलग था, लेकिन मेरी कोचिंग टीम ने अहसास दिलाया कि मैं इस परिवार से सम्बन्ध रखता हूं और सलाह दी कि मुझे इन सितारों से अभिभूत नहीं होना चाहिए और मुझे लगता है कि इससे मुझे काफी मदद मिली.”

डेवाल्ड ब्रेविस ने अब तक आईपीएल में 7 मैच खेला है, जिसमे उनके बल्ले से 142 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाया है. इस साल भी ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है.

ALSO READ:खत्म हुआ इंतजार, दूसरे मैच में जीत के साथ Team India को मिली खुशखबरी, चोट के बाद यह घातक खिलाड़ी हुआ फिट, टीम में होने वाली है एंट्री

Women IPL: महिला आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स की होगी टक्कर, इन 8 टीमों ने दिखाई Women IPL में दिलचस्पी

woman ipl

वूमेन आईपीएल (Women IPL) को लेकर काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है पर यह इंतजार समाप्त होने वाला है. जिस तरह पुरुष आईपीएल को लेकर दुनिया के कोने- कोने में दीवानगी देखने को मिलती है. ऐसे में अब बीसीसीआई ने इस साल वूमेन आईपीएल (Women IPL) कराने का फैसला लिया है, जिसके ऑक्शन के लिए पहले ही टेंडर जारी कर दिए गए थे.

सबसे शानदार बात यह है कि पुरुष आईपीएल की 10 में से आठ टीमों ने वूमेन आईपीएल के ऑक्शन में दिलचस्पी दिखाई है पर वूमेन आईपीएल में केवल 5 टीमों की भूमिका ही तय की गई है.

जल्द ही होगा ऐलान

वूमेन आईपीएल (Women IPL) को लेकर बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि केवल 5 टीमों को मालिकाना हक दिया जाएगा. हालांकि यह टीमें कौन सी होगी, इसका ऐलान 25 जनवरी को किया जाएगा.

दरअसल वूमेन आईपीएल (Women IPL) को लेकर बीसीसीआई ने 10 शहरों की सूची जारी की है जिसमें से पांच शहरों का चयन होगा. महिला आईपीएल टीमों की बोली के लिए कोई आधार मूल्य नहीं रखा गया है.

इन फ्रेंचाइजी ने दिखाई दिलचस्पी

वूमेन आईपीएल (Women IPL) को लेकर पुरुष आईपीएल की 10 में से आठ टीमों ने दिलचस्पी दिखाई है जिसमें से मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस जैसी फ्रेंचाइजी के नाम शामिल हैं.

आपको बता दें कि वूमेन आईपीएल (Women IPL) के लिए केवल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ ने अपने आप को इस सूची में नहीं रखा है.

ALSO READ: बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में नहीं मिला मौका तो चयनकर्ताओं पर भड़का यह खिलाड़ी, सरेआम दी संन्यास लेने की धमकी!

कुछ ऐसा होगा वूमन आईपीएल का फॉर्मेट

वूमेन आईपीएल (Women IPL) के फॉर्मेट को लेकर यह कहा जा रहा है कि पहले तीन सीजन 2023- 2025 तक 22-22 मुकाबले होंगे. वूमेन आईपीएल (Women IPL) के लीग चरण में प्रत्येक टीम एक दूसरे से दो-दो बार खेलेगी और अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचेगी.

इसके अलावा इस लीग में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम बनने के लिए एलिमिनेटर खेलेगी. माना जा रहा है कि वूमेन आईपीएल (Women IPL) में कुल 33 से 34 मुकाबले हो सकते हैं.

ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये तीन फैसले